एनटीटी कोर्स कहां से करें? फॉर्म कब भरें एडमिशन कैसे होगा

5/5 - (2 votes)

Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta

एनटीटी कोर्स कहां से करें, आप अगर पता करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप है। आज आपको NTT Course Kaha Se Kare के बारे में जानकारी दी जाएगी।

आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे, जो एनटीटी का कोर्स करना चाहते होंगे। ऐसे में Where to do NTT course in Hindi? एनटीटी कोर्स में किस प्रकार से एडमिशन लिया जाता है, कब इसके फॉर्म भरे जाते हैं।

इसके साथ ही यह कितने साल का होता है, के अलावा इसका सिलेबस क्या होता है, इस बारे में बहुत लोगों को कंफ्यूजन होता है। ऐसे में आज हमने सोचा कि, आज आपको इस टॉपिक के बारे में कंप्लीट जानकारी दी जाए। 

इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> पैरामेडिकल में सबसे बेस्ट कोर्स कौन सा है

> पॉलिटेक्निक का बेस्ट कोर्स कौन सा है

Page Contents show

NTT कोर्स क्या होते हैं और कौन कर सकता है?

एनटीटी कोर्स कहां से करें

यहां पर हम एनटीटी कोर्स क्या होते हैं, इसके लिए क्या एलिजिबिलिटी होती है, साथ ही इसमें किस प्रकार से आपको एडमिशन मिलता है और क्या आप इसके बाद CTET कर सकते हैं, या नहीं के बारे में जानने को मिलेगा। चलिए शुरू करते हैं।

NTT कोर्स क्या होता है? एनटीटी कोर्स 2024

इसे Nursery Teacher Training कोर्स कहा जाता है। यह डिप्लोमा कोर्स होता है, जो एक साल का होता है।

अगर आप यह कोर्स करते हैं, तो फिर आप play school या एलिमेंट्री स्कूल में टीचर के तौर पर काम करने के एलिजिबल हो जाते हैं। यह कोर्स वह लोग कर सकते हैं, जिन्होंने 12वीं क्लास किसी भी बैकग्राउंड से पास की है। 

इस कोर्स का लक्ष्य रहता है कि, pre-primary level के एजुकेशन की क्वालिटी को इंप्रूव किया जाए। यहां पर चाइल्ड एजुकेशन, टीचिंग मेथाडोलॉजी, नर्सरी लेवल सब्जेक्ट के बारे में बताया जाता है। 

इसके अलावा classroom management skills, Communication skills, interpersonal skills इत्यादि में यहां पर फोकस किया जाता है।

एनटीटी कोर्स में डिप्लोमा: हाइलाइट्स

चलिए अगर आप दीप में एनटीटी कोर्स में डिप्लोमा करना चाहते हैं, तो नीचे टेबल में इस कोर्स की हाइलाइट्स दी गई है।

कोर्स लेवल डिप्लोमा
एग्जामिनेशन सेमेस्टर
ड्यूरेशन 1 साल
एलिजिबिलिटी 50% के साथ 10 + 2 पास
एडमिशन प्रोसेस एंट्रेंस एग्जाम या फिर मेरिट बेस्ड के तौर पर
फीस ₹50000 से ₹25000
जॉब प्रोफाइल नर्सरी टीचर, NTT B.Ed teacher, होम ट्यूटर, Assistant Pre-primary Teacher

नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स में कौन डिप्लोमा का कोर्स ले सकता है?

अब हम आपको बताएंगे कि, ऐसे कौन-कौन से लोग हो सकते हैं, जो नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स कर सकते हैं। 

देखिए अगर कोई इंडियन एजुकेशन सिस्टम के elementary level पर काम करना चाहता है, तब यह कोर्स वह ले सकता है। इसके अलावा अगर कोई स्कूल टीचर के तौर पर काम करना चाहते हैं, तो वह भी यह कोर्स ले सकते हैं। 

साथ ही कोई प्रोफेशनल रेगुलर क्लास अटेंड करने में unable है, तब वह distance mode के तौर पर काम करने के लिए भी हो कोर्स कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें –

> DMLT कोर्स की लिस्ट 2024

> मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना महत्वपूर्ण कोर्स की लिस्ट 

एनटीटी कोर्स करने के लिए एलिजिबिलिटी criteria क्या है?

चलिए Where to do NTT course in Hindi में अब जानते हैं कि, अगर आप एनटीटी कोर्स करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपके पास क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। 

  • कैंडिडेट की उम्र 18 साल से अधिक हो। 
  • कैंडिडेट ने 10+2 किसी रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से 50% मार्क्स के साथ प्राप्त किया हो। 
  • यहां पर फॉर्म भरने के लिए upper age limit रही है।

नोट: ऊपर आपको नर्सरी टीचर ट्रेनिंग में डिप्लोमा लेने के लिए एक क्राइटेरिया के बारे में बताया गया। इसमें अगर आप SC/ST स्टूडेंट है, तब आपको यहां पर रिलैक्सेशन मिलता है। 

आपके अगर 45% मार्क्स है, तब आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

एनटीटी कोर्स में एडमिशन कैसे लें? NTT कोर्स कहां से करें

चलिए अब हम जानते हैं कि, किस प्रकार से एनटीटी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। 

आपको इसके लिए सबसे पहले कॉलेज की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा, जहां पर आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और एप्लीकेशन प्रोसेस चेक आउट करने को मिल जाएगा।

इसके बाद आपको वहां पर रजिस्टर करना होता है और फिर आपको एप्लीकेशन फॉर्म वहां पर भरना होता है। 

यह करने के बाद आपको वहां पर अपने कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते हैं। इसमें आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और दसवीं तथा 12वीं की मार्कशीट को अपलोड करने हो सकते हैं। 

फिर आपको एप्लीकेशन फीस यहां पर भरनी होती है। आप चाहे तो उसके बाद आप form का रिसिप्ट भी ले सकते हैं। 

इसके बाद जिस कॉलेज के लिए अपने एनटीटी का कोर्स भरा है। वहां पर फिर क्वालिफाइड कैंडीडेट्स की लिस्ट आएगी। इसके बाद फिर आपको एडमिशन फीस भरनी होगी।

एंटी में किन तरीकों तरह से होता है एडमिशन? 

ऊपर आपको हमने किस प्रकार से आप एनटीटी में एडमिशन ले सकते हैं, के बारे में जानकारी दी।

एनटीटी में एडमिशन लेने के अलग-अलग प्रोसीजर हो सकते हैं। कहीं नहीं पर एंट्रेंस एग्जाम की मदद से स्टूडेंट को सेलेक्ट किया जाता है, तो कहीं पर मेरिट के बेसिस पर भी एडमिशन हो जाता है।

एनटीटी के फॉर्म कब भरे जाते हैं?

आप एनटीटी के फॉर्म भरना चाहते हैं, तो आपको साल की शुरुआत में यह फॉर्म भर देना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके बाद साल के मई या जून माह में फिर यह कोर्स कंडक्ट किए जाते हैं। 

ऐसे में आपको हम यह सलाह देना चाहेंगे कि, जिस कॉलेज से आप एनटीटी का कोर्स करना चाहते हैं, आप उस कॉलेज से इस बारे में जानकारी प्राप्त करते रहें।

एनटीटी का कोर्स करने के बाद CTET के लिए अप्लाई किया जा सकता है? 

जी हां, अगर आप एनटीटी के साथ CTET करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास बैचलर डिग्री होनी जरूरी है। 

इसके अलावा कुछ ऐसे एनटीटी के प्रोग्राम होते है, जो National Council for Teacher Education द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट ऑफर करते हैं। इससे आप सीटेट करने के एलिजिबल हो जाते हैं।

NTT का कोर्स करने के लिए सबसे बेस्ट कॉलेज कौन से है? एनटीटी कोर्स कहां से करें

चलिए हम जानते हैं कि, अगर एनटीटी का कोर्स आप करना चाहते हैं, तो इसके लिए बेस्ट कॉलेज कौन-कौन से हो सकते हैं। इसकी लिस्ट नीचे दी गई है। 

  • ओमप्रकाश जोगिंदर सिंह यूनिवर्सिटी 
  • सिंघानिया यूनिवर्सिटी 
  • गुरु नानक नेशनल कॉलेज 
  • आगरा कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी
  • मानव भारती नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट 
  • जानकी देवी वोकेशनल सेंटर 
  • इंटीग्रेटेड इंस्टीट्यूट ऑफ़ एजुकेशन टेक्नोलॉजी 
  • द ग्लोबल यूनिवर्सिटी 
  • राम कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन 
  • भारतीय शिक्षा परिषद

एनटीटी कोर्स का syllabus क्या है? एनटीटी कोर्स सिलेबस

अब हम जानेंगे कि, एनटीटी कोर्स में क्या क्या topics शामिल रहते है। इसकी लिस्ट नीचे दी हुई है।

  • Basics of pre-primary education
  • History and philosophy of pre-primary education
  • Child psychology
  • Child care and health
  • Teaching Methodology 
  • Nursery school organization, community, Child health and Nutrition
  • Practical: Arts and crafts
  • Practical: Viva Voice

एनटीटी कोर्स करके कौन कौन सी जॉब कर सकते हैं?

जब आप एनटीटी का कोर्स करते हैं। ऐसे में अलग-अलग तरह से जॉब रोल आप को ऑफर हो जाते हैं हम अलग-अलग जॉब रोल के बारे में बताएंगे। 

1. Pre-Primary school teacher

आपको यहां पर एलिमेंट्री स्कूल टीचर के तौर पर काम करना होगा, जहां पर एक से लेकर चार कक्षा में पढ़ रहे बच्चों की रीडिंग, राइटिंग आदि स्किल्स को इंप्रूव करना होता है। 

अलग-अलग सब्जेक्ट्स में आपके बच्चों की स्किल्स को इंप्रूव करना होता है। यहां पर सैलरी की बात करें, तो यह ₹1,22000 से 5 लाख रुपए सालाना होती है।

2. Nursery teacher

जब कोई नर्सरी टीचर के तौर पर काम करता है, तो उसकी रिस्पांसिबिलिटी यही होती है कि, वह लर्निंग के लिए safe environment प्रोवाइड करें। 

इसके अतिरिक्त उन्हें play एक्टिविटीज और वर्क एक्टिविटीज को ऑर्गेनाइज करना रहता है। उनकी एवरेज सैलेरी लगभग ₹300000 सालाना होती है।

3. Home tutors 

यह भी आपको जॉब प्रोफाइल के तौर पर ऑप्शन मिल जाता है। आप इसके बाद प्राइवेट टीचर के तौर पर काम कर सकते हैं। 

यहां पर आप एलिमेंट्री स्कूल स्टूडेंट्स को भी असिस्टेंट दे सकते हैं, तो सेकेंडरी स्कूल स्टूडेंट्स को भी आप असिस्टेंट दे सकते हैं। इसमें सैलरी की बात करें, तो यह लगभग ₹2,50000 रुपए होती है।

4. Nursery Manager 

नर्सरी ब्लॉक के administration part इनको overlook करना होता है, यानी कि यह इसके लिए रिस्पांसिबल होते हैं। 

इसके साथ ही अलग-अलग प्रकार की फैसेलिटीज इत्यादि के लिए भी यह रिस्पांसिबल होते हैं। उनकी सैलरी लगभग ₹5 लाख रुपए प्रति साल होती है। 

5. Pre Kindergarten Teacher 

ऐसे बच्चे जो चार से पांच साल के है, उन बच्चों को teach करना उनकी जिम्मेदारी रहती है और अलग-अलग प्रकार के मेथड जैसे आर्ट, क्राफ्ट, storytelling इत्यादि यह अपनाते हैं। इनकी सैलरी ₹190000 लगभग होती है।

एनटीटी कोर्स कितने दिन का होता है?

बात करें कि, एनटीटी कोर्ट से कितने दिन का होता है, तो कुछ इंस्टीट्यूशन आपको यह कोर्स 1 साल में ऑफर करते हैं, तो कहीं पर आपको 2 साल का कोर्स भी यह देखने को मिल जाता है।

Also Read-

> होटल मैनेजमेंट कोर्स डिटेल्स इन हिंदी

> 10th के बाद कौन सा मेडिकल कोर्स बेस्ट है?

> 12वीं पास के लिए सबसे अच्छा आईटीआई कोर्स

> 12th के बाद NEET के बिना टॉप मेडिकल कोर्स

FAQ: एनटीटी कोर्स कहां से करें से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

NTT कोर्स करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए?

अगर आप एंटी कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपने 12वीं क्लास में 50% से अधिक मार्क्स प्राप्त किए होने चाहिए।

एनटीटी टीचर की सैलरी क्या होती है?

यह फिक्स तो नहीं होते हैं। लेकिन अगर एवरेज सैलेरी की बात करें, तो यह ₹200000 सालाना तक हो जाती है।

एनटीटी कोर्स के लिए कितनी एज लिमिट रखी गई है?

इसके लिए 18 साल minimum उम्र रखी गई है, तो वही उपर एज लिमिट यहां पर सेट नहीं की गई है।

किस प्रकार से हम गवर्नमेंट टीचर बन सकते हैं?

आपको इसके लिए ग्रेजुएशन करने के बाद b.Ed का कोर्स करना होगा। अब फिर इसके बाद आपको टीईटी एग्जाम देना होता है।

एनटीटी कोर्स की फीस कितनी रहती है?

इस कोर्स की एवरेज फीस की बारे में बात करें, तो यह मिनिमम ₹5000 होती है तो मैक्सिमम ₹25000 तक जा सकती है।

सलाह 

इस आर्टिकल में आपको एनटीटी कोर्स कहां से करें के बारे में जानकारी दी गई। इसमें आपको कैसे इसमें एडमिशन होता है, कब आपको फॉर्म भरना होता है, के बारे में जानकारी दी गई, तो इसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहे।