लैब टेक्नीशियन का कोर्स कैसे होता है? एडमिशन कहां कराएं

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 11 October 2024 by Abhishek Gupta

लैब टेक्नीशियन का कोर्स कैसे होता है? आप अगर जानना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप है। आज आपको Lab Technician Ka Course Kaise Hota Hai के बारे में जानकारी दी जाएगी।

क्या आप सोच रहे हैं कि, लैब टेक्नीशियन आप बनें तो यह बहुत महत्वपूर्ण आर्टिकल आपके लिए रहने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि लैब टेक्नीशियन बनने के लिए आपको कुछ कोर्स करने होते हैं। 

ऐसे में कौन-कौन से कोर्स बेस्ट कोर्स होते हैं और कोर्स को करने के लिए क्या क्राइटेरिया होना चाहिए, यह अक्सर पता नहीं होता है। आज आपको How is Lab Technician course in Hindi? के बारे में बताया जाएगा। 

इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

 ये पढ़ें –

> ctet के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग

> cuet के लिए किस तरह की ऑनलाइन कोचिंग लोग करना पसंद करते हैं

Page Contents show

12वीं के बाद सर्वश्रेष्ठ लैब टेक्नीशियन कोर्स कौन से हैं?

लैब टेक्नीशियन का कोर्स कैसे होता है

हम यहां पर लैब टेक्नीशियन हम किसे कहते हैं, ये कोर्स करने के लिए आपके पास क्या स्किल्स होनी चाहिए, इसमें कौन से बेस्ट कोर्स है, के अलावा बेस्ट कॉलेज कौन से हैं, के बारे में बताएंगे। चलिए अब बिना कोई समय गंवाए शुरू करते हैं।

लैब टेक्नीशियन कौन होता है? 

हम इसमें सबसे पहले लैब टेक्नीशियन के बारे में चर्चा करेंगे, तो यह एक ऐसे हेल्थ केयर प्रोफेशनल होते हैं, जो laboratory setting में काम करते हैं। 

इसके साथ ही यह ढेर सारे प्रकार के डायग्नोस्टिक के अतिरिक्त एनालिटिकल टेस्ट परफॉर्म करते हैं। यह blood, urine, tissue इत्यादि जैसे biological specimen का टेस्ट करते हैं। 

इन टेस्ट का इस्तेमाल बीमारी को डायग्नोज करने के लिए, उपचार करने के लिए और प्रीवेंट करने के लिए किया जाता है। 

यह सैंपल्स को तैयार करने और सिंपल को फिर एनालाइज करने के लिए रिस्पांसिबल होते हैं, साथ ही लेबोरेटरी में जितने भी equipment होते हैं, इनको उन्हें maintain करना होता है। 

यह अक्सर क्लिनिकल लैब, रिसर्च लैब, इंडस्ट्रियल लैब इत्यादि में काम करते हुए नजर आते हैं। 

लैब टेक्नीशियन की ड्यूटी क्या होती है? 

चलिए जानते हैं कि, लैब टेक्नीशियन क्या-क्या काम करते हैं, यानी कि उनकी ड्यूटी क्या रहती है। 

इन्हें लैबोरेट्री टेस्ट conduct करना होता है, experiment इनको करना होता है, साथ ही इन्हें सेफ्टी गाइडलाइन को भी एनालाइज करना होता है।

यह एक्यूरेट तरीके से डाटा को रिकॉर्ड कर उन्हें interpret करते हैं। साथ ही रिपोर्टिंग और एनालिसिस के लिए यह रिकॉर्ड को मेंटेन करते हैं। 

यह एनालिसिस के लिए सैंपल भी तैयार करते हैं और यह लोग अक्सर साइंटिस्ट, रिसर्चर इत्यादि के साथ काम करते हुए नजर आते हैं। इन्हें माइक्रोस्कोप जैसे लैबोरेट्री इक्विपमेंट को मेंटेन करना होता है। 

इन्हें सेफ्टी प्रोटोकॉल का बहुत ध्यान रखना होता है। यह हर एक प्रोसीजर के डॉक्यूमेंटेशन, रिपोर्ट, समरी को भी तैयार करते हैं। 

इसके साथ ही laboratory techniques और technologies में एडवांसमेंट के साथ यह अपडेटेड रहते हैं। किसी भी इक्विपमेंट प्रोसीजर में आने वाले troubleshoot issues क्या है, आईडेंटिफाई करना होता है।

लैब कोर्स करना है, तो उसके लिए क्या एलिजिबिलिटी रखी गई है? लैब टेक्नीशियन कोर्स योग्यता

चलिए अब जानते हैं कि अगर आप यह कोर्स करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको क्या एलिजिबिलिटी फुलफिल करनी होगी। 

  • आवेदक ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास पास की हो। 
  • आवेदक ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी आदि सब्जेक्ट 12वीं में पढ़ें हों।  
  • आवेदक ने 10 + 2 यानी 12वीं में मिनिमम 50% मार्क्स अर्जित किए हो।
  • आवेदक ने एंट्रेंस एग्जाम पास किया हो। 
  • आवेदक कम से कम 17 साल का हो।

नोट: ऊपर आपको लैब टेक्नीशियन कोर्स करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में बताया। ऐसे में यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि, एज लिमिट यहां पर फिक्स नहीं है। 

यह डिपेंड करता है इंस्टीट्यूशन और कोर्स पर। जबकि लैब टेक्निशियन कोर्स में कुछ कॉलेजों में एंट्रेंस एग्जाम भी कंडक्ट किया जाता है, जिसमें अच्छा स्कोर कर आप एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें –

> भारत में एसएससी सीजीएल ऑनलाइन कोचिंग

> एसएससी की सबसे अच्छी कोचिंग कौन सी है

लैब टेक्नीशियन कोर्स कितने साल का होता है?

How is Lab Technician course in Hindi के ड्यूरेशन की बात करें, तो इसमें अलग-अलग कोर्स के लिए अलग-अलग ड्यूरेशन रखी गई है। उदाहरण के तौर पर अगर आप डिप्लोमा कोर्स करते हैं, तो यह लगभग 6 महीने से 2 साल का होता है।

जबकि यूजी कोर्स आप करेंगे, तो 4 साल यह कोर्स होगा और अगर आप पीजी कोर्स करते हैं, तो 2 साल के ड्यूरेशन का यह कोर्स रहता है।

लैब टेक्निशियन कोर्स करने के लिए किस प्रकार की स्किल होनी चाहिए? 

अगर आप लैब टेक्नीशियन कोर्स करना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ स्किल का होना बहुत जरूरी है। इसके बारे में नीचे बताया गया है। 

  • टेक्निकल स्किल 
  • कम्युनिकेशन स्किल 
  • साइंटिफिक एटीट्यूड स्किल 
  • टीम वर्किंग स्किल 
  • प्रोबलम सॉल्विंग स्किल 
  • एनालिटिकल स्किल्स

बेस्ट लैब टेक्नीशियन कोर्स कौन से हैं? 

चलिए अब हम आपको ऐसे कोर्स के बारे में जानकारी देंगे, जो सबसे बेस्ट कोर्स लैब टेक्नीशियन में माने जाते हैं।

  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी 
  • डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी 
  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन माइक्रोबायोलॉजी
  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन बायोटेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी 
  • डिप्लोमा इन रेडियोलॉजी टेक्नोलॉजी 
  • डिप्लोमा इन आप्थाल्मिक टेक्नोलॉजी 
  • डिप्लोमा इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी 
  • डिप्लोमा इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी 
  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी

1. बैचलर ऑफ़ साइंस इन बायोटेक्नोलॉजी 

ये ऐसा कोर्स होता है, जो 12वीं पास के बाद आप ले सकते हैं और यह तीन साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है। 

यहां पर biochemistry में theoretical knowledge के अलावा प्रैक्टिकल नॉलेज भी ऑफर की जाती है। आप यहां पर molecular biology, cell biology, genetics इत्यादि में नॉलेज सीख पाते हैं। 

अगर आप रिसर्च तथा डेवलपमेंट कैरियर बनाना चाहते हैं, तब यह कोर्स आप कर सकते हैं। 

2. डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी: बेस्ट लैब टेक्नीशियन का कोर्स

आप डिप्लोमा कोर्स अगर लैब टेक्नीशियन में करना चाहते हैं, तब ये कोर्स आप कर सकते हैं। यह 1 से 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है। 

अगर आप मेडिकल लैब, हेल्थ केयर सेटिंग आदि जगह काम करना चाहते हैं, तब यह कोर्स आपके लिए बेस्ट कोर्स हो सकता है। 

लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी के अलग-अलग एरियाज के बारे में यहां पर आपको theoretical knowledge और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग ऑफर की जाती है। 

आप यहां पर बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी इत्यादि जैसे एरियाज में ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं।

3. बैचलर ऑफ़ साइंस इन माइक्रोबायोलॉजी 

अगर आप माइक्रोबायोलॉजी लैब में काम करना चाहते हैं, तब यह कोर्स आप कर सकते हैं, जो 3 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है। 

आपको यहां पर cell biology में in-depth knowledge और training ऑफर की जाती है।

4. बैचलर ऑफ़ साइंस इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी 

इस प्रकार के कोर्स में आपको मेडिकल, माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री पैथोलॉजी इत्यादि जैसी टॉपिक में कंप्रिहेंसिव नॉलेज और प्रैक्टिकल नॉलेज ऑफर की जाती है। 

आप अगर मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी के फील्ड में हायर स्टडी प्राप्त करना चाहते हैं, तभी वह कोर्स आप कर सकते हैं।

5. डिप्लोमा इन मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी: बेस्ट लैब टेक्नीशियन का कोर्स

मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी में इस कोर्स में प्रैक्टिकल नॉलेज ऑफर की जाती है।  

आप यहां पर रेडियोग्राफी ultrasonography, CT scanning इत्यादि जैसे टॉपिक के बारे में पढ़ सकते हैं। अगर आप मेडिकल इमेजिंग लैब में काम करने की सोच रहे हैं, तब यह कोर्स आप कर सकते हैं।

6. डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी 

यह भी एक डिप्लोमा कोर्स है, जो 2 साल का कोर्स होता है आप यहां पर renal anatomy, patient care, dialysis procedures इत्यादि जैसे डायलिसिस टेक्नोलॉजी के सब्जेक्ट्स में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं। 

डायलिसिस लैब में आप अगर काम करना चाहते हैं, या फिर हेल्थ केयर सेटिंग में आप काम करने की सोच रहे हैं, तब यह कोर्स आप कर सकते हैं।

7. डिप्लोमा इन मेडिकल रिकॉर्ड्स टेक्नोलॉजी 

आप इस प्रकार के कोर्स भी लैब टेक्नीशियन बनने के लिए कर सकते है। यह एक ऐसा कोर्स है, जिसमें medical coding, transcription के साथ database management इत्यादि में practical training ऑफर की जाती है। 

इस कोर्स के ड्यूरेशन की बात करें, तो यह 2 साल का है। मेडिकल रिकॉर्ड डेवलपमेंट में अगर आप काम करना चाहते हैं, तब यह कोर्स आप कर सकते हैं 

8. डिप्लोमा इन आप्थाल्मिक टेक्नोलॉजी: बेस्ट लैब टेक्नीशियन का कोर्स

2 साल का डिप्लोमा कोर्स यह है। आप अगर ऑप्शन ophthalmology labs इत्यादि जगह काम करने की सोच रहे हैं, तब यह कोर्स आप ऐसे लोगों के लिए आइडियल कोर्स हो सकता है। 

आप यहां पर refraction, eye anatomy patient care इत्यादि में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग ले पाते हैं। 

लैब टेक्निशियन कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से है?

चलिए जानते हैं कि, अगर आप लैब टेक्निशियन कोर्स करने के लिए कॉलेज ढूंढ रहे हैं, तो कौन-कौन से कॉलेज से आप यह कोर्स कर सकते हैं, इसके बारे में नीचे बताया गया है।

  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
  • पारुल यूनिवर्सिटी 
  • जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन 
  • जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय 
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ मुंबई 
  • DAV कॉलेज चंडीगढ़ 
  • लोयोला कॉलेज, महाराष्ट्र 
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंस 
  •  बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी 
  • श्री रामचंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडीकल कॉलेज
  • सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज

लैब टेक्नीशियन कोर्स एडमिशन 2024 कैसे होगा?

बात करें इस कोर्स के लिए एडमिशन की, तो जितने भी कॉलेज आपको बताए गए हैं, उन कॉलेजों में से जिस कॉलेज से आप कोर्स करना चाहते हैं, उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर आपको जाना होगा।

अब जो कोर्स आप करना चाह रहे हैं, उसके लिए आपको इनरोल करना होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन आपको करना होगा फिर इसके बाद एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा।

इलेक्ट्रीशियन कोर्स करने के बाद किन जगह नौकरी की जा सकती है? 

अगर आप लैब टेक्निशियन कोर्स 12वीं के बाद करते हैं, तो अलग-अलग जगह आप काम कर सकते हैं। इसके बारे में नीचे लिस्ट के साथ बताया गया है।

  • प्राइवेट अस्पताल 
  • प्राइवेट क्लीनिक 
  • प्राइवेट हेल्थ इंस्टीट्यूशन 
  • सेंट्रल गवर्नमेंट हॉस्पिटल 
  • गवर्नमेंट हेल्थ एजुकेशन 
  • रिसर्च इंस्टीट्यूशन  
  • क्लिनिकल लैबोरेट्रीज 

Lab Technician कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी जॉब की जा सकती है?

अगर आप लब टेक्निशियन कोर्स कंप्लीट करते हैं, तो उसके बाद कौन-कौन सी जॉब ऑप्शन आपको मिलते हैं, इसके बारे में नीचे लिस्ट के साथ बताया गया है। 

  • रेडियोलॉजी टेक्निशियन 
  • सीटी स्कैन टेक्नीशियन 
  • एक्सरे टेक्निशियन 
  • ऑपरेशन थिएटर 
  • पैथोलॉजी टेक्नीशियन 
  • एमआरआई टेक्निशियन 
  • डेंटल मशीन टेक्निशियन 
  • ऑप्टिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन 
  • प्रेगनेंसी क्वालिटी मैनेजर 

क्या सैलरी Lab Technician कोर्स करने के बाद दी जाती है? 

अब बात करें कि, आप अगर Lab Technician कोर्स करते हैं, तो उसके बाद कौन क्या सैलरी प्राप्त करते हैं। यह डिपेंड करता है कि, किस लेवल पर काम कर रहे हैं।  

एंट्री लेवल सैलेरी की बात करें, तो यह सैलरी ₹15000 से ₹30000 के बीच होती है। हालांकि ये लोकेशन, ऑर्गेनाइजेशन इत्यादि पर डिपेंड करता है। 

अगर आपको फिर इसके बाद कुछ सालों का एक्सपीरियंस हो जाता है, तो mid level पर आप आ जाते हैं। इसके बाद आपकी सैलरी लगभग ₹40k तक जा सकती है, फिर अगर आप फिर significant experience प्राप्त कर लेते हैं। 

आप जिस फील्ड में काम कर रहे हैं, उसमें आप expert हो सकते हैं, तो फिर आप ₹70000 तक भी कमा सकते हैं।

Also Read-

> 12वीं के बाद कौन सा कर सकते हैं फैशन डिजाइनिंग का कोर्स

> NTT कोर्स क्या होते हैं 

> 12वीं के बाद पैरामेडिकल कोर्स क्या हैं 

> सबसे लोकप्रिय आईटीआई कोर्स 12 के बाद कौन से हैं

FAQ: लैब टेक्नीशियन का कोर्स कैसे होता है से अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

Lab Technician कोर्स का duration क्या होता है?

यहां पर यह डिपेंड करता है कि, किस प्रकार का कोर्स आप कर रहे हैं। अगर आप डिप्लोमा कोर्स करते हैं, तो आप इसको 6 महीने से 2 साल का कोर्स करना होगा। बैचलर डिग्री कोर्स 4 साल में कंप्लीट होते हैं। वही पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स 2 साल में होता है।

क्या 12वीं के बाद ये कोर्स किया जा सकता है?

जी हां, आप 12वीं के बाद Lab Technician कोर्स कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए खास बात यह ध्यान रखनी होगी कि, आप PCB से 12वीं पास करें।

लैब टेक्निशियन कैसे बना जा सकता है?

इसके लिए या तो आप डीएमएलटी कोर्स कर सकते हैं, या फिर BMLT कोर्स आप कर सकते हैं, फिर आप लैब टेक्नीशियन बन सकते हैं। 

सलाह 

इस आर्टिकल में आपको लैब टेक्नीशियन का कोर्स कैसे होता है, के बारे में जानकारी दी गई। इसमें आपको बताया कि, लैब टेक्नीशियन कौन होता है। इस कोर्स को करने के लिए आपको क्या क्राइटेरिया को फुल फुल करना होता है और बेस्ट लैब टेक्निशियन कोर्स कौन से हैं, यह आपको जानने को मिला।

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।