Last Updated on 11 October 2024 by Abhishek Gupta
फिजियोथेरेपी का कोर्स कैसे करें?आप अगर जानना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप है। आज आपको Physiotherapy Ka Course Kaise Kare के बारे में जानकारी दी जाएगी।
पिछले कुछ आर्टिकल में जब बीपीटी कोर्स क्या है के बारे में आपको जानकारी दी गई थी, तो इसके बाद कमेंट्स आ रहे थे कि, अगर हमें Physiotherapy कोर्स करना है, तो फिर इसमें कौन-कौन से कोर्स शामिल है।
इसके अलावा कैसे यह कोर्स करना चाहिए और इसमें कैसे एडमिशन मिलता है। आज How to do physiotherapy course in hindi टॉपिक के बारे में आपको बताया जाएगा। इसके लिए इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा।
ये पढ़ें –
> बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स कैसे करें
> डिजिटल मार्केटिंग कोर्स फीस 2024 कितनी है
फिजियोथेरेपी का कोर्स क्या है?
हम यहां पर यह कोर्स क्या होता है, कितने प्रकार के यहां कोर्स होते हैं के अलावा इस कोर्स के लिए टॉप एंट्रेंस एग्जाम कौन से है, के बारे में भी आपको बताएंगे। चलिए अब फिजियोथेरेपी का कोर्स कैसे करें के बारे में बताना शुरू करते हैं।
फिजियोथेरेपी कोर्स किसे कहते है?
सबसे पहले हम फिजियोथैरेपी कोर्स के बारे में आपको जानकारी देंगे, तो यह एक ऐसा कोर्स है। इस कोर्स में ट्रीटमेंट्स के इस्तेमाल पर फोकस किया जाता है।
मरीज के wellness को restore करने के साथ ही maintain, improve इत्यादि किया जा सके ऐसा इस कोर्स का मकसद रहता है।
किस तरह से इंडिविजुअल को physical rehabilitation, injury, recovery इत्यादि के इस्तेमाल से केयर करनी है, यह यहां पर सिखाया जाता है।
पैरामेडिकल में यह सबसे बेस्ट कोर्स माना जाता है। यह यूजी कोर्स भी में भी शामिल होता है, तो डिप्लोमा कोर्स भी इसमें आप कर सकते हैं।
इस प्रकार के कोर्स में बच्चों को theory lesson के अलावा ट्रीटमेंट पर hands-on training भी दी जाती है।
फिजियोथैरेपी कोर्स का ड्यूरेशन क्या रहता है?
बात करें इस कोर्स के ड्यूरेशन की, तो यह डिपेंड करता है कौन सा कोर्स आप करना चाह रहे हैं।
अगर आप इसमें यूजी कोर्स यानी अंडरग्रैजुएट कोर्स करते हैं, तो 4 साल का यह कोर्स रहता है। वहीं इसके बाद अगर आप पीजी कोर्स करेंगे, तो यह 2 साल का होगा।
फिजियोथेरेपी का कोर्स क्यों करें?
चलिए फिजियोथेरेपी का कोर्स कैसे करें में अब जानते हैं कि, ऐसे कौन-कौन से कारण है, जिन कारणों से आपको फिजियोथैरेपी की पढ़ाई करनी चाहिए। इसके बारे में नीचे अलग-अलग कारण बताए गए हैं।
1. यह कोर्स है highly practical
यह ऐसे कोर्स होते हैं, जहां पर प्रैक्टिकल लर्निंग आपको सीखने को मिलती है, जो भी अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स होते हैं, तो वहां पर practical knowledge भी दिलाई जाती है।
इससे वह अपने क्लास रूम क्लासरूम लर्निंग को रियल लाइफ एनवायरमेंट में अप्लाई करने में सफल रहते हैं।
2. लोगों की हेल्प करने को मिलती है
यह कोर्स करने के बाद अगर कोई फिजियोथैरेपिस्ट बनता है, तो वह लोगों की हेल्प करता है। ये कोर्स किए हुए लोग अन्य लोगों को satisfying career की अपॉर्चुनिटी लोगों को प्रोवाइड करते हैं और यह अपने पेशेंट की हेल्थ को enhance करते हैं।
3. Secure Job मिल जाती है
अगर कोई यह कोर्स करता है, तो वह अलग-अलग क्षेत्र में Secure employment प्राप्त करते हैं। आप चाहे तो फिर Physiotherapy, sports, exercises, rehabilitation इत्यादि जगहों पर काम कर सकते हैं और Secure नौकरी आपको हर जगह मिलेगी।
4. सोसाइटी में होती है मांग
अगर कोई फिजियोथैरेपिस्ट होता है, तो सोसाइटी में उसकी बहुत रेस्पेक्ट की जाती है। इसके अलावा हर एक सोसाइटी में फिजियोथेरेपिस्ट की आवश्यकता पड़ती है।
ऐसा इसलिए क्योंकि जो भी aged लोग होते हैं, उन्हें अलग-अलग तरह की बीमारियां इत्यादि होती है।
ये भी पढ़ें –
> कंप्यूटर में सबसे अच्छा डिप्लोमा कोर्स कौन सा है
फिजियोथेरेपी का कोर्स करने के लिए क्या है एलिजिबिलिटी?
अब हम आपको अगर आप यह कोर्स करते हैं, तो इसके लिए क्या एलिजिबिलिटी आपको फुलफिल करनी होगी, के बारे में बताएंगे।
- आवेदक ने 12वीं पास की हो, जिसमें उसने 50% से अधिक मार्क्स प्राप्त किए हो।
- आवेदक के पास 12वीं में बायोलॉजी के रूप में core subject हो।
- पोस्ट ग्रेजुएट फिजियोथैरेपी कोर्स के लिए आवेदक ने BPT डिग्री हासिल की हो, जिसमें 50% से अधिक मार्क्स उसने अर्जित किए हो।
नोट: ऊपर जो हमने आपको इस कोर्स के एलिजिबिलिटी के बारे में बताया। यह अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग तौर पर हो सकती है।
लेकिन यह सबसे common requirement होती है। इसके अलावा फिजियोथैरेपी कोर्स के लिए कुछ ही कॉलेज में NEET score की मांग की जाती है, जबकि बहुत जगह नीट स्कोर नहीं रिक्वायर्ड होता है।
इसके अलावा यूजी कोर्स के लिए 12वीं पास के अकॉर्डिंग आपको एडमिशन मिलता है। वही पीजी कोर्स करने के लिए आपने बैचलर डिग्री हासिल की होनी चाहिए।
फिजियोथैरेपी कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस क्या है?
फिजियोथेरेपी का कोर्स कैसे करें में आपको अपना admission भी कराना पड़ता है। चलिए अब जानते हैं कि, यह कोर्स करने के लिए किस प्रकार से एडमिशन प्रोसेस रहती है। सबसे पहले तो आपको जिस कॉलेज से आप यहां कोर्स करना चाह रहे हैं, उस कॉलेज की ऑफिशल वेबसाइट पर आपको जाना होगा।
अभी हम आगे के क्षेत्र में आपको यह कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज के बारे में भी बताएंगे। जब आप वहां पर जाते हैं, तो आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। डॉक्यूमेंट आपको अपलोड करने होंगे।
उसके बाद आपको फीस आपको भरनी होगी और यह करने के बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। इसके बाद अगर कहीं पर डायरेक्ट एडमिशन हो रहा है, तो आप कॉलेज जाकर अपने डॉक्यूमेंट सबमिट कर सकते हैं।
वहीं अगर एंट्रेंस एग्जाम के जरिए अगर एडमिशन होना है, तब आपको एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा।
फिजियोथेरेपी का कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम कौन से है?
नीचे हम आपको अब यूजी कोर्स और पीजी कोर्स के लिए कौन-कौन से एंट्रेंस एग्जाम है, इसके बारे में बताएंगे।
यूजी कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम?
- BCECE LE
- CUET UG
- MET
- IPU CET
- NEET
पीजी कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम?
- GATE
- MRNAT
- CUET PG
- GPAT
- NEET PG
फिजियोथेरेपी कोर्स कितने प्रकार के होते हैं?
अब हम आपको फिजियोथैरेपी केस अलग-अलग प्रकार के कोर्स के बारे में जानकारी देगी, इसकी बारे में नीचे बताया गया है।
1. डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी
DPT कोर्स भी इसे अक्सर कहा जाता है और यह सबसे पॉपुलर डिप्लोमा लेवल कोर्स है। इस कोर्स में कैंडिडेट्स को अलग-अलग प्रकार की रिहैबिलिटेशन तकनीक, ट्रीटमेंट से जारी के बारे में train किया जाता है।
2 साल का यह कोर्स होता है। एडमिशन प्रोसेस यहां पर मेरिट और एंट्रेंस एग्जाम के बेसिस पर होती है। इसके लिए जरूरी है कि, आवेदक ने PCB के साथ 12वीं क्लास पास की हो।
2. अंडरग्रैजुएट फिजियोथैरेपी कोर्स
अगर बात करें फिजियोथैरेपी कोर्स के अंडरग्रैजुएट कोर्स की, तो उसमें मुख्य रूप से दो प्रकार के कोर्स आते हैं।
पहले बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी और दूसरा बीएससी फिजियोथैरेपी। यह दोनों कोर्स बैचलर लेवल पर होते हैं। बीपीटी कोर्स 4.5 साल का होता है। वही बीपीएससी फिजियोथैरेपी कोर्स 3 साल का होता है।
बीपीटी कोर्स में 6 महीने की इंटर्नशिप भी कराई जाती है। इन दोनों कोर्स के लिए एडमिशन मेरिट लिस्ट के साथ-साथ एंट्रेंस एग्जाम के बेसिस पर होता है।
3. पोस्ट ग्रेजुएट फिजियोथैरेपी कोर्स
पीजी लेवल फिजियोथैरेपी कोर्स के डिवीजन 2 साल का होता है और अगर कोई यह कोर्स करना चाहता है, तो उसके लिए जरूरी है कि, यूजी कोर्स में आवेदक ने 50% परसेंट से अधिक मार्क्स प्राप्त किए हो।
नीचे आपको पोस्टग्रेजुएट फिजियोथैरेपी कोर्स के टॉप कोर्स के बारे में बताया गया है।
मास्टर इन फिजियोथैरेपी 2 साल डेढ़ लाख से 7 लाख रुपए एमपीटी न्यूरोलॉजी कोर्स 2 साल₹30000 से ₹200000 एमपीटी स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपी ₹40,000 से ₹2,00,000 2 साल मास्टर ऑफ ऑफ फिजियोथैरेपी इन पेट्रियोटिक 2 साल ₹90000 मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी इन हैंड कंडीशंस 2 साल ₹100000
फिजियोथैरेपी कोर्स का सिलेबस क्या होता है?
नीचे फिजियोथेरेपी का कोर्स कैसे करें में हमने आपको में पीजी कोर्स और यूजी कोर्स के लिए फिजियोथेरेपी सिलेबस क्या होता है, इसके बारे में बताएंगे।
अंडरग्रैजुएट कोर्स के लिए फिजियोथेरेपी का सिलेबस?
साल | सिलेबस |
---|---|
1 | Clinical Biochemistry, Physiology, Basic Nursing & First Aid, General Psychology, Anatomy |
2 | Pharmacology, Medical Microbiology, Exercise therapy – I, Pathology, Electrotherapy – I, Biomechanics & Kinesiology |
3 | Electrotherapy – II, Exercise therapy- II, Orthopaedics, General Medicine including Pediatrics & Psychiatry, General Surgery, Research Methodology & Biostatistics, Community Medicine |
4 | Research Methodology & Biostatistics, Physiotherapy in Orthopaedic Conditions, Physiotherapy in Neurological Conditions, Physiotherapy in Cardiorespiratory and General Conditions, Physiotherapy in Sports, Rehabilitation on Medicine |
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए फिजियोथैरेपी सिलेबस?
साल | सिलेबस |
---|---|
1 | Psychotherapeutics- I, Psychotherapeutics, Research Methodology and Biostatistics, Advanced Electrotherapy and Electrodiagnosis, Physiotherapy Practice and Education Technology |
2 | Psychotherapeutics- II, Exercise Physiology, Health and Fitness, Applied Biomechanics and Kinesiology, Advanced Functional Diagnosis and Manipulative Skills |
3 | Elective-Based Physio Therapeutics- I, Elective Based Advanced Psychotherapeutics- I, Elective Based Clinical Sciences- I |
4 | Research Dissertation, Elective-based Advanced Psychotherapeutics- II, Elective Based Psychotherapeutics- II, Elective Based Clinical Sciences- II |
फिजियोथेरेपी का कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं?
अब हम How to do physiotherapy course in hindi में आपको बताएंगे कि, भारत में ऐसे कौन-कौन से कॉलेज है, जहां से आप यह कोर्स कर सकते हैं। सबसे पहले हम गवर्नमेंट कॉलेज के बारे में बताएंगे, तो उसके बाद प्राइवेट कॉलेज के बारे में भी बताएंगे।
फिजियोथेरेपी कोर्स के लिए बेस्ट सरकारी कॉलेज?
कॉलेज | फीस |
---|---|
तमिलनाडु ओपन यूनिवर्सिटी (चेन्नई) | ₹4700 |
पीजीआईएमएस रोहतक | ₹49000 |
छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर | 2.65 लाख रूपए |
श्री गोविंद गुरु यूनिवर्सिटी (गोधरा) | 4.5 लाख रुपए |
कंपोजिट रीजनल सेंटर (श्रीनगर) | ₹21,000 |
GNDU अमृतसर | 3.4 लाख रुपए |
इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (वाराणसी) | ₹72,000 |
फिजियोथेरेपी कोर्स करने के लिए टॉप प्राइवेट कॉलेज?
कॉलेज | फीस |
---|---|
जामिया हमदर्द (दिल्ली) | 6.73 लाख रुपए |
सेंट जॉन मेडिकल कॉलेज (बैंगलोर) | 5.9 लाख रुपए |
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज (मंगलौर) | 8.82 लाख रुपए |
सिंघानिया यूनिवर्सिटी (झुंझुनू) | ₹40,000 |
एमिटी यूनिवर्सिटी (जयपुर) | 2.5 लाख रुपए |
भारत में फिजियोथेरेपी कोर्स का क्या स्कोप है?
किसी भी तरह के कोर्स के कुछ ना कुछ स्कोप तो होते ही हैं। ऐसे में फिजियोथेरेपी का कोर्स कैसे करें में इस कोर्स के भारत में क्या स्कोप है, इस बारे में हम आपको बताते हैं।
अगर कोई इस प्रकार के कोर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करते हैं, तो अलग-अलग हेल्थ मैनेजमेंट के एरियाज में वह काम कर सकते हैं।
आपको हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन, पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट आदि जगह काम करने को मिल जाता है। इसके अतिरिक्त अलग-अलग जॉब प्रोफाइल के रूप में नौकरी करने को मिल जाता है।
फिजियोथैरेपी कोर्स की फीस क्या होती है?
अब हम आपको कोर्स के फीस के बारे में बताएंगे। सबसे पहले अगर आप डिप्लोमा कोर्स करते हैं, तो प्राइवेट कॉलेज में यह फीस ₹40000 से₹600000 तक होती है।
वही गवर्नमेंट कॉलेज में यह 4,500 रुपए तक होती है। यूजी कोर्स में प्राइवेट कॉलेज में फीस ₹3,33,000 से शुरू होती है।
गवर्नमेंट कॉलेज में यह लगभग ₹10,000 से शुरू होगा। मैक्सिमम 3.69 लाख रुपए होता है। पीजी कोर्स के बारे में बात करें, तो प्राइवेट कॉलेज में फीस ₹30000 से 8.82 लाख रुपए तक जाती है। जबकि गवर्नमेंट कॉलेज में मैक्सिमम फीस 5.42 लाख रुपए होती है।
फिजियोथैरेपी कोर्स करने के बाद कौन सी जॉब की जा सकती है?
अब हम आपको बताएंगे कि, यह कोर्स अगर आप करते हैं, उसके बाद कौन-कौन सी जॉब आप कर सकते हैं।
1. फिजियोथैरेपिस्ट: ऐसे लोग जो इंजरी, बीमारी या डिसेबिलिटी से अफेक्टेड है। ऐसे लोगों की ट्रीटमेंट के लिए यह रिस्पांसिबल रहते हैं. यह लोगों की हेल्थ को मेंटेन भी करते हैं. साथ ही लोगों के दर्द को भी यह मैनेज करते हैं।
2. थेरेपी मैनेजर: इस प्रकार के प्रोफेशनल ऐसे प्रोफेशनल होते हैं, जो स्टाफ को manage करते हैं। साथ ही ऐसे ऑपरेशन जो डेली होते हैं, उन्हें इनको manage करना रहता है। नए स्टाफ मेंबर को हायर कर फिर उन्हें ट्रेन करना इनका काम रहता है।
3. स्पोर्ट्स फिजियो रिहैबिलेटर: एक्सरसाइज या खेल से होने वाली इंजरी के ट्रीटमेंट की देखभाल के लिए यह रिस्पांसिबल होते हैं। साथ ही यह हर एक एथलीट की हेल्थ को मैनेज करने के लिए काम करते हैं।
4. Osteopaths: यह ऐसे प्रोफेशनल है, जो प्रॉब्लम को डिटेक्ट करते हैं और फिर प्रॉब्लम डिटेक्ट करने के बाद ट्रीटमेंट प्रोवाइड करते हैं। यह ट्रीटमेंट प्रोवाइड करने के लिए रिस्पांसिबल रहते हैं, जिससे की बॉडी की फंक्शनिंग smoothly हो पाए।
फिजियोथैरेपी कोर्स करने के बाद क्या सैलरी दी जाती है?
अब फिजियोथेरेपी का कोर्स कैसे करें में बात करें सैलरी की, तो यह डिपेंड करता है, जॉब प्रोफाइल और उनके एंपलॉयर पर। लेकिन जो एवरेज सैलेरी होती है।
वह अगर बात करें, तो फिजियोथेरेपिस्ट की सैलरी लगभग ₹3 लाख रुपए तक होती है। वही रिसर्चर की सैलरी 7.5 लाख रुपए, तो थेरेपी मैनेजर की सैलरी 5.2 लाख रुपए तक होती है। यह सभी LPA में है।
Also Read-
> बिना NEET के हम कौन से मेडिकल कोर्स कर सकते हैं
> पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा विषय कौन सा है
> पैरामेडिकल कोर्स में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है
FAQ: फिजियोथेरेपी का कोर्स कैसे करें से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
आपके पास अगर टाइम मैनेजमेंट, टीमवर्क, कम्युनिकेशन स्किल इत्यादि स्किल्स है, तब आप यह कोर्स कर सकते हैं।
अगर मुख्य सब्जेक्ट फिजियोथैरेपी में पढ़ाए जाने वाले के बारे में बात करें, तो इसमें एनाटॉमी, बायोमैकेनिक्स, मेडिकल बायोकेमेस्ट्री, फार्मोकोलॉजी, जनरल सर्जरी इत्यादि पढ़ाया जाता है।
वैसे तो बहुत सारे प्रकार की डिग्री प्रोग्राम होते हैं। लेकिन इसमें से सबसे पॉपुलर फिजियोथैरेपी कोर्स के बारे में बात करें, तो इसमें BPT और MPT आदि शामिल है।
देखिए अगर आप इसमें डिप्लोमा कोर्स, डिग्री कोर्स करना चाह रहे है, तो इसके लिए जरूरी है कि, 12वीं क्लास आपने PCB के साथ पास की हो।
इसमें बीएससी फिजियोथैरेपी, बैचलर ऑफ़ वेटरनरी, बैचलर ऑफ़ ऑक्यूपेशनल थेरेपी इत्यादि शामिल है।
सलाह
इस आर्टिकल में आपको फिजियोथेरेपी का कोर्स कैसे करें के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें आपको बताया गया कि यह कोर्स क्या है, यह कोर्स करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए और क्यों आपको यह कोर्स करना चाहिए।
हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।