Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta
शेयर मार्केट का कोर्स कहां से करें? अगर आप पता करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप हैं। आज आपको Share Market Ka Course Kaha Se Kare के बारे में जानकारी दी जाएगी।
क्या आपने Share Market का नाम कभी सुना है और बहुत लोगों ने सुना भी होगा, तो बहुत लोगों को चाहत होगी कि, वह Share Market का कोर्स करें।
ऐसा इसलिए क्योंकि शेयर मार्केट में अच्छा पैसा है। लेकिन Where to do share market course in hindi को करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, इसके लिए एडमिशन कैसे होता है, कौन-कौन से इसके लिए बेस्ट कॉलेज है इत्यादि अगर आपको नहीं पता है, तब इस आर्टिकल में आपको इस बारे में विस्तार से बताया जाएगा।
इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> 12th के बाद इग्नू में कौन कौन से कोर्स हैं
शेयर मार्केट कोर्स डिटेल्स इन हिन्दी?
यहां पर हम शेयर मार्केट क्या होता है, इस कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और क्यों यह कोर्स आपको करना चाहिए, के बारे में बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
शेयर मार्केट कोर्स क्या है?
सबसे पहले हम शेयर मार्केट कोर्स के बारे में समझेंगे। यह एक ऐसा कोर्स है, जिस कोर्स में शेयर मार्केट की तमाम नॉलेज स्टूडेंट्स को प्रोवाइड की जाती है। टेक्निकल स्टडी के अलावा यहां पर फंडामेंटल आपको पढ़ाया जाता है।
शेयर मार्केट के कोर्स की ड्यूरेशन की बात करें, तो यह 6 महीने के भी होते हैं, या दो से तीन साल की ड्यूरेशन के भी यह कोर्स रहते हैं।
इसके अलावा यह कोर्स 12वीं पास के स्टूडेंट्स भी कर सकते हैं, तो ग्रेजुएशन के बाद भी यह कोर्स आप आराम से कर सकते हैं। यह कोर्स करने के बाद फिर आप अच्छी खासी जॉब कर पाते हैं।
शेयर मार्केट कोर्स क्यों करें?
चलिए जानते हैं कि अगर आप यह कोर्स करते हैं, तो मतलब आपको यह कोर्स क्यों करना चाहिए। इसके बारे में नीचे कारण बताए गए हैं।
1. इंडस्ट्री का हो रहा है ग्रोथ
शेयर मार्केट फील्ड का धीरे-धीरे ग्रोथ इतना ज्यादा हो रहा है कि, लोग इसकी तरफ बहुत अट्रैक्ट होने लगे हैं।
पहले शेयर मार्केट की जानकारी बहुत लोगों को नहीं थी। लेकिन अब लोग यहां पर आ रहे हैं। इस वजह से इंडस्ट्री का विस्तार हो रहा है।
2. अच्छी नौकरी मिल जाती है
जब आप यह कोर्स करते हैं,, तो आप बेस्ट से बेस्ट जॉब कर सकते हैं। आप बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ इसके बाद नौकरी कर सकते हैं।
3. मिल जाती है एडिशनल नॉलेज
इस कोर्स को करने में आपको एडिशनल नॉलेज मिल जाती है। यहां पर मैनेजमेंट और फाइनेंस के बारे में आपको पढ़ने को मिल जाता है।
4. अच्छा वेतन मिलता है
यह एक ऐसा कोर्स है, जिस कोर्स को करने के बाद कहीं भी आप जॉब करें, वहां पर अच्छा खासा वेतन आपको मिल जाता है, तो यह भी एक इसका फायदा है।
ये भी पढ़ें –
> पशु चिकित्सक के लिए कौन सा डिप्लोमा चाहिए
> पॉलिटेक्निक में कौन सी ब्रांच सबसे अच्छी है
शेयर मार्केट का कोर्स करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी रखी गई है?
चलिए अब जानते हैं कि, अगर आप Share Market का कोर्स करना चाहते हैं, तो उसके लिए क्या योग्यता रखी गई है।
- आवेदक बैचलर डिग्री करना चाह रहा है, तो मान्यता प्राप्त बोर्ड से वह 12वीं पास हो।
- मास्टर डिग्री करने के लिए आवेदक ने बैचलर डिग्री कंप्लीट की हो।
- आवेदक को कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ सकता है।
शेयर मार्केट कोर्स के लिए एडमिशन कैसे होता है?
अब हम आपको बताएंगे कि, शेयर मार्केट अगर आप कोर्स करते हैं, तो इसके लिए किस प्रकार से आपको एडमिशन मिलता है।
देखिए इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ सकता है। अगर आप बेस्ट यूनिवर्सिटी यह कोर्स करते हैं, तो entrance exam को पास करना होगा।
इसमें जो मुख्य तौर पर आपकी एंट्रेंस एग्जाम होते हैं, उनमें CFAEE, CMTEE आदि शामिल है।
शेयर मार्केट कोर्स के लिए किस प्रकार से आवेदन किया जाता है?
चलिए अब जानते हैं कि, किस प्रकार से आप Share Market का कोर्स करना चाहते हैं, तो जिस भी संस्थान से आपको कोर्स करना चाहते हैं, उसके लिए किस प्रकार से आप अप्लाई कर सकते हैं।
1. ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले आपको जिस भी यूनिवर्सिटी से आप यह कोर्स करना चाहते हैं, उस यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर आपको जाना है।
वहां पर आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड वहां पर प्राप्त हो जाएगा।
2. कोर्स सिलेक्ट एप्लीकेशन फॉर्म भरे
इसके बाद आपको जो आप कोर्स करना चाहते हैं, वह कोर्स आपको सेलेक्ट करना होगा। इससे पहले जरूर आपको sign-in करना होगा।
यह करने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना है, जिसमें आपको अपनी एजुकेशनल डिटेल्स, पर्सनल डिटेल्स इत्यादि फिल करनी होगी।
3. फीस भर प्रवेश परीक्षा दें
अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना है और एप्लीकेशन फॉर्म की फीस आपको भरनी होगी। अब अगर एडमिशन मेरिट लिस्ट के बेस पर है, तब आपको इंतजार करना है मेरिट लिस्ट का।
वही अगर यह entrance exam पर basis पर है, तब आपको इंटरेस्ट एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा फिर इसके बाद आपकी काउंसलिंग होगी, फिर आपको मार्क्स के अनुसार एडमिशन दिया जाएगा।
शेयर मार्केट में कौन-कौन से कोर्स किया जा सकते हैं?
अब हम आपको बताएंगे कि, अगर आप Share Market का कोर्स करते हैं, तो इसमें कौन-कौन से कोर्स आप कर सकते हैं। इन कोर्सेस की लिस्ट नीचे दी हुई है।
- Bachelor of Corporate Finance
- Bachelor of Science in Business Administration – Financial Wealth Management
- Bachelor of Applied Finance and Bachelor of Economics
- Bachelor of Applied Finance and Bachelor of Business Analytics
- Bachelor of Science in Corporate Accounting and Financial Analysis
- NSE Academy Certification in Financial Markets
- BSc (Hons) Actuarial Science and Risk Management
- Bachelor of Applied Finance and Bachelor of Information
- Bachelor of Banking and Finance
- NCFM Foundation, Intermediate & Advanced Courses
- NIFM Certified Technical Analyst
- Certified Market Professional – NCMP
- Diploma in Technical Analysis Course
- NCFM Foundation, Intermediate & Advanced Courses
- NIFM Certified Smart Investor
- Postgraduate-Level Stock Trading Courses
- Post -Graduate Diploma in Research Analysis
- International Economics, Banking and Finance
- Post – Graduate Diploma in Financial Management
- Master of Professional Accountancy
किन कॉलेज से शेयर मार्केट का कोर्स किया जा सकता है?
नीचे आपको बेस्ट कॉलेज की लिस्ट दी गई है। ऐसे कॉलेज जहां से आप Where to do share market course in hindi में शेयर मार्केट का कोर्स कर सकते हैं।
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंशियल मार्केट, नई दिल्ली
- निफ़्टी ट्रेडिंग अकैडमी, सूरत
- श्री कृष्ण आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज
- रेवा यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
- जैन यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली
- IFMC, नई दिल्ली
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ कैपिटल मार्केट दिल्ली
बेस्ट ऑनलाइन शेयर मार्केट कोर्स कौन से हैं? शेयर मार्केट कोर्स ऑनलाइन फ्री?
चलिए अब हम जानते हैं कि, आप ऑनलाइन शेयर मार्केट कोर्स सागर करना चाहते हैं, तो कौन-कौन से आप कोर्स कर सकते हैं, नीचे बताएंगे।
1. Nifty Trading Academy द्वारा शेयर मार्केट कोर्स ऑनलाइन
अगर आप इस अकादमी से शेयर मार्केटिंग का कोर्स करते हैं, तो यहां पर ढेर सारे interactive sessions की वैरायटी आपको मिल जाती है।
In-depth Course material आपको यहां पर प्राप्त हो जाते हैं। शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग और स्विंग ट्रेडिंग आप यहां पर सीख सकते हैं। अगर आप एक बिगनर है, तब यह अकादमी से कोर्स करना आपके लिए बेहतर रह सकता है।
2. शेयर मार्केट कोर्स ऑनलाइन Rachana Ranade Academy के द्वारा
स्टॉक मार्केट के लिए यहां पर ऑलराउंड लर्निंग प्रोवाइड की जाती है। अगर आप यहां से ऑनलाइन कोर्स करते हैं, तो एंड्रॉयड और iOS apps के द्वारा आप इन्हें एक्सेस कर सकते हैं।
शेयर मार्केट को आसानी से यहां पर समझा जा सकता है। इसके लिए आपको in-app lectures को डाउनलोड करना होता है, यानी कि यह ऑनलाइन प्रोग्राम तो है।
लेकिन आपको यहां पर लेक्चर को डाउनलोड कर पढ़ने को मिल जाता है और फिर ऑफलाइन तब उसकी एक्सेस ले सकते हैं। आपको यहां पर यह भी ऑप्शन मिलता है कि, आप मराठी में भी यह कोर्स कर सकते हैं।
3. Trendy Traders Academy के द्वारा ऑनलाइन कोर्स
स्टॉक मार्केट, शेयर मार्केट इत्यादि के बारे में यह एकेडमी आपको सिखाती है। इस अकैडमी की खास बात यह है कि, आप या तो घर बैठे भी यह सीख सकते हैं, या फिर इसके ऑफिस जाकर भी आप शेयर मार्केट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Hands-on learning आपको यहां पर प्रोवाइड होती है। ढेर सारे कोर्स आप यहां पर अलग-अलग टॉपिक के साथ cover कर सकते हैं।
1on1 live class आप यहां पर mentor के साथ करते हैं। इसमें आप लाइव ट्रेडिंग सीख सकते हैं। यहां से अपनी नॉलेज को आप एनहांस कर पाएंगे।
4. ऑनलाइन कोर्स NSE Academy के द्वारा
स्टॉक मार्केट और ट्रेडिंग के लिए यह भी आपको ऑनलाइन कोर्स ऑफर करते हैं। यह ऐसे लोगों के लिए फायदेमंद कोर्स रहते हैं, जो बिगनर के लिए डिजाइन किए जाते हैं।
इसमें अगर आप फाइनेंस बैकग्राउंड के नहीं है, तब भी आप अपनी financial literacy को यहां से एनहांस कर सकते हैं। Investment decision आप यहां पर सीख सकते है।
5. BSE Academy द्वारा ऑनलाइन शेयर मार्केट कोर्स
यह आपको स्टॉक मार्केट कोर्स ऑफर करती है। Recorded course आपको यहां पर प्रोवाइड होते हैं और स्टॉक मार्केट में इस इंस्टीट्यूशन का बहुत बड़ा नाम है। यह ऑनलाइन कोर्सेज के जरिए आपको स्टॉक ट्रेडिंग सिखाते हैं।
शेयर मार्केट का कोर्स कर कहां-कहां नौकरी की जा सकती है?
अगर आप शेयर मार्केट का कोर्स करते हैं, तो उसके बाद आपके पास ढेर सारे ऑप्शंस हो जाते हैं, यानी कि आप अलग-अलग जगह नौकरी कर सकते हैं।
आप म्युचुअल फंड में इसके बाद काम कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो बैंक में भी काम कर सकते हैं।
आपको ब्रोकर कंपनियों में भी यह कोर्स करने के बाद नौकरी मिलने के चांस रहते हैं। रिसर्च कंपनियां, इंश्योरेंस कंपनी, स्टॉक एक्सचेंज कंपनियां इत्यादि जगह भी अपने किस्मत आजमा सकते हैं।
शेयर मार्केट कोर्स कर कौन सी जॉब प्रोफाइल्स अवेलेबल होती है?
जब आप यह कोर्स करते हैं, तो अलग-अलग प्रकार की जॉब प्रोफाइल्स आपके लिए ऑफर हो जाती है, तो वहां पर सैलरी भी अच्छी खासी आपको मिल जाती है।
बेस्ट जॉब प्रोफाइल यह कोर्स करने के बाद आपको कौन सी मिलेगी, इसके बारे में नीचे बताया गया है।
- Financial Analyst
- Financial Advisor
- Investment Advisor
- Stock Brokers
- Research Analyst
- Online Stock Trading
- Portfolio Management Services
- Mutual Fund Manager
- Market Researcher
- Equity Research Analyst
स्टॉक ब्रोकर कौन होते हैं?
ऊपर हमने आपको बताया कि, अगर आप ये कोर्स करते हैं, तो स्टॉक ब्रोकर बन सकते हैं। स्टॉप ब्रोकर के बिना शेयर मार्केट लगभग अधूरा ही माना जाता है।
अगर आप शेयर स्टॉक ब्रोकर बनना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको फाइनेंशियल मार्केट का कोई कोर्स करना पड़ता है।
इसके अलावा आपको अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इत्यादि में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री भी करनी जरूरी हो जाती है। इसके बाद आप स्टॉक होकर बनने के काबिल हो जाते हैं।
स्टॉक ब्रोकर कितने प्रकार के होते हैं?
चलिए जानते कि, स्टॉक ब्रोकर कितने प्रकार के होते हैं। इसके बारे में नीचे बताया गया है।
1. फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर
यह ऐसे ब्रोकर होते हैं, जो क्लाइंट के साथ काम करते हैं और उन्हें वह स्टॉक खरीदने के लिए मार्जिन मनी देते हैं, स्टॉक एडवाइजरी उन्हें प्रोवाइड करते हैं।
इसके अलावा ट्रेडिंग सुविधा भी उन्हें प्रोवाइड करते हैं। माना जाता है कि, फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर कस्टमर सर्विस अच्छी रहती है।
2. डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर
यह ऐसे ब्रोकर होते हैं, जो क्लाइंट को बहुत कम ब्रोकरेज प्रोवाइड करते हैं। ऐसे में इसकी फीस भी कम होती है। फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर जहां स्टॉक एडवाइजरी की सुविधा प्रोवाइड करते हैं। लेकिन यह ऐसा बिल्कुल भी नहीं करते हैं।
Also Read-
> नौकरी के लिए सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है
> बीपीटी कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है
> BCA में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है
FAQ: शेयर मार्केट का कोर्स कहां से करें से अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल
इस कोर्स को आप 6 महीने में भी कर सकते हैं। इसके अलावा 2 साल या 3 साल की अवधि के भी यह कोर्स रहते हैं।
जी हां आप चाहे तो घर बैठे भी कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए NSE Academy, BSE Academy आपको ऑनलाइन कोर्स ऑफर करते हैं।
इसमें योग्यता की बात करें, तो 12वीं पास अगर आपने की है, तब ये कोर्स आप कर सकते हैं।
सलाह
शेयर मार्केट का कोर्स कहां से करें के बारे में आज आपको जानकारी दी गई। इसमें आपको बताया गया कि, यह कोर्स क्या होता है और ऑनलाइन कोर्स आप कहां से कर सकते हैं और इसके लिए क्या योग्यता होती है।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो अपने दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें।