Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta
जॉब पाने के लिए बेस्ट कोर्स कौन से हैं? आप यह पता करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप है। आज आपको Job Pane Ke Liye Best Course Kaun Se Hai के बारे में जानकारी जाएगी।
अगर आप जल्दी जॉब करना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको ऐसे कोर्स करने होते हैं, जिन कोर्स को अगर आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए आज हम आपको What are the best courses in Hindi to get a job कोर्स के बारे में बताएंगे, जिनको अगर आप करते हैं, तो आप एक तो बेस्ट नौकरी प्राप्त कर पाएंगे और फिर आप जल्दी नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे में शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> ज्योतिष शास्त्र कोर्स की पूरी जानकारी
> नर्सिंग कोर्स की पूरी जानकारी
किन कोर्स को कर जल्दी नौकरी मिलती है?
यहां पर हम जब वाले कोर्स हम किसे कहते हैं और इस प्रकार के कोर्स कितने प्रकार के होते हैं, के अलावा दसवीं, बारहवीं और अंडरग्रैजुएट के बाद कौन से ऐसे कोर्स है, जिसे कर आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
जॉब वाले कोर्स किसे कहा जाता है?
ऐसे कोर्स को Job Oriented Courses कहा जाता है। यह ऐसे एजुकेशन प्रोग्राम होते हैं, जिसमें किसी भी व्यक्ति को practical skills, knowledge और ट्रेनिंग ऑफर की जाती है, जिससे कि वह पार्टिकुलर जॉब रोल को फुलफिल कर पाएं।
यहां पर प्रैक्टिकल स्किल्स पर अक्सर फोकस किया जाता है और ऐसे कोर्स में hands-on learning experience भी मिल जाता है। यह कोर्स टेक्नोलॉजी, हेल्थ केयर, बिजनेस इत्यादि जैसे इंडस्ट्रीज के लिए डिजाइन किया गया होता है।
जॉब प्राप्त करने वाले कोर्स क्यों करना चाहिए?
देखिए अगर आप यह कोर्स करके जॉब प्राप्त करना चाहते हैं, तो ऐसे में यह भी जाना जरूरी हो जाता है कि, आपको क्यों ऐसे कोर्स करने चाहिए, जिन कोर्स को कर आप जल्दी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
देखिए ऐसे कोर्स करने पर आपको hands-on knowledge मिल जाती है। आप यहां पर क्या आपकी वीकनेस है इत्यादि पता कर सकते हैं।
आप यहां पर real life project पर अपनी नॉलेज को tryout करते हैं। जब आप जॉब प्राप्त करने वाले कोर्स करते हैं, तो ऐसे में फिर आपको High-Paying Jobs मिल पाएगी।
हालांकि यह डिपेंड करता है, किस प्रकार का आप कोर्स कर रहे हैं। लेकिन जॉब ओरिएंटेड कोर्स कर आप High-Paying Job प्राप्त कर सकते हैं।
जॉब प्राप्त करने के लिए बेस्ट कोर्स कितने प्रकार के होते हैं?
अब हम आपको बताएंगे कि, ऐसी कौन-कौन से कोर्स होते हैं, जो जॉब के लिए बेस्ट कोर्स माने जाते हैं।
इसमें सबसे पहले स्थान पर सर्टिफिकेट कोर्स शामिल रहता है। अगर आप सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं, तो उसके लिए दसवीं क्लास में आपके 45% से 50% तक मार्क्स होने चाहिए।
इसमें डिप्लोमा कोर्स इसके बाद शामिल रहता है। इसमें 50% मार्क्स की मांग 12वीं क्लास में जाती है।
वहीं अंडरग्रैजुएट कोर्स भी शामिल रहता है, जिसमें आपके 12वीं क्लास में 50% से अधिक मार्क्स के साथ 12वीं पास की होनी जरूरी होती है।
इसके बाद इसमें अंतिम में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स आता है, जिसमें ग्रेजुएशन में आपको कम से कम 60% से अधिक पास प्राप्त करने होते हैं।
ये भी पढ़ें –
> नीट के बिना किए जाने वाले मेडीकल कोर्स
दसवीं क्लास के बाद जॉब पाने के लिए अच्छे कोर्स कौन से है?
अगर आप 10वीं क्लास के बाद ऐसे कोर्स करना चाहते हैं, जिन कोर्स से आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं, तो उसकी लिस्ट नीचे दी गई है। इसके साथ ही उन कोर्स का ड्यूरेशन क्या रहता है, यह भी आपको बताया गया है।
कोर्स | समय |
---|---|
डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग | 1 साल |
डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट | 1 साल |
डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग | 1 साल से 3 साल |
डिप्लोमा इन फार्मेसी | 2 साल |
डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग | 2 साल |
डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग | 1 साल |
डिप्लोमा इन ट्रैवल एंड टूरिज्म | 2 साल |
डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी | 2 साल |
डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग | 1 से 2 साल |
12वीं क्लास के बाद जॉब पाने के लिए बेस्ट कोर्स कौन से हैं?
अब हम What are the best courses in Hindi to get a job में आपको टेबल के साथ नीचे बताएंगे कि, ऐसी कौन-कौन सी कोर्स 12 पास करने के बाद कर सकते हैं, जिनसे आप जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
- BMS
- BCom
- BBS
- CSB
- BA
- Film and Mass Communication
- Fashiоn Technоlоgy
- Law Courses
- Аviatiоn & Hоspitality Management
- CA
- Аnimatiоn & Multimedia
- Visual Arts
- Hotel Management & Catering
ग्रेजुएशन के बाद जॉब प्राप्त करने के लिए बेस्ट कोर्स की लिस्ट?
आप अगर ग्रेजुएशन प्राप्त कर चुके हैं और आप फिर ऐसे कोर्स करना चाहते हैं, जिनसे आप जॉब प्राप्त कर सकते हैं, तो इन कोर्स की लिस्ट नीचे दी गई है।
- डाटा साइंस कोर्स
- डिजिटल मार्केटिंग
- इंटरनेशनल बिजनेस
- HRM
- एवियशन कोर्स
कौन-कौन से कोर्स जॉब के लिए बेस्ट रहेंगे?
अब हमको नीचे अलग-अलग कोर्स के बारे में बताएंगे, जिनको कर आप नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
1. फैशन डिजाइनिंग
देखिए कैसे डिजाइनिंग का कोर्स के बारे में आपको बताया गया था। इसके लिए कैसे डिजाइनिंग कोर्स डिटेल्स आप पढ़ सकते हैं।
यह एक सबसे बेस्ट कोर्स रहते हैं, जो जॉब प्राप्त करने के लिए सबसे बेहतर कोर्स रहता है। इस प्रकार के कोर्स में स्टूडेंट को फैशन इंडस्ट्री में अलग-अलग प्रकार की डिजाइनिंग तकनीक, टेक्नोलॉजी इत्यादि के बारे में बताया जाता है। इसमें industrial training भी उन्हें दी जाती है।
2. कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
जॉब के लिए कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का कोर्स करना भी अधिकतर लोग prefer करते हैं। इन्हें अक्सर सॉफ्टवेयर डेवलपर प्रोग्रामर इत्यादि कहा जाता है।
कंप्यूटर प्रोग्रामर, कोडिंग में आने वाली प्रॉब्लम्स को सॉल्व करते हैं। इसके साथ ही यह सबसे बेस्ट सॉफ्टवेयर सिस्टम क्रिएट करने के लिए अन्य लोगों का साथ भी देते हैं। ऐसे में इस दौर में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का कोर्स भी जॉब के लिए बेस्ट कोर्स माना जाता है।
3. फोटोग्राफी कोर्स
यह कोर्स भी आप सेलेक्ट कर सकते हैं, अगर आप बेस्ट जॉब प्राप्त करना चाहते हैं। यह एक ऐसा फील्ड रहता है, जिसमें आप अपने इंटरेस्ट के अनुसार अलग-अलग specialisation सिलेक्ट कर पाते हैं।
यह सबसे अट्रैक्टिव और इंटरेस्टिंग करियर ऑप्शन के रूप में आपको मिल जाता है।
4. गेम प्रोग्रामर
ऐसे लोग जो गेम के टूल्स और गेमिंग प्रोग्राम पर काम करते हैं उन्हें गेम प्रोग्राममर कहा जाता है। गेम प्रोग्रामर का कोर्स भी जॉब के लिए बेस्ट कोर्स माना जाता है।
आप जब गेम प्रोग्रामर का काम करेंगे, तो गेम प्रोग्रामिंग पर आप को कम करना होगा। इसके लिए जरूरी है, तो वह यह कि, कोडिंग स्किल और सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग में स्पेशलाइजेशन की।
जल्दी जॉब पाने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए?
चलिए अब हम आपको बताएंगे कि, ऐसे कौन-कौन से कोर्स है, जिन कोर्स को कर जल्दी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
1. लॉ की पढ़ाई कर
आप अगर वकालत की पढ़ाई करते हैं, तो आप जल्दी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इस दौर में इस कोर्स की डिमांड सबसे अधिक रहती है।
आप अगर इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स में एडमिशन लेते हैं, तब फिर इसके बाद आप अच्छा करियर बना सकते हैं। इसके अलावा आप एलएलबी का कोर्स भी कर सकते हैं।
2. कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स: जॉब पाने के लिए बेस्ट कोर्स
Computer एप्लीकेशन का कोर्स भी जल्दी नौकरी प्राप्त करने के लिए अच्छा कोर्स बन जाता है।
जैसा कि अब सभी काम कंप्यूटर से ही होते हैं। ऐसे में आपको 12वीं के बाद Btech करना होगा या फिर आप ग्रेजुएशन के बाद कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स कर सकते हैं।
3. मेडिकल कोर्स
मेडिकल कोर्स की डिमांड भी सबसे अधिक रहती है। आपको इसके लिए NEET के एग्जाम को पास करना होता है और फिर अलग-अलग मेडिकल कॉलेज में आप एडमिशन ले सकते हैं।
Also Read-
> पैरामेडिकल में बेस्ट कोर्स क्या हैं
> दसवीं के बाद किए जाने वाले मेडिकल कोर्स लिस्ट
> 12th के बाद आईटीआई कोर्स करने के लिए क्या करना होगा
> डीएमएलटी कोर्स कौन कर सकता है
FAQ: जॉब पाने के लिए बेस्ट कोर्स कौन से हैं से अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल
ऊपर आपको जितने भी कोर्स बताए गए हैं, सभी कोर्स आपको नौकरी के अवसर प्रोवाइड करता है।
जी हां अगर आप जल्दी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो शॉर्ट टर्म कोर्स आप कर सकते हैं, जहां पर आप अपने को लेटेस्ट ट्रेंड, टेक्नोलॉजी के साथ खुद को upskill कर पाएंगे।
इसमें अलग-अलग कोर्स शामिल रहते हैं, जिसमें इंजीनियरिंग, फैशन डिजाइनिंग मेडिकल कोर्स इत्यादि शामिल रहते हैं।
आप इसके लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर, बीएससी कंप्यूटर साइंस, एमएससी कंप्यूटर साइंस का कोर्स कर सकते हैं। इसके बाद से सरकारी नौकरी के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं।
सलाह
आज आपको जॉब पाने के लिए बेस्ट कोर्स कौन से हैं के बारे में जानकारी दी गई। इसमें आपको ऐसे कौन से कोर्स होते हैं, जिनको कर आप जल्दी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं,के बारे में आप बताया गया।
अपने दोस्तों के साथ भी इसे आप जरूर शेयर करें और अन्य कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करते रहने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।