Last Updated on 11 October 2024 by Abhishek Gupta
पुलिस का कोर्स कैसे करें? आप अगर करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको Police Ka Course Kaise Kare के बारे में जानकारी दी जाएगी।
दोस्तों आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे, जो पुलिस का कोर्स करना चाहते होंगे, यानी कि, पुलिस फोर्स जॉइन करना चाहते होंगे। ऐसे में आपको पता होगा कि high rank की जॉब पुलिस में प्राप्त करने के लिए आपको कोर्स करना होता है।
लेकिन पता नहीं होता है कि, कौन-कौन से कोर्स हम कर सकते हैं। ऐसे में आपको आज How to do police course in hindi बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसके लिए इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा।
ये पढ़ें –
> AI का कोर्स कैसे करें हिंदी में
> 12वीं के बाद सर्वश्रेष्ठ लैब टेक्नीशियन कोर्स कौन से हैं
पुलिस बनने के लिए कौन सा कोर्स लेना चाहिए?
यहां पर हम पुलिस कोर्स क्या होते हैं, पुलिस कोर्स करना जरूरी होता है या नहीं और फिर बेस्ट पुलिस कोर्स कौन से हैं, बताएंगे। चलिए अब पुलिस का कोर्स कैसे करें के बारे में बताना शुरू करते हैं।
पुलिस कोर्स क्या होते हैं?
सबसे पहले पुलिस का कोर्स कैसे करें में हम जानते हैं कि, पुलिस कोर्स क्या होते हैं, तो यह एक specialist traning program कोर्स होते हैं, जहां पर बच्चों को police force तथा law enforcement में कैरियर करने के लिए तैयार किया जाता है।
पुलिस ऑफिसर बनने के लिए लगभग लाखों की संख्या में कैंडिडेट UPSC और IAS एग्जाम देते हैं।
क्या पुलिस का कोर्स करना जरूरी है?
अब हम जानते हैं कि, अगर आप पुलिस करना चाह रहे हैं, या आप करेंगे, तो क्या यह जरूरी है कि, आप ये कोर्स करें।
देखिए वैसे तो भारत में पुलिस बनने के लिए किसी भी प्रकार का कोर्स नहीं करना पड़ता है। सिंपली कोई भी व्यक्ति 12 या 10 पास करने के बाद पुलिस ऑफिसर बन सकता है।
लेकिन अगर आप ग्रेजुएशन लेवल कोर्स 12वीं के बाद लेते हैं, तो higher rankings में आपको जॉब मिलने के chance हो जाते हैं।
ढेर सारे ऐसे कोर्स हैं, जो आप 12 पास होने के बाद कर पाएंगे। कहने के मतलब है कि, 12th के बाद ढेर सारे प्रकार के कोर्स आप कर सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर आप Bachelor Of Science In Science Criminology, Bachelor In Criminology And Police Administration आदि कोर्स कर पाएंगे।
आप अगर इस प्रकार के कोर्स करते हैं, तो फिर आप ढेर सारे एंट्रेंस एग्जाम जैसे Sub-Inspector, UPSC, Central Armed Police Forces, State Police Service Exam इत्यादि के लिए आप तैयारी कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें –
> बिजनेस मैनेजमेंट डिग्री कोर्स कैसे करें
पुलिस कोर्स कितने प्रकार के हैं?
चलिए जानते हैं कि, पुलिस कोर्स जब आप करते हैं, तो यह कोर्स कितने प्रकार के होते हैं। इसमें बेसिकली तीन ही प्रकार के कोर्स शामिल रहते हैं।
इसमें UG Courses, Diploma Courses और Certificate Courses आप कर सकते हैं। यूजी कोर्स में बीएससी इन पुलिस साइंस, बीएससी इन क्रिमिनोलॉजी, बीएससी इन लॉ एनफोर्समेंट का कोर्स आप कर सकते हैं।
डिप्लोमा में डिप्लोमा इन साइबर क्राइम और सर्टिफिकेट कोर्स में Forensic Science, साइबर सिक्योरिटी इत्यादि का आप कोर्स कर सकते हैं।
पुलिस का कोर्स करने के लिए क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?
अब जानते हैं कि, जब आप पुलिस कोर्स करते हैं, तो उसके लिए आपके पास क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होना चाहिए।
वैसे तो आपको 12वीं पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से करना होगा और कितने मार्क्स आपको प्राप्त करने हैं, यह अलग-अलग विश्वविद्यालय में अलग-अलग रहता है। हालांकि हम ये जरूर कह सकते हैं कि, यहां पर आपको 50% से अधिक मार्क्स तो लाने होंगे।
पुलिस का कोर्स करने के लिए किस प्रकार की स्किल सेट चाहिए होगी?
अगर आप इंडियन पुलिस सर्विस ज्वाइन करना चाहते हैं, तो इसके लिए ढेर सारे रास्ते अवेलेबल होते हैं। जैसा कि ऊपर आपको बताया, आपको 12वीं के बाद भी पुलिस बन सकते हैं, तो दसवीं के बाद भी आप पुलिस बन सकते हैं।
ऐसे में आप पुलिस का कोर्स आपको करना है, तो किस प्रकार की स्किल आपके लिए चाहिए होगी, इसके बारे में नीचे लिस्ट के साथ बताया गया है।
- Physical Endurance
- Active Hearing
- Critical Analysis
- Communication skills
- Observation of Details
- Public Awareness
- Persuasiveness
12 के बाद कौन कौन से पुलिस के कोर्स कर सकते हैं?
पुलिस का कोर्स कैसे करें में चलिए अब हम जानते हैं कि, आप 12वीं के बाद किस-किस तरह के पुलिस बनने के लिए कोर्स कर सकते हैं। नीचे हम हर एक कोर्स के बारे में डिटेल में समझेंगे।
1. BSc Sociology
यह एक Bachelor’s Degree Programme है, जहां पर culture का सोसाइटी के बिहेवियर और विचारों पर इंपैक्ट करने के बारे में बताए जाने के अलावा इसके ढेर सारे पहलुओं को समझाया जाता है।
इसके अलावा students द्वारा यहां पर प्रैक्टिकल एक्सरसाइज, सर्वे इत्यादि में भी भाग लिया जाता है जिसमें वह ह्यूमन इंस्ट्रक्शंस के बारे में नॉलेज प्राप्त करते हैं।
2. BA Criminology
यह भी एक बैचलर डिग्री का कोर्स होते हैं, जो 3 साल का कोर्स होता है। अगर आप कभी भविष्य में पुलिस डिपार्टमेंट में जाना चाहते हैं, तब यह आपके लिए एक आइडियल कोर्स माना जाता है।
ऐसा इसीलिए क्योंकि यहां पर आपको criminal की ideology की कंप्लीट अंडरस्टैंडिंग हो जाती है। साथ ही यहां पर सिविल और क्रिमिनल केस सॉल्व करने के बारे में भी आपको समझ हो जाती है।
3. BSc Psychology
पुलिस का कोर्स करने के लिए यह कोर्स भी आप कर सकते हैं और यह भी एक तीन साल का अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम है।
यह ऐसा कोर्स है जिसमें मनुष्य के दिमाग के अलावा emotions, social growth, uniqueness को investigate किया जाता हैं।
आसान भाषा में समझें तो, यहां पर human behaviour को एक्सप्लोर किया जा सकता है। साथ ही मेंटल हेल्थ इत्यादि के बारे में भी यहां पर समझा जा सकता है।
12वीं कॉमर्स के बाद पुलिस का कोर्स कौन से करें?
अगर आपने कॉमर्स स्ट्रीम के साथ 12वीं पास की है, तो भी आप 12वीं क्लास पास करने के बाद पुलिस कोर्स कर सकते हैं।
बात करें कौन-कौन से कोर्स आप कर सकते हैं, तो इसमें आपको बीए, बीकॉम आदि कर सकते हैं। इन कोर्स को अगर आप यूपीएससी एग्जाम के लिए एलिजिबल होते हैं।
फिर जब यह एग्जाम पास करते हैं, तो पुलिस डिपार्टमेंट के आईपीएस पोस्ट में हाई रैंकिंग आपको मिल जाती है।
महिलाओं के लिए 12 के बाद पुलिस कोर्स कौन से हैं?
अगर बात करें कि, कोई महिला 12वीं के बाद पुलिस कोर्स करना चाहती है, तो भी अलग-अलग प्रकार के कोर्स कर सकते हैं।
इसमें BSc IT, BA Psychology, BA Criminology इत्यादि का कोर्स कर सकते हैं और फिर वह यूपीएससी एग्जाम के लिए appear हो सकते हैं।
पुलिस का कोर्स करने के क्या फायदे होते हैं?
अलग-अलग प्रकार के पुलिस कोर्ट से के बारे में जानने के बाद चलिए जानते हैं कि, अगर आप 12वीं के बाद पुलिस का कोर्स करते हैं, तो इसमें आपको क्या फायदा देखने को मिल जाते हैं।
सबसे पहले तो जैसा की शुरुआत में ही आपको बताया गया था, पुलिस में अगर आप हाई रैंकिंग में नौकरी करना चाहते हैं, तब आपको यह कोर्स करना जरूरी रहता है।
ऐसे मे सबसे पहला फायदा यही है कि, आप उच्च पदों में इसके बाद जा सकते हैं। इसके अलावा जब आप ये कोर्स करते हैं, आप ये भी जान जाते हैं कि, पुलिस विभाग क्या-क्या प्रक्रिया होती है और वहां पर काम कैसे होता है।
पुलिस कैसे बना जा सकता है?
चलिए How to do police course in hindi में जानते हैं कि, अगर आप पुलिस बनना चाहते हैं, तो किस प्रकार से आप पुलिस बन सकते हैं।
1. रिक्वायरमेंट को फुलफिल कर रहे फिट
सबसे पहले आपको पुलिस डिपार्टमेंट द्वारा जो भी पोस्ट आई है, उसके लिए रिक्वायरमेंट क्या है, आपको ये फुलफिल करना है।
कहने का मतलब है की, qualification, age इत्यादि की कितनी वहां पर रिक्वायरमेंट है, ये आपको फुलफिल करनी हैं।
आपको इसके बाद regular exercise और healthy diet लेनी है, जिससे आप फिट रहे। आपको हाई स्कूल, डिप्लोमा या फिर पुलिस से related कोई भी कोर्स कर लेना होगा।
2. रिटन एग्जाम करें पास
इसके बाद आपको लॉ एनफोर्समेंट एग्जाम पास करना होगा। इसमें आपको रिटर्न एग्जाम, essay एग्जाम और मौखिक एग्जाम आदि पास करना होता है।
3. अब पास करें मेडिकल और फिजिकल
जब कोई रिटन एग्जाम पास कर लेता है, तो इसके बाद वह फिजिकल तथा मेडिकल के लिए appear हो सकता है। यह होने के बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है।
जैसे ही आप सभी प्रक्रियाओं को संपन्न कर लेते हैं। इसके बाद फिर आपको training दी जाती है और फिर आपको पोस्ट दी जाएगी।
Also Read-
> टैली कोर्स में क्या सिखाया जाता है
> आलिम कोर्स में क्या क्या होता है
FAQ: पुलिस का कोर्स कैसे करें से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
वैसे तो ढेर सारे ऐसे कोर्स हैं, जो अगर आप पुलिस बनना चाहते हैं, तो आप कर सकते हैं और इसमें से अगर पॉपुलर कोर्स की बात करें, तो बीएससी इन साइकोलॉजी, बीएससी इन क्रिमिनोलॉजी, बीएससी इन sociology इत्यादि सबसे फेमस कोर्स माने जाते हैं।
अगर आप 12वीं क्लास पास करने के बाद सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री हासिल करनी होगी।
अगर आप पुलिस बनना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको कुछ एग्जाम देने होते हैं। इसमें आपको यूपीएससी, स्टेट पुलिस, कांस्टेबल, एसएससी सीपीओ इत्यादि जैसे एग्जाम देने पड़ सकते हैं।
ये डिपेंड करता है कि, कौन सा कोर्स आप कर रहे हैं और किस इंस्टिट्यूट से आप कोर्स कर रहे हैं। इसके लिए सबसे जो बड़ी रिक्वायरमेंट होती है। वह यह कि आवेदक ने रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से 12वीं पास की हो और यहां पर कुछ विश्वविद्यालय में एज लिमिट और फिजिकल फिटनेस रिक्वायरमेंट की मांग भी की जाती है।
इसके लिए जिस भी इंस्टीट्यूट से आप यह कोर्स करना चाहते हैं, उस इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर आ जा सकते हैं और वहां से आप फिर कोर्स के लिए इनरोल कर सकते हैं।
सलाह
पुलिस का कोर्स कैसे करें के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई। इसमें आपको बताया गया कि, पुलिस कोर्स अगर आप पता चाहते हैं, तो कौन-कौन से कोर्स आप कर सकते हैं और फिर इन कोर्स को कर आपको क्या फायदे मिलते हैं।
हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।