नीट की तैयारी के लिए बेस्ट कोचिंग कौन सी है? फीस कितनी है

नीट के लिए बेस्ट कोचिंग सेंटर

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 11 October 2024 by Abhishek Gupta

नीट की तैयारी के लिए बेस्ट कोचिंग कौन सी है? आप अगर पता करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप है। आज आपको NEET Ki Taiyari Ke Liye Best Coaching के बारे में जानकारी दी जाएगी।

क्या आप भी उन लोगों में शामिल है, जो NEET की तैयारी करना चाह रहे हैं। जी हां, जो कोई भी NEET की तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए सबसे बड़ी दिक्कत यही आती है कि, हमें किस इंस्टीट्यूट से इसके लिए कोचिंग करनी चाहिए। 

अब ऐसे में समझ नहीं आता है कि, सबसे बेस्ट इंस्टीट्यूट कौन से हैं। इस आर्टिकल में आपको ऐसे ही कुछ टॉप के NEET की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर बताए जाएंगे। इसके लिए Which is the best coaching for NEET preparation in Hindiआर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा। 

ये पढ़ें –

> UPSC के लिए बेस्ट कोचिंग कौन सी है

> फिजियोथेरेपी कोर्स क्या है

Page Contents show

NEET के लिए टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट कौन से हैं?

नीट की तैयारी के लिए बेस्ट कोचिंग कौन सी है

यहां पर हम आपको क्यों आपको बेस्ट कोचिंग सेलेक्ट करना चाहिए, किन कारणों की वजह से आपको यह करना है और फिर बेस्ट कोचिंग सेंटर आपको बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

किस तरह से बेस्ट नीट कोचिंग खोजी जा सकती है? 

सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि, किस प्रकार से आप बेस्ट से बेस्ट न्यूज़ नीट कोचिंग ढूंढते सकते हैं। इसके लिए नीचे कुछ तरीके जरूर कंसीडर करें।

आपको सबसे पहले यह पता करना है कि, नीट की तैयारी के लिए क्या कोचिंग सेंटर स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड कर रहा है या नहीं।  

Affordable fees में कोर्स ऑफर किया जा रहा है या नहीं। इसके साथ ही क्या जिस कोचिंग सेंटर से आप कोचिंग करेंगे, वहां पर experienced faculty members है या नहीं, आपको चेक करना है। 

साथ ही ऐसे कोचिंग सेंटर आपको सेलेक्ट करने हैं, जहां पर रेगुलर डाउट क्लीयरिंग सेशन होते हैं और ऐसे कोचिंग सेंटर आपके लिए बहुत बेहतर रहेंगे, जहां पर आपको रेगुलर बेसिस में टेस्ट सीरीज और प्रैक्टिस क्वेश्चन प्रोवाइड किए जाते हैं। 

जो सबसे मुख्य ध्यान रखने वाली बात है। वह ये कि, क्या वहां पर लैंग्वेज प्रेफरेंस के अनुसार आपको कोर्स ऑफर किया जाता है या नहीं, जरूर देखें। 

कहने का मतलब क्या है कि, क्या वहां पर मल्टीप्ल लैंग्वेज में कोर्स ऑफर किया जा रहा है या नहीं, जरूर देखना है।

भारत की बेस्ट नीट कोचिंग इंस्टिट्यूट की लिस्ट? 

नीचे हमने आपको भारत में बेस्ट नीट कोचिंग सेंटर है, उनकी लिस्ट दी हुई है।

  • The Hinduzone
  • Physics Wallah
  • Toppers Academy
  • Aakash Institute
  • Rana Sir Classes
  • Resonance
  • Marhshree NEET
  • FITJEE

किन कारणों से हमें नीट कोचिंग क्लास सिलेक्ट करनी होती है? 

अब हम जानते हैं कि, आखिर किन कारणों से आपको बेस्ट नीट कोचिंग क्लास ढूंढनी होती है। इसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

1. बेहतर वातावरण के लिए 

देखिए जितने भी कोचिंग सेंटर होते हैं, वहां का वातावरण बहुत अलग रहता है और जैसा कि, वहां पर सभी बच्चे होते हैं, तो competitive environment वहां पर बने रहता है। 

इससे आपको वहां पर खुद को परखने को भी मिल जाता है। लेकिन जबकि घर में ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है।

2. ग्रुप स्टडी के लिए 

अगर आप ग्रुप स्टडी करने के शौकीन है, तब आपको नीट कोचिंग क्लास सिलेक्ट करना होता है। वहां पर आपको दूसरे बच्चे भी मिल जाते हैं, तो आप उनके साथ ग्रुप स्टडी भी कर सकते हैं।

3. रेगुलर असेसमेंट के लिए 

जितने भी नीट कोचिंग क्लास होते हैं वह आपको ढेर सारे रेगुलर असेसमेंट जैसे मॉक टेस्ट इत्यादि प्रोवाइड करते हैं। इससे आप अपनी प्रोग्रेस को ट्रैक करने में सफल रहते है।

4. गाइडेंस प्राप्त करने के लिए 

आपको NEET कोचिंग सेंटर में एक्सपीरियंस के साथ-साथ क्वालिफाइड टीचर्स मिल जाते हैं। इस वजह से स्टूडेंट्स NEET के सिलेबस को अच्छे से समझ लेते हैं। इससे उन्हें अच्छी गाइडेंस मिल जाती है।

ये भी पढ़ें –

> D.El.Ed course karne me kitna fees lagta hai 

> यूपी में बीएससी नर्सिंग के लिए कॉलेज कैसे मिलेगा 

भारत के में सबसे बेस्ट NEET कोचिंग सेंटर कौन-कौन से हैं? 

चलिए जानते हैं कि, नीट के लिए भारत में सबसे अच्छे कोचिंग सेंटर कौन-कौन से हैं। 

1. The Hinduzone

इसे टॉप नीट कोचिंग इंस्टिट्यूट में से एक माना जाता है। यह इसके टीचिंग फॉर्मेट के लिए बहुत जाना जाता है। 

इससे बच्चों को अपनी एबिलिटीज को इंप्रूव करने को मिल जाता है। साथ ही एग्जाम के लिए प्रिपेयर करने के लिए वह अपनी नॉलेज को भी यहां पर इंप्रूव कर पाते हैं। 

जब अगर यहां से आप यह कोचिंग करते हैं, तो इसकी फीस लगभग ₹120000 रुपए है। लंबे लंबे lectures इत्यादि के लिए online forum भी आपको यहां पर प्रोवाइड किया जाता है। 

यहां की जितनी भी फैकल्टी है, वह अपने-अपने फील्ड में एक्सपीरियंस्ड है और जो भी फैकल्टी यहां पर मौजूद है, उनमें से ज्यादातर लोग डॉक्टर या IITians है।

2. Physics Wallah: नीट की तैयारी के लिए बेस्ट कोचिंग

यह भी सबसे ज्यादा वाला इंस्टिट्यूट माना जाता है और आप में से बहुत लोगों ने इस कोचिंग सेंटर का नाम जरुर सुना होगा और इसके यूट्यूब चैनल पर भी आपने जरुर विजिट किया होगा।

इस कोचिंग सेंटर main और important focus यह है कि, बच्चों के लिए लर्निंग एक्सपीरियंस को कम से कम इकोनॉमिकल बनाया जाए, जिससे कि कोई भी बच्चा नीट की कोचिंग आसानी से कर पाए। 

ढेर सारे मेडिकल एस्पिरेंट्स के लिए यह एक अच्छा प्लेटफार्म प्रोवाइड करने के मामले में जाना जाता है। आप यहां पर लक्ष्य, उड़ान, अर्जुन जैसे अफॉर्डेबल कोर्स ले सकते हैं, जो आप आसानी से अफोर्ड कर पाएंगे। 

आपको यहां पर फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स के फार्मूला भी प्रोवाइड किए जाते हैं। साथ ही अलग-अलग बुक्स जैसे RS Agrawal, Rd Sharma की eBooks आपको यहां पर प्रोवाइड किए जाते हैं।

3. Toppers Academy

मेडिकल ट्रेनिंग के लिए यह भी सबसे टॉप इंस्टिट्यूट प्लेटफार्म माना जाता है और ऐसे कैंडीडेट्स जिन्हें बहुत जल्दी अपने गोल को प्राप्त करना है, उनके लिए यह सबसे बेस्ट कोचिंग इंस्टिट्यूट हो सकता है।

ऐसा इसीलिए क्योंकि इस कोचिंग सेंटर को एस्टेब्लिश हुए 20 साल से ज्यादा का समय हो गया है। इस अकादमी के फीस की बात करें, तो यह ₹120000 तक होती है। 

आपको ढेर सारे स्टडी मैटेरियल यहां पर प्रोवाइड किए जाते हैं। अब ऑनलाइन सुविधा भी इस अकादमी द्वारा प्रोवाइड की जाती है, जिससे कि कोई भी आसानी से घर बैठे इसके कोर्स ले सकता है।

4. Aakash Institute

Which is the best coaching for NEET preparation in Hindi में यह भी बहुत जाना पहचाना इंस्टिट्यूट है। इसे Aakash BYJU’s के नाम से जाना जाता है और भारत में सबसे लीडिंग एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन यह है। दोस्तों यह आपको NEET के लिए तो कोचिंग प्रोवाइड करवाता ही है। 

इसके अलावा ढेर सारे एंट्रेंस एग्जाम के लिए भी यह आपको कोचिंग प्रोवाइड करता है। इस कोचिंग सेंटर की स्थापना 1988 में हुई थी। 

यह इंस्टिट्यूट आपको 5000 से अधिक एक्सपर्ट फैकेल्टी प्रोवाइड करता है। Advanced Study material आप यहां पर प्राप्त करने में सफल रहते हैं। 

Doubt-clearing sessions, रेगुलर असेसमेंट इत्यादि की सुविधा भी आपको यहां पर मिल जाती है। इस कोचिंग इंस्टिट्यूट के पूरे देश में लगभग 30 शहरों में ब्रांच खुली हुई है। इसकी फीस की बात करें, तो यह लगभग 3.50 लाख रूपए तक रहती है।

5. Rana Sir Classes

कोलकाता में लोकेटेड यह एक प्रीमियम कोचिंग इंस्टीट्यूट माना जाता है। इस कोचिंग इंस्टिट्यूट में आपको NEET, IIT JEE के अलावा अन्य फाउंडेशन प्रिपरेशन के लिए top-notch स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड किए जाते हैं। 

ऑल इंडिया टॉप 100 में इस कोचिंग सेंटर से पढ़े हुए बच्चे अपनी जगह बनाने में सफल रहते हैं यहां पर doubt-clearing सेशन भी कंडक्ट किया जाता है।

जब आप इससे कोर्स लेते हैं, तो यहां पर 100% तक का डिस्काउंट भी आप प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें 0% की ईएमआई के ऑप्शन भी आपको मिल जाते हैं।

6. Pace Institute: नीट की तैयारी के लिए बेस्ट कोचिंग

आईआईटी और मेडिकल के लिए यह सबसे बेहतर इंस्टिट्यूट में से एक माना जाता है। प्रवीण त्यागी द्वारा इसे lead किया जाता है। 

इस इंस्टीट्यूट को खुले हुए 20 साल से अधिक का समय हो गया है। यहां पर बेस्ट फैकेल्टी आपको प्रोवाइड की जाती है। 

साथ ही सारे प्रॉब्लम सॉल्विंग क्लास के अलावा स्टडी मैटेरियल आपको यहां पर प्रोवाइड किया जाता है। इस कोचिंग सेंटर का इंफ्रास्ट्रक्चर भी बहुत कमाल का है और सीनियर फैकल्टी मेंबर्स द्वारा इसे अच्छा आसानी अच्छे से led किया जाता है। 

इसके प्रोग्राम की फीस की बात करें, तो यह लगभग ₹1,30,000 रुपए तक रहती है।

7. Resonance

यह भारत में टॉप में रहने वाला नीट कोचिंग इंस्टिट्यूट है और यहां पर qualification, experience इत्यादि टर्म में सबसे बेस्ट फैकेल्टी टीम इस इंस्टीट्यूट की है।

इस इंस्टीट्यूट द्वारा आपको जो भी मेडिकल एक्सपीरियंस है, उन्हें कंप्रिहेंसिव और holistic preperation program ऑफर किया जाता है। 

नीट के टॉपर्स को प्रोड्यूस करने के लिए भी इसका बहुत बड़ा हाथ है। इस कोचिंग इंस्टिट्यूट का फोकस experienced NEET faculty के माध्यम से core subjects में स्ट्रांग फाऊंडेशन बिल्ड करने के लिए है। और यहां पर इसके लिए रेगुलर क्लास ऑफर की जाती है।

8. Marhshree NEET: नीट की तैयारी के लिए बेस्ट कोचिंग

नीट की तैयारी के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म के तौर पर मिल जाता है। हम ऐसा इसीलिए कह रहे हैं। क्योंकि यहां पर आपको अपडेटेड स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड किए जाते हैं।  

यहां पर रेगुलर प्रोबलम सॉल्विंग सेशन की एक्सेस आपको मिल जाती है। Short-cut approaches के साथ साथ Exam-pattern assignments भी आपको यहां पर ऑफर किए जाते हैं। 

खास बात इस इंस्टीट्यूट की यह है कि, आपको यहां पर फ्री में ऑनलाइन टेस्ट सीरीज भी ऑफर की जाती है। 

इस वजह से आप अपनी प्रोग्रेस को ट्रैक कर सकते हैं और अपनी परफॉर्मेंस रिपोर्ट को आप देख पाएंगे। यहां पर बच्चों को काउंसलिंग भी ऑफर की जाती है। इस कोचिंग सेंटर की फीस भी 1 लाख से ऊपर रहती है।

9. FITJEE

एजुकेशन के मामले में यह भारत में ग्लोबल लीडर के तौर पर माना जाता है। सभी लेवल पर कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन के लिए यह कोचिंग संस्थान स्टूडेंट के लिए एक ब्रांड के तौर पर उभरकर सामने आया है। 

NEET की प्रिपरेशन के लिए भी आपको ढेर सारी रेंज में प्रोग्राम कोर्स यह ऑफर करता है। यहां पर आपको ऑनलाइन कोचिंग क्लासरूम, कोचिंग, टेस्ट सीरीज इत्यादि ऑफर किए जाते हैं।  

यहां पर एक बहुत मजबूत फैकल्टी टीम भी है, जिस वजह से यह यह one of the best कोचिंग इंस्टिट्यूट के तौर पर शामिल है।

नीट के कोचिंग इंस्टिट्यूट की फीस क्या होती है?

अब बात करें कि जब आप नीट की तैयारी करते हैं, तो वहां पर आपसे क्या फीस ली जाती है। 

देखिए यह डिपेंड करता है कि, किस कोचिंग सेंटर से आप कोर्स कर रहे हैं। इसके अलावा टाइप ऑफ कोर्स, लोकेशन आदि पर भी बहुत कुछ डिपेंड करता है। 

अगर आप फाउंडेशन कोर्स लेते हैं, तो इसकी फीस ₹50000 से ₹200000 तक होती है। वही क्रैश कोर्स की फीस ₹20000 से ₹50000 तक होती है। जबकि रेगुलर कोर्स की फीस ₹100000 तक होती है। 

ऑनलाइन कोर्स और टेस्ट सीरीज की फीस क्रमशः लगभग ₹10000 से ₹50000 और ₹5000 से ₹20000 तक होती है।

भारत में टॉप के नीट कोचिंग सेंटर कौन से हैं?

भारत के बात करें कि, भारत के टॉप के कोचिंग सेंटर कौन से हैं। वैसे तो आपको ऊपर टॉप की कोचिंग सेंटर के बारे में ही बताया। 

लेकिन इनमें से भी कुछ और भी बेहतर इंस्टिट्यूट हो सकते हैं। अब इसमें आकाश इंस्टीट्यूट, फिटजी, एलन कैरियर इंस्टिट्यूट इत्यादि आ सकते हैं।

Also Read-

> बीएएमएस की 1 साल की फीस कितनी होती है

> OT कोर्स में फीस कितनी ली जाती है 

> मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स की फीस कितनी है 

> बीएड करने पर सरकारी और प्राइवेट कॉलेज फीस 

FAQ: नीट की तैयारी के लिए बेस्ट कोचिंग से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

भारत में नीट की तैयारी के लिए अच्छे इंस्टीट्यूट कौन से होते हैं?

देखिए किसी भी institute की स्ट्रैंथ और वीकनेस होती है और बात करें सबसे अच्छे इंस्टीट्यूट की, तो यहां पर आपको सबसे बेस्ट इंस्टीट्यूट की ही लिस्ट दी हुई है।

आकाश और Allen Career में से सबसे बेहतर कोचिंग सेंटर कौन सा है?

इस मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता है। वही कोचिंग सेंटर बढ़िया होगा, जहां पर अफॉर्डेबल फीस ली जाएगी और बेस्ट फैकेल्टी वहां पर आपको प्रोवाइड की जाएगी।

क्या यह भारत के बेस्ट कोचिंग सेंटर है?

जी हां, आपको जितने भी कोचिंग सेंटर के बारे में बताया गया, वह टॉप की लिस्ट में ही शामिल रहते हैं।

सलाह

नीट की तैयारी के लिए बेस्ट कोचिंग के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई। इसमें आपको बताया गया कि, भारत में नीट की तैयारी करने वाले बेस्ट कोचिंग सेंटर कौन से हैं और उनकी लिस्ट आपको दी गई। 

उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।