MPPSC के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग? तैयारी के लिए सबसे बेस्ट

एमपीपीएसी के बारे कोचिंग

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 11 October 2024 by Abhishek Gupta

MPPSC के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग आप अगर जानना चाहते हैं,तो बिल्कुल सही जगह पर आप है। आज आपको Mppsc Ke Liye Best Online Coaching के बारे में जानकारी दी जाएगी।

MPPSC यानी मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन टेस्ट के बारे में तो आपने सुना ही होगा। देखिए बहुत लोग ऐसे होते हैं, जो इस एग्जाम की तैयारी घर से ही करते है। 

लेकिन बहुत लोगों को इसकी तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर की जरूरत होती है। अब ऐसे में पता नहीं रहता है कि, सबसे Best online coaching for MPPSC in Hindi कौन-कौन से हो सकते हैं। 

पिछले कुछ समय से इस बारे में हम सोच रहे थे कि, आपको जानकारी दें। इसके लिए कुछ रिसर्च हमने की और आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बताएंगे। इसके लिए इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा। 

ये पढ़ें –

> SSC CGL के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग

> पीसीएस के लिए कौन सी कोचिंग अच्छी है

भारत में एमपीपीएससी के लिए ऑनलाइन कोचिंग संस्थान कौन से हैं?

mppsc के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग

यहां पर हम एमपीपीएससी एग्जाम क्या होता है और, क्यों आपको बेस्ट एमपीपीएससी कोचिंग सेंटर ढूंढना चाहिए, के अलावा फिर बेस्ट कोचिंग सेंटर कौन से हैं, के बारे में बताएंगे। चलिए शुरू करते हैं।

एमपीपीएससी एग्जाम क्या है? 

इसे मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के रूप में जाना जाता है। यह एक गवर्नमेंट एजेंसी है जो 1956 में स्थापित की गई थी। 

इसका काम यह है कि, ऐसे कैंडिडेट्स को रिक्रूट करें, जो पोस्ट के लिए सूटेबल हो। एमपीपीएससी एग्जाम 3 स्टेज में होता है। 

सबसे पहले इसका priliminary exam होता है, फिर mains exam इसका होता है। अगर कोई यह एग्जाम पास कर लेता है, तो वह इंटरव्यू के लिए जा सकता है।

क्यों हमें एमपीपीएससी के लिए कोचिंग सेंटर ढूंढना चाहिए? 

सबसे पहले हम बातें बात करेंगे कि, आखिर क्यों आपको एमपीपीएससी के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग सेंटर चाहिए।

देखिए कोचिंग इंस्टिट्यूट आपके लिए गाइडेंस के रूप में काम करते हैं और वहां पर जो भी aspirants होते हैं, सभी को समान तरीके से ट्वीट किया जाता है।  

हर बच्चे का वहां पर ध्यान रखा जाता है। इसके अलावा हर कोई बच्चा चाहता है कि, वह एमबीबीएस एग्जाम में अच्छा परफॉर्मेंस करें और अच्छे नंबर लाए। ऐसे में जरूरी है कि, वह बेस्ट इंस्टीट्यूट से ही यह कोर्स करें। 

बेस्ट इंस्टीट्यूट आपको updated syllabus, updated exam pattern के अकॉर्डिंग पढ़ाते हैं। इसलिए यह आपके लिए जरूरी हो जाता है।

ये भी पढ़ें –

> भारत में 2024 में UPSC के लिए शीर्ष सर्वश्रेष्ठ कोचिंग 

> भारत के बेस्ट NEET कोचिंग इंस्टिट्यूट

क्या हर किसी को एमपीपीएससी के लिए कोचिंग सेंटर ढूंढना चाहिए? 

अब जो महत्वपूर्ण चीज यहां पर आती है। वह यह कि, क्या हर किसी को एमपीपीएससी के लिए कोचिंग चाहिए, तो इसका उत्तर है नहीं। 

ऐसा इसीलिए क्योंकि कुछ बच्चे ऐसे होते हैं, जो बिना कोचिंग सेंटर के भी एक्जाम क्रैक कर लेते हैं, यानी कि वह घर बैठे पढ़ाई करते हैं और घर से वह एग्जाम की तैयारी करते हैं। 

जबकि कुछ स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं, जो घर पर नहीं पढ़ पाते हैं, जिन्हें घर पर पढ़ाई का माहौल नहीं मिल पाता है। फिर ऐसे में उनके लिए कोचिंग ढूंढनी जरूरी हो जाती है।

भारत में mppsc के लिए कोचिंग सेंटर लिस्ट? 

नीचे आपको ऐसे कोचिंग सेंटर की लिस्ट दी गई है, जो mppsc की तैयारी आपको करवाते हैं और फिर उसके बाद आपको हम कोचिंग सेंटर के बारे में बताएंगे।

  • Plutus IAS Academy
  • Kautilya Academy
  • Yojna IAS
  • Sharma Academy
  • Vishnugupta Academy 
  • Gradeup
  • The Hindu zone
  • PS Academy
  • Testbook

भारत में एमपीपीएससी की तैयारी करने के लिए कौन से कोचिंग सेंटर है? 

चलिए अब आपको एक एक करके ऐसे कोचिंग सेंटर के बारे में बताते हैं, जो आपको ऑनलाइन एनपीपीएससी की कोचिंग करवाते हैं।

1. Plutus IAS academy: mppsc के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग

एमपीपीएससी के लिए यह कोचिंग सेंटर आपको तैयारी करवाता है। जहां पर आप बिना किसी doubt के तैयारी करना शुरू कर सकते हैं। 

हालांकि यह एक ऐसी एकेडमी है, जिस अकैडमी में सिर्फ एमपीपीएससी की ही नहीं, बल्कि अन्य एग्जाम की तैयारी भी कर सकते हैं। 

यहां पर आपको ढेर सारी प्रकार के कोर्स मिले जाते हैं, जिस वजह से यह हमारी कोचिंग लिस्ट में टॉप में आता है।

2. Kautilya Academy 

इस अकादमी के बारे में आपने जरूर सुना होगा। यह एक ऐसा कोचिंग संस्थान है, जो one of the best एमपीपीएससी कोचिंग के रूप में जाना जाता है। 

खास बात इस संस्थान की है कि, आपको यहां पर हिंदी में भी नोट्स प्रोवाइड किए जाते हैं और आप यहां से कोचिंग कर इस एग्जाम को पहली बार में भी पास कर सकते हैं। 

ऐसा इसलिए क्योंकि यह claim करता है 3500 से अधिक सिलेक्शन का। यहां पर बच्चों की काउंसलिंग भी कराई जाती है और यह बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट रहता है।

3. Yojna IAS  

इस कोचिंग संस्थान को भी एमपीपीएससी के लिए बढ़िया कोचिंग संस्थान माना जाता है। क्योंकि यहां पर ढेर सारे बच्चे कोचिंग करते हैं। 

अलग-अलग प्रकार के फीचर यह प्रोवाइड करता है। यह भी आपको हिंदी में एग्जाम की तैयारी करने को देता है। आपको यहां पर फ्री में वीडियो प्रोवाइड हो जाते हैं। 

आप प्रिंटेड नोट यहां पर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यहां पर आप लाइव क्लास भी ज्वाइन कर सकते हैं। यह हमारी टॉप की लिस्ट में इसलिए शामिल है, क्योंकि हर साल यहां से बच्चे सेलेक्ट होते हैं।

4. Sharma Academy: mppsc के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग

यह अकैडमी इंदौर में स्थित है और यह इंदौर की सबसे फेमस एकेडमी मानी जाती है। यहां पर एमपीपीएससी की तैयारी के लिए बेस्ट फैकेल्टी आपको मिल जाती है। 

इसके साथ ही इसकी खासियत यह है कि, यहां पर affordable fees रखी गई है, जिससे कि कोई भी बच्चा यहां पर पढ़ सकता है। 

आपको अपडेटेड स्टडी मैटेरियल यहां पर प्रोवाइड किया जाता है। साथ ही आपको ऑनलाइन वीडियो के द्वारा भी यहां पर पढ़ाया जाता है। 

आपको यहां पर mppsc के लिए mains exam और इंटरव्यू के लिए तैयारी कराई जाती है।

5. Vishnugupta Academy 

क्वालिटी एजुकेशन के लिए यह Best online coaching for MPPSC in Hindi मानी जाती है, जहां पर एक्सपर्ट्स द्वारा आपको पढ़ाया जाता है। 

इसकी फैकल्टी भी बहुत एक्सपीरियंस्ड फैकल्टी है और यह इंदौर में स्थित एकेडमी है। यहां की फीस की बात करें, तो अफॉर्डेबल फीस स्ट्रक्चर यहां पर रखी गई है। स्टडी मैटेरियल के अलावा आपको यहां पर ऑनलाइन वीडियो भी प्रोवाइड की जाती है।

6. Gradeup: mppsc के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग

इसका नाम तो आपने सुना ही होगा। यह भी एक अच्छा ऑनलाइन कोचिंग सेंटर के रूप में जाना जाता है। 

यहां पर आपको हाई क्वालिटी के mock test प्रोवाइड किए जाते हैं। यहां पर डाउट क्लीयरिंग सेशन भी होते हैं। 

इसके अलावा daily quizzes के अलावा यहां पर स्टडी नोट्स आपको दिए जाते हैं। आप जहां कहीं भी है, 2000 से अधिक लाइव क्लास आप यहां पर तरह-तरह के फीचर के साथ जॉइन कर सकते हैं। 

आपको 10 मॉक टेस्ट और 3000 से अधिक प्रैक्टिस प्रैक्टिस क्वेश्चन ऑफर करता है। इसलिए यह आपके लिए खास हो सकता है।

7. The Hindu zone

एमपीपीएससी की तैयारी करने के लिए यह भी आपको ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा देता है और यह सबसे बेस्ट गाइडेंस प्लेटफार्म के रूप में कंसीडर किया जाता है। 

आपको ढेर सारे बेनिफिट्स यहां पर प्रोवाइड हो जाते हैं और इसकी वजह ये है कि, यहां पर बेस्ट फैकेल्टी मेंबर रहते हैं। 

यहां पर अपडेटेड वीडियो आपको एमपीपीएससी की तैयारी के लिए प्रोवाइड की जाती है। साथ ही आपको ऐसे स्टडी मैटेरियल यहां पर प्रोवाइड की जाते हैं, जो आपके पेपर की तैयारी के लिए बहुत इंपॉर्टेंट रहते हैं।

8. PS Academy

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में प्लेटफार्म का नाम भी जाना माना है। अगर यहां से आप एमपीपीएससी की तैयारी करते हैं, तब आप एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। यह आपको ढेर सारी फीचर्स प्रोवाइड करता है। यहां पर जो भी टीचर आपको पढ़ाते हैं, वह एक्सपीरियंस होते हैं। 

9. Testbook: mppsc के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग

यह ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर हर एक एग्जाम की आप तैयारी कर सकते हैं और ऑनलाइन कोचिंग के लिए यह सबसे prefered coaching institute माना जाता है। 

जब आप यहां पर इनरोल करते हैं, तो कुछ फैसेलिटीज तो आपको यहां पर फ्री में प्रोवाइड की जाती है, तो कुछ के लिए आपको पैसा भी खर्च करना पड़ता है। यहां पर नॉमिनल फीस रखी गई है। 

आपको यहां पर तरह-तरह के स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड किए जाते हैं और मॉक टेस्ट भी आप यहां पर ले सकते हैं।

Also Read-

> आईआईटी के लिए सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान 

> डिजिटल मार्केटिंग कोर्स फीस 2024

> बिजनेस करने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है

> 12वीं के बाद फिजियोथेरेपी कोर्स कैसे करें 

FAQ: mppsc के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल

एमपीपीएससी की कोचिंग फीस कितनी रहती है?

बात करें एमपीपीएससी की कोचिंग फीस की, तो यह डिपेंड करता है कि, किस इंस्टिट्यूशन से आप यह इसकी कोचिंग कर रहे हैं। वैसे देखा जाए तो नॉमिनल फीस ही आपसे ली जाती है।  

एमपीपीएससी एक्जाम क्रैक करने के लिए क्या करें?

इसके लिए हमने आपको जितने भी कोचिंग सेंटर बताए गए हैं, उन कोचिंग सेंटर से अगर आप कोचिंग करते हैं, तो यह एग्जाम आप क्रैक कर पाएंगे।

कोचिंग सेंटर से कोचिंग करने का क्या फायदा रहता है?

आपको वहां पर experienced फैकल्टी मिल जाती है, ग्रुप स्टडी आप कर पाते हैं। इसके अलावा अलग-अलग प्रकार के स्टडी मैटेरियल आपको प्रोवाइड किए जाते हैं, रेगुलर मॉक टेस्ट वहां पर होते हैं और अपने doubts भी आप क्लियर कर सकते हैं।

क्या मुझे एमपीपीएससी के लिए कोचिंग क्लास ज्वाइन करनी चाहिए?

जी हां, अगर आपको लगता है कि, आपको यह एक्जाम क्रैक करना है और घर बैठे आप नहीं पढ़ पा रहे हैं, तब आपको कोचिंग सेंटर जरूर ज्वाइन करना चाहिए।

सलाह 

mppsc के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई। इसमें आपको बताया गया कि, इस टेस्ट की तैयारी के लिए सबसे बेस्ट कोचिंग संस्थान कौन से हैं। 

हमें उम्मीद है कि, यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।