SSC CGL के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग? ये करवा रहे तैयारी 

एसएससी सीजीएल के बारे कोचिंग लिस्ट

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 11 October 2024 by Abhishek Gupta

SSC CGL के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग अगर आप पता करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप है। आज आपको SSC CGL Ke Liye Best Online Coaching के बारे में जानकारी दी जाएगी।

पिछले कुछ समय पहले जब हमने एसएससी के लिए सबसे बेहतरीन कोचिंग कौन सी है, के बारे में जानकारी दी थी, तो इसके बाद यूजर्स के कॉमेंट्स आ रहे थे कि, हमें एसएससी सीजीएल के लिए भी बेस्ट कोचिंग सेंटर बता दीजिए। 

हमें इसके बारे में पता करने में थोड़ा बहुत रिसर्च करनी पड़ी। लेकिन आज हम आपको Best online coaching for SSC CGL in Hindi के बारे में बताएंगे। इसके लिए इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा।

ये पढ़ें –

> PCS के लिए बेस्ट कोचिंग

> SSC परीक्षा की तैयारी हेतु टॉप के कोचिंग संस्थान कौन से हैं

Page Contents show

एसएससी सीजीएल के लिए कौन सी ऑनलाइन कोचिंग बेहतर है? 

SSC CGL के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग

देखिए यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है और जो भी कोचिंग सेंटर के बारे में यहां बताया जाएगा, वह ऐसे कोचिंग सेंटर है, जो टॉप के कोचिंग सेंटर में शामिल रहते हैं। चलिए अब शुरू करते हैं।

एसएससी सीजीएल के लिए ऑनलाइन कोचिंग करना किस तरीके से फायदेमंद रहता है? 

एसएससी CGL के लिए अगर आप ऑनलाइन कोचिंग करते हैं, तो इसके आपको ढेर सारे फायदे देखने को मिल जाते हैं।

 इसमें सबसे मुख्य फायदा तो यही है कि, आप घर बैठे ऑनलाइन कोचिंग ले सकते हैं। आपको घर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होती है। 

इसके अलावा ऑनलाइन कोचिंग में फायदा मिल जाता है कि, आप अपने रूटीन को अच्छे से मेंटेन कर सकते हैं। इसमें मुख्य फायदा यह होता है कि, ऑफलाइन कोचिंग के मुकाबले ऑनलाइन कोचिंग की फीस थोड़ी बहुत कम रहती है।

किन-किन तरीकों से ऑनलाइन एसएससी सीजीएल की तैयारी की जा सकती है? 

अब बात करें कि, आप किन-किन तरीकों से एसएससी एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं, तो इसमें आप ऑनलाइन क्लास ज्वाइन कर सकते हैं। 

इसके अलावा आपको ऑनलाइन कोचिंग भी प्रॉपर तरीके से ज्वाइन कर भी तैयारी करने को मिल जाएगी। आप चाहे तो ऑनलाइन एसएससी सीजीएल कोचिंग की वीडियो भी देख सकते हैं, या फिर आप यूट्यूब चैनल के द्वारा भी एसएससी सीजीएल की तैयारी कर सकते हैं।

भारत में एसएससी सीजीएल की तैयारी करने वाली कोचिंग संस्थान की लिस्ट? 

नीचे आपको ऐसी कोचिंग संस्थान की लिस्ट दी हुई है, जो भारत में कोचिंग करवाने के मामले में सबसे टॉप पर मौजूद है।

  • Career Launcher
  • The Hinduzone
  • SSC Adda
  • Career Power
  • Paramount Coaching Center 
  • KD Campus
  • VidyaGuru
  • Testbook

ये भी पढ़ें –

> भारत में 2024 में UPSC के लिए शीर्ष 8 सर्वश्रेष्ठ कोचिंग

> 12वीं के बाद 2024 के लिए आईटीआई पाठ्यक्रमों की सूची

भारत के सबसे अच्छे एसएससी सीजीएल के कोचिंग संस्थान कौन-कौन से हैं? 

अब Best online coaching for SSC CGL in Hindi में बात करें कि, भारत में कौन-कौन से ऐसे कोचिंग संस्थान एसएससी सीजीएल के लिए जो आपको कोचिंग प्रोवाइड करते हैं, हम एक-एक अकादमी के बारे में आपको विस्तार से यहां पर बताएंगे।

1. Career Launcher: SSC CGL के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग

एसएससी की तैयारी करने के लिए यह एक ऑनलाइन कोचिंग सेंटर के रूप में जाना जाता है और यह एसएससी की तैयारी के लिए ही नहीं बल्कि अन्य प्रकार के एग्जाम के लिए भी तैयारी करवाने के लिए जाना जाता है। 

आप यहां से CAT, CMAT, XAT जैसे एग्जामिनेशन की तैयारी कर सकते हैं। इसकी वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन कोचिंग कर सकते हैं। 

इंटरएक्टिव लाइव क्लास यहां पर आप ज्वाइन कर सकते हैं। अगर आप लाइव क्लास नहीं ज्वाइन कर सकते हैं, तो recorded lectures भी आप यहां पर प्राप्त करते हैं। 

इसके अलावा ऑनलाइन मॉक टेस्ट सीरीज के अलावा ऑफलाइन मॉक टेस्ट सीरीज आपको यहां पर प्रोवाइड की जाती है। 

स्टडी मैटेरियल भी आप यहां पर प्राप्त करते हैं। बच्चों की यहां पर काउंसलिंग भी होती है और updated करंट अफेयर्स आपको यहां पर पढ़ाए जाते हैं। वीडियो लेक्चर के अलावा आपको यहां पर तरह-तरह की सुविधा प्रोवाइड की जाती है।

2. The Hinduzone: SSC CGL के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग

The Hinduzone.com को भी एसएससी सीजीएल की तैयारी करवाने के लिए जाना जाता है। तरह-तरह के study material आपको यहां प्रोवाइड किया जाता है। 

यहां पर recorded lecture, study material, mock test series आपको मिल जायेंगे। हर एक बैच के यहां पर 30 से 35 बच्चे रहते हैं। 

यह टॉप की लिस्ट में इसीलिए भी शामिल किया गया है, क्योंकि यहां पर बच्चों द्वारा रिव्यू भी अच्छे-अच्छे दिए गए हैं और यह एक बेस्ट फैकेल्टी के रूप में जानी जाती है, जहां से आप एसएससी सीजीएल की ऑनलाइन तैयारी कर सकते हैं।

3. SSC Adda

यह प्लेटफॉर्म Adda247 और BankersAdda का एक पाठ है और इसे भी CGL तैयारी करने के लिए यह एक स्पेशलाइज्ड प्लेटफार्म माना जाता है। 

कहने का मतलब यह है कि, एसएससी की तैयारी करवाने के लिए ही इस इंस्टीट्यूशन का नाम है। यहां पर ढेर सारी कंप्रिहेंसिव रेंज में आपको कोर्स ऑफर कराए जाते हैं। 

आप यहां पर लाइव क्लास, वीडियो लेक्चर और स्टडी मैटेरियल भी प्राप्त करते हैं। यह आपके लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग सेंटर इसीलिए हो सकता है। क्योंकि लेटेस्ट एग्जाम पैटर्न के अकॉर्डिंग आपको यहां पर updated रखा जाता है।

4. Career Power

एसएससी कोचिंग इंडस्ट्री में यह एक लीडिंग ऑनलाइन कोचिंग इंस्टिट्यूट के नाम से जाना जाता है, जहां पर आपको अलग-अलग प्रकार की रेंज में एसएससी कोर्स ऑफर कराए जाते हैं। 

यहां पर रेगुलर मॉक टेस्ट आपके होते हैं। साथ ही लाइव क्लास आप ज्वाइन कर सकते हैं। लाइव क्लास ज्वाइन करने के अलावा आपको यहां पर स्टडी मैटेरियल भी प्रोवाइड किया जाता है। इस वजह यह भी SSC aspirants के लिए एक प्रेफर्ड चॉइस माना जाता है।

5. Paramount Coaching Center: SSC CGL के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग

यह ऑनलाइन कोचिंग तो आपको प्रोवाइड करता है ही। साथ में अगर आप चाहते हैं कि, ऑफलाइन कोचिंग आप करें, तब इसकी सुविधा भी यह कोचिंग सेंटर आपको प्रोवाइड करता है।

तरह-तरह के competitive exams के लिए तैयारी कर सकते हैं, जिसमें एसएससी CGL इत्यादि भी शामिल है। इस इंस्टीट्यूट को इसके एक्सपीरियंस्ड फैकल्टी के लिए जाना जाता है। 

साथ ही हर साल यहां से बच्चे एसएससी सीजीएल की एग्जाम को crack करते हैं ऐसे में यहां पर आपको जो भी ऑनलाइन कोर्स प्रोवाइड किया जाता है, क्वालिटी एजुकेशन के तौर पर आपको मिलता है।

6. KD Campus

इस इंस्टीट्यूट को भी टॉप एसएससी सीजीएल ऑनलाइन कोचिंग के रूप में शामिल किया गया है और यह ऑफलाइन कोचिंग के लिए जाना जाता है। 

लेकिन अब ऑनलाइन कोचिंग भी इस संस्थान द्वारा प्रोवाइड की जाती है। आप यहां से एसएससी के लिए ऑनलाइन कोर्स ले सकते हैं, जहां पर आपको practise session ऑफर कराए जाते हैं। 

इसके साथ ही यहां पर regular assessment होते रहते है। यह एसएससी सीजीएल के लिए ऑनलाइन कोचिंग के रूप में इसलिए शामिल है। क्योंकि यहां पर success ratio बहुत हाई रहता है।

7. VidyaGuru: SSC CGL के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग

यह एक ऐसा कोचिंग संस्थान है, जो आपको एसएससी सीजीएल की तैयारी तो करवाता है ही। साथ ही बैंकिंग और गवर्नमेंट जॉब के पेपर के लिए भी आप यहां पर तैयारी कर सकते हैं। 

यह एसएससी के स्टूडेंट के लिए एक प्रेफर्ड चॉइस के तौर पर माना जाता है। आप यहां से SSC CGL, SSC LDC, bank PO आदि पेपर के लिए भी तैयारी कर सकते हैं। 

ऑनलाइन कोचिंग में आपको यहां पर स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड किया जाता है। साथ ही मॉक टेस्ट सीरीज, recorded lecture इत्यादि भी आप यहां पर प्राप्त करते हैं।

8. Testbook

किसी भी प्रकार की एग्जाम की तैयारी करनी हो, तो जेहन में इस इंस्टिट्यूट का नाम जरूर आता है। यह एक वन स्टॉप सॉल्यूशन के तौर पर माना जाता है। 

ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर एसएससी सीजीएल की तैयारी तो आप कर ही सकते हैं। इसके अलावा यहां पर अलग-अलग प्रकार की कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी भी यहां पर कर सकते हैं।

यह फेमस इसीलिए है। क्योंकि यहां पर आपको ढेर सारे प्रकार के कोर्स ऑफर किए जाते हैं। आप स्टडी मैटेरियल यहां प्राप्त करते हैं।

बच्चों को यहां पर इन्फॉर्म करने के लिए रेगुलर क्विज में हिस्सा लेने के लिए भी चांस दिया जाता है।  

एसएससी सीजीएल कोचिंग इंस्टीट्यूट किस तरह से सेलेक्ट कर सकते हैं? 

चलिए जानते हैं कि, अगर आप एसएससी सीजीएल कोचिंग इंस्टिट्यूट ढूंढना चाह रहे हैं, तो इसे ढूंढने से पहले आपको किन चीजों का ध्यान रखना होगा। 

सबसे पहले तो जिस कोचिंग सेंटर को आप ज्वाइन करना चाह रहे हैं, उसके बैकग्राउंड और past achievements आपको जरूर पता कर लेना है। 

इसके साथ ही सक्सेस रेशों उस कोचिंग सेंटर का कितना है, यह आपको देखना है। इसमें जरूर यह चीज आपको ध्यान रखनी है कि, जो भी वहां से कोचिंग लिए हुए हैं, उनसे आप इस बारे में फीडबैक जरूर ले लें। 

ऐसे कोचिंग सेंटर को आपको सेलेक्ट करना है, जो आपको सबसे बेस्ट स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड करते हैं और वहां की फीस कितनी है, यह आपको चेक करना है। इसके अलावा क्या वहां पर रिफंड पॉलिसी भी है, या नहीं, यह भी आपको जरूर देख लेना होगा।

बेस्ट एसएससी सीजीएल इंस्टिट्यूट किसे कह सकते हैं? 

अब बात करें कि, किस प्रकार के इंस्टिट्यूट को बेस्ट कोचिंग सेंटर कहेंगे। ऐसा कोचिंग सेंटर जहां पर आपको बेस्ट स्टडी मटेरियल मिलता है, जहां पर आपको एक कॉम्पिटेटिव एनवायरमेंट देखने को मिलता है, उसे हम बेस्ट इंस्टीट्यूट कहेंगे। 

इसके साथ ही बेस्ट इंस्टिट्यूट वही होगा, जहां पर एक्सपर्ट फैकेल्टी होगी। 

Also Read-

> 10वीं के बाद कौन सा मेडिकल कोर्स कर सकते हैं

> DMLT Course डिटेल्स इन हिंदी 

> NTT Course क्या है

> 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स

FAQ: SSC CGL के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

एसएससी सीजीएल के लिए बेस्ट कोचिंग सेंटर कौन से हैं?

यहां पर आपको जितने भी कोचिंग सेंटर के बारे में विस्तार से बताया गया है, वह सभी बेस्ट कोचिंग सेंटर में शामिल है।

इन कोचिंग सेंटर की फीस क्या होती है?

यह डिपेंड करता है आप किस स्थान से कोचिंग कर रहे हैं और वहां पर किस प्रकार के कोर्स आपको ऑफर कराए जा रहे हैं, साथ ही इंस्टिट्यूट का लेवल क्या है। इत्यादि, तो तरह-तरह के इंस्टिट्यूट की फीस अलग-अलग होती है।

किस शहर से एसएससी की कोचिंग करना बेहतर रहता है?

अगर आप बड़े-बड़े शहर जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कर्नाटक, गोवा इत्यादि जगहों से एसएससी की कोचिंग करते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट रहेगा।

सलाह 

इस आर्टिकल में आपको SSC CGL के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग के बारे में जानकारी दी गई। इसमें आपको बताया गया कि, भारत में अगर आप SSC CGL की तैयारी करना चाहते हैं, तो इसके लिए बेस्ट कोचिंग संस्थान कौन से हैं और उनके बारे में आपको एक-एक करके बताया गया।

ऐसे में अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को आप जरूर शेयर करें और इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।