नीट की तैयारी सबसे अच्छी कहां होती है? यहां से करें पढ़ाई

Rate this post

Last Updated on 12 October 2024 by Abhishek Gupta

नीट की तैयारी सबसे अच्छी कहां होती है? आप अगर पता करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको NEET Ki Taiyari Sabse Achchi Kaha Hoti Hai के बारे में जानकारी दी जाएगी।

पिछले कुछ समय पहले नीट के लिए बेस्ट कोचिंग संस्थानों के बारे में आपको जानकारी दी गई थी। इसके बाद लोगों के कमेंट आ रहे थे कि, ऐसे कौन-कौन से कोचिंग संस्थान है, या कोचिंग है, जहां पर अगर वे NEET की preperation करते हैं, तो सबसे बेहतर तैयारी वहां पर कराई जाती है। 

Where is the best preparation for NEET in Hindi के बारे में आज आपको हम बताने वाले हैं। इसके लिए इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा।

ये पढ़ें –

> बिना कोचिंग के जीरो लेवल से UPSC की तैयारी कैसे शुरू करें

> क्लास 11 से यूपीएससी की तैयारी कैसे करें

NEET की तैयारी कहां से करें?

नीट की तैयारी सबसे अच्छी कहां होती है

यहां पर हम NEET exam के बारे में बात करेंगे और सिर्फ क्यों आपको कोचिंग करनी चाहिए, इसके बारे में बताएंगे, फिर सबसे अच्छी तैयारी करने वाली संस्थाएं बताई जाएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

नीट क्या है? 

इसको National Eligibility cum Entrance Test कहा जाता है, जो नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम होता है।

अगर कोई अंडरग्रैजुएट मेडिकल या dental programmes के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं, तब यह एग्जाम देना जरूरी होते हैं। इस एग्जाम को National Testing Agency के द्वारा हर साल आयोजित किया जाता है।

नीट के लिए कोचिंग क्यों ज्वाइन करनी चाहिए? 

अब बात करें कि, अगर आप NEET की तैयारी करना चाहते हैं, तो क्यों जरूरी है कि, आप इसके लिए कोचिंग करें। इसके लिए कुछ नीचे कारण बताए गए हैं।

1. मार्गदर्शन मिल जाता है 

कोचिंग से जो सबसे महत्वपूर्ण आपको फायदा होता है। वह यह कि, आपको qualified teachers से गाइडेंस मिल जाता है। ऐसे में बच्चे अच्छे से NEET के सिलेबस को समझ लेते हैं।

2. रेगुलर असेसमेंट किया जाता है 

जो कोचिंग संस्थान की मुख्य बात होती है। वह यह कि, वहां पर नियमित रूप से वहां पर assesment होते रहते हैं। 

यानी कि आपको mock test इत्यादि वहां पर प्रेक्टिस कराए जाते हैं, जिससे कि आप अपनी प्रोग्रेस को ट्रैक कर पाए।

3. लर्निंग प्लान प्रोवाइड हो जाता है 

कोचिंग संस्थान आपको एक स्ट्रक्चर्ड लर्निंग प्लान ऑफर करते हैं। यानी कि वहां पर पढ़ाई का टाइम टेबल फिक्स रहता है और आप ऐसे भी ट्रैक पर भी रहती है।

4. महत्वपूर्ण रिसोर्स की एक्सेस मिल जाती है 

जब किसी भी कोचिंग सेंटर को आप ज्वाइन करते हैं, तो ऐसे में आपको ढेर सारी रेंज में रिसोर्स प्रोवाइड हो जाते हैं। 

आपको हर एक कोचिंग संस्थान में नोट्स, ऑनलाइन टेस्ट सीरीज, प्रैक्टिस क्वेश्चन इत्यादि प्रोवाइड हो जाते हैं।

नीट की तैयारी कहां अच्छी होती है, कैसे पता चलेगा?

अब हम बात करेंगे अगर आप NEET की तैयारी करना चाहते हैं, तो ऐसे में इसकी तैयारी कहां पर अच्छी होती है, किस प्रकार से आपको यह पता लगेगा। 

इसके लिए कोचिंग का reputation बहुत मायने रखता है अगर किसी कोचिंग संस्थान में क्वालिफाइड टीचर हैं, तब वहां पर तैयारी अच्छी होने की संभावना रहती है।

इसके अलावा स्टडी मैटेरियल, फीस, इंफ्रास्ट्रक्चर, लोकेशन इत्यादि से आप यह आप जांच सकते हैं कि, तैयारी अच्छी होती है या नहीं।

ये भी पढ़ें –

> फिजियोथेरेपी कोर्स के लिए एलिजिबिलिटी क्या है 

> BLIS कोर्स क्या है और कैसे करे 

बेहतर तरीके से NEET की तैयारी कहां होती है? 

अब आपको बताएंगे ऐसे कोचिंग संस्थान के बारे में, जहां पर NEET की सबसे बेहतरीन तैयारी आपकी होती है।

1. फिटजी 

एजुकेशन के मामले में यह global leader के रूप में विख्यात है और तरह-तरह के कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स के लिए यहां पर तैयारी आपको कराई जाती है।

साथ ही आपको NEET की तैयारी के लिए यहां पर ढेर सारी रेंज में कोर्स भी ऑफर कराए जाते हैं। आपको यहां पर क्लासरूम कोचिंग, टेस्ट सीरीज, ऑनलाइन कोचिंग आदि की सुविधा भी मिल जाती है। 

2. आकाश इंस्टीट्यूट 

इस इंस्टिट्यूट का नाम आप में से बहुत लोगों ने सुना होगा और यहां पर NEET की तैयारी तो की कराई जाती है। 

इसके अलावा NEET की तैयारी के लिए भी सबसे प्रसिद्ध कोचिंग इंस्टिट्यूट यह है। इस कोचिंग संस्थान की जो खास बात है। 

वह यह कि, हर साल बच्चे यहां से पढ़ाई कर एक्जाम क्रैक करते हैं। यहां पर भी आपको टेस्ट सीरीज, ऑनलाइन क्लास, पीडीएफ इत्यादि की सुविधा मिल जाती है।

3. कैरियर पॉइंट 

भारत में NEET की preperation करने के लिए यह कोचिंग संस्थान भी शामिल है। जहां पर आपको एग्जाम के लिए एक अफॉर्डेबल प्रिपरेशन प्रोग्राम की सुविधा मिल जाती है।

इस संस्थान का ब्रांच भारत में लगभग हर जगह है और यहां पर experienced faculty आपको पढ़ाता है। इसके साथ ही मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में इसका एक अच्छा ट्रैक रिकार्ड रहा है।

4. एलन कैरियर इंस्टिट्यूट 

कॉम्पिटेटिव एक्जाम चाहे कोई भी हो, इस इंस्टीट्यूट से तैयारी करना भी बेहतर माना जाता है। आपको यहां पर ढेर सारे प्रकार की स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड किए जाते हैं। 

साथ ही पूरे भारत में इस इंस्टीट्यूट की ब्रांच है। नीट के मामले में भी इसका एक बहुत बढ़िया ट्रैक रिकार्ड रहा है।

5. रेजोनेंस 

NEET के मामले में सबसे ज्यादा बच्चों वाला एक्जाम क्रैक किए जाने वाले मामले में इसका ट्रैक रिकार्ड अच्छा रहा है। 

यहां से NEET के लिए तैयारी करने के अलावा अन्य एग्जाम की तैयारी भी आपको करने को मिल जाती है, जहां पर आपको कंप्रिहेंसिव स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड कर दिया जाता है।

6. टॉपर्स एकेडमी 

यह सबसे पॉपुलर कोचिंग इंस्टिट्यूट है और नीट के टॉपर्स को निकालने में इसका बहुत अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड शामिल है।

यहां पर नीट के कैंडिडेट्स के लिए कंप्रिहेंसिव प्रिपरेशन प्रोग्राम भी ऑफर किया जाता है। इसके अलावा तरह-तरह केस स्टडी मैटेरियल भी यहां पर आपको मिल जाते हैं। 

20 वर्ष से अधिक का समय इसको हो गया है, जब से NEET एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी आपको कर रहा है।

7. नारायण ग्रुप 

यह एक ऐसीWhere is the best preparation for NEET in Hindi है, जहां पर जेईई एडवांस्ड, जेईई मैंस, AIIMS इत्यादि के लिए आपको कोचिंग प्रोवाइड की जाती है।

भारत के शहरों जैसे विशाखापट्टनम, दिल्ली, पटना, हैदराबाद जैसे शहरों में है इसके केंद्र हैं और इसका भी बहुत बढ़िया ट्रैक रिकार्ड रहा है।

8. पेस IIT एंड मेडिकल 

25 सालों से अधिक का अनुभव इस इंस्टीट्यूट को है और यह भी एक सबसे पॉपुलर कोचिंग इंस्टिट्यूट माना जाता है। 

यहां पर ऑनलाइन कोचिंग, टेस्ट सीरीज, क्लासरूम कोचिंग इत्यादि के लर्निंग ऑप्शंस के वैरायटी आपको ऑफर की जाती है।

इसके अलावा यहां पर high qualified members, IIT professors, IITians, doctorates की faculty टीम उपलब्ध है। 

Also Read-

> यूपी के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेजों की लिस्ट

> भारत में बीएससी नर्सिंग की फीस क्या है

> B.ed में कॉलेज कितने नंबर सरकारी कॉलेज पर मिलेगा 

> Tally ka course kaha se kare

FAQ: नीट की तैयारी सबसे अच्छी कहां होती है से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

NEET की तैयारी कराने वाला सबसे बेहतर इंस्टिट्यूट किसे माना जाता है?

यह कहना मुश्किल है कि, भारत में जितने भी NEET की तैयारी कराते हैं, उनमें से सबसे बेहतरीन इंस्टीट्यूट कौन सा है। इसमें हम आकाश इंस्टीट्यूट को जरूर शामिल कर सकते हैं, जहां पर आपको updated और कंप्रिहेंसिव स्टडी मैटेरियल मिल जाता है।

किस कोचिंग संस्थान में NEET की अच्छी तैयारी कराई जाती है?

यहां पर आपको हमने जितने भी कोचिंग संस्थानों के बारे में बताया है, वहां पर आपको सबसे बेस्ट प्रिपरेशन कराई जाती है। लेकिन इनमें से अगर हमको कोई सेलेक्ट करना हो कि, बेस्ट कौन सा है, तो इसमें एलन, आकाश इंस्टीट्यूट, रेजोनेंस फिटजी शामिल हो सकते हैं।

NEET की कोचिंग की फीस कितनी होती है?

अलग-अलग कोचिंग संस्थानों में इसकी फीस अलग-अलग रहती है. हालांकि जैसा की यह मेडिकल एग्जाम की तैयारी के लिए आपको तैयारी करवाते हैं, तो ऐसे में वहां पर फीस हाई रहती है।

भारत के किस शहर में NEET की सबसे अच्छी तैयारी करवाई जाती है?

अगर हम बात करें भारत के ऐसे शहर जहां पर अगर आप NEET के लिए तैयारी करते हैं, तो वहां सबसे अच्छी तैयारी वहां पर कराई जाती है। इसमें मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद इत्यादि शहर शामिल है।

सलाह 

नीट की तैयारी सबसे अच्छी कहां होती है के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई। इसमें आपको बताया गया कि, ऐसे कौन-कौन से कोचिंग है, जहां पर नीट की आपको तैयारी कराई जाती है।

अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को आप जरूर शेयर करें और हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद भी आया होगा, तो इसी प्रकार की टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।