Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta
पैरामेडिकल में सबसे बेस्ट कोर्स कौन सा है? आप अगर पता करना चाहते हैं। तो बिल्कुल सही जगह पर आप हैं। आज आपको Paramedical Me Sabse Best Course Kaun Sa Hai के बारे में जानकारी दी जाएगी।
अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं। ऐसे में आपके मन में जरूरी यह सवाल आ रहा होगा कि, पैरामेडिकल कोर्स किया जाए। लेकिन पैरामेडिकल कोर्स करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होती है, कौन-कौन यह कोर्स कर सकते हैं आदि।
इसके साथ ही किस-किस प्रकार के कोर्स पैरामेडिकल में होते हैं, इसके बारे में अक्सर बहुत कम लोगों को पता रहता है।
ऐसे में आज आपको Which is the best course in paramedical in Hindi? बारे में आपको बताया जाएगा। तो इसे आपको शुरू से लेकर आखिर तक पढ़ना होगा।
ये पढ़ें –
> पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा होता है
> 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट में एडमिशन कैसे लें
पैरामेडिकल में सबसे बेस्ट कोर्स कौन सा है?
यहां पर हम पैरामेडिकल कोर्स क्या होता है, यह कितने प्रकार के होते हैं, के अलावा हमें क्यों पैरामेडिकल कोर्स करना चाहिए, के बारे में भी बताया जाएगा। चलिए शुरू करते हैं।
पैरामेडिकल कोर्स क्या होता है?
सबसे पहले हम इस कोर्स के बारे में समझेंगे। यह कोर्स साइंस ब्रांच में आने वाला कोर्स है। इस तरह के कोर्स में individuals को healthcare settings में काम करने के लिए तैयार किया जाता है।
Patient Care, Diagnostics, Rehabilitation आदि में assist करने के लिए यहां पर skills and knowledge दी जाती है।
जब कोई पैरामेडिकल कोर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करता है, तब इसके बाद वह डॉक्टर नर्स इत्यादि के काम को complement कर सकता है। इसलिए healthcare industry में ऐसे लोगों की अहमियत बहुत होती है।
Nursing, Medical Laboratory Technology, Physiotherapy, Radiography, Optometry, Pharmacy, Emergency Medical Services जैसे sectors में इस कोर्स के तहत specialized training दी जाती है।
आप अगर यह कोर्स करना चाहते हैं, तो यूजी कोर्स आप कर सकते हैं, पीजी कोर्स आप कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपको डॉक्टरेट और डिप्लोमा भी करने को मिल जाएगा।
पैरामेडिकल कोर्स कितने प्रकार के होते हैं?
जब बात आती है, पैरामेडिकल कोर्स की, तो आपको तीन तरह के कोर्स पर्ची करने को मिल जाते हैं। जो भी इंस्टीट्यूट पैरामेडिकल कोर्स करवाते हैं, वह तीन तरह के कोर्स आपको करवाते हैं, इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- डिप्लोमा कोर्स
- बैचलर कोर्स
- सर्टिफिकेशन कोर्स
पैरामेडिकल कोर्स करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए? पैरामेडिकल कोर्स के लिए योग्यता
जब आप पैरामेडिकल कोर्स करेंगे। ऐसे में आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फुलफिल करना होगानीचे टेबल के साथ आपको अलग-अलग लेवल में क्या-क्या एलिजिबिलिटी चाहिए होती है, के बारे में बताया है।
- अंडरग्रैजुएट कोर्स के लिए कैंडिडेट ने PCB के साथ 12वीं क्लास में 50% मार्क्स प्राप्त किए हो।
- पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए कैंडिडेट ने 50% मार्क्स के साथ की संबंधित फील्ड में bachelor’s degree डिग्री हासिल की हो।
- Doctorate कोर्स के लिए कैंडिडेट ने रेलीवेंट फील्ड से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की हो।
12वीं के बाद बेस्ट पैरामेडिकल कोर्स की लिस्ट? पैरामेडिकल में सबसे बेस्ट कोर्स
नीचे Which is the best course in paramedical in Hindi में हम आपको अगर आप 12वीं क्लास पास है, तो कौन-कौन से कोर्स आप कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- Bachelor of Pharmacy
- Bachelor of Occupational Therapy
- Bachelor of Science in Nursing
- Bachelor of Medical Lab Technology
- Diploma in Medical Imaging Technology
- Diploma in X-Ray Technology
- Diploma in Ophthalmic Technology
- Diploma in Dialysis Technology
- Diploma in Medical Laboratory Technology
- Diploma in Operation Theatre Technology
- Bachelor of Audiology and Speech-Language Pathology
- Bachelor of Speech, Language, and Hearing Sciences
- Bachelor of Radiation Technology
- Bachelor of Optometry Diploma in Pharmacy
- Bachelor of Science in Medical Radiologic Technology
- Diploma in Dental Hygiene
- Diploma in Dental Mechanics
ये भी पढ़ें –
> 10वीं के बाद बेस्ट मेडिकल कोर्स
> पशु चिकित्सा में कितने डिप्लोमा कोर्स हैं
बिना नीट के सबसे अच्छे पैरामेडिकल कोर्स कौन से है?
अगर आप चाहते हैं कि बिना नीट क्लियर किए कोट करें, तो इसके लिए भी आपको पैरामेडिकल कोर्स करने को मिल जाता है। इन कोर्स की लिस्ट नीचे दी गई है।
- General Nursing & Midwifery
- BSc Radiotherapy
- BSc Medical Lab Technology
- BSc Physiotherapy
- BSc Nursing Bachelor in Occupational Therapy
- BSc Operation Theater Technology
सबसे बढ़िया सैलरी के साथ पैरामेडिकल कोर्स कौन से हैं?
आपको कुछ पैरामेडिकल कोर्स ऐसे भी करने को मिल जाते हैं, जिनको कर आप अच्छी खासी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं। आप नर्सिंग, रेडियोलॉजी, मेडिकल laboratory टेक्नोलॉजी इत्यादि जगह अगर आप काम करते हैं, तो आप हाई सैलरी प्राप्त कर पाएंगे। चलिए ऐसे कोर्स के बारे में नीचे टेबल के जानकारी देते हैं।
कोर्स | फीस |
---|---|
Diploma in Medical Laboratory Technology | ₹200000 से शुरू |
BSc Nursing | 1.8 लाख रूपए से शुरू |
BSc Radiography | 12 लाख रुपए से शुरू |
BSc Optometry | 3.2 लाख रुपए से शुरू |
Bachelor of Physiotherapy | 2.6 लाख रूपए से शुरू |
12वीं क्लास के बाद टॉप 8 पैरामेडिकल कोर्स कौन से हैं?
जैसा कि ऊपर आपको बताया, पैरामेडिकल कोर्स अलग-अलग तरह के रहते हैं। ऐसे में जो भी स्टूडेंट यह कोर्स करना चाहते हैं, वह अपने area of interest के अनुसार कोर्स सिलेक्ट कर सकते हैं।
कहने का मतलब है कि, शॉर्ट टर्म कोर्स भी आपको सेलेक्ट करने को मिल जाएगा, या फिर आप डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं। चलिए हम एक ऐसे बेस्ट कोर्स के बारे में जानेंगे।
1. BSC Nursing: पैरामेडिकल में सबसे बेस्ट कोर्स
जब आप यह कोर्स करते हैं, तो मेडिकल फील्ड की स्टडी आपको करनी होती है। अंडरग्रैजुएट कोर्स के लिस्ट में यह कोर्स आता है, जो 4 साल का होता है।
आप अगर यह कोर्स करना चाहते हैं, तो science stream अपने इंटरमीडिएट पास की होनी चाहिए। इस कोर्स में आपको फिजियोलॉजी, साइकोलॉजी, human anatomy, genetics, microbiology, इंग्लिश कंप्यूटर इत्यादि के बारे में पढ़ने को मिलता है।
Course highlights
- फीस: ₹50000 से ₹300000
- एलिजिबिलिटी: 50% मार्क्स के साथ 10+2 पास
- जॉब रोल: नर्स एजुकेटर, नर्स मैनेजर, क्लीनिकल नर्स स्पेशलिस्ट
2. General Nursing and Midwifery
इस GNM का कोर्स कहा जाता है। अगर आप नर्सिंग के एरिया में नौकरी करना चाहते हैं, ऐसे में यह कोर्स आप कर सकते हैं।
3.5 साल का डिप्लोमा कोर्स यह रहता है. इसमें आपको सिखाया जाता है कि, किस प्रकार से आपको जो भी बीमार लोग हैं, उन्हें रिकवर करने के लिए किस प्रकार से care करनी है।
यहां पर clinical approach और patient care के बारे में बच्चों को प्रिपेयर किया जाता है।
Course highlights
- फीस: ₹20000 से ₹100000
- एलिजिबिलिटी: 12वीं क्लास में 50% मार्क्स
- जॉब प्रोफाइल: स्टाफ नर्स, पब्लिक हेल्थ नर्स, क्लीनिकल नर्स स्पेशलिस्ट, नर्स मैनेजर, नर्स एजुकेटर
3. BSc in Medical Laboratory Technology
यह भी सबसे prefered कोर्स होता है। जब आप यह कोर्स करते हैं, तो 3 साल में आपको यह कोर्स कंप्लीट करना होता है।
यहां पर आपको clinic hospital setting और लेबोरेटरी में required technical assistance के बारे में बताया जाता है। इसमें आपको इक्विपमेंट को मेंटेन करना और फिर procedure परफॉर्म करना इत्यादि बताया जाता है।
Course highlights
- फीस: ₹50000 से ₹3 लाख रुपए
- एलिजिबिलिटी: 12वीं क्लास PCB के साथ 50% मार्क्स
- जॉब प्रोफाइल: मेडिकल लैबोरेट्री साइंटिस्ट, मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट, लेबोरेटरी मैनेजर
4. Auxiliary Nurse Midwifery: पैरामेडिकल में सबसे बेस्ट कोर्स
इस कोर्स को शॉर्ट फॉर्म में ANM कोर्स कहा जाता है। अगर आप डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं, तब यह कोर्स आप कर सकते हैं।
यहां पर human health के बारे में आपको बताया जाता है। इसके अलावा किस प्रकार से से इक्विपमेंट की केयर करनी है, ऑपरेटिंग रूम को किस प्रकार सेटअप करना है, इत्यादि के बारे में यहां पर बताया जाता है।
2 साल का यह कोर्स रहता है, जो आप 12वीं के बाद कर सकते हैं। यहां पर practical session के अलावा लाइव सेशन से आप को सिखाया जाता है और बेसिक ट्रेनिंग से लेकर एडवांस ट्रेनिंग यहां पर दी जाती है।
Course highlights
- फीस: ₹10000 से ₹50000
- एलिजिबिलिटी: 12वीं क्लास में किसी भी स्ट्रीम के साथ 50% मार्क्स
- जॉब प्रोफाइल: हेल्थ वर्कर, ANM Nurse, कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर
5. Diploma in Nursing Care Assistant
यह भी एक डिप्लोमा कोर्स रहता है, जो आपको 2 साल में कंप्लीट करना होता है। यहां पर आपको नर्सिंग की बेसिक स्टडी के बारे में बताया जाता है।
कहने का मतलब कि, यहां पर मेडिकल स्टाफ को assist करने के लिए बच्चों को प्रिपेयर किया जाता है और यह सबसे बेस्ट कोर्स भी है। क्योंकि यहां से स्किल्स को इंप्रूव की जा सकती है।
Course highlights
- फीस: ₹10000 से ₹30000
- एलिजिबिलिटी: किसी भी स्ट्रीम के साथ 12वीं क्लास में 50% मार्क्स
- जॉब प्रोफाइल: पेशेंट केयर असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट, Home Health Aide
6. Diploma in Optometry: पैरामेडिकल में सबसे बेस्ट कोर्स
दोस्तों यह एक ऐसा कोर्स होता है,जो बहुत ही कम इंस्टीट्यूशन द्वारा ऑफर किया जाता है। इस कोर्स का duration 2 साल रहता है।
यहां पर general optics, eye anatomy, ophthalmic optics इत्यादि सब्जेक्ट्स आपको पढ़ाई जाते हैं।
इसके अलावा जैसा की बहुत कम इंस्टीट्यूशन यह कोर्स ऑफर करते हैं, तो यहां पर आपके preliminary qualifying score के तौर पर एनरोलमेंट होता है।
Course highlights
- फीस: ₹50000 से ₹100000
- एलिजिबिलिटी: 12वीं क्लास में बायो के साथ 50% मार्क्स
- जॉब प्रोफाइल: ऑप्टोमेट्रिस्ट, कॉन्टैक्ट लेंस स्पेशलिस्ट
7. Diploma in Ophthalmic Assistant
यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है। इसमें बच्चों को सिखाया जाता है कि, आपको जो डॉक्टर या ophthalmologists आंखों की बीमारी का इलाज करते हैं, उन्हें किस प्रकार से एसिस्ट करना है।
यहां पर किस प्रकार से क्लीनिकल फंक्शन को perfom करते हैं, यह भी सिखाया जाता है। इसके अलावा यहां पर ophthalmologists द्वारा जो भी टेस्ट रिकमेंड किए जाते हैं, उन्हें इन्हें कंडक्ट करना होता है।
Course highlights
- फीस: ₹50000 से ₹100000
- एलिजिबिलिटी: 12वीं क्लास में 50% मार्क्स
- जॉब प्रोफाइल: Ophthalmic Technician Ophthalmic Assistant
8. Diploma in Medical Laboratory Technology: पैरामेडिकल में सबसे बेस्ट कोर्स
यह डिप्लोमा कोर्स होता है, जो 2 साल का प्रोग्राम रहता है। यहां पर ऐसे इंडिविजुअल्स को train किया जाता है, जो मेडिकल लैबोरेट्रीज में काम कर सकते हैं।
उन्हें इसके लिए स्किल्स और नॉलेज भी दी जाती है। अगर कोई अपना कैरियर स्टैंडर्ड को बढ़ाना चाहता है, तब यह कोर्स आप कर सकते हैं। ऐसा इसीलिए क्योंकि लैबोरेट्री स्पेशलिस्ट की डिमांड अधिकतर बढ़ते रहती है।
Course highlights
- फीस: ₹10000 से ₹50000
- एलिजिबिलिटी: 12वीं क्लास PCB के साथ 50% मार्क्स
- जॉब प्रोफाइल: लैबोरेट्री अस्सिटेंट, मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन, पैथोलॉजीटेक्नीशियन
पैरामेडिकल कोर्स क्यों करना चाहिए?
आप ऐसे बहुत लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि, हमें क्यों पैरामेडिकल कोर्स करना चाहिए। इसके पीछे ढेर सारे कारण है।
देखिए कुछ ऐसे पैरामेडिकल कोर्स होते हैं, जो शॉर्ट टर्म के होते हैं। ऐसे में आप जल्दी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
हेल्थ केयर जरूरतें जिस प्रकार से बढ़ रही है, ऐसे में पैरामेडिकल प्रोफेशनल्स की डिमांड भी बहुत ज्यादा बढ़ रही है। इसके अतिरिक्त यह career advancement opportunities देता है।
इसके बाद आप सर्टिफिकेशन भी persue कर सकते हैं, या फिर अपने करियर को एडवांस करने के लिए आप हायर एजुकेशन भी प्राप्त कर सकते हैं।
पैरामेडिकल कोर्स कितने साल का होता है?
अब बात करें कि, पैरामेडिकल कोर्स का duration क्या रहता है, तो जैसा कि आपको बताया, अलग-अलग तरह के पैरामेडिकल कोर्स होते हैं।
अगर आप डिप्लोमा कोर्स करते हैं, तो यह 1 से 2 साल के होते हैं, वहीं अगर आप डिग्री कोर्स करते हैं, तो फिर यह डिग्री कोर्स तीन से चार साल के होते हैं।
कौन से प्राइवेट कॉलेज पैरामेडिकल कोर्स के लिए होते हैं? पैरामेडिकल कॉलेज लिस्ट
अब हम आपको ऐसे कौन से प्राइवेट कॉलेज है, जहां पर आपको पैरामेडिकल कोर्स करने को मिल जाएगा, उसके बारे में बताएंगे तो नीचे आपको कॉलेज की लिस्ट दी गई है।
- Lovely Professional University
- St. John’s National Academy of Health Sciences
- Postgraduate Institute of Medical Education and Research
- Kasturba Medical College
- Christian Medical College
- Saveetha Institute of Medical and Technical Sciences
पैरामेडिकल कोर्स के लिए बेस्ट सरकारी कॉलेज कौन से है और फीस कितनी है? पैरामेडिकल कोर्स फीस इन गवर्नमेंट कॉलेज
अब हम आपको पैरामेडिकल के लिए कौन से सरकारी कॉलेज कॉलेज आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं, इसके बारे में नीचे टेबल के साथ बताएंगे।
इसके साथ ही वहां पर फीस ली जाती है, इस बारे में भी आपको बताया जाएगा।
कॉलेज | फीस |
---|---|
Jamia Hamdard | 2.6 लाख से 3.6 लाख रुपए |
All India Institute of Medical Sciences, Delhi | ₹900 से 3500 रुपए |
National Institute of Mental Health and Neurosciences | ₹30000 से डेढ़ लाख रुपए |
Sanjay Gandhi Postgraduate Institute of Medical Sciences | 1 लाख रुपए से 2 लाख रुपए |
All India Institute of Medical Sciences, Bhubaneswar | ₹1000 से ₹100000 |
AIIMS Rishikesh | 650 रुपए से डेढ़ लाख रुपए |
Vardhman Mahavir Medical College | ₹30000 से शुरू |
Also Read-
> सीखो कमाओ योजना में कोर्स लिस्ट न्यू
> 12 वीं के बाद नीट के बिना मेडिकल कोर्स कौन से हैं
> 12 के बाद आईटीआई कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी
> रेडियोग्राफर का कोर्स कितने साल का होता है
FAQ: पैरामेडिकल में सबसे बेस्ट कोर्स कौन सा है से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
जी नहीं ऐसा बिल्कुल भी नहीं कहा सकता है. क्योंकि पैरामेडिकल कोर्स अलग होता है, जबकि नर्सिंग कोर्स अलग होता है और दोनों का स्कोप बहुत अधिक है।
अगर बात करें पैरामेडिकल कोर्स की, तो इसमें जो भी हेल्थ केयर प्रोफेशनल होते हैं, वह स्पेशलिस्ट रोल में सर्विस ऑफर करते हैं, जबकि मेडिकल कोर्स करने के पश्चात प्रोफेशनल अलग-अलग स्पेशियालिटीज के अकॉर्डिंग मेडिकल केयर प्रोवाइड करते हैं।
बात करें कि, बेस्ट पैरामेडिकल कोर्स कौन-कौन से हो सकते हैं, तो इसमें बीएससी नर्सिंग, बीएससी रेडियोथैरेपी, बीएससी मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, बीएससी ऑडियोलॉजी एंड स्पीच थेरेपी इत्यादि आ सकती है।
नहीं, आपको पैरामेडिकल कोर्स करने के लिए नीट की रिक्वायरमेंट नहीं होती है। आपको इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ सकता है।
सलाह
इस आर्टिकल में आपको आज पैरामेडिकल कोर्स में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है, के बारे में जानकारी दी, जिसमें आपको अलग-अलग तरह के कोर्स के बारे में बताया गया। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के कोर्स के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।