Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta
टैली का कोर्स कैसे होता है? अगर आप पता करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Tally Ka Course Kaise Hota Hai के बारे में जानकारी दी जाएगी।
आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे, जो अकाउंटिंग के क्षेत्र में काम करना चाहते होंगे। ऐसे में आपको पता होगा कि, पहले टैली कोर्स बहुत इंपॉर्टेंट कोर्स ऐसे में बन जाता है।
लेकिन बहुत लोगों को How is Tally course in Hindi के बारे में पता नहीं होता है कि, यह कोर्स क्या है, इस कोर्स का use किया है, कौन-कौन लोग यह कोर्स कर सकते हैं। इत्यादि।
ऐसे में आज आपको इसी बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके लिए इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा।
ये पढ़ें –
> भारत में एएनएम कोर्स 2024 में कैसे करे
टैली कोर्स कैसे करें?
हम यहां पर टैली का कोर्स कैसे होता है, कोर्स करने से आपको क्या फायदा होता है और इसके लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं, के बारे में भी आपको बताया जाएगा चलिए अब शुरू करते हैं।
टैली क्या है?
यह एक पॉपुलर सॉफ्टवेयर है, जिसे गोयनका का द्वारा 1986 में डेवलप किया गया था। इसे cloud-based सॉफ्टवेयर कहा जाता है।
Transactions Allowed in a Linear Line Yards इसका फुल फॉर्म है। बहुत सारी छोटी-छोटी स्केल की इंडस्ट्रीज के अलावा मीडियम स्केल इंडस्ट्रीज के द्वारा यह यूज किया जाता है।
जो भी कंपनी accounting से जुड़े काम के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं, उनमें से इसी सॉफ्टवेयर का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
इसका ऑब्जेक्टिव है कि, detailed manner और systematic manner में अकाउंटिंग से संबंधित एक्टिविटीज को conduct किया जाए।
टैली का कोर्स सॉफ्टवेयर के अलग-अलग फैक्टर को अंडरस्टैंड करने के लिए, प्रॉफिट एंड लॉस analysis करने के लिए इत्यादि के लिए आपको उपयोग करना चाहिए।
टैली कंप्यूटर कोर्स क्या होता है?
अब हम टैली का कोर्स क्या होता है के बारे में समझेंगे, तो यह एक से तीन महीने का एक प्रोग्राम होता है। इस प्रोग्राम में आपको इस सॉफ्टवेयर की in-depth नॉलेज दी जाती है।
आपको कॉन्सेप्ट्स यहां पर पढ़ाए जाते हैं। आप यहां पर GST calculation और TDS calculation इत्यादि से रिलेटेड कॉन्सेप्ट पढ़ते हैं।
आप अगर इस कोर्स का डिप्लोमा करना चाहते हैं, तब आपको 2 साल का कोर्स यह करना होगा। यह किसी भी बिजनेस के अकाउंट्स को error free और glitch free रखने में हेल्प करता है।
अगर आप Accounting में कैरियर बनाना चाहते हैं, तब आप यह कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए आपको डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा।
ये भी पढ़ें –
> मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स कितने महीने का होता है
> CA Course की हिंदी में पूरी जानकारी
टैली कोर्स का ऑब्जेक्टिव क्या है?
अब हम इस कोर्स का क्या उद्देश्य होता है, इस बारे में समझेंगे। यहां पर financial accounting से संबंधित कॉन्सेप्ट की नॉलेज दी जाती है।
किस प्रकार से आपको tally के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं, यहां पर बच्चों को सिखाया जाता है और किस प्रकार से कंपनी क्रिएट करनी है, voucher entry किस प्रकार से इंटर करनी है, यह भी आपको सिखाया जाता है. यहां पर theoretical information भी दी जाती है, तो प्रैक्टिकल कॉम्पोनेंट्स भी इस कोर्स में शामिल है।
टैली सॉफ्टवेयर की मांग अधिक क्यों है?
आपने खुद भी देखा होगा कि, लगभग सब जगह इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है। अब बात आती है कि, इस सॉफ्टवेयर की इतनी मांग क्यों है, यह इतना फेमस क्यों है।
देखिए इस प्रकार की सॉफ्टवेयर के द्वारा इनवॉइस की अतिरिक्त रिपोर्ट तैयार की जा सकती है। इसके साथ ही बिजनेस से संबंधित डिटेल्स यहां पर आसानी से तैयार की जा सकती है।
इस प्रकार के सॉफ्टवेयर में प्रॉफिट और लॉस स्टेटमेंट के अलावा बैलेंस शीट के ऑप्शन दिए जाते हैं जीएसटी रिटर्न से तैयार किया जा सकता है।
इसके साथ ही स्टॉक की खरीद, बिक्री आदि यहां पर रिकॉर्ड की जा सकती है, तो इसलिए यह कोर्स इतना फेमस हो रहा है
टैली का कोर्स करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए?
अब हम टैली का कोर्स कैसे होता है में जानते हैं कि, अगर आप यह कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके लिए क्या आपके पास एलिजिबिलिटी होनी चाहिए।
यह एलिजिबिलिटी आपको सर्टिफिकेट कोर्स के लिए भी चाहिए होगी, तो डिप्लोमा कोर्स के लिए भी आपसे यह एलिजिबिलिटी मांगी जाएगी।
आवेदक कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास की हो। आवेदक के पास बिजनेस मैनेजमेंट, अकाउंटिंग इत्यादि की नॉलेज हो। आवेदक ग्रेजुएशन के बाद भी यह कोर्स कर सकता है।
टैली कोर्स कितने दिनों का होता है?
Tally का कोर्स कैसे होता है में इस कोर्स की ड्यूरेशन की बात करें, तो इसकी ,अवधि certificate course में दो से 3 महीने की भी होती है, तो डिप्लोमा कोर्स भी इसका कर सकते है, जो 2 साल का होगा। और वैसे अलग-अलग स्थान में अलग-अलग duration इसकी होती है।
टैली का कोर्स का क्या इस्तेमाल है?
अब बात करें How is Tally course in Hindi में कि टैली कोर्स का क्या use होता है, तो इसके बारे में नीचे बताया गया है।
टैली सॉफ्टवेयर से सभी बड़ी से बड़ी फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल सपोर्ट किए जाते हैं। यानी फाइल का ट्रांसफर अलगअलग offices के बीच हो सकता है।
यह सॉफ्टवेयर इन्वेंटरी, स्टॉक, इनवॉइस, डिस्काउंटिंग, स्टॉक वैल्युएशन इत्यादि को मैनेज करता है। सभी बिजनेस ट्रांजैक्शन की ट्रैकिंग यहां से की जा सकती है।
Cash flow statement, branch accounting से संबंधित इनफॉरमेशन भी इस सॉफ्टवेयर के द्वारा आप प्राप्त कर सकते हैं और आप इसका जब इस्तेमाल करते हैं, तो इससे किसी भी डाटा में error होने की संभावना कम होती है।
इससे बिजनेस मैनेजमेंट बहुत एफिशिएंट और एक्यूरेट हो जाता है। इसके अलावा यह एक time saving भी है, साथ ही यह सॉफ्टवेयर कॉस्ट इफेक्टिव भी है।
टैली सर्टिफिकेट कोर्स और डिप्लोमा कोर्स में क्या अंतर है?
बहुत लोगों को टैली कोर्स और सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में अंतर नहीं पता होता है, तो अब हम आपको इसके अंदर के बारे में बताएंगे।
सर्टिफिकेट कोर्स का लेवल सर्टिफिकेट लेवल के बराबर होता है, जबकि diploma tally course हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट लेवल का होता है।
इसके duration की बात करें, तो डिप्लोमा कोर्स 2साल का होता है वही सर्टिफिकेट कोर्स 2 से 4 महीने का होता है।
सर्टिफिकेट कोर्स आप तभी कर सकते हैं, जब आपने कॉमर्स के साथ 12वीं पास की है। जबकि आपको डिप्लोमा कोर्स करने के लिए कॉमर्स के साथ 12वीं पास करने साथ-साथ 50% मार्क्स अर्जित करने होते हैं।
Tally कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से है और फीस कितनी है?
चलिए अब हम जानते हैं कि, जब आप यह कोर्स करेंगे, तो उसके लिए कौन से बेस्ट कॉलेज आपके लिए हो सकते हैं।
कॉलेज | अवधि | फीस (₹) |
---|---|---|
आदित्य कॉलेज | 1 साल | ₹18000 |
मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज | 3 महीना | ₹5000 |
सैंट टैरेसा कॉलेज | 6 महीना | ₹5000 |
भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंस | 40 घंटा | ₹5000 |
संत गेज बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी | 3 महीना | ₹6000 |
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग | – | ₹2000 |
ग्रामीण शिक्षा | एक साल | ₹1000 |
YMCA इंस्टीट्यूट ऑफ ऑफिस मैनेजमेंट | 3 महीना | ₹17000 |
टैली कोर्स करने में कितना खर्च आता है?
टैली कोर्स के खर्चे की बात की जाए, तो यह डिपेंड करता है किस इंस्टीट्यूट से आप कोर्स कर रहे हैं। इसके अलावा institution का प्रकार क्या, है इंस्टीट्यूट कहां पर है आदि।
अगर इसके एवरेज खर्च की बात की जाए, तो इसमें आपके ₹15000 से लेकर ₹20000 तक खर्च हो सकते हैं।
टैली कोर्स के सब्जेक्ट क्या-क्या होते हैं?
चलिए जानते हैं कि, टैली कोर्स अगर आप करते हैं, तो इसमें आपको क्या-क्या सब्जेक्ट पढ़ने को मिल जाते हैं।
1. बैंकिंग
टैली दिल्ली में यह सबसे जरूरी पार्ट रहता है। साथ ही बिजनेस के हिसाब से भी देखा जाए, तो बैंकिंग का बहुत बड़ा योगदान रहता है।
यहां पर टीडीएस, जीएसटी जैसे कॉन्सेप्ट की हेल्प से बच्चों को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रूप से टैक्स कैलकुलेट करना सिखाया जाता है।
2. बिलिंग
अकाउंटेंसी में यह भी जरूरी पार्ट रहता है। इसके साथ ही डे टुडे लाइफ में भी यह बहुत काम आता है। यहां पर यह भी पढ़ाया जाता है।
3. Texation
इसकोर्स में आपको यह भी पढ़ाया जाता है। इसमें VAT, Excise, Customs,Income, Invoice Template इत्यादि के इनसाइट्स आपको पढ़ाई जाएंगे।
टैली कोर्स का सिलेबस क्या होता है?
अब हम उसको टैली का सिलेबस क्या होता है, इस बारे में जानकारी देंगे। आपको नीचे दिल्ली के लिए अलग अलग लेवल के syllabus के बारे में आपको बताया जायेगा।
सेमेस्टर 1
Volume | Syllabus |
---|---|
1A | Basics of banking interest calculation and simple interest calculation, Accounting and inventory management, Getting started with Tally and fundamental features, Creating Masters in Tally voucher entry and invoicing cost centres and cost categories, Point of sale Different actual and billed quantities |
2A | Essentials of taxation, Service Tax Excise and Advanced features |
सेमेस्टर 2
Volume | Syllabus |
---|---|
1. | Advanced inventory and technological capabilities |
2. | Fundamentals of accounts and inventory |
3. | Tally Simplified Fundamentals of transaction |
सेमेस्टर 3
Volume | Syllabus |
---|---|
IV | Advanced taxation |
V | Payroll advance features |
सेमेस्टर 4
Volume | Syllabus |
---|---|
1. | Fundamentals of accounts and inventory |
2. | Advance inventory and technological capabilities |
3. | Fundamentals of taxation |
4. | Advanced taxation, Payroll and advanced features |
Tally कोर्स करने के क्या फायदे होते हैं?
अब जानते है कि, अगर आप यह कोर्स कर लेते हैं, तो इसके आपको क्या-क्या फायदे होते हैं।
इसके बाद कहीं भी किसी भी ऑफिस में freelancer के तौर पर काम कर सकते हैं।
आप में से बहुत तो ऐसे होंगे, जो शॉर्ट टर्म कोर्स कर नौकरी करना चाहते होंगे, तो यह शॉर्ट टर्म कोर्स कर फिर नौकरी कर सकते हैं।
अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो वह भी आप शुरू कर सकते है, क्योंकि बिजनेस का अकाउंट भी अपने टैली का कोर्स कर आसानी से manage कर सकते हैं।
बिगनर टैली का कोर्स कैसे करें?
अगर आप टैली कोर्स की शुरुआत करना चाह रहे हैं ऐसे में आपको इसके लिए गाइडेंस की आवश्यकता पड़ेगी।
आप टैली कोर्स की वीडियो, ब्लॉग जरूर देख ले। इससे आपको टैली कोर्स के बारे में अंदाजा प्राप्त हो जाएगा। उसके बाद फिर टैली का कोर्स करना शुरू कर सकते हैं।
टैली कोर्स करने के बाद कौन सी जॉब की जा सकती है?
जब टैली का कोर्स कैसे होता है में आप यह कोर्स करते हैं, तो उसके बाद अलग-अलग तरह की नौकरी आप कर सकते है। इसके लिए नीचे आपको कौन-कौन से करियर स्कोप आपके लिए इसके बाद होते हैं, के बारे में बताया गया है।
1. बिलिंग वर्कर: यह ऐसे बिजनेस प्रोफेशनल होते हैं, जो बिजनेस के stakeholder के लिए चालान, मैनेजमेंट, रशीद इत्यादि का काम करते हैं।
2. अकाउंटेंट: यह जॉब किसी भी ऑफिस इत्यादि में की जा सकती है। इनका काम रहता है कि, बिजनेस से संबंधित एक्टिविटीज को संचालित करना, साथ ही यह वित्तीय रिपोर्ट भी तैयार करते हैं।
3. ऑडिटर: यह ऐसे प्रोफेशनल है, जो अलग-अलग संगठनों में ऑडिट का काम करते हैं। इनका काम रहता है कि, यह अलग-अलग संगठनों में जाकर इंस्पेक्शन करें इत्यादि।
4. फाइनेंस ऑफिसर: फाइनेंस संबंधित कार्य को मैनेज करने के लिए फाइनेंस ऑफिसर को सेलेक्ट किया जाता है। इनका काम फाइनेंशियल रिकॉर्ड, स्टॉक मैनेजमेंट, इत्यादि का रहता है।
अन्य जॉब प्रोफाइल जो टैली कोर्स करने के बाद की जा सकती है?
- टैली ऑपरेटर
- अकाउंटिंग क्लर्क
- अकाउंट्स अस्सिटेंट
- अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव
- अकाउंट्स ऑफीसर
- टैली अकाउंट्स मैनेजर
- टैली अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव
- टैली जूनियर अकाउंट्स,
टैली कोर्स करने के बाद क्या सैलरी दी जाती है?
अब टैली का कोर्स कैसे होता है में बात करें कि, टैली से करने के बाद आपको क्या सैलरी मिलती है, तो यह निर्भर करता है कि, इस आर्गेनाइजेशन में आप काम कर रहे हैं। एवरेज सैलेरी यहां पर ₹5 लाख से 10 लाख रुपए तक हो सकती है।
Also Read-
> डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कैसे करे
> भारत में बेस्ट फैशन डिजाइनिंग कोर्स
> बैंकिंग का कोर्स कहां से करें
FAQ: टैली का कोर्स कैसे होता है से ज्यादातर पूछे जाने वाला सवाल
जी नहीं अगर आप को इसके बेसिक पता है, तब आपके लिए यह बहुत आसान होता है।
देखिए एक्सेल एक बेसिक स्किल है, जबकि टैली के द्वारा किसी भी अकाउंटिंग से संबंधित कार्य को आसान किया जा सकता है। इसलिए ज्यादातर जगह इसी का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा से आप एक्सेल के डाटा को टैली में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
वैसे तो दोनों कोर्स बेहतर कोर्स है। लेकिन अगर आप अकाउंटिंग के क्षेत्र में जाना चाहते हैं, तब आपको टैली का कोर्स करना रहेगा।
Tally ERP 9 को सबसे ज्यादा कोर्स बेस्ट कोर्स माना जाता है। हालांकि यह सबसे डिफिकल्ट कोर्स भी है।
यह कोर्स ज्यादातर स्टॉक एक्सपर्ट और एकाउंट्स के लिए फायदेमंद होता है।
सलाह
टैली का कोर्स कैसे होता है के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई। इसमें इस कोर्स को करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होती है, साथ ही अन्य जानकारी भी इससे संबंधित आपको दी गई।
हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार की टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।