Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta
क्या आपको ज्योतिष शास्त्र कोर्स की पूरी जानकारी चाहिए, तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज आपको Jyotish Shastra Course Ki Poori Jankari के बारे में जानकारी दी जाएगी।
अक्सर आपने ऐसे लोगों को देखा होगा, जो व्यक्तियों की भविष्य को प्रिडिक्ट करते हैं, लोगों की हाथों की रेखा पढ़ते हैं, या फिर लोगों के भविष्य बहुत इत्यादि बताते हैं।
अगर आप भी ऐसा करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको ज्योतिष शास्त्र का कोर्स करना रहता है। आज आपको Complete information about astrology course in Hindi के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> नर्सिंग कोर्स कितने प्रकार के होते हैं
> ग्राफिक डिजाइन कोर्स करने में कितना खर्चा आता है
ज्योतिष शास्त्र की डिग्री कैसे प्राप्त करें?
यहां पर हम ज्योतिष शास्त्र क्या होता है, इस कोर्स को करने के लिए आपके पास क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए के अलावा यह कोर्स के बाद कौन-कौन से कैरियर आप अपना सकते हैं, के बारे में बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
ज्योतिष शास्त्र क्या होता है?
सबसे पहले हम समझेंगे ज्योतिष शास्त्र के बारे में।
ज्योतिष शास्त्र स्टार, planets, और celestial bodies की साइंस को माना जाता है।
इससे लोगों के जीवन, उनके फ्यूचर जैसे इनफॉरमेशन को extract किया जाता है और यह नॉलेज का एक स्पेशलाइज्ड फील्ड माना जाता है।
अगर कोई एस्ट्रोलॉजर का कोर्स करता है, तब वह एस्ट्रोलॉजर बन सकता है। इसके अलावा टैरोट रीडर भी इसके बाद बना जा सकता है।
ज्योतिष शास्त्र कोर्स कितने प्रकार के होते हैं?
सबसे पहले हम जानेंगे कि, एस्ट्रोलॉजी कोर्स के कितने प्रकार होते हैं। इसमें आपके 3 ही प्रकार के कोर्स शामिल रहते हैं।
इसमें सबसे पहले अंडरग्रैजुएट कोर्स आता है, तो फिर दूसरा पीजी कोर्स और तीसरा सर्टिफिकेट कोर्स शामिल रहता है।
यूजी कोर्स की ड्यूरेशन की बात करें, तो यह 3 साल का होता है, वही पीजी कोर्स 2 साल का रहता है, तो सर्टिफिकेट कोर्स लगभग 1 साल तक होता है।
ज्योतिष शास्त्र का कोर्स करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होती है?
अब हम अगर आप ज्योतिष शास्त्र का कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके लिए क्या एलिजिबिलिटी आपके पास होनी चाहिए, के बारे में जानकारी देंगे। अलग-अलग कोर्सेज के बारे में नीचे आपको हम बताएंगे
यूजी कोर्स करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?
नीचे यूजी कोर्स के लिए आपके पास क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए, उसके बारे में जानकारी दी जाएगी।
- आवेदक ने मिनिमम 45% मार्क्स के साथ 12वीं क्लास किसी रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से पास की हो।
- आवेदक ने साइंस, कॉमर्स या साइंस में से किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास की हो।
- आवेदक को CUET UG जैसे एग्जाम के लिए अपर होना अनिवार्य है
नोट: ऊपर आपको हमने बताया कि, आपको 12वीं क्लास में 45% मार्क्स प्राप्त करने होंगे, तब जाकर आप यह कोर्स करने के लिए एलिजिबल होंगे। हालांकि कहीं आपको दसवीं क्लास के बेसिस पर भी एडमिशन मिल जाता है।
पीजी कोर्स के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?
अब नीचे आपको अगर आप पीजी कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके लिए क्या एलिजिबिलिटी आपके पास होनी चाहिए, बताया गया है।
- आवेदक ने एस्ट्रोलॉजी या फिर equivalent डिग्री किसी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के तौर पर प्राप्त की हो।
- आवेदक ने ग्रेजुएशन में 50% या 60% मार्क्स प्राप्त किए हो।
- आवेदक को CUET PG जैसे एंट्रेंस एग्जाम में appear होना अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें –
> एनटीटी का कोर्स कितने साल का होता है
> पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा ट्रेड कौन सा होता है
एस्ट्रोलॉजी का कोर्स करने के लिए कौन सी स्किल होनी चाहिए? और ज्योतिष शास्त्र कोर्स की पूरी जानकारी
देखिए अगर आप यह कोर्स करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपके पास कुछ स्किल का होना भी जरूरी होगा, इसके लिए नीचे बताया गया है।
- कम्युनिकेशन स्किल
- इंटरपर्सनल स्किल
- डिसिप्लिन स्किल
- क्रिएटिविटी स्किल
- एस्ट्रोलॉजी के बारे में बेसिक नॉलेज
ज्योतिष शास्त्र कोर्स के लिए एडमिशन कैसे होता है?
आप अगर ज्योतिष शास्त्र कोर्स करना चाहते है। ऐसे में किस प्रकार से इसमें एडमिशन होता है। इसके बारे में आपको हम बताएंगे।
अलग-अलग कोर्स के लिए एडमिशन के बारे में आपको हम एडमिशन प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।
डिप्लोमा या पीजी डिप्लोमा कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस क्या है?
अगर कोई ज्योतिष शास्त्र में डिप्लोमा कोर्स या पीजी डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं, तो यह मेरिट के based पर ही होता है। यह merit इंस्टीट्यूशन द्वारा रिलीज किया जाता है।
सर्टिफिकेट कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस क्या है?
देखिए अगर आप सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको course provider के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा।
ज्योतिष शास्त्र के सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन proper तरीके से ऑर्गेनाइज नहीं किया जाता है। यहां पर किसी प्रकार का पार्टिकुलर एंट्रेंस एग्जाम भी नहीं होता है। यहां पर भी मेरिट के बेसिस पर आपका एडमिशन होता है।
पोस्ट ग्रेजुएट एस्ट्रोलॉजी कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस क्या है?
ज्योतिष शास्त्र में आप पोस्ट ग्रेजुएट का कोर्स करना चाहते हैं, तो इसमें एडमिन अलग अलग तरह से होता है।
देखिए यह कहीं पर entrance exam के जरिए भी होता है, तो कहीं पर मेरिट के बेसिस पर भी आपका सिलेक्शन होता है। इसके लिए जरूरी है कि, 12वीं क्लास आपने 50% से अधिक मार्क्स के साथ प्राप्त की हो।
एस्ट्रोलॉजी कोर्स के मुख्य प्रकार कितने हैं?
चलिए अब हम आपको एक करके टेबल के साथ ज्योतिष शास्त्र कोर्स के बारे में जानकारी देंगे।
ज्योतिष शास्त्र में सर्टिफिकेट कोर्स कौन से हैं?
अगर कोई ज्योतिष शास्त्र में सर्टिफिकेट कोर्स करता है, तो यह ऑफलाइन भी वह कर सकते हैं, साथ ही ऑनलाइन कोर्स भी वह कर सकते हैं।
नीचे आपको सबसे पहले ऑनलाइन कोर्स के बारे में बताया है, फिर नीचे ऑफलाइन कोर्स के बारे में आपको बताया गयाहै।
एस्ट्रोलॉजी में ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स
- ज्योतिष भूषण
- ज्योतिष रत्न लर्न
- वेदिक एस्ट्रोलॉजी पार्ट 1
- मॉडर्न एस्ट्रोलॉजी
एस्ट्रोलॉजी के ऑफलाइन सर्टिफिकेट कोर्स? कोर्स (समय)
- ज्योतिष प्रवीण (1 साल)
- एस्ट्रोलॉजी बेसिक कोर्स लेवल 1 (1 घंटा प्रति क्लास)
- ज्योतिष विषार्द (1 साल)
- एडवांस कोर्स लेवल 2 (एक घंटा प्रति क्लास)
- ज्योतिष रत्न (3 महीना)
- ज्योतिष भूषण (3 महीना)
ज्योतिष शास्त्र में कौन-कौन से डिप्लोमा कोर्स होते हैं?
चलिए अब हम आपको ज्योतिष शास्त्र में डिप्लोमा कोर्स कितने प्रकार के बारे में टेबल के साथ बताएंगे।
कोर्स | फीस |
---|---|
डिप्लोमा इन एस्ट्रोलॉजी | ₹6000 से ₹45000 |
पीजी डिप्लोमा इन एस्ट्रोलॉजी | ₹9000 से 1 लाख 80 हजार रुपए लगभग |
ज्योतिष शास्त्र में अंडरग्रैजुएट कोर्स कौन से होते हैं?
अगर बात की जाए एस्ट्रोलोजी में अंडरग्रैजुएट कोर्स की, तो इसमें एक ही कोर्स मुख्य रूप से शामिल रहता है। यह Bachelor in Art in Astrology है, जिसका ड्यूरेशन 3 साल का होता है।
इसके कॉलेज की बात की जाए, तो इसमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, शास्त्र यूनिवर्सिटी, मदुरई कमराज यूनिवर्सिटी इत्यादि शामिल है, जहां से आप यह कोर्स कर सकते हैं।
ज्योतिष शास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कौन से हैं?
चलिए अब हम आपको टॉप के ज्योतिष शास्त्र कोर्स बताएंगे, जो आप ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं।
कोर्स | फीस | साल |
---|---|---|
Master in Vedic Vastu | ₹10,000 लगभग | 2 साल |
Master in Astrology | ₹10,000 रुपए लगभग | 2 साल |
Masters of Arts in Astrology | ₹10,000 लगभग | 2 साल |
ज्योतिष की डिग्री कैसे प्राप्त करें? और ज्योतिष शास्त्र कोर्स की जानकारी
ज्योतिष की डिग्री प्राप्त करने के लिए आप इसमें सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं, डिप्लोमा कोर्स आप कर सकते हैं, या फिर आप इसमें अंडरग्रैजुएट कोर्स या पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कर सकते हैं।
अब बात करें कि, इसकी डिग्री आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करने के लिए आपके इंस्टिट्यूशन की वेबसाइट से अप्लाई करना होता है।
वही अगर आप अंडरग्रैजुएट कोर्स या पीजी कोर्स करना चाहते हैं। ऐसे में जिस भी कॉलेज से आप यह कोर्स करना चाहते हैं, उस कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको अप्लाई करना होगा।
ज्योतिष का कोर्स कितने साल का है?
आप अगर Complete information about astrology course in Hindi UG degree प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको यह 3 साल में करना होता है। वहीं अगर आप यह PG Level पर करते हैं, तो 2 साल में आप यह कोर्स पूरा कर सकेंगे।
ज्योतिष शास्त्र में कोर्स सब्जेक्ट कौन से होते हैं?
अब हम आपको ज्योतिष शास्त्र के सिलेबस के बारे में बताएंगे। हालांकि यह डिपेंड करता है कि, किस इंस्टिट्यूशन से आप यह कोर्स कहते करते हैं। हालांकि कुछ ऐसे सब्जेक्ट होते हैं, जो लगभग same रहते हैं, इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- Comparisons and Predictions
- Basics of Astrology
- Solutions for Doshas
- Zodiac Signs
- Palmistry
- Panchangam
- Vaastu Sastra
- Horoscope
- Case Studies
- Yog in Jyotish
- Parasara Hora Sastra
- Tithi in Jyotish
- Significance, Effects, the behaviour of planets
- English
- Gemmology
- Reading of Horoscope
- Understanding of Dashas
- Doshas and Defects on Horoscope
- Systems of Indian Philosophy
- Karan in Jyotish
- Astrological Fundamentals and Astrological Yogas
- Numerology
- Grantham
ज्योतिष शास्त्र का कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी जॉब प्रोफाइल अवेलेबल होती है?
चलिए अब हम आपको ज्योतिष शास्त्र कोर्स के बाद कौन-कौन सी जॉब आप कर सकते हैं, के बारे में बताएंगे।
1. Astrologer
ऊपर आपको हमने बताया कि, ज्योतिष शास्त्र कोर्स आप करते हैं, तो आप एस्ट्रोलॉजर बन सकते हैं। यह ऐसे प्रोफेशनल होते हैं, जो सितारों के influences को स्टडी करते हैं।
फिर यह किसी इंडिविजुअल की लाइफ के बारे में भी स्टडी करते हैं। यह किसी भी चीज के भविष्यवाणी करने के लिए रिस्पांसिबिलिटी और गाइडेंस भी प्रोवाइड करते हैं।
2. Vedic Mathematician
ऐसे लोग जो कुंडली की हेल्प से लोगों के फॉर्च्यून्स के बारे में बताने में स्पेशलाइज्ड होते हैं, उन्हें वैदिक मैथमेटिशियन कहा जाता है।
कुंडली एक तरह का डॉक्यूमेंट ही होता है, जो एस्ट्रोलॉजर द्वारा प्रिपेयर किया गया होता है और यह सब कैलकुलेशन के बाद ही प्रिपेयर किया जाता है।
3. Numerologists
ऐसे लोग जो किसी व्यक्ति के नाम, डेट ऑफ बर्थ या अन्य डिटेल के साथ सजेशंस देते हैं, गाइडेंस प्रोवाइड करते हैं, उन्हें न्यूरोलॉजिस्ट कहा जाता है। यह जीवन में सफल होने के लिए गाइडेंस प्रोवाइड करते हैं।
4. Palmists
किसी व्यक्ति के हाथों की रेखा को पढ़ना, उन्हें ऑब्जर्व करना इत्यादि का काम Palmists का रहता है।
अलग-अलग प्रकार के palms को यह पढ़ने में सफल रहते हैं और फिर यह जिस भी व्यक्ति के हाथों की रेखा पढ़ रहे हैं, उस व्यक्ति को useful insights प्रोवाइड करते हैं।
5. Tarot Card Reader
ऐसे लोग जो टैरो कार्ड की हेल्प से किसी भी व्यक्ति के फ्यूचर, फास्ट, प्रेजेंट इत्यादि को प्रिडिक्ट करते हैं, उन्हें Tarot Card Reader कहा जाता है।
यह क्लाइंट के कार्ड को देखकर, उसे पढ़कर और उसे स्टडी कर इत्यादि से चीजों को प्रिडिक्ट करते हैं।
ज्योति शास्त्र करने के बाद एवरेज सैलेरी क्या होती है?
अब हम आपको ज्योतिष शास्त्र कोर्स किए हुए लोग अगर कोई जॉब करते हैं, तो उनकी सैलरी क्या होती है, के बारे में बताएंगे।
अगर आप एस्ट्रोलॉजर बनते हैं, तो इसमें आपकी सैलरी लगभग 10 लाख रुपए प्रति साल हो सकती है। वही Numerologists की सैलरी ₹1200000 तक होती है, तो Tarot Card Reader की सैलरी 1.02 लाख रुपए से शुरू हो जाती है।
Also Read-
> रेडियोलॉजी कोर्स डिटेल इन हिंदी
> 12th के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स लिस्ट
> फैशन डिजाइनिंग कोर्स में क्या करना पड़ता है
> 10 के बाद मेडिकल कोर्स लिस्ट 2024
FAQ: ज्योतिष शास्त्र कोर्स की पूरी जानकारी से अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल
आप एस्ट्रोलॉजी की फील्ड में बीए, एमए, एमएससी या डिप्लोमा कोर्स इत्यादि डिग्री ले सकते हैं।
आप जब एस्ट्रोलॉजी का कोर्स करते हैं, तो इसके बाद Astrologer, Palmists, Numerologists इत्यादि के करियर ऑप्शन आपको ऑफर हो जाते हैं।
जी हां, आप ज्योतिष आज का कोर्स करते हैं, तो कहीं-कहीं पर एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है। इसमें अगर यूजी के लिए बात करें तो यह CUET UG होता है। वही पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में यह CUET PG होता है।
सलाह
इस आर्टिकल में आपको ज्योतिष शास्त्र कोर्स की पूरी जानकारी के बारे में जानकारी दी गई। इसमें आपको ज्योतिष कौन होता है, इसको करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए, साथ ही टॉप डिप्लोमा कोर्स सर्टिफिकेट कोर्स, यूजी कोर्स, पीजी कोर्स के बारे में भी आपको बताया गया।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।