पंचकर्म आयुर्वेदिक कोर्स क्या है? कौन से कोर्स इसमें हैं

पंचकर्म आयुर्वेदिक कोर्स में कौन से कोर्स हैं

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta

पंचकर्म आयुर्वेदिक कोर्स क्या है, यह अगर आप पता करना चाहते हैं, तो आपको आज Panchkarma Ayurvedic Course Kya Hai के बारे में जानकारी दी जाएगी।

आपने पंचकर्म आयुर्वेदिक कोर्स के बारे में तो कहीं ना कहीं सुना ही होगा। देखिए बहुत लोग जब 12वीं पास कर लेते हैं, तो ऐसे में आयुर्वेदिक क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए पंचकर्म कोर्स करने की सोचते हैं। 

लेकिन इस कोर्स में एडमिशन कैसे होता है, कौन-कौन से कोर्स इसमें शामिल रहते हैं और What is Panchakarma Ayurvedic course in Hindi के लिए क्या एलिजिबिलिटी होती है, इस बारे में अक्सर देखा गया है कि, बहुत कम लोग जानकारी रखते हैं। 

ऐसे में जब आज आप यहां पर आए हैं, तब आपको हम बताएंगे कि यह कोर्स क्या है और इस कोर्स के लिए आपका किस प्रकार से एडमिशन होगा। इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> बैंक में जॉब के लिए कंप्यूटर कोर्स कौन से बेस्ट है

> जल्दी जॉब पाने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए

Page Contents show

पंचकर्म में कौन कौन से कोर्स होते हैं?

पंचकर्म आयुर्वेदिक कोर्स क्या है

यहां पर हम पंचकर्म कोर्स क्या होते हैं, कौन-कौन से लोग ये कोर्स कर सकते हैं, साथ ही ये कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी जॉब प्रोफाइल available होती है, के बारे में भी आपको यहां पर बताया जायगा। चलिए अब शुरू करते हैं।

पंचकर्म आयुर्वेदिक कोर्स किसे कहते हैं?

पंचकर्म एक संस्कृत का शब्द है। इसका मतलब है शरीर का toxin से सफाई करना। यह एक दो साल का डिप्लोमा प्रोग्राम रहता है। 

इसे आयुर्वेद के फील्ड में हासिल किया जाता है। जब कोई यह प्रोग्राम करते हैं, तो वहां पर मुख्य फोकस ही रहता है कि, जो भी एप्लीकेंट है, उन्हें क्लिनिक में आयुर्वेद की प्रेक्टिस करने के लिए तैयार किया जाए। 

इसके अतिरिक्त जिससे कि, वह आयुर्वेद के लगभग सभी फील्ड को cover कर फ्यूचर कंपनी में अच्छा काम कर सके।

पंचकर्म कोर्स में क्या होता है? 

देखिए इस प्रकार के कोर्स में पंचकर्म सब्जेक्ट के बारे में deep understanding प्राप्त हो जाती है। इसके अलावा आप ढेर सारी रिसर्च एरियाज जैसे definition, classification, motivation इत्यादि वहां पर सीखते हैं। 

ऐसा कर फिर आप अपने क्लीनिक में आयुर्वेद की प्रैक्टिस कर पाएंगे। इस प्रकार के कोर्स में hands-on practice भी बच्चों को कराई जाती है।

पंचकर्म कोर्स करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए? 

जब आप यह कोर्स करने जाएंगे, तो जिस भी institution से आप कोर्स करेंगे, वहां पर आपको कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फुलफिल करना होता है, इसकी लिस्ट नीचे दी की गई है।

  • आवेदक ने रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से 12वीं पास हो। 
  • आवेदक ने 12वीं क्लास में 55% कम से कम मार्क्स प्राप्त किए हो। 
  • आवेदक ने 12वीं क्लास में इस फील्ड में एंट्री करने के लिए कोई रिलेटेड सब्जेक्ट पढ़ा हो। 

ये भी पढ़ें –

> पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा विषय कौन सा है

> 12वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स क्या हैं 

पंचकर्म में कौन-कौन से कोर्स होते हैं?

चलिए अब हम आपको बताएंगे कि, पंचकर्म में शामिल कितने कोर्स होते हैं, यह टेबल के साथ बताया गया है, जिसमें आपको ड्यूरेशन के बारे में भी जानकारी दी गई है। 

Course Duration
Diploma in Panchakarma चार महीना
Certificate Course in Panchakarma 4 महीना
Diploma in Ayurveda & Panchakarma 12 हफ्ते
Diploma Courses in Ayurvedic Massage and Panchakarma Therapy एक साल
PG Certificate Course in Panchakarma 6 महीने
Diploma in Ayurveda & Panchakarma 1 साल
Panchakarma Technician Certification 11 महीने
Diploma in Panchkarma 1 साल
P.G. Diploma in Panchakarma2 साल

पंचकर्म स्पेशलिस्ट किस प्रकार से बनते हैं?

जब आप पंचकर्म का कोर्स करते हैं, तब इसके बाद आप आपके पास पंचकर्म स्पेशलिस्ट बनने का एक ऑप्शन होता है।

इसके लिए जरूरी है कि, आपने किसी भी स्थान से आयुर्वेद में पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री हासिल की हो। इसके अलावा आपके पास संबंधित क्षेत्र में तीन से चार साल का एक्सपीरियंस हो। 

इसमें अगर चयन प्रक्रिया की बात की जाए, तो यह लगभग एजुकेशनल रिकॉर्ड और इंटरव्यू के आधार पर ही होता है। 

केंद्र सरकार तथा राज्यों के स्वास्थ्य विभागों द्वारा चलाए जाने वाले हॉस्पिटल, मेडिकल एजुकेशनल, एजुकेशन संस्थान इत्यादि जगह पर समय-समय पर उनकी वैकेंसी निकलती रहती है, जिसकी खबर आप अखबार इत्यादि से ले सकते हैं।

पंचकर्म कोर्स के लिए एडमिशन कैसे होता है? 

अब हम आपको बताएंगे किस प्रकार से पंचकर्म कोर्स के लिए एडमिशन होता है। 

इसके लिए कुछ इंस्टीट्यूशन एंट्रेंस एग्जाम करवाते हैं, तो कहीं पर merit list के basis पर आपका सिलेक्शन होता है। 

ऐसे में जिस भी इंस्टीट्यूशन से आप यह कोर्स करना चाह रहे हैं, उस इंस्टीट्यूशन से इस बारे में आप पता कर सकते हैं।

किन-किन कॉलेज से पंचकर्म का कोर्स किया जा सकता है?

चलिए What is Panchakarma Ayurvedic course in Hindi में अब हम आपको टेबल के साथ बताते हैं कि, ऐसे कौन-कौन से कॉलेज है, जहां से आप पंचकर्म में डिप्लोमा या पीजी डिप्लोमा का कोर्स कर सकते हैं।

  • Bharati Vidyapeeth Deemed University
  • College of Ayurved, Pune
  • Vaidyaratnam P S Varier Ayurveda College, Kottakkal
  • Bir Tikendrajit University, Imphal
  • SGT University, Gurugram
  • SGT University, Gurgaon

Panchkarma Ayurvedic Course करने के क्या फायदे होते हैं?

चलिए अब हम जानते हैं कि, अगर आप पंचकर्म में डिप्लोमा कोर्स करते हैं, तो इसके आपको क्या-क्या फायदे होते हैं।

आप इसके बाद गवर्नमेंट के साथ-साथ प्राइवेट आयुर्वैदिक हॉस्पिटल में काम कर सकते हैं। वहां आप आप मेडिकल डॉक्टर के तौर पर काम करेंगे। इसके अलावा आयुर्वेद स्पेशलिटी सेंटर का काम किया जा सकता है।

क्या पंचकर्म में पीजी डिप्लोमा का कोर्स भी किया जा सकता है?

आप अगर पंचकर्म में डिप्लोमा कोर्स कर चुके हैं। ऐसे में बहुत लोगों के मन में सवाल आता है कि, क्या वह पीजी डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं। जी हां, आप यह कर सकते हैं। इसमें आपका मेरिट लिस्ट पर सिलेक्शन होगा। 

पंचकर्म में पीजी डिप्लोमा कोर्स करने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होती है? 

इसके लिए जरूरी है कि, आपने आयुर्वेद के क्षेत्र में bachelor’s degree हासिल की हो। आपने मिनिमम मार्क्स degree प्राप्त की हो। 

इसके साथ ही relevant work experience भी कुछ आयुर्वेदिक संस्थान मांगते हैं। यह इसके लिए क्राइटेरिया रहता है।

पंचकर्म पीजी डिप्लोमा कोर्स का सिलेबस क्या रहता है?

जैसा कि, आपको हमने बताया, यह 2 साल का कोर्स रहता है। ऐसे में 2 साल का सिलेबस नीचे आपको टेबल के साथ बताया गया है।

Semester Syllabus
1Introduction to Snehana, Swedana, Vamana and Virechana Karma
2Introduction to Basti, Nasya, Raktamokshan and Physiotherapy
3Applied aspects of Snehana, Swedana, Vamana and Virechana Karma
4Applied aspects of Basti, Nasya Karma, Raktamokshan and Physiotherapy

पंचकर्म का कोर्स करने के बाद कौन-कौन से करियर ऑप्शंस होते हैं?

जब आप पंचकर्म डिप्लोमा या पीजी डिप्लोमा करते हैं। ऐसे में आपके पास फिर कौन-कौन से करियर ऑप्शंस होते हैं, इसके बारे में जानते हैं। 

1. आयुर्वेदिक कंसलटेंट

इन्हें मेडिकल प्रैक्टिशनर भी कहा जाता है, जो आयुर्वैदिक मेडिसिन में ट्रेनिंग करते हैं। पेशेंट के constitutions को यह जांचते करते हैं। उन्हें यह मेंटल, इमोशनल तरीके से सपोर्ट करते हैं।

2. रिसर्च एसोसिएट

यह ऐसे प्रोफेशनल होते हैं,जो आयुर्वेद के फील्ड में काम करते हैं। Panchakarma therapies पर यह फोकस करते हैं। 

यह प्रोजेक्ट को रिसर्च करना, डाटा एनालाइज करना के अलावा दूसरे इंस्टीट्यूशन के साथ कोलैबोरेट करते हैं।

पंचकर्म का कोर्स करने के बाद क्या सैलरी ऑफर होती है? 

यह डिपेंड करता है कि, इंडिविजुअल का एक्सपीरियंस क्या है, किस जगह पर वह नौकरी कहां है, या किस सेक्टर में वह नौकरी कर रहा है इत्यादि। 

इसमें अगर एवरेज सैलेरी दिख जाए तो उसमें आयुर्वेदिक कंसल्टेंट की सैलरी लगभग 4.30 लाख रूपए प्रति साल होती है। वही पंचकर्म थैरेपिस्ट और रिसर्च थैरेपिस्ट की सैलरी क्रमशः ₹5 लाख और 3.6 लाख रुपए तक होती है।

Also Read-

> एनटीटी कोर्स में एडमिशन कैसे लें

> 12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स कैसे करें

> ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स कितने साल का होता है

> DMLT कोर्स डिटेल्स इन हिंदी

FAQ: पंचकर्म आयुर्वेदिक कोर्स क्या है से अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल

पंचकर्म का कोर्स कितने साल का होता है?

अगर आप इसमें डिप्लोमा कोर्स करते हैं, तो यह लगभग 1 साल का होता है। जबकि अगर आप इसमें पोस्ट diploma की डिग्री हासिल करते हैं, तो यह एक से 2 साल के बीच होता है।

पंचकर्म में कौन-कौन से कोर्स शामिल रहते हैं?

इसमें डिप्लोमा कोर्स भी शामिल होते हैं, तो पीजी डिप्लोमा कोर्स भी इसमें शामिल होते हैं।

आयुर्वेद में अपना करियर कैसे बनाएं?

अगर आप चाहते हैं कि, आयुर्वेद में आप अपना कैरियर बिल्ड करें, तब ऐसे में आपको पंचकर्म आयुर्वेदिक का कोर्स करना होगा।

सलाह 

आज आपको पंचकर्म आयुर्वेदिक कोर्स क्या है के बारे में बताया गया। इसमें यह क्या होता है, इसके लिए क्या एलिजिबिलिटी होती है, कौन-कौन से कॉलेज आपको ये कोर्स करवाते हैं, के बारे में बताया गया। 

अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को आप जरूर शेयर करें। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद भी आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।