Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta
मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स कहां से करें? यह अगर आप पता करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप हैं। आज आपको Mobile Repairing Course Kaha Se Kare के बारे में जानकारी दी जाएगी।
क्या आप चाहते हैं कि, पढ़ाई करने के बाद मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स आप करें, तो यह बहुत ही महत्वपूर्ण आर्टिकल आपके लिए रहने वाला है। जी हां, अगर कोई चाहते हैं कि, आप रिपेयरिंग का कोर्स करें।
लेकिन Where to do mobile repairing course in Hindi कोर्स को करने के लिए वह कहां जाए, इस बारे में बहुत लोगों को कंफ्यूजन होता है, तो इस कोर्स के बारे में आज आपको विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इसके लिए इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा।
ये पढ़ें –
> लड़कियों के लिए सबसे बेस्ट कोर्स कौन सा है
> लड़कियों के लिए सबसे अच्छा कंप्यूटर कोर्स कौन सा है
मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स कौन से हैं?
यहां पर हम यह कोर्स क्या होते हैं, इस कोर्स को करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी है और कोर्स को करने के क्या फायदे होते हैं, साथ ही कौन-कौन सी जॉब इसके बाद आप कर सकते हैं, के बारे में बताया जाएगा। चलिए अब मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स कहां से करें के बारे में बताना शुरू करते हैं।
मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स क्या होता है?
यह एक ऐसा कोर्स होता है, जहां पर बच्चों को किस प्रकार से मोबाइल के हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, troubleshooting इत्यादि पर काम करना सिखाया जाता है।
भारत में स्थित अलग-अलग कॉलेज तरह-तरह के मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स प्रोवाइड करते हैं। यह कोर्स करने के self–employment शुरू किया जा सकता है।
मोबाइल रिपेयर कोर्स की बात करें, तो यह हाई स्कूल के बाद भी लिया जा सकता है, या अगर आप 12वीं के बाद क्या कोर्स करना चाहते हैं, तो डिप्लोमा लेवल का मोबाइल रिपेयर कोर्स आप कर सकते हैं।
क्यों हमें मोबाइल रिपेयर का कोर्स करना चाहिए?
चलिए जानते हैं कि, क्यों आपको मोबाइल रिपेयर का कोर्स करना चाहिए। इसमें सबसे पहले तो फायदा आपको मिलता है कि, आप खुद का बिजनेस इसके बाद शुरू कर सकते हैं।
कुछ मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स शॉर्ट टर्म के होते हैं, जो आप बहुत ही कम समय में कंप्लीट कर लेते हैं। यह कोर्स ऐसे कोर्स होते हैं, जिन कोर्स की फीस लगभग अन्य कोर्स के मुकाबले कम होती है। भारत के लगभग सभी बड़े-बड़े शहरों के कॉलेज में यह कोर्स ऑफर किया जाता है।
अगर कोई यह कोर्स करने के बाद जॉब करता है, तब उनकी सैलरी ₹100000 से 2 लाख रुपए प्रति साल होगी।
मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी है?
चलिए अब जानते हैं कि, अगर आप मोबाइल कोर्स करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपके पास क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए।
अगर आप सर्टिफिकेट लेवल मोबाइल रिपेयर कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि, आप 10वीं पास हो। वही डिप्लोमा कोर्स अगर आप करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 12वीं पास करना होगा।
ये भी पढ़ें –
> 12वीं के बाद बिना NEET के टॉप मेडिकल कोर्स
> रेडियोग्राफर का कोर्स कितने साल का होता है
सबसे बेस्ट मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स कौन से है?
चलिए अब हम जानेंगे कि, किन-किन इंस्टीट्यूट द्वारा मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स ऑफर किया जाता है। यहां पर हम दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे शहरों के इंस्टीट्यूट द्वारा ऑफर कराए जाने वाले कोर्स के बारे में जानेंगे।
मुंबई
कोर्स | इंस्टीट्यूट | फीस |
---|---|---|
मोबाइल रिपेयरिंग | प्रिज्म इंस्टिट्यूट | ₹9000 |
मोबाइल रिपेयरिंग | JMD इंस्टिट्यूट ऑफ़ मोबाइल रिपेयरिंग | ₹10,000 |
मोबाइल रिपेयरिंग | न्यू मोबाइल पॉइंट | ₹8000 |
मोबाइल रिपेयरिंग | रिपेयर इंस्टीट्यूट | ₹8,000 |
दिल्ली
कोर्स | इंस्टीट्यूट | फीस |
---|---|---|
मोबाइल रिपेयरिंग | हाइटेक इंस्टीट्यूट | ₹25000 |
एडवांस मोबाइल रिपेयरिंग | AK Info | ₹37000 |
मोबाइल रिपेयरिंग | मल्टी टेक | ₹30000 |
मोबाइल एंड लैपटॉप रिपेयर कोर्स | मोबाइल एजुकेशन | ₹25000 |
कोलकाता
कोर्स | इंस्टीट्यूट | फीस |
---|---|---|
एडवांस्ड मोबाइल रिपेयरिंग | KC टेक्निकल इंस्टिट्यूट | ₹4000 |
मोबाइल फोन सर्विसिंग सर्टिफिकेट कोर्स | श्रीमती टेक्नो इंस्टीट्यूट | ₹17500 |
मोबाइल फोन सर्विसिंग सर्टिफिकेट कोर्स | टेलकॉम | ₹20000 |
मोबाइल फोन सर्विसिंग सर्टिफिकेट कोर्स | सत्येन बोस टेक्निकल इंस्टिट्यूट | ₹16000 |
मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स का सिलेबस क्या होता है?
चलिए अब Where to do mobile repairing course in Hindi के बाद हम आपको बताते हैं कि, मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स अगर आप करते हैं, आपको वहां पर क्या-क्या पढ़ने को मिलता है। नीचे सिलेबस के बारे में आपको बताया गया है।
1. बेसिक एंड बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स
इस यूनिट में आपको डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स स्टडी करनी होती है। आपको मोबाइल फोन के assembling और dessembling को यहां पर पढ़ना होता है। मोबाइल फोन के रिपेयरिंग में use किए जाने वाले डिवाइसेज की स्टडी आपको करनी होती है।
वही इसके अलावा आपको मोबाइल फोन के पार्ट्स की स्टडी, मल्टीमीटर का उपयोग, डीसी पावर सप्लाई का उपयोग इत्यादि इस यूनिट में पढ़ने को मिलेगा।
2. हार्डवेयर रिपेयरिंग
इस प्रकार के यूनिट में बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स को बदलने और फिर उन्हें संभालना सिखाया जाता है। इसमें भी अलग-अलग प्रकार के टॉपिक आते हैं।
इसमें मदरबोर्ड के बारे में आपको पढ़ने को मिलता है, जहां पर आपको उसके कंपोनेंट की डिटेल में पढ़ने को मिलेगा और अलग-अलग components और parts का आपको टेस्ट करना रहेगा।
मदरबोर्ड में यूज किए जाने वाले IC की स्टडी आप करेंगे, चिप की पहचान करना आपको सिखाया जाता है और सोल्डरिंग आयरन के इस्तेमाल से कंपोनेंट को सोल्डरिंग करना, डेसोल्डरिंग करना इत्यादि भी यहां पर सिखाया जाएगा।
3. सॉफ्टवेयर रिपेयरिंग
इस यूनिट में अलग-अलग टॉपिक शामिल है। इसमें आपको सॉफ्टवेयर के खराब होने पर गलतियां को डिटेल में स्टडी करना होता है। अलग-अलग प्रकार के सॉफ्टवेयर और फ्लैशर बॉक्स की आपको स्टडी करनी होती है।
फोन से वायरस हटाना, अलग-अलग प्रकार के सीक्रेट कोड और कोड के माध्यम से फोन की अनलॉकिंग यहां पर आप पढ़ेंगे।
4. बेसिक और एडवांस्ड ट्रबलशूटिंग
यह हमारा चौथा यूनिट रहने वाला है, जहां पर आपको ट्रबल, शूटिंग में गलती खोजना, फिर गलती को सॉल्व करना सिखाया जाता है।
इसके साथ ही हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के मामले में रिपेयर की प्रक्रिया आप यहां पर पढ़ते हैं। Circut tracing, advanced troubleshooting technique भी आप इस यूनिट में पढ़ेंगे।
भारत में मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स करने वाले बेस्ट कॉलेज कौन से हैं?
चलिए अब हम आपको बताते हैं कि, भारत में कौन-कौन से ऐसे कॉलेज है, जहां पर आपको मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स करने को मिल जाएगा।
- हाईटेक इंस्टीट्यूट
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी
- सिद्धू टेक्निकल इंस्टिट्यूट
- इंटरसॉफ्ट टेक्निकल इंस्टिट्यूट
- जॉर्ज टेलीग्राफ इंस्टीट्यूट
- ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ सेल्यूलर टेक्नोलॉजी
मोबाइल रिपेयरिंग की कोर्स फीस कितनी होती है?
देखिए यह डिपेंड करता है कि, कौन सा कोर्स आप कर रहे हैं और किस इंस्टीट्यूट से आप कोर्स कर रहे हैं। हालांकि जैसा कि ऊपर आपको बताया गया, मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स इतने महंगे कोर्स नहीं होते हैं। अगर एवरेज फीस यहां पर देखी जाए, तो यह ₹15000 से शुरू होगी।
ऑनलाइन मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स कैसे करें?
क्या आप चाहते हैं कि, आप घर बैठे मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स करें, तो आप घर बैठे भी अब मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स कर सकते हैं।
जी हां, इसे भारत सरकार द्वारा कराया जा रहा है। यानी कि, यह एक सरकारी कोर्स है, जो Skill India के तहत आपको प्रोवाइड किया जाएगा। इसमें आपको पार्टिसिपेट करना भी बहुत आसान रहता है और घर बैठे ऑनलाइन आप यह कोर्स कर सकते हैं।
ऑनलाइन मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स के लिए अप्लाई कैसे करें?
मोबाइल रिपेयरिंग का ऑनलाइन कोर्स के लिए आपको सबसे पहले रजिस्टर करना होता है। इसके लिए सबसे पहले आपको skill India वेबसाइट पर जाना होता है।
आपको सबसे पहले वहां पर रजिस्ट्रेशन करना होता है। रजिस्ट्रेशन करने के बाद साइन अप आपको करना होगा, जिसमें आपको अलग-अलग तरह की जानकारी प्रोवाइड करवानी होगी।
इसमें आपको नाम, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, ईमेल आईडी, पासवर्ड इत्यादि इंटर करना होगा और फिर आई Accept Terms And Conditions पर आपको क्लिक कर लेना होगा।
यह करते ही आपके ईमेल आईडी पर skill India प्लेटफार्म यूजर्स रजिस्ट्रेशन का एक मेल आता है। इसके बाद आपको मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स के लिए enroll करना होगा, फिर आपको इसके बाद डिजिटल कंटेंट प्रोवाइड किया जाता है।
इसमें Basic Computer Repair Course आपको करना होता है। इसमें दो प्रकार के मॉड्यूल आपको करने होते हैं।
पहले मॉड्यूल में आपको मोबाइल रिपेयरिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले डिवाइसेज के introduction, उनके use, उनके मेंटेनेंस इत्यादि चीज बताई जाएगी।
जबकि module 2 में आपको मोबाइल फ़ोन को कैसे ऑपरेट किया जाता है और मोबाइल में आने वाले problem को खोजने और फिर problem को दूर करने के बारे में सिखाया जाता है।
मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स करने के बाद क्या स्कोप है?
यह कोर्स आप करते हैं, तो उसके बाद आपको तरह-तरह के स्कोप देखने को मिल जाते हैं। आप प्राइवेट या सरकारी सेक्टर में काम कर सकते हैं, यानी कि मोबाइल स्टोर, सर्विस सेंटर आदि जगह आप काम कर सकते हैं।
कौन-कौन सी कंपनियां मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स करने के बाद जॉब देती है?
नीचे आपको कौन-कौन सी कंपनियां, जहां पर आप मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स करने के बाद नौकरी कर सकते हैं, के बारे में बताया है।
- Samsung
- Lenovo
- Jio
- Xiaomi
- Apple
- Huawei
- Realme
मोबाइल रिपेयर का कोर्स करने के बाद कौन सी जॉब प्रोफाइल अवेलेबल होती हैं?
चलिए जानते हैं कि, मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं।
1. सर्विस सेंटर मैनेजर
यह नौकरी भी आप ये कोर्स करने के बाद कर सकते हैं। आपको ऐसे ग्राहकों की सहायता करनी होती है, जो उस कंपनी के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिस सेक्टर में आप कर रहे हैं।
इसके लिए आपको फोन या ईमेल की मदद से कस्टमर की हेल्प करनी होती है, यानी कि कस्टमर सबसे पहले आपको अपनी समस्या बतायेगा और फिर आपको उस problem हमको सॉल्व करना होगा।
2. मोबाइल रिपेयरर
मोबाइल रिपेयर का कोर्स करने के बाद मोबाइल रिपेयरर आप बन सकते हैं। किसी भी सेक्टर में आप इसकी नौकरी कर सकते हैं।
आपको वहां पर अलग-अलग प्रकार के cellphone की समस्या को सॉल्व करना, मोबाइल फोन रिपेयर करना इत्यादि करना होता है और मोबाइल पार्ट्स को अलग करना, फिर उन्हें असेंबल करना जैसे काम मोबाइल रिपेयरर के होते हैं।
अन्य जॉब प्रोफाइल जो मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स करने के बाद किया जा सकते हैं?
- स्मार्टफोन टेक्नीशियन
- रिसर्चर
- मोबाइल रिपेयर कंसलटेंट
Also Read-
> पॉलिटेक्निक ट्रेड लिस्ट इन हिंदी
> 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट में एडमिशन कैसे लें
> एनटीटी के फॉर्म कब भरे जाते हैं
FAQ: मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स कहां से करें से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
देखिए अगर आपका इसमें इंटरेस्ट है, तब आपको यह आसान लगेगा। वही अगर आप इसको tough मानते हैं, तो यह आपको tough भी लगेगा।
बात करें इस कोर्स के स्कोप की, तो आप मोबाइल रिपेयर बिजनेस में अपना कैरियर बना सकते हैं और इस सब्जेक्ट में आप खुद को एक्सपर्ट बना सकते हैं।
अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, यानी कि सेल्फ एंप्लॉयमेंट आप अगर शुरू करते हैं, तब यह कोर्स आपके लिए बेहतर रहेगा।
इसमें बेस्ट कोर्स की बात करें, तो मोबाइल रिपेयरिंग, Mobile Chip Level Repairing, Advanced Mobile Repairing इत्यादि इसमें शामिल है।
सलाह
मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स कहां से करें के बारे में आज आपको जानकारी दी गई। इसमें आपको बताया गया कि, मोबाइल रिपेयरिंग में कौन-कौन से कोर्स आपको करने होते हैं।
हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।