आईटीआई सबसे अच्छा कोर्स सैलरी में कौन सा है? बेस्ट कोर्स

आईटीआई में सबसे ज्यादा सेलरी वाले कोर्स

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta

आईटीआई सबसे अच्छा कोर्स सैलरी में कौन सा है? आप अगर पता करना चाह रहे हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप है। आज आपको ITI Sabse Accha Course Salary Me Kaun Sa Hai के बारे में जानकारी दी जाएगी।

अगर आप आईटीआई कोर्स करना चाहते हैं। ऐसे में बहुत लोगों के मन में यह सवाल आता है कि, कौन से ऐसे कोर्स हो सकते हैं, जिनको कर वे अच्छी खासी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं। 

देखिए जब हमने आईटीआई कोर्स के बारे में पिछले कुछ आर्टिकल में जानकारी दी थी, तो इसके बाद कमेंट आ रहे थे कि, ऐसे कौन से कोर्स है, जिनको कर अच्छी नौकरी की जा सकती है।

ऐसे में आज आपको Which is the best ITI course with salary in Hindi के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके लिए आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा।

ये पढ़ें –

> डिजिटल मार्केटिंग कोर्स इन हिंदी

> शेयर मार्केट का कोर्स के लिए क्या योग्यता है

Page Contents show

आईटीआई में सबसे ज्यादा सैलरी वाले कोर्स 2024?

आईटीआई सबसे अच्छा कोर्स सैलरी में कौन सा है

इस आर्टिकल में हम आईटीआई कोर्स क्या होता है, क्यों आपको यहां करना चाहिए, इसके क्या एडवांटेज हैं, के अलावा इसके सैलरी में बेस्ट कोर्स कौन से है, के बारे में बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

आईटीआई कोर्स क्या है? 

आईटीआई कोर्स को इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट कोर्स कहा जाता है। इस प्रकार के कोर्स में स्टूडेंट्स को अलग-अलग इंडस्ट्रीज में काम करने के लिए train किया जाता है। 

कहने का मतलब यह है कि, यहां बच्चों को इंडस्ट्री लेवल पर काम करने के लिए तैयार किया जाता है। इसके अतिरिक्त उन्हें ऐसे रूप में भी तैयार किया जाता है कि, अगर नौकरी नहीं मिले, तब वह self-employed बन पाए। 

इस कोर्स में नॉलेज के अतिरिक्त यहां पर जरूरी स्किल भी बताई जाती है। इस कोर्स के duration की बात करें, तो यह दो से तीन साल तक का रहता है।

आईटीआई कोर्स कितने प्रकार के होते हैं?

जब बात आती है आईटीआई कोर्स की, तो यह तीन प्रकार के होते हैं। इन कोर्स की लिस्ट नीचे दी गई है। 

  • आईटीआई इंजीनियरिंग कोर्स 
  • आईटीआई नॉन इंजीनियरिंग कोर्स 
  • आईटीआई कंप्यूटर कोर्स

क्यों आईटीआई कोर्स करना चाहिए?

आपके मन में जरूर सवाल आ रहा होगा कि, क्यों हमें आईटीआई कोर्स करना चाहिए। देखिए अगर आप इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं, तब यह कोर्स आप जरूर करें। 

आप चाहते हैं कि, खुद का बिजनेस आप शुरू करें, तब भी यह कोर्स आपको करना चाहिए। Day-to-day life में यह कोर्स बहुत ही बेनिफिशियल साबित हैं। 

12वीं के बाद तो यह किया जा सकता है। इसके अलावा आठवीं पास, दसवीं पास के लोग भी यह कोर्स कर सकते हैं। इसमें बहुत कम खर्च आता है।

आईटीआई कोर्स करने पर क्या एडवांटेज मिलते हैं?

चलिए अब जानते हैं कि, जब आप आईटीआई कोर्स करते हैं, तो इसके आपको क्या-क्या एडवांटेज देखने को मिलते हैं, इसके बारे में नीचे बताया गया है।

1. नौकरी मिल जाएगी

जब आप यह कोर्स करते हैं, तो आप आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। आप चाहे तो गवर्नमेंट या किसी भी गवर्नमेंट सेक्टर में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। 

इसमें आप रेलवे, आर्मी, टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट, आर्मी फोर्स के अलावा BHEL, NTPC, ONGC आदि जगह जॉब कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें –

> इग्नू डिप्लोमा कोर्स क्या है

> 12वीं क्लास के बाद टॉप होटल मैनेजमेंट कोर्स कौन से हैं

2. यह होते हैं शॉर्ट कोर्स 

आईटीआई कोर्स की जब बात होती है, तो यह बहुत शॉर्ट कोर्स रहते हैं। दूसरे कोर्स के मुकाबले इन कोर्स का duration कम रहता है।

3. टॉप कंपनियों में नौकरी मिलने की संभावना होगी 

आईटीआई कोर्स करने के बाद आप चाहे तो बड़ी से बड़ी प्राइवेट कंपनियों में काम कर सकते हैं। 

इसमें रिलायंस, आदित्य बिरला, होंडा, मारुति सुजुकी इत्यादि जगह आपको काम करने को मिल जाता है।

4. बैचलर डिग्री की आवश्यकता नहीं है

जब आप यह कोर्स करते हैं, तो इसमें आपको बैचलर डिग्री की रिक्वायरमेंट नहीं होती है। सिंपली 12वीं पास कर यह कोर्स कर सकते हैं। 

5. फ्री ट्रेनिंग मिल जाती है

ऐसे बच्चे जो Sc/St कैटिगरीज में आते हैं, उन्हें फ्री आईटीआई ट्रेनिंग दी जाती है, तो यह भी अच्छा एडवांटेज है।

आईटीआई में सैलरी में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

चलिए अब जानते हैं कि, आईटीआई में सबसे अच्छे कोर्स सैलरी के हिसाब से कौन से रहते हैं।

1. रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग मैकेनिक: आईटीआई सबसे अच्छा कोर्स सैलरी में

आईटीआई कोर्स में यह सबसे फेमस कोर्स माना जाता है। इस कोर्स में फ्रीजर, एसी, इंजन रूम कंट्रोल इत्यादि के use, उनके मरम्मत इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाती है। 

यह कोर्स अगर कोई करता है, तब वह होटल, हॉस्पिटल इत्यादि जगह काम कर सकते हैं। 

2. इलेक्ट्रीशियन 

इलेक्ट्रीशियन का कोर्स आईटीआई में सबसे बढ़िया कोर्स माना जाता है और यह बढ़िया कोर्स इसलिए भी हो जाता है, क्योंकि इसके बाद अच्छी खासी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं। 

इस प्रकार के कोर्स में स्टूडेंट्स को इलेक्ट्रिकल से संबंधित चीजें के बारे में बताया जाता है। इसमें इलेक्ट्रिसिटी के रूल, मोटर, सर्किट डिजाइन इत्यादि devices के साथ काम करने के बारे में बताया जाता है। 

यह कोर्स अगर आप कंप्लीट करते हैं, तो उसके बाद अलग-अलग सेक्टर में आप ट्रांसफार्मर क्षेत्र, मोबाइल रिपेयरिंग, मोटर वायरिंग, कंप्यूटर हार्डवेयर सॉफ्टवेयर आदि की नौकरी कर सकते हैं।

3. मोटर वाहन मैकेनिक 

आईटीआई में यह अच्छा कोर्स माना जाता है। इस प्रकार के कोर्स में आपको मोटर के प्रणालियों के काम के बारे में समझाया जाता है। 

किस प्रकार से मोटर की मरम्मत की जाती है, इस बारे में जानकारी दी जाती है। गाड़ी के इंजन, ब्रेक, ट्रांसमिशन आदि यहां पर सिखाया जाएगा। 

अगर यह कोर्स आप कर सकते हैं, तब इसके बाद मोटर मैकेनिक के रूप में आप काम कर सकते हैं।

4. फिटर 

इस कोर्स का नाम आप में से बहुत लोगों ने सुना होगा। फिटर का कोर्स भी एक बहुत बढ़िया माना जाता हैं।

बात करें इस कोर्स की, तो इंजीनियरिंग कंपनियों में यूज होने वाली मशीनरी और उपकरण के निर्माण, मेंटेनेंस के बारे में सिखाया जाएगा। 

प्लास्टिक, मेटल इत्यादि के manufacturing techniques के बारे में क्या पर आपको सिखाया जाएगा। यह कोर्स करने के बाद आप अलग-अलग सेक्टर में फिटर की नौकरी कर पाएंगे।

5. मैकेनिकल ड्राफ्ट्समैन: आईटीआई सबसे अच्छा कोर्स सैलरी में

आईटीआई में यह कोर्स अगर कोई करता है, तब मैकेनिकल डिजाइन कंपनियां इंडस्ट्रीज जैसे कंपनियों में मैकेनिकल जॉब कर सकता है। 

इस कोर्स में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए devices के नक्शे बनाने के बारे में सिखाया जाता है।

6. कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट  

आईटी सेक्टर में अगर आप नौकरी करना चाहते हैं, तो यह कोर्स आप कर सकते हैं। कंप्यूटर ऑपरेशन, डाटा प्रोसेसिंग, माइक्रोकंप्यूटर वर्क आदि के बारे में यहां पर सिखाया जाता है। 

डाटा एंट्री, कंप्यूटर एप्लीकेशन, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आप यहां पर सीख पाएंगे। यह कोर्स करने के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के रूप में अलग-अलग सेक्टर में आप काम कर सकते हैं।

7. प्लंबर: आईटीआई सबसे अच्छा कोर्स सैलरी में

इस प्रकार के कोर्स में पाइप, टॉयलेट, बाथरूम, फिटिंग इत्यादि की जानकारी दी जाती है। आपको यहां पर पाइप, नल इत्यादि को संचरित करने और मैन्युफैक्चर करने का काम करना पड़ता है। 

आप यह कोर्स करते हैं, तो फिर आप आवास निर्माण, निर्माण उद्योग जैसे संबंधित क्षेत्रों में प्लंबर के रूप में नौकरी कर सकते हैं।

आईटीआई के टॉप इंडस्ट्रीज कौन सी है?

देखिए अगर Which is the best ITI course with salary in Hindi में कोई कोर्स आप करते हैं, तो इसके बाद फिर आईटीआई की टॉप का इंडस्ट्रीज कौन सी है, इस बारे में भी आपको जरूर जानना चाहिए। आपको एक एक करके टॉप इंडस्ट्रीज के बारे में जानकारी देते हैं।

1. इंजीनियरिंग इंडस्ट्री 

यहां पर आपको आसानी से जॉब मिल जाती है और सैलरी भी यहां पर बहुत अधिक मात्रा में आपको मिल जाती है। इस इंडस्ट्री में स्किल्ड वर्कर के साथ-साथ semi-skilled workers काम करते हैं। 

इंडस्ट्रियल सेक्टर में यह सबसे बड़ा सेक्टर माना जाता है। metal products, machine parts, casting, pump, compressor इत्यादि यहां बनाए जाते हैं। 

2. ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री 

इस इंडस्ट्री को भी सबसे बड़ी इंडस्ट्री माना जाता है। जॉब के लिए सारे ऑप्शन यहां पर मिल जाते हैं। इस प्रकार की इंडस्ट्री में टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर इत्यादि प्रकार के गाड़ियां बनाई जाती है। 

इसके साथ ही उनकी रिपेयर, मेंटेनेंस इत्यादि भी वहां पर किया जाता है। गाड़ियों की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, रिपेयरिंग, सर्विसिंग का काम यहां जाता है। 

इस प्रकार की इंडस्ट्री में एडवांस्ड ऑटोमोबाइल जूनियर टेक्नीशियन, मैकेनिक ऑटोमोबाइल, ऑटोमोबाइल रिपेयर एंड टेक्निशियन जॉब रोल्स की demand रहती है।

नोट:

आप अगर जानना चाहते हैं कि, आईटीआई कोर्स करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होती है, किस प्रकार से वहां पर एडमिशन मिलता है और इसके लिए सबसे बेस्ट कोर्स कौन से हैं, तो आप 12वीं के बाद आईटीआई कोर्स आर्टिकल पढ़ सकते हैं। 

वहां पर आईटीआई की फीस कितनी होती है, इसके लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं से लेकर आप को सम्पूर्ण जानकारी दी गई है।

Also Read-

> DMLT कोर्स कब करना चाहिए

> 12 वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट

> ड्रेसर कोर्स का क्या मतलब है

> बैंकिंग कोर्स कितने प्रकार के हैं

FAQ: आईटीआई सबसे अच्छा कोर्स सैलरी में कौन सा है से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

आईटीआई कोर्स की फीस क्या होती है?

देखिए अगर आप सरकारी कॉलेज से ये कोर्स करते हैं, तो इसमें फीस ₹10k तक हो सकती है। वहीं प्राइवेट कॉलेज की फीस ₹20,000 से ₹70,000 के बीच होगी।

ITI कोर्स कितने साल का होता है?

आईटीआई कोर्स 6 महीने का भी होता है, तो 2 वर्ष तक भी यह होता है। साथ ही इसकी अवधि आपके द्वारा सिलेक्ट की गई ट्रेड पर भी डिपेंड करता है।

आईटीआई कोर्स करने के बाद क्या करियर ऑप्शन है?

देखिए अगर आप यह कुछ करते हैं, तो पब्लिक, प्राइवेट सेक्टर इत्यादि में आप काम कर सकते हैं। इसके अलावा आप इंडियन आर्मी, नेवी, एयरफोर्स जैसे फोर्स पर भी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आईटीआई में सबसे बढ़िया सैलरी वाले कोर्स कौन से है?

इसमें अगर बात करें कि, ऐसे कोर्स जिनको कर आप अच्छी खासी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं, तो फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, डीजल मैकेनिक आदि इसमें शामिल हैं।

सलाह

आज आपको आईटीआई सबसे अच्छा कोर्स सैलरी में कौन सा है के बारे में जानकारी दी गई। इसमें ऐसे कोर्स जिन कोर्स को कर अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं, के बारे में बताया गया।

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के करिए जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहे।