IIT के लिए बेस्ट कोचिंग कौन सी है? टॉप के कोचिंग सेंटर्स  

आईआईटी के लिए बेस्ट कोचिंग संस्थान

Rate this post

Last Updated on 11 October 2024 by Abhishek Gupta

IIT के लिए बेस्ट कोचिंग कौन सी है? आप अगर जानना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप है। आज आपको IIT Ke Liye Best Coaching Kaun Si Hai के बारे में जानने को मिलने वाला है।

क्या आप आईआईटियन बनना चाह रहे हैं। ऐसे में इसके लिए जरुरी रहेगा कि, आप आईआईटी की कोचिंग किसी बेस्ट इंस्टीट्यूट से करें। लेकिन अब इसके लिए बेस्ट इंस्टीट्यूट कौन से हैं, यह थोड़ा बेचीदा मामला हो जाता है। 

लेकिन अगर आप यहां पर आए हैं, तब यहां से आपको अब पीछे मुड़ने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि भारत में स्थित आईआईटी के लिए बेस्ट कोचिंग केंद्र आपको यहां पर बताए जाएंगे। इसके लिए Which is the best coaching for IIT in Hindi आर्टिकल को आप जरूर लास्ट तक पढ़ें।

ये पढ़ें –

> नीट की तैयारी के लिए बेस्ट कोचिंग

> भारत में यूपीएससी के बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट कौन से हैं

भारत की सबसे अच्छी IIT की कोचिंग कौन सी है?

IIT के लिए बेस्ट कोचिंग कौन सी है

दोस्तों यह बहुत ही महत्वपूर्ण आर्टिकल आपके लिए रहने वाला है ऐसा इसीलिए क्योंकि यहां पर जितने भी आपको कोचिंग सेंटर बताए जायेंगे, वह भारत में सबसे बेस्ट कोचिंग सेंटर है। चलिए अब शुरू करते हैं।

भारत में बेस्ट आईआईटी के लिए कोचिंग कैसे खोजें? 

चलिए अब जानते हैं कि, आप कैसे भारत में आईआईटी के लिए कोचिंग सेंटर ढूंढ सकते हैं।

सबसे पहले तो जैसा कि सभी इंस्टिट्यूट पहले demo class ऑफर करते हैं, तो आपको जरूर फ्री डेमो क्लास लेनी है। इससे आपको टीचिंग मेथड पता लग पाएगा।

साथ ही आपको वहां की फीस स्ट्रक्चर के बारे में पता कर लेना है। ऐसा इसलिए क्योंकि अलग-अलग इंस्टीट्यूट की फीस अलग-अलग रहती है। 

ऐसे में जो बजट आपको सूट करता है, उस बजट के अनुसार आपको कोचिंग सेंटर सेलेक्ट करना है। किस प्रकार के स्टडी मैटेरियल आपको प्रोवाइड किए जाते हैं, ये आपको देख लेना है। 

इंस्टिट्यूट की स्ट्रेंथ क्या है, यह भी आपको देखना है। इससे आपको यह बेस्ट कोचिंग सेंटर का जरूर अंदाजा हो जाएगा।  

एक और चीज आपको यह और ध्यान रखनी है। वह यह कि, क्या वहां पर अपडेट सिलेबस और अपडेटेड एग्जाम पैटर्न के basis पर आपको पढ़ाया जाता है या नहीं इत्यादि।

भारत के टॉप IIT के लिए कोचिंग सेंटर की लिस्ट? 

हमने आपको नीचे सबसे पहले भारत में टॉप के रैंक में रहने वाले आईआईटी कोचिंग सेंटर की लिस्ट दी है।

  • The Hindu zone
  • Aakash institute
  • Allen career Institute
  • Toppers Academy
  • FITJEE 
  • Resonance Institute
  • Gyanaj
  • Catalyst Center Of Excellence

ये भी पढ़ें –

> बीएससी नर्सिंग के लिए सरकारी कॉलेज की फीस कितनी होती है

> बीएड में कितने Mark तक सरकारी कॉलेज मिलेगा

भारत में सबसे बेस्ट IIT के लिए कोचिंग सेंटर कौन से है? 

चलिए अब आपको एक करके ऐसे कोचिंग सेंटर के बारे में जानकारी देते हैं, जो भारत में बेस्ट माने जाते हैं।

1. The Hindu zone: IIT के लिए बेस्ट कोचिंग

कोचिंग के मामले में यह इंस्टिट्यूट सबसे खास इंस्टिट्यूट माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि IIT JEE Examination की तैयारी के लिए यहां पर आपको बहुत अच्छी गाइडेंस प्लेटफार्म मिल जाती है। 

दूसरे शब्दों में, सिर्फ कोचिंग इंस्टिट्यूट ही नहीं, बल्कि अलग-अलग प्रकार के competitive exams केलिए तैयारी करने के लिए बेस्ट गाइडेंस यहां पर आपको प्रोवाइड की जाती है। 

इसके लिए आपको डेमो क्लास बुक करने की जरूरत होती है। अगर आप अपने बजट के अनुसार कोचिंग सेंटर ढूंढ रहे हैं, तब यह एक बढ़िया कोचिंग सेंटर के लिए हो सकता है। 

आप यहां पर SSC, NEET, IAS, Bank PO, IIT JEE, इत्यादि जैसे गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी करने के लिए कोचिंग ले सकते हैं।

2. Aakash institute

यह कोचिंग इंस्टीट्यूट इन नोएडा में स्थित है और आईआईटी के लिए यह भी कोचिंग ऑफर प्रोवाइड करता है। 

आप जब यहां से कोचिंग लेते हैं, तब ढेर सारी प्रकार की स्टडी मैटेरियल आपको यहां पर प्रोवाइड हो जाते हैं। इसके अलावा रेगुलर टेस्ट यहां पर conduct किए जाते हैं। 

इस इंस्टिट्यूट का जब भी नाम लिया जाता है, तब इसे टॉप की लिस्ट में ही शामिल किया जाता है। यह भारत के अलग-अलग शहरों में ब्रांच है।

हर एक science courses के लिए यहां पर अलग-अलग प्रकार के प्रोग्राम ऑफर किए जाते हैं। ऐसे में इस बेस्ट institute को आप ज्वाइन कर सकते हैं। 

ऐसा इसीलिए इसकी पुरानी रिकॉर्ड को देखें, तो यह बहुत अच्छा है। डाउट क्लीयरिंग सेशन के साथ-साथ एक बहुत बढ़िया trained faculty आपको यहां पर ऑफर की जाती है। 

यहां पर आपको 2 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स, 3 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स और चार साल का इंटीग्रेटेड कोर्स NEET, NTSE, AIIMS और Olympiads के लिए ऑफर किए जाते हैं

3. Allen career Institute

आईआईटी की तैयारी के लिए Which is the best coaching for IIT in Hindi में यह भी सबसे अच्छा कोचिंग इंस्टिट्यूट है। आप यहां पर JEE Main के अतिरिक्त JEE Advanced की तैयारी के लिए भी कोचिंग कर सकते हैं।

High-quality की एंट्रेंस एग्जामिनेशन तैयारी के लिए यह जाना जाता है। यहां पर बच्चों में data और ideas का एक बहुत मजबूत फाउंडेशन बिल्ड की जाती है, जिससे कि उन्हें कॉम्पिटेटिव एक्जाम के लिए तैयार किया जाए। 

इसके अलावा एक्सपीरियंस्ड फैकेल्टी की सुविधा यहां पर मिल जाती है। अपडेटेड स्टडी मैटेरियल आपको यहां पर प्रोवाइड हो जाता है। 

साथ ही अगर आप ऑनलाइन इंस्टीट्यूट की सुविधा लेना चाहते हैं, तब इसके ऐप को आप डाउनलोड कर सकते हैं। आपको यहां पर doubt sessions को clear करने के लिए ही लाइव क्लास भी ऑफर की जाती है।

4. Toppers Academy: IIT के लिए बेस्ट कोचिंग

आपको अगर लेटेस्ट स्टडी मैटेरियल चाहिए, तब यह आपके लिए अपडेट कंटेंट मटेरियल लेकर आता है। आईआईटी की तैयारी के लिए भी हो अच्छा कोचिंग सेंटर मिल जाता है। 

IIT, JEE आदि एग्जाम की प्रिपरेशन के लिए यह top-notch प्लेटफार्म है। 20 साल से अधिक का एक्सपीरियंस इस कोचिंग सेंटर को हो चुका है। 

आप यहां से नीट की तैयारी के लिए भी कोचिंग ले सकते हैं, तो अन्य प्रकार के कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स की कोचिंग भी आप यहां से कर सकते हैं। 

डाउट क्लीयरिंग सेशन की सुविधा आपको यहां पर मिल जाती है और regular basis पर periodic test यहां पर कंडक्ट किए जाते हैं, जिससे कि बच्चों की परफॉर्मेंस को देखा जा सके। 

खास इंस्टिट्यूट आपके लिए ये इसीलिए हो सकता है, क्योंकि यहां पर आपको free-of-cost बुकलेट प्रोवाइड की जाती है। और आप यहां पर NEET, IIT-JEE आदि की किताबें प्राप्त करते हैं।

5. FITJEE

1992 में स्थापित हुआ यह कोचिंग इंस्टिट्यूट खुद को एक बेस्ट कोचिंग इंस्टिट्यूट के रूप में शामिल कर चुका है। यह हरियाणा के फरीदाबाद में लोकेटेड है। 

यह ऐसे बच्चों के लिए बहुत खास कोचिंग सेंटर है, जो मेडिकल या इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं। 

इस कोचिंग संस्थान से जो भी कोचिंग करते हैं, वह अपनी IQ को यहां पर enhance कर सकते हैं। ऐसे में आप अगर JEE main के लिए या IIT के लिए कोचिंग करना चाहते हैं, तब यह आपको इसके लिए कोचिंग ऑफर करता है। 

इसके अलावा इस कोचिंग इंस्टिट्यूट की फैकल्टी को भी सबसे बेहतर माना जाता है इस वजह से यह भी सबसे खास कोचिंग सेंटर के रूप में उभर कर सामने आती है।

6. Resonance Institute 

रिजोनेंस इंस्टीट्यूट की बात करें, तो यह बेंगलुरु में स्थित है, जहां पर 50 बच्चों के बैच को आईआईटी के लिए तैयार किया जाता है। 

आपको यहां पर अलग-अलग प्रकार की स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड किए जाते हैं और periodically यानी कि हर हफ्ते में यहां पर टेस्ट भी कंडक्ट कराया जाता है।

इस कोचिंग संस्थान की फीस की बात करें, तो यह ₹1,40,000 रुपए से शुरू होती है। यहां पर जितने भी बच्चे कोचिंग करते हैं, उनकी regular assessment होती है।

हर एक बच्चों के यहां पर डाउट क्लियर किए जाते हैं, साथ ही एक्सपर्ट गाइडेंस की सुविधा भी यहां पर मिल जाती है।

7. Gyanaj: IIT के लिए बेस्ट कोचिंग

आप में से बहुत लोगों ने हो सकते हैं कि, इस कोचिंग सेंटर का नाम सुना हो। आप चाहे तो इसकी वेबसाइट Gyanaj.com पर जाकर आप इस बारे में और पता कर सकते हैं। 

नीट एग्जामिनेशन की तैयारी के लिए यह बेस्ट कोचिंग इंस्टिट्यूट में से एक माना जाता है। यहां से कोचिंग किए हुए बच्चे डॉक्टर और एक्सपर्ट इंजीनियर बनते हैं। 

यहां की फैकल्टी बहुत एक्सपीरियंस है। इसके अलावा यहां पर pre-recorded class की सुविधा आपको मिल जाती है। जो भी स्टडी मैटेरियल आपको यहां पर प्रोवाइड किया जाता है, वह अपडेटेड रहता है। 

साथ ही लाइव वीडियो सेशंस भी यहां पर होते हैं। इसके अतिरिक्त नीट और IIT JEE के लिए फ्री में बुकलेट की सुविधा भी आपको यह कोचिंग सेंटर प्रोवाइड करता है।

8. Catalyst Center Of Excellence

आईआईटी जेईई के लिए यह वन ऑफ़ द बेस्ट कोचिंग सेंटर माना जाता है, जहां पर मैगजींस के अलावा आपको किताबें अवेलेबल की जाती है। 

लाइब्रेरी की फैसिलिटी आपको यहां पर प्रोवाइड की जाती है और सबसे बेहतर डाउट क्लीयरिंग सेशन यहां पर कराए जाते हैं। 

आईआईटी जेईई कोचिंग के लिए लाइव ऑनलाइन क्लास भी आप यहां पर प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर ऑनलाइन क्लास के लिए 50 से 65 बच्चों का बैच शामिल रहता है।

हमें क्यों आईआईटी के लिए कोचिंग ढूंढनी चाहिए?

अब बात करें कि, आपको क्यों आईआईटी के लिए कोचिंग जरूरी चाहिए। देखिए कोचिंग ढूंढना इसीलिए बहुत जरूरी हो जाता है। 

क्योंकि घर पर रहकर आपको वह माहौल नहीं देखने को मिलता है, जो आपको कोचिंग सेंटर देखने को मिलता है, यानी कि आप वहां पर competitive environment प्राप्त करते हैं।

जैसा कि घर में आप अकेले होंगे। लेकिन आप कोचिंग सेंटर में ग्रुप स्टडी कर सकते हैं। आपको वहां पर कंप्रिहेंसिव स्टडी मैटेरियल मिल जाता है। 

आपको गाइडेंस यहां पर प्राप्त हो जाता है और आप कोचिंग सेंटर ज्वाइन कर खुद को परख सकते हैं, यानी कि आप अपनी नॉलेज को परख पर रखकर नॉलेज enhance कर सकते हैं।

Also Read-

> 12वीं के बाद 2024 के लिए आईटीआई पाठ्यक्रमों की सूची

> Polytechnic Me Kitne Number Per Milega Sarkari College

> UP के टॉप पॉलिटेक्निक कॉलेज 

> ऑनलाइन कंप्यूटर के कोर्स कौन कौन से हैं

FAQ: IIT के लिए बेस्ट कोचिंग कौन सी है से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल 

2024 में आईआईटी की कोचिंग के लिए बेस्ट कोचिंग सेंटर कौन से हैं?

वैसे तो यह कहना मुश्किल है कि, कौन से कोचिंग सेंटर बेस्ट है। लेकिन इनमें से भी अगर बेस्ट से बेस्ट कोचिंग सेंटर की बात करें, तो उसमें टॉपर्स एकेडमी, आकाश इंस्टीट्यूट इत्यादि शामिल रह सकते हैं।

आईआईटी कोचिंग की फीस कितनी रहती है?

अगर आईआईटी कोचिंग सेंटर की फीस की बात करें, तो यह अफॉर्डेबल फीस रहती है, यानी कि हर बच्चा यह कोर्स अफोर्ड कर सकता है।

क्या आईआईटी के लिए FITJEE बेस्ट रहेगा?

जी हां, क्योंकि यह टॉप के कोचिंग सेंटर में शामिल है, तो यह बेस्ट रह सकता है।

आईआईटी की कोचिंग के लिए बेस्ट कोचिंग सेंटर कौन सा है?

आपको इस आर्टिकल में जितने भी कोचिंग सेंटर बताए गए हैं, वह टॉप की लिस्ट में ही शामिल रहते हैं।

क्या 1 साल में आईआईटी क्रैक किया जा सकता है?

जी हां, अगर आप बेस्ट इंस्टीट्यूट से इस कोचिंग को लेते हैं, तब हो सकता है कि, 1 साल के भीतर आप यह क्रैक कर पाए।

सलाह 

इस आर्टिकल में आपको IIT के लिए बेस्ट कोचिंग कौन सी है के बारे में जानकारी दी गई। इसमें आपको बताया गया कि, भारत के अंदर सबसे बेस्ट आईआईटी के लिए कोचिंग सेंटर कौन से हैं, तो अपने दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को आप जरूर शेयर करें।

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद भी आया होगा। ऐसे में इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।