Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta
इग्नू डिप्लोमा कोर्स लिस्ट अगर आप पता करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप हैं। आज आपको IGNOU Diploma Course List के बारे में जानकारी दी जाएगी।
आपने इग्नू का नाम तो जरुर सुना होगा। अगर आप चाहते हैं कि, आप इग्नू से डिप्लोमा कोर्स हासिल करें। ऐसे में IGNOU Diploma Course List in Hindi बहुत महत्वपूर्ण लेख आपके लिए रहने वाला है।
ऐसा हम इसीलिए कह रहे हैं क्योंकि बहुत लोगों को इग्नू कौन-कौन से प्रोग्राम ऑफर करता है, क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होता है, फॉर्म कब भरे जाते हैं, एडमिशन कब होता है, इस बारे में बहुत कम लोगों को पता होता है।
ऐसे में आज आपको इसी बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> बैंकिंग कोर्स डिटेल्स इन हिंदी
> D फार्मा कोर्स कौन कर सकता है
12th के बाद इग्नू में कौन कौन से कोर्स हैं?
यहां पर हम इग्नू क्या है, इसकी क्या खास बात है, कौन-कौन से कोर्सेज यहां पर ऑफर किए जाते हैं और इसके लिए एडमिशन कैसे होते हैं, के बारे में बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
इग्नू क्या है? और इग्नू डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट क्या है?
इग्नू को Indira Gandhi National Open University कहा जाता है। इस शॉर्ट फॉर्म में IGNOU कहा जाता है।
हिंदी में इसे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय कहा जाता है। इसकी स्थापना 1985 में हुई, जब इसे केंद्रीय विश्वविद्यालय की रूप में स्थापित किया गया था।
इसे सबसे बड़ा मुक्त विश्वविद्यालय माना जाता है। इग्नू का ‘ज्ञान दर्शन‘ के रूप में टीवी पर एक चैनल भी है। इसके अतिरिक्त इसके 67 की संख्या में रीजनल सेंटर है और 20 से ज्यादा स्कूल भी है।
कुछ खास बातें इग्नू की क्या है?
इग्नू के बारे में अगर कुछ खास बातें करें, तो यह बच्चों को distance learning course प्रोवाइड करता है, यानी कि घर बैठे आप यह कोर्स कर सकते हैं।
इसके अलावा यहां पर किसी प्रकार की age limit भी नहीं सेट की गई है। रेगुलर क्लास आपकी यहां पर होती है। इग्नू को यूसीजी द्वारा मान्यता प्राप्त है।
इग्नू कोर्स के लिए एडमिशन कैसे होता है?
अगर आप इग्नू का कोर्स करना चाहते हैं। इसके लिए आपको कुछ कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी देना होता है, जो जनवरी और जुलाई के रूप में। दो बार होता है।
किसी कोर्स में आपको मेरिट लिस्ट भी सिलेक्शन मिल जाता है। इसमें एंट्रेंस टेस्ट की बात करें, तो यह हो बीएड, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, बीएससी आदि के लिए कंडक्ट कराया जाता है।
इग्नू एडमिशन के लिए लास्ट डेट क्या है?
आपको बता दें कि इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी द्वारा फ्रेश एडमिशन के लिए डेट अनाउंस कर दी गई है। जुलाई 2024 के सेशन के लिए आप UG, PG, डिप्लोमा या फिर सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए ODL या ऑनलाइन मोड के द्वारा एडमिशन करवा सकते हैं।
इसके लिए लास्ट डेट की बात करें,तो यह 30 जून 2024 रखी गई है। आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं, जहां पर आपको ₹300 की रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी।
ये भी पढ़ें –
> पंचकर्म में कौन कौन से कोर्स होते हैं
इग्नू कोर्स में एडमिशन के लिए किस प्रकार से अप्लाई किया जाता है?
चलिए अब जानते हैं, किस प्रकार से इग्नू कोर्स में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जैसा कि यह ऑनलाइन प्रक्रिया है।
इसके लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है और वहां पर online registration को आपको सेलेक्ट करना होगा।
अब आपको अपनी वहां पर इनफॉरमेशन fill करनी होती है। रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स में आपको अटैच करना होता है और फिर आप उसे सबमिट कर सकते हैं। फिर Know Your Status पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर पाएंगे।
इग्नू कोर्स करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या रखा गया है?
चलिए हम जानते हैं कि, अगर आप इग्नू कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया रखा गया है।
बैचलर प्रोग्राम के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?
अगर आप बैचलर प्रोग्राम इग्नू से करना चाहते हैं। इसके लिए जरूरी है कि, आपने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या 12वीं क्लास पास की हो और 12वीं क्लास में कम से कम 55% मार्क्स हो।
मास्टर्स प्रोग्राम के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?
अब अगर मास्टर्स प्रोग्राम के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरियों के बारे में बात करें, तो आपने किसी रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से बैचलर की डिग्री हासिल की हो, जिसमें अपने ₹50% मार्क्स अर्जित किए हों।
इग्नू डिप्लोमा कोर्स क्या है?
इग्नू के डिप्लोमा कोर्स की बात करें, तो यह 1 साल का कोर्स होता है। अगर कोई चाहता है कि, वह कम टाइम में कोर्स करें तब यह कोर्स वह कर सकता है।
इस कोर्स को करने के लिए जरूरी है कि, आवेदक ने स्नातक की डिग्री हासिल की हो। यह आप किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किया हो।
जब आप यह कोर्स करते हैं, तब फिर average सैलरी की बात करें तो यह 2 LPA से 6 LPA है।
बेस्ट इग्नू डिप्लोमा कोर्स लिस्ट?
अगर किसी आवेदक ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास पास की है, तब वह डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
इसका duration 1 साल का होता है, तो मैक्सिमम ड्यूरेशन इसका तीन साल तक का होता है। अगर आप इग्नू यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते हैं। ऐसे में आपको दिए गए टाइम से के अंदर कोर्स कंप्लीट करना होता है।
चलिए आप कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं, इस बारे में जानते हैं।
- Diploma in Fish Products Technology
- Diploma in Elementary Education
- Diploma in Creative Writing in English
- Diploma in Dairy Technology
- Diploma in Aquaculture
- Diploma in Tourism Studies
- Diploma in Production of Value Added Products from Cereals, Pulses and Oilseeds
- Diploma in Nursing Administration
- Diploma in Panchayat Level Administration & Development
- Diploma in Meat Technology
- Diploma in German
- Diploma in Business Process Outsourcing — Finance and Accounting
- Diploma in Horticulture
- Diploma in Women’s Empowerment and Development
- Diploma in Value Added Products from Fruits and Vegetables
- Diploma in Early Childhood Care and Education
- Diploma in Event Management
- Diploma in BPO Finance & Accounting
- Diploma in Critical Care Nursing
- Diploma in Theatre Arts
- Diploma in Paralegal Practice
- Diploma in Urdu
- Diploma in Nutrition and Health Education
- Diploma in Modern Office Practice
- Diploma in HIV and Family Education
- Diploma in Retailing Diploma in Value Education
- Diploma in Urdu
पोस्ट ग्रेजुएट इग्नू कोर्स लिस्ट 2024?
डिप्लोमा का कोर्स करने के बाद अक्सर बहुत लोग पीजी कोर्स भी करना पसंद करते हैं। लेकिन IGNOU Diploma Course List In Hindi कोर्स आप तभी कर सकते हैं, जब आपने ग्रेजुएशन कंप्लीट की है।
यह भी एक साल का कोर्स रहता है। ऐसे में अगर कोई स्टूडेंट शॉर्ट टाइम में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करना चाहते हैं, तब उनके लिए पीजी डिप्लोमा बेस्ट ऑप्शन रहता है। नीचे आपको बेस्ट पीजी डिप्लोमा के कोर्स बताए गए हैं।
- Post-Graduate Diploma in Folklore and Culture Studies
- Post Graduate Diploma in Counselling and Family Therapy
- Post Graduate Diploma in Sustainability Science
- Post Graduate Diploma in Computer Applications
- Post Graduate Diploma in Hotel Operation
- Post Graduate Diploma in Higher Education
- Post Graduate Diploma in Library Automation and Networking
- Post Graduate Diploma in Environment and Sustainable Development
- Post Graduate Diploma in Disaster Management
- Post Graduate Diploma in International Business Operations
- Post Graduate Diploma in Criminal Justice
- Post Graduate Diploma in Corporate Social Responsibility
- Post Graduate Diploma in Pre-Primary Education
- Post Graduate Diploma in Urban Planning and Development
- Post Graduate Diploma in School Leadership and Management Post Graduate Diploma in Mental Health
- Post Graduate Diploma in Analytical Chemistry
- Post Graduate Diploma in Translation
- Post Graduate Diploma in Applied Statistics
- Post Graduate Diploma in Rural Development
- Post Graduate Diploma in HIV Medicine
- Post Graduate Diploma in Women’s & Gender Studies
- Post Graduate Diploma in Adult Education
- Post Graduate Diploma in Development Studies
- Post Graduate Diploma in Educational Technology
12वी के बाद इग्नू में कौन से कोर्स हैं? इग्नू डिप्लोमा कोर्स लिस्ट
अगर आप 12वीं क्लास पास कर चुके हैं और फिर इग्नू का कोर्स अगर आप करना चाहते हैं,तो उसके बाद कौन-कौन से कोर्स आपके लिए अवेलेबल होते हैं, चलिए इसके बारे में आपको बताते हैं।
बैचलर डिग्री कोर्स लिस्ट?
यह एक ग्रेजुएट लेवल का डिग्री कोर्स होता है। इसका ड्यूरेशन कम से कम 3 साल का होता है तो ज्यादा से ज्यादा यह 6 साल का होता है।
अब यहां पर भी आपको बैचलर डिग्री के दो लेवल देखने को मिल जाते हैं। इसमें honours और non honours शामिल है।
ऑनर्स डिग्री के लिए पार्टिकुलर डिसिप्लिन में कैंडिडेट स्पेशलाइजेशन प्राप्त कर सकता है, जबकि डिग्री में सिलेक्टेड कोर्स उसे पढ़ना होता है।
नीचे आपको बेस्ट बैचलर डिग्री प्रोग्राम इग्नू के कौन से हैं, के बारे में बताया गया है।
- Bachelor of Commerce with Major in Accountancy and Finance
- Bachelor of Business Administration
- Bachelor of Arts (General) in Urdu
- Bachelor of Arts
- Bachelor of Arts (General) in Hindi
- BSc Nursing
- BCom with Major in Financial and Cost Accounting
- Bachelor of Science
- Bachelor of Social Work
- Bachelor of Education
- Bachelor of Computer Applications
- Bachelor of Commerce
- Bachelor of Arts (Tourism Studies)
- Bachelor of Arts (General)
- Bachelor of Arts (General) in Sanskrit
- Bachelor of Commerce
- Bachelor of Library and Information Science
- Bachelor of Science (Hospitality and Hotel Administration)
12वीं के पास बेस्ट इग्नू मास्टर डिग्री कोर्स?
यह एक पोस्ट ग्रेजुएट लेवल का प्रोग्राम होता है। इसका ड्यूरेशन 2 साल का तो ज्यादा से ज्यादा यह 4 साल का है।
इसके लिए जरूरी है कि, आपने किसी रिकॉग्नाइज्ड इंस्टीट्यूशन से बैचलर की डिग्री हासिल की हो। नीचे आपको बेस्ट मास्टर्स डिग्री के कोर्स की लिस्ट दी गई है।
- Master of Arts
- MA in Gender and Development Studies
- MA in Translation Studies
- MA in Distance Education
- Master of Commerce in Business Policy and Corporate Governance
- Master of Business Administration
- Master of Arts in Journalism & Mass Communication
- Master of Arts in Adult Education
- Master of Arts in Extension & Development Studies
- Master of Arts in Development Studies
- MA in Psychology
- MA in Distance Education
- Master of Education
- Master of Science Master of Computer Applications
- Master of Commerce in Finance & Taxation
- Master of Business Administration
- Master of Commerce
- Master of Arts in Women’s and Gender Studies
- MSc Environmental Science
इग्नू कोर्स में किस प्रकार से कोर्स सिलेक्ट कर सकते हैं? इग्नू डिप्लोमा कोर्स लिस्ट
चलिए जानते हैं किस प्रकार से इग्नू में आप कोर्स सिलेक्ट कर सकते हैं।
देखिए यह आपकी एजुकेशन क्वालीफिकेशन और इंटरेस्ट पर डिपेंड करता है। अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं। ऐसे में बैचलर डिग्री प्रोग्राम आप कर सकते हैं, फिर इसके बाद मास्टर्स डिग्री भी आप कर सकते हैं।
आप अगर कन्फ्यूज्ड है कि, कौन सा कोर्स आपको करना चाहिए, तो आप किसी क्वालिफाइड पर्सन से इस बारे में बात कर सकते हैं, या फिर अलग-अलग कोर्स के बारे में रिसर्च भी आप कर सकते हैं।
इग्नू कोर्स कितने समय के लिए होता है?
देखिए यह डिपेंड करता है कि, कौन सा प्रोग्राम आप करते हैं। इग्नू का सर्टिफिकेट कोर्स का duration 6 महीने का रहता है।
बैचलर डिग्री की प्रोग्राम 3 साल का होता है, जबकि मास्टर्स डिग्री की प्रोग्राम कम से कम 2 साल के होते हैं।
इग्नू आपको एडिशनल certificate प्रोग्राम के साथ डिग्री ऑफर करता है। कहने का मतलब है कि, जो भी आप कोर्स करेंगे, तो आप वहां से दो सर्टिफिकेट प्राप्त कर पाएंगे।
Also Read-
> डीएमएलटी कोर्स कितने साल का होता है
> फैशन डिजाइनिंग के कोर्स में क्या होता है
> बेस्ट नर्सिंग कोर्स कौन सा है
> पॉलिटेक्निक में सबसे अच्छा ट्रेड कौन सा होता है
FAQ: इग्नू डिप्लोमा कोर्स लिस्ट से अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल
ऐसे लोग जो 12वीं क्लास पास कर चुके है, जो बैचलर्स डिग्री हासिल कर चुके है। ऐसे लोग इग्नू का प्रोग्राम कर सकते हैं।
जी हां, आप एक साथ दो कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। क्योंकि यूजीसी की गाइडलाइंस अब चेंज हो गई है।
देखिए अगर आप जानना चाहते हैं, इसके फॉर्म कब भरे जाएंगे। ऐसे में इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर आप जा सकते हैं। वहां पर इस बारे में आपको जानकारी मिल जाएगी।
इग्नू डिप्लोमा कोर्स आपको ऑफर करता है, इग्नू आपको पीजी डिप्लोमा, बैचलर प्रोग्राम और मास्टर्स प्रोग्राम की डिग्री ऑफर करता है।
सलाह
इग्नू डिप्लोमा कोर्स लिस्ट के बारे में आज आपको जानकारी दी गई। इसमें आपको बताया गया कि, इसका कोर्स क्या होता है। इसके बेस्ट डिप्लोमा कोर्स कौन से है।
अपने दोस्तों के साथ भी इसे आप जरूर शेयर करें। इसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करते रहने के लिए हमारे साथ बने रहे।