ओटी टेक्नीशियन कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज फीस कितनी होती है?

ओटी टेक्नीशियन कोर्स फीस

4/5 - (1 vote)

Last Updated on 11 October 2024 by Abhishek Gupta

ओटी टेक्नीशियन कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज फीस आप अगर पता करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप है। आज आपको Ot Technican Course Goverment College Fees के बारे में जानकारी दी जाएगी।

अगर आप ओटी टेक्निशियन कोर्स करने की सोच रहे हैं, तो ऐसे में आपको जरूर यह पता होना चाहिए कि, इस कोर्स की सरकारी कॉलेज में फीस क्या होती है। 

वैसे तो हर एक कोर्स की फीस जननी जरूरी होती है। ऐसे में अगर आप लोगों में से कोई यह करना चाहते हैं और उन्हें What is the OT Technician Course Government College Fees in Hindi के बारे में पता नहीं है कि, फीस क्या होती है, बेस्ट कॉलेज कौन से हैं।

ऐसे में इस आर्टिकल में ओटी टेक्नीशियन कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज फीस टॉपिक के बारे में आपको कंप्लीट जानकारी दी जाएगी।

ये पढ़ें –

> मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स की फीस कितनी होती है

> गवर्नमेंट कॉलेज के लिए बीएड में कितने मार्क्स चाहिए

Page Contents show

ओटी टेक्नीशियन की फीस कितनी होती है?

ओटी टेक्नीशियन कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज फीस कितनी होती है

यहां पर हम यह कोर्स क्या है, इस कोर्स को करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी है और फिर इस कोर्स की फीस क्या होती है और फीस किन फैक्टर से तय की जाती है, बताया जाएगा। चलिए शुरू करते हैं।

ओटी कोर्स क्या है? 

सबसे पहले बात करें ओटी कोर्स की, तो इसे operation theatre कहा जाता है। यहां पर अलग अलग situations के लिए काम करने के लिए students को ट्रेन किया जाता है।

सफल technologist बनने के लिए बच्चे यहां पर तैयार किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त बच्चे यहां पर अलग-अलग प्रकार के डायग्नोस्टिक इक्विपमेंट का इस्तेमाल करना सीख जाते हैं।

अगर कोई यह कोर्स करता है, तो उसके बाद Emergency Departments, Operation Theatre में कर सकते हैं। 

उनकी ड्यूटी यहां पर डॉक्टरों की हेल्प करनी होती है, जब वह सर्जरी करते हैं या emergency procedures के दौरान वह डॉक्टर को असिस्ट करें।

ओटी कोर्स करने के लिए एलिजिबिलिटी क्या है? 

चलिए जानते हैं कि, अगर आप ओटी कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास क्या क्राइटेरिया होना चाहिए। इसके बारे में नीचे लिस्ट दी हुई है। 

  • डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आवेदक ने 12वीं पास हो, जिसमें उसने 50% मार्क्स प्राप्त किए हो। 
  • बैचलर डिग्री के लिए आवेदक ने science के साथ 12वीं पास किया, जिसमें 50% मार्क्स ही। 
  • मास्टर डिग्री के लिए ओटीसी से संबंधित फील्ड से आवेदक ने 55% के मार्क्स के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त की हो। 
  • सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदक को दसवीं पास करना होगा।

ये भी पढ़ें –

> ग्राफिक डिजाइन कोर्स कितने साल का है

> एनटीटी कोर्स क्या है इन हिंदी

ओटी कोर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं? 

चलिए अब जानते हैं कि, ओटी कोर्स अगर आप करते हैं, तो कौन-कौन से सब्जेक्ट्स आपको वहां पर पढ़ाए जाते हैं। इसकी लिस्ट नीचे दी हुई है।

  • Surgical Instrument And Equipment, Pathology
  • Microbiology
  • Anatomy And Physiology
  • Biochemistry 
  • Anesthesia Techniques
  • Pharmacology
  • Operating Room Management 
  • Surgical Procedures
  • Sterilization And Disinfection
  • Computer Applications
  • Ethics And Communication

ओटी कोर्स का duration क्या होता है?

अब हम ओटी टेक्नीशियन कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज फीस कितनी होती है इस कोर्स के duration के बारे में बात करेंगे। अगर आप इसमें बैचलर डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह 3 साल का होता है। 

इसके अलावा मास्टर कोर्स लगभग 2 साल का होता है, तो यह पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स 6 महीने से एक साल तक होते हैं।

ओटी कोर्स के लिए एडमिशन कैसे होता है?

चलिए जानते हैं कि, ओटी कोर्स जब आप करते हैं, तो इस What is the OT Technician Course Government College Fees in Hindi में कैसे एडमिशन मिलता है, यह नीचे बताया गया है।

1. एंट्रेंस टेस्ट द्वारा एडमिशन 

इसके लिए राज्य स्तर या फिर विश्वविद्यालय स्तर पर entrance exam आयोजित किया जाता है। entrance exam के बाद पेपर में cut-off list में आने वाले students फिर एडमिशन ले सकते हैं।  

इसके लिए पहले councelling process होती है फिर जरूरी कागज़ जमा करने होंगे तथा फीस जमा करनी होगी। 

2. मेरिट लिस्ट द्वारा एडमिशन

इस प्रकार के एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम नहीं होता है, जबकि 12वीं के मार्क्स के basis पर इसमें एडमिशन मिलते हैं। 

सबसे पहले इसमें कोर्स के लिए आवेदन करना होता है। इसके बाद फिर personal interview या ग्रुप डिस्कशन के लिए बैठना पड़ सकता है। 

इससे पहले कॉलेज जो भी मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट है, उनके नाम जारी करते हैं और फिर उन्हें चयन प्रक्रियाओं में भाग लेने के लिए बुलाया जाता है।

ओटी कोर्स की फीस क्या होती है?

अब हम आपको बताते हैं कि, ओटी कोर्स अगर आप करते हैं, तो उसकी फीस क्या होती है।

देखिए सबसे पहले अगर प्राइवेट कॉलेज की बात करें, तो वहां पर फीस 1.5 लाख रुपए से 4 लाख रुपए के बीच हो सकती है। 

वहीं अगर सरकारी कॉलेज के लिए ओटी कोर्स फीस की बात करें, तो इसमें न्यूनतम फीस ₹20000 होती है, तो अधिकतम फीस यहां पर ₹1,25,000 होती है।

ओटी कोर्स में कौन-कौन से कोर्स शामिल होते हैं? 

ओटी टेक्नीशियन कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज फीस कितनी होती है के बाद ओटी फील्ड के अंदर कोर्स के बारे में बात करें, तो अलग-अलग लेवल के कोर्स यहां पर होते हैं। इसमें डिप्लोमा कोर्स होते हैं, बैचलर डिग्री कोर्स और पीजी डिप्लोमा कोर्स भी इसमें शामिल रहते हैं। इसके बारे में नीचे बताया गया है।

OT कोर्स में बैचलर डिग्री कोर्स?

  • Bsc Operation Theatre Technology 
  • Bsc Operation Theatre And Anaesthesia technology 
  • Bsc Surgery Technology 
  • Bsc Medical Technology

ओटी कोर्स में मास्टर्स डिग्री कोर्स?

  • Msc Operation Theatre Technology 
  • Msc Healthcare Administration 
  • Msc Operation Theatre Technology 

OT के डिप्लोमा लेवल कोर्स?

  • Diploma In Operation Theatre Technology 
  • Diploma In Surgical Assisting 
  • Diploma In Operation Theatre Nursing 

ओटी कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से है?

चलिए अब आपको हम बताएंगे कि, अगर आप ये कोर्स करते हैं, तो उसके लिए सबसे बेस्ट कॉलेज कौन से हैं। इसमें आपको हम प्राइवेट कॉलेज और सरकारी कॉलेज के बारे में बताएंगे। 

ओटी कोर्स के लिए प्राइवेट कॉलेज? ओटी टेक्नीशियन कोर्स फीस प्राइवेट कॉलेज

कॉलेज फीस
मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च 2 लाख रुपए से 3 लाख रुपए
अपोलो कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग 1.5 लाख रुपए से 2.5 लाख रुपए
मणिपाल यूनिवर्सिटी 3.5 लाख रुपए से 4.5 लाख रुपए
SRM यूनिवर्सिटी से 3.50 लाख रुपए
एमिटी यूनिवर्सिटी 2.5 लाख रुपए से 4 लाख रुपए

ओटी कोर्स के लिए सरकारी कॉलेज कौन से हैं? 

कॉलेज फीस
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज चंडीगढ़ ₹1000 से ₹20000
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पटियाला ₹12,000 रुपए से ₹25000
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, चेन्नई ₹15000 से ₹30000
AIIMS न्यू दिल्ली ₹2000 से ₹5000 

नोट:

ऊपर हमने आपको ओटी कोर्स फीस के बारे में जानकारी दी है। वह अलग अलग प्रकार की फीस भी हो सकती है। 

क्यों प्राइवेट कॉलेज में फीस अधिक होती है?

जब आप ओटी का कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करेंगे, तो वहां पर आपको गवर्नमेंट कॉलेज के मुकाबले अधिक फीस देनी हो सकती है। 

सबसे पहले तो इन कॉलेज के पास गवर्नमेंट से कोई फंड नहीं आता है। ऐसे में यह बच्चों के फीस से ही कॉलेज को ऑपरेट करते हैं। 

इसके अलावा ऐसे कॉलेज किसी प्राइवेट ऑर्गनाइजेशन द्वारा चलाए जाते हैं, तो उनका मुख्य काम यहां पर प्रॉफिट कमाना रहता है। 

प्राइवेट कॉलेज में क्वालिफाइड और एक्सपीरियंस्ड मेंबर्स को हायर किया जाता है और वह high salary भी लेते हैं, तो फीस वहां पर ज्यादा हो जाती है।

साथ ही प्राइवेट कॉलेज हायर क्वालिटी ऑफ एजुकेशन प्रोवाइड करते हैं, तो अगर आप high quality of education प्राप्त करना चाहते हैं। ऐसे में आपको फीस अधिक भरनी होगी। 

इसके अलावा ऐसा फीस वहां इसलिए भी अधिक होती है। क्योंकि वहां पर ढेर सारी फैसेलिटीज ऑफर की जाती हैं। जैसे हॉस्टल, ट्रांसपोर्टेशन, स्पोर्ट्स फैसिलिटी इत्यादि।

ओटी कोर्स की फीस किन चीजों से तय होती है?

चलिए अब ओटी टेक्नीशियन कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज फीस कितनी होती है में जानते हैं कि, किन-किन फैक्टर के द्वारा इस कोर्स की फीस डिसाइड होती है। 

1. लोकेशन 

जिस इंस्टीट्यूट से आप यह कोर्स करेंगे, उसकी लोकेशन कहां पर है, इस पर बहुत कुछ डिपेंड करता है। अर्बन एरियाज में हायर फीस आपसे ली जाती है। 

2. इंस्टीट्यूशन का प्रकार

आप किस प्रकार के कॉलेज से कोर्स कर रहे हैं। कहने का मतलब गवर्नमेंट कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज से आप कोर्स कर रहे हैं। ऐसे में वहां पर भी अलग-अलग फीस आपको देनी होती है।

3. इंफ्रास्ट्रक्चर 

प्राइवेट कॉलेज का इंफ्रास्ट्रक्चर सबसे अधिक अच्छा होता है। जबकि सरकारी कॉलेज का ऐसा नहीं होता है, तो इस पर भी बहुत कुछ डिपेंड करता है।

4. कोर्स का लेवल 

जैसा की अलग-अलग प्रकार के कोर्स होते हैं। बैचलर डिग्री और मास्टर डिग्री कोर्स की फीस ऐसी में डिप्लोमा कोर्स या सर्टिफिकेट कोर्स से ज्यादा होती है।

5. डिमांड और सप्लाई 

ओटी प्रोफेशनल्स की डिमांड बहुत अधिक रहती है। ऐसे में जहां पर उनकी डिमांड अधिक रहेगी, तो वहां पर फीस अधिक रहेगी।

कौन-कौन सी जॉब ओटी कोर्स करने के बाद कर सकते हैं? 

आप अगर यह कोर्स करते हैं, तो उसके बाद तरह-तरह की नौकरी आप कर सकते हैं। इसके बारे में नीचे लिस्ट के साथ बताया गया है।

  • सर्जिकल असिस्टेंट 
  • सर्जिकल टेक्नोलॉजिस्ट
  • ऑपरेटिंग रूम नर्स 
  • सर्कुलेटिंग नर्स 
  • सर्जिकल फर्स्ट असिस्टेंट 
  • सर्जिकल कोऑर्डिनेटर 
  • रिकवरी रूम नर्स 
  • सर्जिकल एजुकेटर 
  • इनफेक्शन कंट्रोल स्पेशलिस्ट 
  • सर्जिकल इक्विपमेंट सेल्स रिप्रेजेंटेटिव

Also Read-

> Nursing course ke kitne prakar hai

> नौकरी पाने के लिए कौन से कोर्स बेस्ट हैं

> बैंकिंग कोर्स कहां से करें

> डी फार्मा कोर्स की पूरी जानकारी 

FAQ: ओटी टेक्नीशियन कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज फीस से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

सरकारी कॉलेज में ओटी टेक्निशियन कोर्स की फीस क्या होती है?

अगर बात करें सरकारी कॉलेज में इस कोर्स की फीस की, तो यह कम से कम ₹10000 होती है, जबकि अधिक से अधिक यह ₹40000 तक हो सकती है।

ओटी कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?

इस कोर्स का फुल फॉर्म ऑफ ऑपरेशन थिएटर है। इसमें आपको डिप्लोमा कोर्स, बैचलर डिग्री कोर्स, मास्टर कोर्स इत्यादि करने को मिल जाते हैं।

ओटी का कोर्स करने के बाद क्या सैलरी दी जाती है?

डिप्लोमा कोर्स अगर आप करते हैं, तो आपकी सैलरी ₹10000 रुपए से शुरू होगी। वही बैचलर डिग्री कोर्स करने के बाद और मास्टर डिग्री कोर्स करने के बाद क्रमशः ₹15000 और ₹25000 से आपकी सैलरी शुरू होती है।

सलाह

इस आर्टिकल में आपको ओटी टेक्नीशियन कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज फीस के बारे में जानकारी दी गई। इसमें आपको बताया गया कि, यह कोर्स क्या होता है और इस कोर्स की फीस क्या होती है। इसके अलावा इसके लिए बेस्ट प्राइवेट कॉलेज और सरकारी कॉलेज कौन से हैं।

हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार की टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।