Last Updated on 11 October 2024 by Abhishek Gupta
UPSC के लिए बेस्ट कोचिंग कौन सी है? आप पता करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप हैं। आज आपको UPSC Ke Liye Best Coaching Kaun Si Hai के बारे में जानकारी दी जाएगी।
आप भी यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और आप ढूंढ रहे हैं कि, भारत में ऐसे कौन से टॉप की कोचिंग सेंटर है, जहां से आप यूपीएससी की तैयारी कर सकते हैं।
ऐसे में Which is the best coaching for UPSC in Hindi बहुत ही महत्वपूर्ण आर्टिकल रहने वाला है। यूपीएससी जो की सबसे tough exam माना जाता है। इसके लिए बेस्ट इंस्टीट्यूट से ही इसकी तैयारी करना फायदेमंद रहता है।
आज इस आर्टिकल में टॉप के इंस्टिट्यूट के बारे में आपको बताया जाएगा। इसके लिए इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा।
ये पढ़ें –
> फिजियोथेरेपी का कोर्स कैसे करें
> बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स क्या होता है
आईएएस की तैयारी के लिए बेस्ट कोचिंग संस्थान कौन से हैं?
हम आपको यहां पर टॉप 8 UPSC के लिए बेस्ट कोचिंग इंस्टिट्यूट के बारे में बताएंगे। ऐसे में पहले ही हम आपको बता देते हैं कि, कोई कोचिंग इंस्टिट्यूट अगर पहले नंबर पर है, या 8वे नंबर पर है।
ऐसा नहीं है कि, पहले नंबर पर अच्छा है और आंठवे नंबर पर अच्छा कोचिंग सेंटर नहीं है। बस रैंकिंग के हिसाब से ये ऊपर नीचे किए हुए हैं। चलिए शुरू करते हैं।
यूपीएससी कोचिंग ढूंढने इंस्टिट्यूट होने से पहले क्या ध्यान रखें?
सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि, अगर आप किसी भी चीज के लिए कोचिंग इंस्टिट्यूट ढूंढते हैं, तो इसके लिए किन-किन चीजों को आपको ध्यान रखना होगा।
सबसे पहले तो आपको यह देखना है कि, जिस इंस्टीट्यूट से आप कोचिंग करने जा रहे हैं, वहां पर experienced faculty है या नहीं, regular assessment वहां पर होता है या नहीं।
पास्ट रिजल्ट भी देख लें
इसके अतिरिक्त आपको किस प्रकार का स्टडी मटेरियल वहां मिलता है, यह भी आपको देखना है। बहुत महत्वपूर्ण चीज जो आपको ध्यान रखनी है।
वह यह कि, उस इंस्टिट्यूट का past result कैसा रहा। इसके अलावा उस इंस्टिट्यूट के बच्चों की सक्सेस स्टोरी को भी आप जरूर पढ़ लें।
भारत में बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट कौन से हैं?
चलिए अब UPSC के लिए बेस्ट कोचिंग कौन सी है में जानते हैं कि, भारत में ऐसे कौन-कौन से इंस्टिट्यूट है, जो यूपीएससी के लिए बेस्ट माने जाते हैं। एक एक करके हम आपको यह बताएंगे, जहां से आप अगर कोचिंग करते हैं तो यह आपके लिए बेहतर रहता है।
1. Vision IAS
इस कोचिंग इंस्टिट्यूट का नाम आप में से बहुत लोगों ने सुना होगा और हो सकता है कि, बहुत लोग इस इंस्टीट्यूट से पढ़े भी हो।
यह सबसे बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट आईएस के लिए माना जाता है। यहां पर आपको comprehensive study materials मिल जाते हैं।
खास सेंटर यह है कि, यह एक्सपीरियंस्ड फैकल्टी के लिए फेमस है। यह इंस्टीट्यूट दिल्ली में ही नहीं बल्कि और जगह भी इसके सेंटर है।
जब आप यहां पर कोचिंग करते हैं, तो इसकी Prelims cum Mains की फीस लगभग ₹190000 तक है। वहीं अगर आप Prelims की टेस्ट सीरीज लेते हैं, तो यह ₹16000 तक आपको मिलती है।
ये भी पढ़ें –
> बीएएमएस की फीस कितनी होती है
> बीएड के लिए सरकारी कॉलेज कैसे मिलता है
2. ClearIAS
भारत के आईएएस कोचिंग इंस्टिट्यूट में यह भी सबसे बेस्ट और फेमस कोचिंग इंस्टिट्यूट माना जाता है। इस कोचिंग इंस्टिट्यूट के फाउंडर Alex Andrews George है, जो सिविल सर्विस एक्जाम ट्रेनर है।
2012 में इस इंस्टीट्यूट की स्थापना हुई थी। जब आप यहां पर कोचिंग करते हैं, तो आपको यहां पर 700 से अधिक घंटे की Expert Classes जो की रिकॉर्डिंग होती है, वह प्रीलिम्स और Mains के सिलेबस के लिए एक्सेस करने को मिल जाती है।
इसके अलावा पीडीएफ भी आपको यहां पर प्रोवाइड हो जाती है। इसमें आप 500 से अधिक टॉपिक वाइज स्टडी मैटेरियल्स पीडीएफ में प्राप्त करते हैं।
लेटेस्ट करंट अफेयर क्लास की एक्सेस भी आपको यहां पर मिल जाती है। साथ ही प्रीलिम के ऑनलाइन मॉक टेस्ट सीरीज के अलावा प्रीवियस ईयर के एग्जाम की सुविधा आपके यहां पर मिल जाती है।
इंटरव्यू गाइडेंस के अतिरिक्त Doubt Clearing Sessions भी यहां पर होते हैं इस कोचिंग इंस्टिट्यूट की बात करें तो 1 साल की फीस यहां पर ₹49,000 है।
3. ForumIAS
इस कोचिंग इंस्टिट्यूट की बात करें,तो यह बच्चों को top-notch guidance देते हैं। इस इंस्टीट्यूट को खुले हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है।
लेकिन इसने इससे कम टाइम में खुद को इंडियन सिविल सर्विस एग्जामिनेशन कोचिंग मार्केट में अच्छे मुकाम तक पहुंचा दिया है।
इसके Prelims cum Mains कोर्स की फीस की बात करें, तो यह लगभग 1 लाख 45 हजार रुपए से शुरू होती है।
यहां पर बच्चों को किस प्रकार से UPSC exam में वह सक्सेस हो पाएंगे, इसके लिए डायरेक्शन दे जाती है। साथ ही ढेर सारे प्रकार के रिसोर्सेस भी यहां पर मिल जाते हैं।
4. Insights IAS
यह बेंगलुरु बेस्ड UPSC के लिए बेस्ट कोचिंग इंस्टिट्यूट है। आप अगर ऑनलाइन कोचिंग करना चाहते हैं, तब इस ऑनलाइन learning platform की हेल्प से आप यूपीएससी की प्रिपरेशन कर सकते हैं।
विनय कुमार जीबी द्वारा इसे फाउंड किया गया था। अब इसके भारत में ढेर सारी ब्रांच है और यह भी civil service के aspirants के लिए सबसे पॉपुलर चॉइस माना जाता है।
आप यहां से अगर कोर्स करते हैं, तो इसकी Prelims cum Mains फाउंडेशन प्रोग्राम के कोर्स की फीस लगभग ₹125000 है।
5. Dristi IAS
यूपीएससी के कोचिंग के मामले में इस कोचिंग का नाम तो अक्षर आ ही जाता है और यूपीएससी कोचिंग इंडस्ट्री में इसका बहुत बड़ा नाम है।
खास बात इस कोचिंग इंस्टिट्यूट की यह है कि, आपको ऑनलाइन भी यहां पर कोचिंग की सुविधा मिल जाती है, तो आप चाहे, तो ऑफलाइन भी कोचिंग आप यहां पर कर सकते हैं।
इसके Prelims cum Mains फाउंडेशन प्रोग्राम के ऑफलाइन मोड की फीस की बात करें, तो यह 1 लाख 45 हजार रुपए है।
जबकि अगर ऑनलाइन मोड पर आप यह फाउंडेशन प्रोग्राम लेते हैं, तो इसकी फीस लगभग ₹1 लाख तक होती है।
ढेर सारे प्रकार के preparation resources आपको यह प्रोवाइड करता है। स्टडी मैटेरियल आप यहां पर प्राप्त करते हैं।
इसके साथ ही इस एग्जाम के लिए टेस्ट सीरीज भी यह आपको ऑफर करता है। इस इंस्टीट्यूट की खास बात एक और यह है कि, आप इंग्लिश और हिंदी दोनों लैंग्वेज में यहां पर क्लास ले सकते हैं।
6. Shankar IAS Academy
चेन्नई में स्थित यह एकेडमी भी यूपीएससी प्रिपरेशन इंडस्ट्री में सबसे खास इंडस्ट्री मानी जाती है। भारत के अलग-अलग शहरों में इसके ब्रांच खुले हुए हैं।
इस अकादमी की बात करें, तो यहां पर स्टडी मैटेरियल, टेस्ट सीरीज, मॉक टेस्ट इत्यादि प्रोवाइड किए जाते हैं। साथ ही रेगुलर क्लासरूम सेशन की सुविधा भी आपको यहां पर मिल जाती है।
इसके PCM फाउंडेशन कोर्स की बात करें, तो इसकी फीस लगभग ₹120000 रहती है। यहां पर आपको बहुत बढ़िया प्रिपरेशन एक्सपीरियंस मिल जाता है।
इस इंस्टीट्यूट की खासियत यह है कि, पिछले कुछ सालों में यहां से ढेर सारे UPSC CSE candidates निकले हैं।
7. Byju’s IAS
यह एक बेंगलुरु बेस्ड एक EdTech firm है, जहां पर आपको आईएएस की प्रिपरेशन के लिए ऑफलाइन क्लासरूम कोचिंग की सुविधा भी मिल जाती है, तो टैबलेट प्रोग्राम की हेल्प से भी आप यहां पर कोर्स ले सकते हैं।
अगर आप यहां पर पीसीएम में फाउंडेशन बैच ऑफलाइन मोड में रहते हैं, तो उसकी फीस 1 लाख 72000 रुपए है। वही टैबलेट लर्निंग प्रोग्राम की सुविधा आप ₹90000 में यहां पर ले सकते हैं।
8. ForumIAS
यूपीएससी प्रिपरेशन के लिए इस इंस्टीट्यूट को एक कंपलीट पैकेज के तौर पर माना जाता है और यूपीएससी की तैयारी के लिए सबसे बेस्ट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी यह है।
यानी कि आप ऑनलाइन कोचिंग इस इंस्टीट्यूट से कर सकते हैं। इसके Prelims Cum Mains Foundation course की बात करें, तो इसकी फीस ₹1,35,000 से शुरू होती है।
इस प्लेटफार्म में आपको यूपीएससी आईएएस एग्जाम की तैयारी करने के लिए फ्री लाइव क्लास के लिए avail करने को मिल जाएगा।।
क्या गरीब स्टूडेंट भी यूपीएससी कोचिंग कर सकते हैं?
Which is the best coaching for UPSC in Hindi जानने के बाद जानते हैं, जब हमने आपको अलग-अलग कोचिंग इंस्टिट्यूट के बारे में बताया। ऐसे में आपने जरूर ध्यान दिया होगा कि, वहां पर फीस लाखों रुपए में ही रहती है।
अब ऐसे में बात आती है कि, अगर गरीब आदमी यूपीएससी की तैयारी करना चाहे, तो वह किस प्रकार से कर सकते हैं। देखिए इसके लिए भी आपको तरह-तरह के तरीके मिल जाते हैं।
आप इसके लिए गवर्नमेंट कोचिंग इंस्टिट्यूट की हेल्प ले सकते हैं। जैसे National Academy Of Direct Taxes इत्यादि।
ढेर सारी गवर्नमेंट स्कीम ऐसी होती है, जहां पर फ्री कोचिंग आपको कराई जाती है, तो इसकी भी आप हेल्प ले सकते हैं।
इसके अलावा कुछ ऐसे non-profit organizations जैसे Vision IAS, Pragati Path आदि है, जो आपको फ्री में या फिर कम से कम पैसों में यूपीएससी की तैयारी करवाते हैं।
Online resources की हेल्प आप ले सकते हैं, जिसमें यूट्यूब से आप तैयारी कर सकते हैं। ढेर सारे कोचिंग इंस्टिट्यूट स्कॉलरशिप भी ऑफर करते हैं, तो आप उसकी भी सुविधा ले सकते हैं और फिर आप यूपीएससी की तैयारी कर पाएंगे।
भारत में सबसे बेस्ट यूपीएससी प्रिपरेशन के लिए इंस्टीट्यूट कौन से हैं?
वैसे तो ऊपर आपको टॉप के ही कोचिंग इंस्टिट्यूट के बारे में बताया गया। लेकिन अगर सबसे बेस्ट यूपीएससी प्रिपरेशन सेंटर्स की बात करें, तो इसमें Dristi IAS, Byju’s IAS, Vision IAS, Insights IAS इत्यादि शामिल हैं।
Also Read-
> यूपी गवर्नमेंट कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के लिए कॉलेज कौन सा है
> डी एल एड की फीस कितनी है sarkari
> नीट सरकारी कॉलेज कितने नंबर पर मिलेगा
FAQ: UPSC के लिए बेस्ट कोचिंग कौन सी है से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
जी हां, आपको कुछ ऐसे प्लेटफार्म मिल जाते हैं, जो आपको ऑनलाइन यह सुविधा प्रोवाइड करते हैं। इसमें Dristi IAS खासतौर पर शामिल है।
यह कहना मुश्किल है कि, भारत में सबसे नंबर वन पर रहने वाला कोचिंग सेंटर कौन सा है। हम ऐसे कोचिंग सेंटर को नंबर वन पर कह सकते हैं, जहां से हर साल यूपीएससी बच्चे क्लियर करते हैं।
यह डिपेंड करता है कि, किस इंस्टीट्यूट से आप यह कोर्स कर रहे हैं। हालांकि अगर एवरेज फीस के बारे में बात करें, तो यह ₹50000 से ₹1,50,00 तक हो सकती है।
ऐसा इंस्टीट्यूट जहां पर एक्सपीरियंस्ड फैकल्टी है, जहां से हर साल यूपीएससी बच्चे क्लियर करते हैं, वह आपके लिए बेहतर रहेगा।
सलाह
UPSC के लिए बेस्ट कोचिंग कौन सी है के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई। इसमें आपको बताया गया कि, आपको यूपीएससी कोचिंग सेंटर ढूंढने से पहले किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए।
इसके अतिरिक्त टॉप के कोचिंग सेंटर के बारे में विस्तार से आपको बताया गया, तो अपने दोस्तों के साथ 20 आर्टिकल को आप जरूर शेयर करें। इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।