Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta
लड़कियों के लिए सबसे बेस्ट कोर्स कौन सा है? आप अगर पता करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही आर्टिकल आप पढ़ रहे है। आज आपको Ladkiyo Ke Liye Sabse Best Course Kaun Sa Hai के बारे में जानकारी दी जाएगी।
आप अगर एक लड़की है और आप 10वीं या 12वीं पास कर चुकी है। ऐसे में आप कोई ना कोई कोर्स करना चाह रहे होंगे और कोर्स की बात होती है, तो सभी लोग बेस्ट से बेस्ट कोर्स करना चाहते हैं।
ऐसे में आज आपको आपके लिए कौन से कोर्स बेस्ट हो सकते हैं, के बारे में बताया जाएगा। इसलिए आर्टिकल को शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, Which is the best course for girls in Hindi आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> लड़कियों को कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए
> आईटीआई में सबसे ज्यादा सैलरी वाले कोर्स 2024
लड़कियों को कौन सा कोर्स करना चाहिए?
यहां पर हम लड़कियों को बेस्ट कोर्स क्यों करना चाहिए, कैसे आप बेस्ट कोर्स सिलेक्ट कर सकते हैं।इसके बाद सबसे अच्छे कोर्स कौन से है, के बारे में बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
बेस्ट कोर्स का सिलेक्शन क्यों करना चाहिए?
सबसे पहले हम समझते हैं कि, आखिर क्यों हम सभी लोगों को बेस्ट कोर्स का सिलेक्शन करना चाहिए।
देखिए अगर आपको अपने करियर में आगे बढ़ना है, अच्छी नौकरी आपको करनी है, अच्छी एजुकेशन आपको प्राप्त करती है, तो उसके लिए आपको बेस्ट कोर्स ही सेलेक्ट करना चाहिए।
लड़कियों के लिए सबसे अच्छे कोर्स कौन से हैं?
चलिए हम आपको एक करके ऐसे कोर्स के बारे में जानकारी देंगे, जो लड़कियां आसानी से कर सकती हैं?
1. Diploma in Home Science
यह एक कोर्स है, जो दसवीं पास की हुई लड़कियां का सकती है। 2 साल का यह प्रोग्राम होता है। यहां पर food processing या preservation industries में एक अच्छा करियर बनाने के एक्सपेक्ट्स के बारे में बताया जाता है।
इसमें आपको ज्यादा मेरिट बेस्ड ही इन सिलेक्शन मिलता है, जबकि कभी-कभी आपको एंट्रेंस एग्जाम इसमें देना होता है।
कोर्स हाइलाइट्स
- एलिजिबिलिटी: 10वीं पास + 50% मार्क्स
- बेस्ट कॉलेज: इंदिरा गांधी पॉलिटेक्निक फॉर वूमेन, दिल्ली दयालबाग एजुकेशन इंस्टीट्यूट, सावित्री पॉलिटेकनिक फॉर वूमेन, फरीदाबाद
- जॉब प्रोफाइल्स: हुमन रिसोर्स स्पेशलिस्ट, ह्यूमन डेवलपमेंट, क्वालिटी एनालिस्ट, न्यूट्रीशनिस्ट
- एवरेज सैलेरी: 3 LPA से 15 LPA
2. Diploma in architecture engineering
लड़कियों के लिए यह कोर्स भी अच्छा कोर्स माना जाता है। यह 3 साल का कोर्स होता है। इस कोर्स में बिल्डिंग, कंस्ट्रक्शन, मैटेरियल्स, एक्सटीरियर डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग से संबंधित स्किल और नॉलेज प्रोवाइड की जाती है।
कोर्स हाइलाइट्स
- एलिजिबिलिटी: 10वीं पास + 55 % मार्क्स
- बेस्ट कॉलेज: एकेडमी ऑफ़ आर्किटेक्चर, मुंबई एशियन कॉलेज ऑफ़ पॉलिटेक्निक, अलीगढ़ एपीएस पॉलिटेक्निक, बैंगलोर गौतम पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट, महाराष्ट्र
- जॉब प्रोफाइल: टेक्नीशियन, इमेज कलेक्टर, डिजाइन कोऑर्डिनेटर, जूनियर आर्किटेक्ट
- एवरेज सैलरी: 3 LPA
ये भी पढ़ें –
> बैंकिंग के लिए सबसे अच्छा कंप्यूटर कोर्स कौन सा है
> मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा कैसे करें
3. Diploma in Event Management
बहुत सारी लड़कियां दसवीं पास करने के बाद यह कोर्स करती है और यह कोर्स की डिमांड प्रतिदिन बढ़ते जा रही है। कोर्स की ड्यूरेशन की बात करें, तो यह एक साल का भी होता है, तो यह 6 महीने का भी होता है।
कोर्स हाइलाइट्स
- एलिजिबिलिटी 10वीं पास + 50% मार्क्स
- बेस्ट कॉलेज: यूनिवर्सिटी ऑफ़ मुंबई, NIMS यूनिवर्सिटी जयपुर
- जॉब प्रोफाइल: इवेंट अकाउंट्स मैनेजर, इवेंट अकाउंट कोऑर्डिनेटर, मार्केटिंग कैंपेन मैनेजर
- एवरेज सैलेरी: 3 LPA
4. Diploma in Hotel Management and tourism
लड़कियों के लिए यह कोर्स भी अच्छा कोर्स माना जाता है। यह एक डिप्लोमा कोर्स है, जो 3 साल का होता है। होटल एडमिनिस्ट्रेशन, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट आदि के लिए आपको यहां पर skills सिखाई जाती है और यह भी in-demand डिप्लोमा कोर्स है।
कोर्स हाइलाइट्स
- एलिजिबिलिटी: 12वीं पास + 50% मार्क्स
- बेस्ट कॉलेज: इंडियन होटल अकादमी, नई दिल्ली इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी एंड मैनेजमेंट, मुंबई इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ बिज़नस मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन, हैदराबाद
- जॉब प्रोफाइल: फ्रंट ऑफिस मैनेजर, बार मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, रेस्टोरेंट मैनेजर, गेस्ट रिलेशंस एग्जीक्यूटिव, मेंटेनेंस मैनेजर
- एवरेज सैलेरी: 2LPA से 3 LPA
5. Diploma in Electronics and Communication Engineering
इसे शॉर्ट फॉर्म में ECE कहा जाता है और अगर आप 10वीं पास है, तब यह कोर्स आपके लिए बेस्ट कोर्स हो सकता है।
आप अगर electronics networks, telecommunications इत्यादि के फील्ड में इंटरेस्टेड हैं, तब यह कोर्स आप कर सकते हैं, जो 3 साल का कोर्स होता है।
कोर्स हाइलाइट्स
- एलिजिबिलिटी: 12वीं पास + पीसीएम में 50% मार्क्स
- बेस्ट कॉलेज: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया महाराज, सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ़ बड़ौदा
- जॉब प्रोफाइल: प्रोडक्शन मैनेजर, प्रोडक्शन क्वालिटी मैनेजर, प्रोडक्शन मैनेजर, इलेक्ट्रॉनिक technician
6. Diploma in Biotechnology
दसवीं पास अगर कोई लड़की है, तब यह 3 साल का डिप्लोमा कोर्स है, जो वह कर सकते हैं। बायोलॉजी और टेक्नोलॉजी से संबंधित स्किल्स और ज्ञान बच्चों को प्रोवाइड की जाती है और स्टूडेंट को यहां पर in-depth insights बताया जाता है।
कोर्स हाइलाइट्स
- एलिजिबिलिटी: 10वीं पास + 50% मार्क्स
- बेस्ट कॉलेज: युनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली, आईआईटी रुड़की, इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी
- जॉब प्रोफाइल: बायोकेमिस्ट, क्लीनिकल टेक्नीशियन, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, बायोमेडिकल इंजीनियर
- एवरेज सैलेरी: 3 LPA
7. Diploma in Garment Technology
अगर आप गारमेंट इंडस्ट्री में जाना चाहते हैं, तब यह Which is the best course for girls in Hindi में ये आप कर सकते हैं। 3 साल का यह कोर्स होता है।
यहां पर गारमेंट डिजाइन से संबंधित आपको स्किल बताई जाती है। यह सब स्किल्स आपको कंप्यूटर के द्वारा बताई जाती है।
कोर्स हाइलाइट्स
- एलिजिबिलिटी; 10वीं पास +50% मार्क्स
- बेस्ट कॉलेज: नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फैशन टेक्नोलॉजी, गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टैक्सटाइल टेक्नोलॉजी
- जॉब प्रोफाइल: प्रोडक्शन फैशन डिजाइनर, स्टाइल कंसलटेंट, प्रोडक्शन सुपरवाइजर
- एवरेज सैलेरी: 3 LPA से 8 LPA
8. Diploma in Journalism and Mass Communication
अगर आप जर्नलिज्म के क्षेत्र में जाना चाहते हैं। ऐसे में यह कोर्स आप कर सकते हैं। यह भी एक डिप्लोमा कोर्स होता है, जो 1 साल का कोर्स होता है। यहां पर पब्लिक रिलेशन के बेसिक, एडवरटाइजिंग, एडिटिंग, फिल्म शूटिंग इत्यादि के बारे में बताया जाता है।
कोर्स हाइलाइट्स
- एलिजिबिलिटी: 12 पास + 50% मार्क्स
- बेस्ट कॉलेज: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा, कोलकाता, एशियन कॉलेज का जर्नलिज्म
- जॉब प्रोफाइल: कंसलटेंट, रिपोर्टर/जर्नलिस्ट, पब्लिक रिलेशंस ऑफीसर
- एवरेज सैलेरी: 4 LPA से 6 LPA
लड़कियों के लिए सबसे ज्यादा डिमांड वाले कोर्स कौन से हैं?
चलिए अब ऐसे कोर्स के बारे में बताते हैं, जो अगर लड़कियां करती है, तो अच्छी खासी नौकरी वह कर सकती है, क्योंकि यह सब डिमांड वाले कोर्स है।
1. डिजिटल मार्केटिंग कोर्स
यह एक चार महीने का ऑनलाइन डिजिटल वॉल कोर्स रहता है। यहां पर आपको 14 से अधिक modules की एक्सेस मिल जाती है।
जब आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में enroll करते हैं, तो आप लाइव क्लास ज्वाइन कर सकते हैं। इसके अलावा प्रीमियम टूल आपको अपनी skills set को expand करने के लिए यहां पर मिल जाते हैं।
2. बैचलर ऑफ़ साइंस इन हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रैवल
मार्केटिंग और कस्टमर सर्विस मैनेजमेंट के बारे में इस कोर्स में आपको सीखने को मिल जाते हैं।
अगर आपके पास अच्छी कम्युनिकेशन स्किल है, आप face-to-face लोगों के साथ काम करना चाहते हैं, तब यह कोर्स आप कर सकते हैं। इसके लिए आपको entrance exam को क्लियर करना होता है।
3. चार्टर्ड अकाउंटेंट
यह कोर्स तो सबसे डिमांड वाला कोर्स रहता है। अगर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट बन जाते हैं, तो यह कोर्स आप कर सकते हैं।
CA की डिमांड भी आजकल बहुत ज्यादा हाई रहती है। यह पांच साल का कोर्स होता है, जहां पर आपको theory तो पढ़ने को मिल ही जाती है। इसके अलावा प्रोफेशनल ट्रेनिंग का वहां पर प्राप्त करते हैं।
4. बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स
अगर आप visual arts में intrested हैं, तब यह कोर्स आप कर सकते हैं। इसे शॉर्ट फॉर्म में BFA कोर्स भी कहा जाता है।
यहां पर आपको विजुअल आर्ट्स की स्टडी करने को मिलती है। यहां पर आप पेंटिंग्स लेकर फोटोग्राफी इत्यादि सीख पाते हैं। 12वीं के बाद यह कोर्स आप कर सकते हैं, जो 3 साल का होता है।
लड़कियों के लिए सबसे सस्ते कोर्स कौन से है?
देखिए आप में से बहुत सारी लड़कियां ऐसी होंगी, जो सस्ता कोर्स करना चाह रही होगी। ऐसे में कौन-कौन से ऐसे आप कोर्स कर सकते हैं, जिनकी फीस कम होती है, के बारे में नीचे बताया गया है।
1. कंटेंट राइटिंग कोर्स
अगर आप freelancing करना चाहते हैं, तो कंटेंट राइटिंग का कोर्स आप कर सकते हैं। यानी कि आपको लिखने का शौक है, तब इसे आप अपने करियर के तौर पर भी चुन सकते हैं।
आपको यहां पर Full-time Job भी मिल जाती है। इसके लिए जरूरत होती है, तो आपको इंग्लिश और हिंदी में परफेक्ट होने की। आप यह कोर्स करते हैं, तो इसकी फीस लगभग ₹5000 से शुरू हो जाती है।
2. SEO कोर्स
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का कोर्स भी सबसे सस्ता कोर्स माना जाता है। अगर आप एक वेबसाइट चलना चाह रही है, तब यह कोर्स आपको जरूर करना चाहिए।
इससे आप अपनी वेबसाइट को high rank में पहुंचा पाएंगे। इस कोर्स में आपको वेबसाइट की visibility को बढ़ाने के बारे में बताया जाता है जो 3 से 6 महीने का कोर्स होता है।
ऑनलाइन कोर्स यह आप घर बैठ कर सकते है। इसमें आपको mobile marketing, keyword planner इत्यादि सिखाया जाता है। इसकी फीस की बात करें, तो यह ₹8000 से शुरू होगी।
3. मेकअप कोर्स
लड़कियों को मेकअप का बहुत शौक रहता है और अगर आप मेकअप में अपने कैरियर बनाना चाहते हैं, तो यह कोर्स आप कर सकते हैं।
आपको इसमें ब्राइडल मेकअप, एयर ब्रश मेकअप इत्यादि कोर्स करने को मिल जाते हैं। इस कोर्स की फीस लगभग 15000 रुपए से शुरू हो जाती है।
4. पीपीसी कोर्स
इस कोर्स के बारे में शायद आप में से बहुत लोगों को नहीं पता होगा। इसका फुल फॉर्म है Pay Per Click।
इसमें आपको सेल्स का काम करना रहता है, यानी कि आपको paid advertisement का यहां पर काम करना होता है। इससे आप अपने ब्रांड को बढ़ा सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए फीस की बात करें, तो यह ₹15000 से शुरू होती है।
कैसे हम बेस्ट कोर्स खोज सकते है?
बहुत लोगों को कोर्स खोजने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है और यह लाजमी भी है।
देखिए बेस्ट कोर्स सिलेक्ट करने के लिए आपको यह देखना है कि, जो आपने पढ़ाई की है, उसके according कोर्स कितने हैं।
इसके अलावा जो आप कोर्स सेलेक्ट करना चाह रहे हैं, उसके लिए जो रिक्वायर्ड स्किल्स हैं, वह आपके पास है, या नहीं, यह आपको देखना होता है। फिर उस कोर्स का क्या स्कोप है, यह भी आपको पता करना चाहिए।
यह सब चीज आप पता करते हैं, तो बेस्ट कोर्स आप सेलेक्ट कर सकते हैं।
Also Read-
> 10th के बाद कौन सा मेडिकल कोर्स बेस्ट है
> ग्राफिक डिजाइन का कोर्स कैसे करें
> पशु चिकित्सा डिप्लोमा कितने साल का होता है
> बीसीए कोर्स में क्या पढ़ना पड़ता है
FAQ: लड़कियों के लिए सबसे बेस्ट कोर्स कौन सा है से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
अगर कोई लड़की दसवीं पास है, तब वह ऊपर बताए गए डिप्लोमा कोर्स कर सकती है।
डिप्लोमा कोर्स अलग-अलग तरह के होते हैं। इनमें से अगर सबसे बेस्ट डिप्लोमा की बात करें, तो Diploma in Biotechnology, Diploma in Home Science, Diploma in Hotel Management and tourism, Diploma in Journalism and Mass Communication इत्यादि हो सकते हैं।
जी हां, ऊपर बताए गए जितने भी कोर्स अगर आप करते हैं, तो आप अच्छी खासी नौकरी अलग-अलग सेक्टर में प्राप्त कर सकते हैं।
12वीं पास अगर आप है, तो डिप्लोमा कोर्स भी आप कर सकते हैं, जो ऊपर बताए हैं। तो डिग्री कोर्स भी आप कर सकते हैं।
सलाह
लड़कियों के लिए सबसे बेस्ट कोर्स कौन सा है के बारे में आज आपको जानकारी दी गई। इसमें आपको लड़कियों के लिए बेस्ट कोर्स कौन से है के बारे में बताने के अलावा लड़कियों के लिए सबसे सस्ते कोर्स कौन से हैं, के बारे में जानकारी दी गई।
उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।