लाइब्रेरी का कोर्स कैसे होता है? इसमें क्या पढ़ाया जाता है

लाइब्रेरी कोर्स क्या है

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta

लाइब्रेरी का कोर्स कैसे होता है? आप अगर पता करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Library Ka Course Kaise Hota Hai के बारे में जानकारी दी जाएगी।

क्या आप किसी स्कूल कॉलेज इत्यादि जगह लाइब्रेरियन बनने की सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। जी हां, लाइब्रेरियन बनने के लिए सबसे पहले तो यही इंपॉर्टेंट है कि, इसके लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए, बेस्ट कोर्स कौन से हैं।

ऐसे में लाइब्रेरी का कोर्स कैसे होता है में आपको इसी के बारे में जानकारी मिलने वाली है। इसके लिए How is library course done in Hindi आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा।

ये पढ़ें –

> टैली का कोर्स कैसे होता है

> अलीमा कोर्स क्या होता है

Page Contents show

लाइब्रेरियन कोर्स कैसे करें?

लाइब्रेरी का कोर्स कैसे होता है

यहां हम लाइब्रेरी कोर्स क्या होता है, यह कोर्स कितने प्रकार के होते हैं। इसके साथ ही फिर लाइब्रेरी के लिए बेस्ट कोर्स या टॉप कोर्स कौन से हैं, के बारे में आपको बताया जाएगा। चलिए अब लाइब्रेरी का कोर्स कैसे होता है, के बारे में बताना शुरू करते हैं।

लाइब्रेरियन कोर्स क्या है?

सबसे पहले हम लाइब्रेरियन कोर्स के बारे में आपको बताएंगे। यह एक ऐसा कोर्स है, जिसमें स्टूडेंट को लाइब्रेरी और information science की नॉलेज के साथ साथ स्किल प्रोवाइड की जाती है। 

अगर कोई यह कोर्स करते हैं, तो वहां पर मैनेजमेंट, इनफार्मेशन इत्यादि जैसे टॉपिक पढ़ने को मिलते हैं। इस कोर्स में लाइब्रेरीज के प्रिंसिपल के साथ-साथ प्रैक्टिस भी सिखाई जाती है। 

इसमें बच्चों को लाइब्रेरी के लिए किस प्रकार से सामग्री का सिलेक्शन करना है, लाइब्रेरी के अंदर जो भी resources है, उन्हें किस प्रकार से मैनेज करना है, इत्यादि के बारे में सिखाया जाता है। 

अगर कोई स्टूडेंट लाइब्रेरियन, इनफॉरमेशन स्पेशलिस्ट, लाइब्रेरी अस्सिटेंट के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहता है, तब वह यह कोर्स कर सकता है।

लाइब्रेरी के कोर्स कितने प्रकार के हैं?

चलिए अब जानते हैं कि, 12वीं के बाद अगर आप लाइब्रेरी कोर्स करते हैं, तो यह कितने प्रकार के होते हैं, इसके बारे में नीचे बताया गया है।

1. डिप्लोमा कोर्स: डिप्लोमा कोर्स अक्सर 1 साल के रहते हैं। आप इसमें चाहे तो डिप्लोमा इन लाइब्रेरी साइंस, डिप्लोमा इन लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस इत्यादि का कोर्स कर सकते हैं। 

2. बैचलर डिग्री कोर्स: इस प्रकार के कोर्स का duration 1 साल तक का होता है। ये कोर्स 12 पास करने के बाद आप कर सकते हैं।

इसमें आप बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस या बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस का कोर्स कर सकते हैं। 

3. सर्टिफिकेट कोर्स: अगर आप चाहते हैं कि, कम से कम समय का कोर्स करें, तब यह कोर्स आप कर सकते हैं। इस प्रकार के कोर्स का ड्यूरेशन एक साल भी होता है, तो 6 महीने का कोर्स भी यह होता है।

लाइब्रेरियन कोर्स करने के लिए क्या है एलिजिबिलिटी? लाइब्रेरी कोर्स के लिए योग्यता

चलिए लाइब्रेरी का कोर्स कैसे होता है में अब जानते हैं कि, अगर आप यह कोर्स करते हैं, तो इसके लिए आपके पास क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए।

  • आवेदक अगर डिप्लोमा अंडरग्रैजुएट कोर्स करना चाह रहा है, तो 12वीं पास हो। 
  • आवेदक के 12वीं में कम से कम 50% मार्क्स हो। 
  • पोस्ट ग्रेजुएट या पीजी डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आवेदक ने बैचलर डिग्री हासिल की हो। 
  • बैचलर की डिग्री में आवेदक ने 45 से 55% के बीच मार्क्स अर्जित किए हो। 

ये भी पढ़ें –

> इग्नू डिप्लोमा पाठ्यक्रम सूची

> आईटीआई में सबसे ज्यादा सैलरी वाला कोर्स कौन सा है 

लाइब्रेरी के कोर्स के लिए ऐडमिशन प्रोसेस क्या है?

अब बात करेंगे How is library course done in Hindi के लिए एडमिशन प्रक्रिया क्या होती है, तो यह प्रोग्राम, डिग्री लेवल इत्यादि पर vary करता है। हालांकि एडमिशन के लिए निम्नलिखित स्टेप हर एक यूनिवर्सिटी, हर एक प्रोग्राम, के लिए रहता है।

इसके लिए सबसे पहले आपको जिस कॉलेज से आप कोर्स करना चाहते हैं, उस कॉलेज की वेबसाइट पर आपको जाना होता है। 

इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। एप्लीकेशन फॉर्म में आपको सभी सही-सही डिटेल फील करनी होगी। इसके बाद इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते हैं।

आपको फिर इसके बाद फीस भरनी होती है। फीस भर receipt आपको आगे के लिए save कर लेनी है।इसके साथ ही फिर आप कॉलेज जा सकते हैं, जहां पर आप डॉक्यूमेंट अपना सबमिट कर सकते हैं। 

लाइब्रेरियन कोर्स करने के लिए एडमिशन कैसे मिलता है? 

लाइब्रेरी का कोर्स कैसे होता है में अब हम बात करते हैं, इसमें आपको किस प्रकार से एडमिशन मिलेगा। 

देखिए कुछ कॉलेज या यूनिवर्सिटी में तो डायरेक्ट एडमिशन मिलता है। लेकिन ज्यादातर कॉलेजों में या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है।

12वीं के बाद लाइब्रेरियन कोर्स कौन से है? 

चलिए एक लिस्ट के साथ आपको बताते हैं कि, अगर कोई लाइब्रेरी का कोर्स करना चाहते हैं, तो कौन-कौन से कोर्स वह कर सकता है। 

  • सर्टिफिकेट इन लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन 
  • सर्टिफिकेट कोर्स इन डिजिटल लाइब्रेरी सर्विसेज 
  • लाइब्रेरी अस्सिटेंट सर्टिफिकेट 
  • डिप्लोमा इन लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस 
  • डिप्लोमा इन इनफॉरमेशन मैनेजमेंट 
  • डिप्लोमा इन नॉलेज मैनेजमेंट 
  • बीए इन लाइब्रेरी साइंस 
  • बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस 
  • बीएससी इन लाइब्रेरी साइंस 
  • बीएससी इन इनफॉरमेशन साइंस 
  • पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन इनफॉरमेशन मैनेजमेंट
  • पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन लाइब्रेरी ऑटोमेशन एंड नेटवर्किंग 
  • पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन डिजिटल लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन मैनेजमेंट 
  • मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस 
  • मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन लाइब्रेरी साइंस 
  • मास्टर ऑफ़ साइंस इन लाइब्रेरी साइंस

बेस्ट लाइब्रेरी के कोर्स कौन से हैं?

अब हम आपको लाइब्रेरी के लिए बेस्ट टॉप कोर्स कौन से हैं, बताते हैं।

1. Bachelor in library and information science

इसे शॉर्ट फॉर्म में B.Lib.I.Sc भी कहा जाता है। 12वीं के बाद यह सबसे बढ़िया लाइब्रेरियन कोर्स माना जाता है। इसमें किस प्रकार से लाइब्रेरी को मैनेज करना है, किस प्रकार से लाइब्रेरी चलानी है, के बारे में बताया जाता है। 

1 साल के duration का यह कोर्स होता है जो दो सेमेस्टर में डिवाइडेड रहता है। बढ़िया तरीके से लाइब्रेरी एडमिनिस्ट्रेशन और ऑर्गेनाइजेशन स्किल्स यहां पर दिखाई जाती है। 

यह कोर्स करने के बाद लाइब्रेरियन, इनफार्मेशन असिस्टेंट आदि के तौर पर काम किया जा सकता है। 

2. डिप्लोमा इन लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस 

अगर आप डिप्लोमा कोर्स करना लाइब्रेरी में करना चाहते हैं, तो ये कोर्स आपके लिए सबसे अच्छा कोर्स हो सकता है। 

1 साल की अवधि का यह कोर्स है। इस प्रकार के कोर्स में लाइब्रेरी की वैल्यू और टेक्नोलॉजी के बारे में सिखाया जाता है। लाइब्रेरी और टेक्नोलॉजी के significance पर फोकस्ड यह प्रोग्राम है। 

अगर आपके 12वीं क्लास में 50% से अधिक मार्क्स है, तब आप आप यह कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स करने के बाद Information executives, Information Analysts, Librarians इत्यादि के तौर पर काम किया जा सकता है।

3. डिप्लोमा इन लाइब्रेरी साइंस 

यह भी एक डिप्लोमा कोर्स रहता है। अगर आपकी लाइब्रेरी या फिर इनफॉरमेशन फील्ड में काम करने की इच्छा है, तब आप यह कोर्स कर सकते हैं। 

लाइब्रेरी के साथ librarianship के इंट्रोडक्शन के बारे में यहां पर सिखाया जाएगा। इसके अलावा लाइब्रेरी साइंस के रूल के साथ ही fundamental ideas आपको यहां पर सिखाए जाते हैं।

4. बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस 

12वीं के बाद यह कोर्स भी अक्सर लोग करते हैं। एक साल का यह कोर्स रहता है। अगर लाइब्रेरी साइंस के रूप में कोई अपना कैरियर बनाना चाहता है, तब यह कोर्स उनके लिए सबसे बेस्ट कोर्स रहता है। 

लाइब्रेरी के diverse resources के maintenance और administration के स्टडी यहां पर फोकस किया जाता है। 

Library में अगर किसी को काम करते हुए एक्सप्रेस प्राप्त हो चुका है, तभी वह कोर्स उनके लिए सबसे आइडियल कोर्स माना जाता है।

लाइब्रेरी के कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है? 

अब बात करें कि, कोई अगर लाइब्रेरी का कोर्स करना चाहता है, तो लाइब्रेरी कोर्स में उसे क्या-क्या पढ़ने को मिलेगा। इसके लिए नीचे कौन-कौन से सब्जेक्ट्स आपको स्टडी करने होंगे, उसकी लिस्ट दी हुई है।

  • Information Sources and Services
  • Library and Society 
  • Library Cataloguing (Theory)
  • Library Classification (Theory) 
  • Computer Application in LICs
  • Library Information Technology
  • Information Sources & Services
  • Library Cataloguing (Practical)
  • Library Classification (Practical)
  • Library Management & Information Centres
  • Patriarchy and Gender Inequalities, Library
  • Information & Society

लाइब्रेरी का कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं? 

देखिए जब कोई भी किसी प्रकार का कोर्स करता है, तो ऐसे में बात आती है कॉलेज की, तो लोग सबसे बेस्ट कॉलेज ही सेलेक्ट करते हैं। ऐसे में लाइब्रेरी का कोर्स कैसे होता है में कौन-कौन से कॉलेज से आप यह कोर्स कर सकते हैं, इसके बारे में नीचे बताया गया है।

कॉलेज फीस
LPU (जालंधर) ₹53,000
जानकी देवी वोकेशनल सेंटर (दिल्ली) ₹35,000
स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी (सागर) ₹6000
जादवपुर यूनिवर्सिटी (कोलकाता)₹27, 500
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज फॉर गर्ल्स (जालंधर) ₹5,500
पंजाब यूनिवर्सिटी (पंजाब) ₹8000
कलिंगा यूनिवर्सिटी (रायपुर) ₹56,000
AMU (अलीगढ़) ₹61,000
रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (गुवाहाटी) ₹1,15,000
रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी (भोपाल) ₹15,000
आईटीएम यूनिवर्सिटी (ग्वालियर) ₹75,000

लाइब्रेरी कोर्स करने पर कितना खर्चा आता है? लाइब्रेरी कोर्स फीस

अब बात करें कि, लाइब्रेरी कोर्स अगर आप करते हैं, तो इसमें आपके कितने पैसे खर्च होते हैं, यानी कि इसकी फीस कितनी होती है, तो अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग प्रकार की फीस रहती है।

अगर आप सर्टिफिकेट कोर्स करते हैं, तो इसकी फीस ₹15000 से ₹40000 के बीच होगी।

डिप्लोमा कोर्स की फीस की बात करें, तो यह भी ₹30000 तक हो सकती है। वही अंडरग्रैजुएट कोर्स की फीस ₹20000 से 40000 रुपए से होती है। 

लाइब्रेरी का कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं? 

अब बात करें कि, लाइब्रेरी कोर्स अगर आप करते हैं, उसके बाद कौन-कौन सी जॉब आप कर सकते हैं।

1. लाइब्रेरी अस्सिटेंट: यह ऐसे प्रोफेशनल होते हैं, जो क्लेरिकल काम करते हैं, यानी कि यह पेमेंट्स रिसीव करते हैं, आइटम्स को चेक आउट, check-in करने का इनका काम रहता है। 

किताबों को shelve में रखना भी इनका काम होता है। इसके अलावा यह अपने साथ क्लाइंट भी एसिस्ट करते हैं, जो की इनके साथ असिस्टेंट करते वक्त हेल्प कर पाए। लाइब्रेरी अस्सिटेंट की सैलरी की बात करें, तो यह ₹2,00,000 तक होती है। 

2. चीफ लाइब्रेरियन: चीफ लाइब्रेरियन अगर आप बनते हैं, तो इसमें रिकॉर्ड बनाना, फिर रिकॉर्ड संभाल कर रखना इत्यादि इनका काम रहता है। 

यह लाइब्रेरियन के काम के oversee करते हैं।उनकी सैलरी ₹4 लाख तक हो सकती है। 

3. पब्लिक लाइब्रेरियन: ऐसे लोग जो पब्लिक लाइब्रेरी में काम करते हैं और जनरल पब्लिक के लिए लाइब्रेरी ओपन रहती है। ऐसे लोगों को पब्लिक लाइब्रेरियन कहा जाता है। 

यह कस्टमर को मनपसंद किताब पढ़ने के लिए एसिस्ट करते हैं। साथ ही यह लोगों की हेल्प भी करते हैं। उनकी सैलरी ₹3,00,000 तक हो सकती है। 

4. डिप्टी लाइब्रेरियन: किसी भी लाइब्रेरी में academic तथा प्रोफेशनल वर्क को प्लान करने का काम इनका रहता है। जिस भी यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में काम कर रही है, उस यूनिवर्सिटी के निर्देशों के अनुसार यह कंट्रीब्यूट करते हैं। इनकी सैलरी ₹400000 हो सकती है।

5. टीचर लाइब्रेरियन: यह ऐसे लाइब्रेरियन होते हैं, जो एकेडमिक इंस्टीट्यूशन द्वारा हायर किए जाते हैं, फिर यह उनके लाइब्रेरी को एडमिनिस्ट्रेट करते हैं। उनकी सैलरी ₹300000 तक होती है।

6. जूनियर लाइब्रेरियन: हेड लाइब्रेरियन को सपोर्ट करना, उन्हें एसिस्ट करना है इनका काम रहता है और यह लाइब्रेरियन को लाइब्रेरी के काम में भी सहयोग करते हैं। इसकी सैलरी ₹2,00,000 तक होती है। 

लाइब्रेरियन की सैलरी किस प्रकार से तय की जाती है?

अब हम बात करें कि, लाइब्रेरियन की सैलरी किस प्रकार से तय होती है तो यह डिपेंड करता है कि, उसे कितना एक्सपीरियंस है।

अगर कोई एंट्री लेवल पर काम करता है, तो यह सैलरी ढाई लाख रुपए तक हो सकती है। मिड लेवल तक पहुंचने-हंसते यह सैलरी 2.8 लाख रूपए होती है। वहीं सीनियर लेवल में फिर सैलरी 3 लाख रुपए से ऊपर मिलती है।

Also Read-

> BANK SECTOR JOB करने के लिए कौन सा कम्प्यूटर कोर्स करें

> BPT course kaise kare

> भारत में नर्सिंग कोर्सेस और डिग्री कितने हैं

> 12 के बाद होटल मैनेजमेंट कैसे करें

FAQ: लाइब्रेरी का कोर्स कैसे होता है से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

लाइब्रेरी कोर्स की फीस क्या होती है?

Library कोर्स अगर आप करते हैं, तो इसकी फीस 7,500 रुपए से ₹30,000 तक हो सकती है।

लाइब्रेरी का कोर्स करने के लिए किस प्रकार की योग्यता होनी चाहिए?

अगर आप सर्टिफिकेट कोर्स या डिप्लोमा कोर्स करते हैं, या डिग्री कोर्स करते हैं, तो इसके लिए आपको 12वीं पास करनी होती है। वहीं अगर आप पीजी डिग्री इसमें लेते हैं, तो इसके लिए बैचलर की डिग्री आपको करनी होती है।

अगर कोई लाइब्रेरी का कोर्स करना चाहता है, तो उसके लिए क्या उम्र होनी चाहिए?

यह एक ऐसा कोर्स है, जिस कोर्स के लिए कोई भी प्रकार की एज लिमिट नहीं सेट की गई है। किसी भी उम्र के व्यक्ति या महिला ये कोर्स कर सकते हैं।

लाइब्रेरियन बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?

आप इसके लिए बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस, डिप्लोमा इन लाइब्रेरी साइंस जैसे कोर्स करने के अलावा इस आर्टिकल में जितने भी कोर्स mention किए हुए हैं, वह कोर्स आप कर सकते हैं।

लाइब्रेरी कोर्स कितने साल के होते हैं?

यह डिपेंड करता है कि, कौन सा कोर्स आप कर रहे हैं। डिप्लोमा कोर्स 1 साल के होते हैं। वही पीजी डिप्लोमा 1 से 2 साल के होते हैं।

सलाह 

इस आर्टिकल में लाइब्रेरी का कोर्स कैसे होता है, के बारे में आपको जानकारी दी गई। इसमें आपको बताया गया कि, लाइब्रेरी कोर्स क्या होता है, कौन-कौन ये कोर्स कर सकते हैं, साथ ही बेस्ट कोर्स कौन से होते हैं। 

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।