पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है? पूरी लिस्ट

पॉलिटेक्निक में बेस्ट कोर्स

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta

क्या आप पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है, पता करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Polytechnic Me Sabse Achcha Course Kaun Sa Hota Hai के बारे में जानकारी दी जाएगी।

आप अगर 19 पास किए हुए हैं, या 12वीं पास अगर आप किए हुए हैं। ऐसे में आप लोग पॉलिटेक्निक कोर्स करने का तो जरूर सोच रहे होंगे।

अब जब Which is the best course in polytechnic in hindi की बात होती है, तो समझ में नहीं आता है कि, कौन से कोर्स बेस्ट होते हैं। ऐसे में आज आपको इस आर्टिकल में सबसे बेस्ट पॉलिटेक्निक कोर्स के बारे में जानकारी दी जाएगी।

ये पढ़ें –

> 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स कैसे करें

> रेडियोग्राफर कोर्स कैसे करें 

Page Contents show

पॉलिटेक्निक का बेस्ट कोर्स कौन सा है? 

पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है

यहां पर हम पॉलिटेक्निक कोर्स क्या होता है, इस कोर्स को करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होना चाहिए के अलावा इसमें एडमिशन प्रोसेस क्या होती है, के बारे में बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

पॉलिटेक्निक कोर्स क्या होता है?

इसे डिप्लोमा कोर्स के तौर पर जाना जाता है। इंजीनियरिंग के फील्ड में अक्सर यह कोर्स किया जाता है। यह कोर्स दसवीं के बाद भी किया जा सकता है, तो 12वीं के बाद भी यह कोर्स किया जाता है।

यह सबसे फेमस कोर्स माना जाता है। 2 से 3 साल का यहकोर्स रहता है। अगर bachelor of technology या Bachelor of Engineering के डिग्री प्रोग्राम कोई लेना चाहता है, तब ऐसे में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स करना जरूरी रहता है।

इस कोर्स में इंजीनियरिंग के फील्ड से संबंधित in-depth information और नॉलेज प्रोवाइड की जाती है।

डिग्री और डिप्लोमा कोर्स में क्या फर्क होता है?

जैसा कि ऊपर आपको हमने बताया, पॉलिटेक्निक एक डिप्लोमा कोर्स होता है। ऐसे में बहुत लोगों को यह समझ नहीं आता है कि, डिप्लोमा तथा डिग्री कोर्स में क्या फर्क होता है।

देखिए डिप्लोमा एक short-term कोर्स होता है, जिसमें स्पेसिफिक फील्ड में एजुकेशन के साथ practical training ऑफर की जाती है। वही डिग्री कोर्स की बात करें, तो डिग्री कोर्स 3 से 4 साल तक का होता है।

इसमें डिप्लोमा से ज्यादा इसमें फीस होती है। वही डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 साल का होता है। इसके अतिरिक्त जो बेसिक डिफरेंस इन दोनों के बीच है। वह यह कि, डिप्लोमा तो किसी भी इंस्टीट्यूशन से प्राप्त हो जाता है।

वही डिग्री सिर्फ UGC द्वारा अप्रूव्ड इंस्टिट्यूशन ही ऑफर करते हैं। अब जब दोनों के बीच के डिफरेंस की बात हो रही है, तो बात करें कि, दोनों में से किसको ज्यादा प्रेफरेंस दी जाती है, तो डिग्री कोर्स को अक्सर डिप्लोमा कोर्स से ज्यादा प्रेफरेंस दी जाती है।

पॉलिटेक्निक कोर्स करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है?

चलिए अब जानते हैं कि, अगर आप पॉलिटेक्निक कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको किस-किस क्राइटेरिया को फुलफिल करना होगा।

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो। 
  • आवेदक दसवीं या 12वीं क्लास पास हो। 
  • आवेदक ने कम से कम 40% मार्क्स प्राप्त किए हो। 
  • आवेदक ने 12वीं क्लास मैथमेटिक्स, साइंस, इंग्लिश, इत्यादि जैसे कंपलसरी सब्जेक्ट के साथ पास की हो।

पॉलिटेक्निक कोर्स करने के लिए एडमिशन प्रोसेस क्या रहती है? पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स

अब जब हम इस कोर्स के बारे में बात कर रहे हैं, तब चलिए जानते हैं कि, इसमें एडमिशन प्रोसेस क्या शामिल रहती है।

सबसे पहले तो Which is the best course in polytechnic in hindi में एडमिशन प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को आपको fill करना होता है। वहां पर बेसिक इनफार्मेशन के अलावा academic और कांटेक्ट डिटेल आपको ऐड करनी होती है। 

आपको जब आप यह भरते हैं, तो फीस भी आपको जमा करनी होती है। यह फॉर्म आपको specific period के दौरान ही भरनी होती है।

अब आपको पॉलिटेक्निक के एंट्रेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड रिसीव होता है, जहां पर आपका नाम, एग्जाम की तारीख और एग्जाम का टाइम क्या है, यह देखने को मिलेगा।

अब आपको इसको एग्जाम सेंटर में ले जाना होगा। जब आप एंट्रेंस एग्जाम देते हैं, तो फिर कुछ समय बाद रिजल्ट डिक्लेयर किया जाता है।

फिर इसमें जो भी क्वालीफाइंग कैंडीडेट्स होते हैं, वह एडमिशन के लिए एलिजिबल होते हैं। फिर काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए उन्हें बुलाया जाता है।

ये भी पढ़ें –

> 12 पास करने के बाद टॉप ITI कोर्स 

> डीएमएलटी कोर्स में कौन कौन से कोर्स होते हैं 

बेस्ट पॉलिटेक्निक कोर्स कौन से हैं? पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा ट्रेड कौन सा होता है? 

चलिए अब जानते हैं कि कौन-कौन से पॉलिटेक्निक कोर्स सबसे बेस्ट रहते हैं। हम एक-एक करके सभी कोर्स के बारे में आपको बताएंगे।

1. डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग

यह सबसे फेमस कोर्स माना जाता है। Industry ready techniques के बारे में यहां पर नॉलेज दी जाती है और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के ढेर सारे aspects के बारे में यहां पर आपको बताया जाता है।

इस कोर्स में मैकेनिकल फ्रेमवर्क की maintaining, investigating, planning, assembling इत्यादि के मैटेरियल साइंस के स्टैंडर्ड के एप्लीकेशन इंवॉल्व हैं।

2. डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग: पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स

एक ऐसा डिप्लोमा कोर्स होता है। इसमें इस फील्ड के बारे में बेसिक इनफार्मेशन दी जाती है। यह application of theories के द्वारा प्रोवाइड करने की जाती है।

हाई लेवल मैथमेटिक्स और इत्यादि इस कोर्स में इंवॉल्व रहता है। साथ ही फिजिक्स, मैकेनिक्स, कैलकुलस और डाटा एनालिसिस के बारे में आपको यहां पर पढ़ने को मिलता है।

3. डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग

यह एक ऐसा कोर्स होता है, जिसमें बायोलॉजी और टेक्नोलॉजी का कंबीनेशन आपको देखने को मिलता है। Life science की नॉलेज इस कोर्स में इंवॉल्व रहती है।

इस कोर्स में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग इत्यादि जैसे स्पेशलाइजेशन से इनपुट लिया जाता है, जिन्हें फिर food industry, agriculture, medicine, pharmaceuticals, इत्यादि में apply किया जाता है।

4. डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग: पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स

इस प्रकार के कोर्स में इंजीनियरिंग की in-depth knowledge प्रोवाइड की जाती है। इसके साथ ही elements of mechanics, सॉफ्टवेयर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग के बारे में यहां पर बताया जाता है।

मोटरसाइकिल, ऑटोमोबाइल, बस, ट्रक इत्यादि के ऑपरेटिंग, मैन्युफैक्चरिंग डिजाइन इत्यादि में इसे अप्लाई किया जाता है।

5. डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग

इस प्रकार के कोर्स में digital electronics, analogue electronics, electronic product design, computer architecture, electronic product design इत्यादि शामिल रहता है।

6. डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स

यह सबसे बेस्ट कोर्स पॉलिटेक्निक में माना जाता है। इस कोर्स में इलेक्ट्रिसिटी पर फोकस करने के अलावा इलेक्ट्रिसिटी के एप्लीकेशन, इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इत्यादि के एप्लीकेशन पर फोकस किया जाता है।

यहां पर इलेक्ट्रिकल मशीन, पावर ट्रांसमिशन, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, नेटवर्क पावर सिस्टम इत्यादि जैसे एरियाज में बच्चों को ट्रेन किया जाता है।

7. डिप्लोमा इन गारमेंट टेक्नोलॉजी: पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स

इस कोर्स की बात करें, तो पदार्थ की मैन्युफैक्चर के बारे में यहां पर सिखाया जाता है। Innovative design के बारे में यहां पर आपको बताया जाएगा।

क्लॉथिंग के डिस्ट्रीब्यूशन, मैन्युफैक्चरिंग इत्यादि का major changes इसमें इंक्लूड रहता है और जहां तक बात है इनोवेशन की, तो इसमें पॉलिएस्टर, नायलॉन इत्यादि जैसे मैटेरियल्स इंक्लूड रहते हैं।

8. डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर: पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स

यह ऐसा कोर्स होता है, जो eco friendly farming से refer करता है। किस प्रकार से नेचुरल और फाइनेंशियल रिसोर्सेस को कंजर्व किया जाए, यह इसमें इंक्लूड रहता है।

इसके साथ ही एग्रीकल्चर के फ्यूचर की प्लानिंग, प्रॉफिट को इंक्रीज करना इत्यादि भी इसमें शामिल रहता है केमिस्ट्री, प्लांट बायोलॉजी, फूड सेफ्टी, सॉइल साइंस इत्यादि एस्पेक्ट यहां पर cover किए जाते हैं।

9. डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग

लाइफ साइंस और फिजिकल साइंस के कांबिनेशन की स्टडी यहां पर की जाती है। किस प्रकार से raw materials को लेटेस्ट प्रोडक्ट में कन्वर्ट किया जाए इसमें यहां पर डील किया जाता है।

Mass transfer, heat transfer, environmental engineering, chemical technology इत्यादि इसमें cover किया जाता है।

10. डिप्लोमा इन मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग

Essential material engineering और material science topics जैसे कोर्स यहां पर cover किए जाते हैं।

इस प्रकार के कोर्स में metal, metallic eliments और उनके कंपाउंड्स और alloy के फिजिकल और केमिकल प्रॉपर्टीज के बारे में बताया जाता है।

पॉलिटेक्निक कोर्स का सिलेबस क्या है? पॉलिटेक्निक में कौन सा सब्जेक्ट होता है

अब हम आपको पॉलिटेक्निक कोर्स अगर आप करते हैं, तो इसमें कौन-कौन से सिलेबस cover किए जाते हैं। इसके बारे में जानकारी देंगे।

नीचे टेबल के साथ आपको यहां पर बताया जाएगा। इसमें टॉप स्पेशलाइजेशन और फिर उसमें कौन-कौन सब्जेक्ट कर किए जाते हैं, बताया जाएगा।

Specialisation Subjects
Biomedical EngineeringBiomaterials, Anatomy and Physiology, Bio-Mechanics, Engineering Economics & Accountancy, Analog Electronics, Biomechanics
Electrical Engineering Electrical Machines, Analog Electronics, Digital Electronics and Microprocessors, Electrical and Electronics Engineering Materials, Installation and Maintenance of Electrical Equipment
Civil Engineering Highway Engineering, Surveying, Concrete Technology, Irrigation Engineering and Drawing, Steel and Timber Structures Design and Drawing, Earthquake Resistant, Building Construction, Water Supply and Waste Water Engineering, RCC Design and Drawing, Irrigation Engineering and Drawing
Chemical Engineering Applied Chemistry, Environmental Engg, Industrial Stoichiometry, Basic Chemical Engineering, Plant Utilities, Engineering Material, Industrial Management, Fluid Flow, Heat Transfer, Electrical & Electronics Engineering, Chemical Technology, Thermodynamics
Computer Engineering Computer Hardware and Networking, Computer Architecture &Organisation, Microprocessor and Interfacing, Digital Electronics, Computer Application and Programming, Engineering Economics & Accountancy, Digital Electronics

पॉलिटिकल कोर्स करने के लिए टॉप कॉलेज कौन से हैं? गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक की फीस कितनी है

अब नीचे टेबल के साथ जानते हैं कि, सबसे बेस्ट पॉलिटेक्निक कॉलेज कौन से है और वहां पर फीस कितनी है।

कॉलेजफीस
इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी ₹15000 (1 साल की फीस)
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ₹14000 (टोटल फीस)
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ₹8,970 (फर्स्ट ईयर फीस)
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ₹1,89,570 (फर्स्ट ईयर फीस)
एमिटी यूनिवर्सिटी ₹1,20,000 (फर्स्ट ईयर फीस)
मुकेश पटेल स्कूल ऑफ़ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग₹100000 (फर्स्ट ईयर फीस)

Also Read-

> सीखो कमाओ योजना में शामिल कौन से course हैं 

> दसवीं के बाद मेडिकल कोर्स की लिस्ट 

> बिना NEET के 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स

> 12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट

FAQ: पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है से ज्यादातर पूछे गए सवाल

पॉलिटेक्निक कोर्स हम कब कर सकते हैं?

यह कोर्स आप 10वीं पास करने के बाद भी कर सकते हैं, तो 12वीं क्लास पास करने के बाद भी आप यह कोर्स कर सकते हैं।

पॉलिटेक्निक कोर्स करने के लिए 12वीं क्लास किस स्ट्रीम से पास करनी होगी?

अगर आप 12वीं क्लास के बाद पॉलिटेक्निक कोर्स करते हैं, तो जरूरी है कि, साइंस स्ट्रीम के साथ आप यह कोर्स करें।

पॉलिटेक्निक कोर्स क्या होता है?

यह डिप्लोमा कोर्स के नाम से भी जाना जाता है, तो वोकेशनल कोर्स के नाम से भी जाना जाता है, जो 3 साल का प्रोग्राम होता है।

दसवीं के बाद किए जाने वाले पॉलिटेक्निक कोर्स कौन से है?

इसमें अगर बेस्ट कोर्स की बात करें, तो Diploma in Computer Science and Engineering,Diploma in Business Administration, Diploma in Petroleum Engineering, Diploma in Mechanical Engineering, Diploma in Electrical Engineering इत्यादि शामिल है।

सलाह

आज आपको पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है, के बारे में जानकारी दी गई। इसमें बेस्ट ट्रेड के बारे में आपको बताया गया। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।