SSC के लिए बेस्ट कोचिंग कौन सी है? शीर्ष 10 कोचिंग सेंटर

एसएससी के लिए बेस्ट कोचिंग

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 11 October 2024 by Abhishek Gupta

SSC के लिए बेस्ट कोचिंग कौन सी है? अगर आप पता करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप है। आज आपको Ssc Ke Liye Best Coaching के बारे में जानकारी दी जायेगी।

आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे, को SSC जैसे एग्जाम की तैयारी करना चाह रहे होंगे। कुछ लोग तो घर से ही तैयारी करना पसंद करते हैं। 

लेकिन बहुत लोगों को कोचिंग सेंटर से तैयार करना पसंद है। लेकिन Which is the best coaching for SSC in Hindi कौन से है, इस बारे में अक्सर बहुत कम लोगों को पता रहता है। 

इसके लिए पिछले कुछ आर्टिकल से कमेंट भी आ रहे थे। हमने सोचा कि, क्यों ना आज आपको इसी के जानकारी दी जाए। इसके लिए इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा।

 ये पढ़ें –

> NDA के लिए बेस्ट कोचिंग कौन सी है

> भारत की सबसे अच्छी IIT की कोचिंग कौन सी है

SSC के लिए भारत में सबसे अच्छा कोचिंग संस्थान कौन सा है?

SSC के लिए बेस्ट कोचिंग

यहां पर हम आपको क्यों आपको एसएससी के लिए कोचिंग क्यों ढूंढनी होती है, बताएंगे फिर आपको टॉप के एसएससी के लिए कोचिंग सेंटर के बारे में बताया जाएगा चलिए अब SSC के लिए बेस्ट कोचिंग कौन सी है के बारे में बताना शुरू करते हैं।

एसएससी के लिए कोचिंग क्यों ढूंढे? 

सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि, SSC के लिए आप क्यों कोचिंग ढूंढ सकते हैं। 

देखिए एसएससी एक्जाम सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको देना होता है। ऐसे में अब इस एग्जाम को लाखों लोग देते हैं। 

इस वजह से यह एग्जाम बहुत challenging exam बन जाता है। इसलिए आपको इसके लिए कोचिंग ढूंढने की आवश्यकता पड़ जाती है। 

जिससे कि आपको कोचिंग में पढ़ाई का माहौल मिल पाए और आप परख पाए कि, आपको भी कितनी और मेहनत करनी है इत्यादि। 

किन लोगों को एसएससी के लिए कोचिंग ढूंढनी चाहिए? 

SSC के लिए बेस्ट कोचिंग कौन सी है में बात करें कि, ऐसे कौन-कौन से लोग हैं, जिनको एसएससी के लिए कोचिंग ढूंढनी चाहिए। इसमें ऐसे बच्चे शामिल हो सकते हैं, जिन्हें घर में पढ़ाई करने में दिक्कत होती है, या फिर जो घर में नहीं पढ़ पाते हैं। 

इसके अलावा ऐसे लोग, जो अकेले नहीं बल्कि ग्रुप स्टडी करना चाहते हैं, उन लोगों के लिए कोचिंग सेंटर बहुत फायदेमंद रहती हैं। 

अगर किसी को मॉक टेस्ट या फिर टेस्ट सीरीज चाहिए, तो यह तो घर बैठे नहीं मिल पाती है। ऐसे में कोचिंग सेंटर पर जाकर ही आपको यह मिलती है। 

ये भी पढ़ें –

> आईएएस के लिए सर्वश्रेष्ठ कोचिंग कौन सी है

> सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए बीएड में कितने मार्क्स चाहिए 

एसएससी के लिए बेस्ट कोचिंग सेंटर की लिस्ट? 

नीचे हमने आपको भारत के सबसे बेस्ट एसएससी के लिए कोचिंग सेंटर की लिस्ट दी है। यह सबसे टॉप के सेंटर है।

  • Vidya Guru 
  • Paramount Coaching
  • Adda 247
  • Plutus academy
  • The Hindu Zone 
  • SSC Adda
  • KD Campus
  • Success Mantra
  • Testbook
  • BSC Academy

भारत की सबसे बेस्ट कोचिंग सेंटर कौन-कौन से हैं? 

चलिए अब एक-एक करके आपको ऐसे Which is the best coaching for SSC in Hindi के बारे में जानकारी देते हैं, जो भारत में सबसे टॉप नंबर पर आते हैं।

1. Vidya Guru: SSC के लिए बेस्ट कोचिंग

यह एक ऐसा ऑनलाइन कोचिंग प्लेटफार्म है, जो आपको SSC एग्जाम की तैयारी करवाता है। ढेर सारी सुविधाएं आपको यह प्लेटफॉर्म देता है। 

आप यहां पर video lectures प्राप्त करते हैं, साथ ही लाइव क्लास भी आप यहां पर ज्वाइन कर सकते हैं। पढ़ाई करने के लिए ई बुक्स की सुविधा भी आपको यहां पर दी जाती है।

 इस इंस्टीट्यूशन का मकसद है कि, बच्चों के लिए holistic learning experience क्रिएट किया जाए।

यह फेमस इसीलिए भी है, क्योंकि इसकी फैकल्टी बहुत एक्सपीरियंस है और यहां पर personalized doubt clearing session आयोजित किए जाते हैं।

2. Paramount Coaching 

 2005 में शुरू हुआ यह इंस्टिट्यूट एसएससी एग्जाम की आपको तैयारी करता है। खास बात इस इंस्टीट्यूशन की ये है कि, ऑनलाइन भी आप यहां पर कोचिंग ले सकते हैं, तो ऑफलाइन कोचिंग की सुविधा भी यह आपको प्रोवाइड करता है। 

आपको यहां पर कंप्रिहेंसिव स्टडी मैटेरियल मिल जाता है। साथ ही आपको यहां पर टेस्ट सीरीज भी दे दी जाती है। 

अगर आप यहां से कोचिंग करते हैं, तो इसकी फीस लगभग ₹16000 रुपए है। हर साल यहां से बच्चे कोचिंग लेते हैं और इसका sucess ratio भी बढ़िया रहता है।

3. Adda 247 

आपने इसका नाम तो जरुर सुना होगा। यह एग्जाम की तैयारी के लिए स्पेशली एक बहुत बढ़िया प्लेटफार्म के रूप में जाना जाता है। 

यह एक ऑनलाइन एजुकेशन सेक्टर है। यहां पर आपको वीडियो लेक्चर प्रोवाइड किए जाते हैं, लाइव क्लास आप ज्वाइन कर सकते हैं।

इसके अलावा आपको mock test भी यहां पर दे दिए जाते हैं। Ssc के aspirants के लिए एक रिलायबल संस्थान के तौर पर माना जाता है।  

क्योंकि यहां पर आपको अपडेटेड कंटेंट मिलता है और इसकी फैकल्टी भी बहुत एक्सपीरियंस है, जिस वजह से यह टॉप के कोचिंग सेंटर के रूप में आता है।

4. Plutus academy: SSC के लिए बेस्ट कोचिंग

यह कोचिंग सेंटर इस लिस्ट में इसीलिए शामिल किया गया है, क्योंकि यह latest syllabus के अकॉर्डिंग आपको ये स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड करते हैं। 

इसके अलावा daily practice tests भी यहां पर आयोजित किए जाते हैं। यहां पर आपको ऑफलाइन कोचिंग की सुविधा तो मिल ही जाती है। 

ये इंस्टिट्यूट आपको ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा भी देता है। इसमें आपको recorded video lectures की सुविधा मिलती है, तो आपको लाइव 3d क्लास भी यहां पर अवेलेबल कर दी जाती है।

5. The Hinduzone 

यह भी सबसे अच्छा कोचिंग सेंटर के रूप में जाना जाता है। आप यहां से एसएससी की तैयारी तो कर ही सकते हैं। 

इसके अलावा अनेकों गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी करने के लिए भी लोग इस कोचिंग सेंटर को सेलेक्ट करते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर आपको recorded video lectures की गाइडेंस प्राप्त हो जाती है। 

आपको यहां पर पीडीएफ डाउनलोड करने को मिलती है। eBooks की सुविधा भी आपको यहां पर दे दी जाती है। 

इस इंस्टीट्यूट द्वारा वेबीनार आयोजित किए जाते हैं। इसके अलावा काउंसलिंग इत्यादि भी बच्चों की हेल्प करने के लिए आयोजित इसके द्वारा किए जाते हैं। टेस्ट सीरीज इत्यादि भी आपको यहां पर प्रोवाइड कर दी जाएगी।

6. KD Campus 

एसएससी एग्जाम की तैयारी करने के लिए इसको भी सबसे खास इंस्टिट्यूट के रूप में जाना जाता है। ऐसा इसीलिए क्योंकि सिर्फ एसएससी के aspirants ही नहीं इसे ज्वाइन करते हैं।

इसके अलावा CLT, LLB आदि के एंट्रेंस एग्जाम और IBPS examinatio के लिए भी कोचिंग यहां पर आपके लिए उपलब्ध है। 

इसका एक मोबाइल एप भी है, जिस मोबाइल ऐप पर यह आपको टेस्ट सीरीज की सुविधा देते हैं। इसके अलावा इनका एक पब्लिशिंग हाउस भी है, जहां पर आपको स्टडी मैटेरियल को खरीदने को मिल जाता है।

7. SSC Adda: SSC के लिए बेस्ट कोचिंग

ऑनलाइन एसएससी के लिए कोचिंग सेंटर के रूप में आपको देखने को मिल जाता है और यह भी एसएससी एक्जाम प्रिपरेशन के लिए एक specialised platform है। 

यहां पर ढेर सारी रेंज में आपको कोर्स ऑफर किए जाते हैं। सुविधाओं के बारे में बात करें, तो लाइव क्लास, वीडियो लेक्चर, स्टडी मैटेरियल इत्यादि आप यहां पर प्राप्त करते हैं। 

साथ ही आपको यहां पर लेटेस्ट एग्जाम पैटर्न के अकॉर्डिंग अपडेटेड रखा जाता है। यहां पर भी फैकल्टी बहुत experienced है और यहां से आप अपने डाउट भी क्लियर करने में सफल रहते हैं। 

8. Testbook 

चाहे आप किसी भी एग्जाम की तैयारी करें, यह प्लेटफॉर्म आपको One-stop Solution के रूप में देखने को मिल जाता है। 

ऑनलाइन कोचिंग अगर आप एसएससी के लिए करना चाहते हैं, तब यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन है। यहां पर इस एक्जाम की प्रिपरेशन कर सकते हैं। 

आपको ढेर सारे रेंज में यहां पर कोर्स ऑफर कराए जाते हैं। इसके अलावा स्टडी मैटेरियल, रेगुलर क्विज भी बच्चों को imformed रखने के लिए यहां पर आयोजित किए जाते हैं। 

साथ ही यहां पर doubt clearing sessions भी आयोजित किए जाते हैं, जहां पर बच्चे अपने डाउट को आसानी से क्लियर कर सकते हैं।

9. Success Mantra 

सक्सेस मंत्रा के कोचिंग सेंटर से भी आपको एसएससी की तैयारी करने को मिल जाती है। हालांकि अगर आप अन्य सरकारी एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं, तब भी यह एक अच्छा प्लेटफार्म आपको देखने को मिलता है। 

यहां पर आप आईबीपीएस, सीएलएटी, सीटीईटी, स्टेट टीईटी आदि के लिए भी कोचिंग करने को मिल जाती है। यहां पर सबसे बढ़िया फैकल्टी आपको देखने को मिल जाती है। 

यह टॉप के लिस्ट में इसलिए शामिल किया गया है, क्योंकि इस संस्थान का सक्सेस रेशों बहुत हाई रहता है। बच्चों की हेल्प यहां पर की जाती है और एक बेहतरीन छात्र ट्रैक रिकार्ड इस प्लेटफार्म का रहा है।

यह दावा करते हैं कि, इस कोचिंग सेंटर से कोचिंग लेने के बाद आप जरूर सरकारी नौकरी प्राप्त कर पाएंगे।

10. BSC Academy: SSC के लिए बेस्ट कोचिंग

यह बहुत पुराना इंस्टिट्यूट है। इस इंस्टीट्यूट की स्थापना लगभग 1993 में हुई थी। यहां पर आपको competitive environment देखने को मिल जाएगा। 

जो भी यहां पर टीचर होते हैं, वह प्रशिक्षित टीचर्स रहते हैं। इस वजह से इसे भी SSC के लिए कोचिंग सेंटर के रूप में शामिल किया गया है। 

इस अकादमी की बात करें, तो यह दिल्ली के अलावा पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र इत्यादि जैसे राज्यों में इसके ब्रांच है।

यहां पर भी आपको अलग-अलग प्रकार के स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड करने के अलावा डाउट क्लीयरिंग सेशन यहां पर आयोजित किए जाते हैं।

क्यों हमें बेस्ट एसएससी कोचिंग सेंटर ढूंढना चाहिए? 

SSC के लिए बेस्ट कोचिंग कौन सी है जानने के बाद बात आती है कि, क्यों आपको बेस्ट एसएससी कोचिंग सेंटर ढूंढने की जरूरत पड़ती है। 

देखिए अगर आप सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं ऐसे में आपको सबसे बेस्ट इंस्टीट्यूट को ही सेलेक्ट करना होगा। क्योंकि वहां से अपनी पढ़ाई को आप boost कर पाएंगे। 

साथ ही अगर बेस्ट इंस्टीट्यूट से आप कोचिंग करते हैं, तो वहां पर लगभग टॉपर बच्चे ही कोचिंग करते हैं। ऐसे में आप वहां पर खुद को परख सकते हैं। 

इसके अलावा बेस्ट इंस्टिट्यूट में आपको अपनी डाउट भी क्लियर करने को मिल जाते हैं और ऐसे इंस्टिट्यूट का फायदा यह भी है कि, वहां पर हर एक बच्चे पर ध्यान रखा जाता है।

Also Read-

> यूपी के बेस्ट पॉलीटेक्निक कॉलेज कौन से हैं 

> पॉलिटेक्निक में कितने नंबर लाने पर पर सरकारी कॉलेज मिल जायेगा 

> प्राइवेट कॉलेज और सरकारी कॉलेज में एमबीए की फीस कितनी है 

> NEET में कितने मार्क्स में सरकारी कॉलेज मिलेगा

FAQ: SSC के लिए बेस्ट कोचिंग से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

भारत में सबसे बेस्ट कोचिंग सेंटर कौन सा है?

जैसा कि आपको यहां पर टॉप 10 कोचिंग सेंटर के बारे में बताया गया। लेकिन इससे इसके अलावा भी ढेर सारे कोचिंग सेंटर है। ऐसे में बेस्ट एसएससी कोचिंग हम उसे कहेंगे, जहां पर क्वालिटी एजुकेशन आपको प्राप्त होती है, जहां पर बेस्ट गाइडेंस आपको मिलता है।

क्यों यह बेस्ट कोचिंग सेंटर की लिस्ट में शामिल है?

ये एसएससी के लिए बेस्ट कोचिंग लिस्ट में शामिल है। क्योंकि यहां पर आपको क्वालिटी एजुकेशन देखने को मिलती है, साथ में कॉम्पिटेटिव एनवायरमेंट आपको ऐसे इंस्टीट्यूशन में देखने को मिलता है।

भारत में सबसे बेस्ट ऑनलाइन एसएससी के कोचिंग सेंटर कौन से है?

अगर आप ऑनलाइन कोचिंग सेंटर की बात करें, तो उसमें आपको Plutus Academy, The Hinduzone, Career Power, Vidya Guru आदि देखने को मिल जाते हैं।

एसएससी कोचिंग की फीस कितनी होती है?

यह डिपेंड करता है हर एक इंस्टिट्यूट पर, जहां पर कोर्स का duration और क्या फैसिलिटी प्रोवाइड की जा रही है, इत्यादि पर। हालांकि nominal fee ही एसएससी कोचिंग के लिए ली जाती है।

सलाह

आज आपको SSC के लिए बेस्ट कोचिंग कौन सी है के बारे में बताया गया। इसमें आपको भारत स्थित सबसे बेहतर कोचिंग सेंटर की लिस्ट दी गई और उन कोचिंग सेंटर के बारे में आपको विस्तार से बताया गया। 

आप भी अगर एसएससी के लिए कोचिंग ढूंढ रहे हैं, तब इनमें से आप अपने लिए बेस्ट कोचिंग ढूंढ सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को आप जरूर शेयर करें।

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।