Last Updated on 12 October 2024 by Abhishek Gupta
ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग की तैयारी कैसे करें आप अगर पता करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको Graduation Ke Baad Banking Ki Taiyari Kaise Kare के बारे में जानकारी दी जाएगी।
क्या आप ग्रेजुएशन कंप्लीट कर चुके हैं और आप अपना मन बना चुके हैं कि, आप बैंक में जॉब करेंगे। ऐसे में इसके लिए जरूरत होती है, तो वैल्युएबल टिप्स की, जिन टिप्स को फॉलो कर एग्जाम को क्रैक किया जा सकता है।
आज How to prepare for banking after graduation in Hindi के बारे में आज को विस्तार से बताया जाएगा। इसके लिए इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़े।
ये पढ़ें –
> 12वीं के बाद बैंक की तैयारी कैसे करें
> बिना कोचिंग के घर से सरकारी परीक्षा की तैयारी करना कैसे संभव है
ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग के लिए क्या करें?
यहां पर बताएंगे कि, बैंक में नौकरी के लिए ग्रेजुएशन का कौन सा कोर्स कर सकते हैं और फिर इसके बाद कौन-कौन से टिप्स को आप फॉलो कर सकते हैं, जिससे आप बेहतर तैयारी कर पाए। चलिए अब शुरू करते हैं।
क्या हमें ग्रेजुएशन के बाद ही बैंक की तैयारी करनी चाहिए?
जरूरी नहीं है कि, ग्रेजुएशन करने के बाद ही आप बैंकिंग की तैयारी करें। बहुत लोग ऐसे होते हैं, जो 12वीं क्लास पास करते हैं और उसके बाद वे बैंक के एग्जाम की तैयारी करते हैं। लेकिन आप ग्रेजुएशन के बाद भी चाहे तो इसकी तैयारी कर सकते हैं।
बैंक में नौकरी के लिए ग्रेजुएशन में कौन सा कोर्स करना चाहिए? Bank ki taiyari ke liye subject
अब बात करें कि, जब आप बैंक की में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको कौन सा कोर्स करना चाहिए।
वैसे तो आप कोई भी कोर्स को करते हैं, उसके बाद आप बैंक की तैयारी कर सकते हैं। लेकिन अगर आप कुछ स्पेसिफिक कोर्स करते हैं, तो यह आपके लिए तैयारी करने में बहुत कारगर साबित होते हैं।
इसके लिए आप B.com कर सकते हैं, BBA, M.com इत्यादि भी आप कर सकते हैं। यह कुछ ऐसे कोर्स है, जो ग्रेजुएशन लेवल पर आप करते हैं, तो उसके बाद आप बैंक की तैयारी अच्छे से और प्रॉपर ढंग से कर सकते हैं।
किस प्रकार से ग्रेजुएशन के बाद बैंक की तैयारी कर सकते हैं?
अब बात करें ग्रेजुएशन के बाद कैसे आप बैंक की तैयारी कर सकते हैं, तो इसके लिए आपको कोचिंग ज्वाइन कर सकते हैं।
आप नोट्स जरूर बनाएं, करंट अफेयर्स पर फोकस करें, पुराने प्रश्न पेपर आप सॉल्व करें। साथ ही एनसीईआरटी बुक पढ़कर आप सिलेबस पर भी ध्यान दे रहे।
ये भी पढ़ें –
> आईएएस बनने के लिए कौन सी किताबें पढ़ें
> 12th के बाद एसएससी की तैयारी कैसे करें
कौन से टिप्स फॉलो करें कि, बैंक में आसानी से नौकरी मिल जाए?
चलिए अब जानते हैं कि, किन किन टिप्स को फॉलो कर बैंक की परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। इसके लिए नीचे आपको टिप्स दिए गए हैं।
1. कोचिंग ज्वाइन करें
यह सबसे जरूरी है कि, आप कोचिंग ज्वाइन करें।हालांकि कोचिंग के बिना भी आप पढ़ाई कर सकते हैं। लेकिन हम यहां पर कोचिंग ज्वाइन इसलिए करने को बोल रहे हैं, क्योंकि बैंक की परीक्षा बहुत tough मानी जाती है।
आप अपने एरिया में किसी भी कोचिंग संस्थान को ज्वाइन कर सकते हैं। जब आप कोचिंग ज्वाइन करते हैं, तो आपके सफल होने की संभावना और भी बढ़ जाती है।
2. ऑनलाइन तैयारी भी कर सकते हैं
आप चाहे तो ऑनलाइन तैयारी भी कर सकते हैं। यह तरीका भी आप आजमा सकते हैं, जब आप ऑफलाइन कोचिंग नहीं कर पा रहे हैं। आप ऑनलाइन classes ज्वाइन कर सकते हैं, यूट्यूब पर भी आप फ्री में पढ़ाई कर सकते हैं।
3. नोट्स बनाएं
जब कभी भी आप बैंक के पेपर की तैयारी करें, तो इसके लिए आप notes जरूर बनाएं। नोट्स जब आप बनाते हैं, तो इससे आपको बहुत सारे फायदे होते हैं।
सबसे पहले तो आपको टॉपिक रिवाइज हो जाते हैं। इसके अलावा आपकी हैंडराइटिंग भी इसे सुधरती है। जो भी आप notes में ऐड करते हैं, वह आपको लंबे समय तक याद भी रहता है।
4. इंग्लिश लैंग्वेज पर करें focus
इंग्लिश लैंग्वेज की जानकारी होनी बहुत जरूरी है,जब आप बैंक की तैयारी करते हैं। अगर आपकी इंग्लिश भाषा अच्छी होती है, तो यह आपके लिए बहुत अच्छा रहता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक में इंग्लिश के क्वेश्चन तो पूछ ही जाते हैं। इसके अलावा पूरा क्वेश्चन पेपर अंग्रेजी भाषा में ही होता है।
5. करंट अफेयर्स भी पढ़ें
करंट अफेयर्स के क्वेश्चन भी आपसे पूछे जाते हैं। इसके लिए करंट अफेयर्स पर आपको जरूर फोकस करना होगा। इसके लिए आप इंग्लिश न्यूज पेपर जरूर पढ़ें। इसके अलावा आप समाचार भी जरूर देखें।
6. कमजोर विषय पर फोकस कर पेपर करें सॉल्व
आपको जवाब पेपर की तैयारी करें, तो जो भी आपका कमजोर विषय है, उस पर भी आपको फोकस करना होगा। ऐसा ना हो कि, कमजोरी विषय ही आपके पेपर को क्रैक करने में बाधा बने।
इसके लिए आप कमजोर विषय को जरूर फोकस करें। इसके अलावा पुराने प्रश्न पत्र भी आप जरूर सॉल्व करें।
वहां पर आपको पता लग जाता है कि, किस तरह से क्वेश्चन आपसे पूछे जाते हैं और कितने अंकों के सवाल होते हैं। साथ ही कितने समय में आप क्वेश्चन सॉल्व कर ले रहे हैं।
7. सिलेबस को ध्यान रखें और एनसीईआरटी बुक भी जरूर पढ़ें: बैंकिंग सिलेबस 2024
जब आप ग्रेजुएशन के बाद बैंक की तैयारी करेंगे, तो उसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि, बैंक के पेपर में किस प्रकार के क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
किस-किस विषय पर सवाल पूछे जाते हैं, तो इसके लिए जरूरी है कि, सिलेबस को आप ध्यान में रखें। सिलेबस को ध्यान में रखने के अलावा एनसीआरटी बुक्स भी आपको जरूर पढ़नी है।
ऐसा इसलिए क्योंकि एनसीईआरटी भी बहुत जरूरी होती है, जब आप बैंक की तैयारी करते हैं।
क्या बैंक की तैयारी करने के लिए कुछ शॉर्ट टिप्स भी है?
आपके मन में जरूर ये सवाल आ रहा होगा कि, क्या ऐसे शॉर्ट टिप्स भी हो सकते हैं, जो टिप्स पेपर की तैयारी करने के लिए बेहतर हो।
जी हां, ऐसे टिप्स भी हैं। आप इसके लिए टाइम टेबल तैयार करें। डेली न्यूजपेपर आप पढ़े। कमजोरी को आप जरूर पहचानें।
पुराने पेपर भी आप solve करें। इसके अलावा मॉक टेस्ट भी आपको देने हैं। जरूरी नहीं है कि, आपको हर समय पढ़ाई करनी है।
आपको अपने शरीर को आराम भी देना है। आपको योग इत्यादि भी करना है, जिससे कि आप पढ़ाई भी फोकस दे सके।
बिना एग्जाम के ग्रेजुएशन के बाद बैंक में नौकरी कैसे मिलेगी?
चलिए How to prepare for banking after graduation in Hindi में अब हम आपको ऐसे टिप्स बताते हैं, जो टिप्स आपके लिए बैंकिंग जॉब ग्रेजुएशन के बाद प्राप्त करने के लिए सबसे इंपॉर्टेंट हो सकती है, वह भी बिना पेपर दिए।
1. बैंक पोजीशन करें डिसाइड
सबसे पहले तो आपको यह डिसाइड करना है कि, किस बैंक पोजीशन के लिए आप अप्लाई करना चाह रहे हैं। इसमें अकाउंटेंट, क्लर्क इत्यादि आप सेलेक्ट कर सकते हैं।
हर एक पोजीशन के अलग-अलग grade pay होते हैं, अलग-अलग रिक्वायरमेंट और रिस्पांसिबिलिटी होती है।
हालांकि यह आपकी क्वालिफिकेशन की डिसाइड करेगी कि, बैंक के किस जॉब पोजीशन के लिए आप अप्लाई करेंगे। अगर आप मैनेजर पद के लिए अप्लाई करना है, तो इसके लिए आपको बिजनेस या मैनेजमेंट में बैचलर की डिग्री हासिल करनी होगी।
इसके अलावा अगर आप अकाउंटेंट बनना चाहते हैं, तो आपको फाइनेंस, अकाउंटिंग इत्यादि में बैचलर की डिग्री हासिल करनी होगी।
2. अब अपना रिज्यूम बनाए
बैंकिंग जॉब के लिए जरूरी यह है कि, आप एक ऐसा रिज्यूम बने, जो Job Winning Resume हो, जो आपको selection दिला दे।
आप रिज्यूम में अपना एक्सपीरियंस ऐड करें, जो आपने काम किया है, वह आप ऐड करें और क्या-क्या आपके पास स्किल हैं, यह सब कुछ आपको उस रिज्यूम में ऐड करना होगा।
3. बैंकिंग जॉब करें लोकेट
अगर आपका रिज्यूम बन गया है, तो इसके बाद आपको रिज्यूम को भेजना होगा। इसके लिए आप ऐसे लोगों के साथ कांटेक्ट बना सकते हैं, जो बैंक में जॉब कर रहे हैं।
इसके लिए आप अपना एक नेटवर्क जरूर बिल्ड करें। जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से अपना कांटेक्ट बनाना है, जो बैंक में जॉब कर रहा है, तो referal के तौर पर आप वहां पर जॉब कर सकते हैं।
इसके अलावा कुछ ऐसे प्लेटफार्म भी है, जहां पर आपको अपना अकाउंट क्रिएट कर फ्री में job alert क्रिएट करने को मिल जाता है।
4. कॉलेज प्लेसमेंट सेल पर जाएं
जब आप बैंकिंग जॉब ऑपच्यरुनिटीज के लिए सर्च कर रहे हैं। इसके लिए आप अपने कॉलेज की placement cell पर जा सकते हैं।
Placement Cell का एंपलॉयर्स साथ अच्छा संबंध रहता है, या फिर आप अपना खुद बैंक में जा सकते हैं जहां पर आपका अकाउंट है, वहां से भी आपको जॉब के बारे में पता लगा जाएगा।
5. रिसर्च कर इंटरव्यू के लिए के लिए करें पढ़ाई
इसके बाद आपको अपनी रिसर्च करनी होगी। आप बैंक को shortlist करें, उनकी स्ट्रैटेजिस इत्यादि भी आप चेक आउट करें।
इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए पढ़ाई करनी होगी। आप इसकी तैयारी यूट्यूब के द्वारा भी कर सकते हैं, जहां पर आपको पता लगता है, किस प्रकार के क्वेश्चन वहां पर पूछे जाते हैं।
Also Read-
> एमपीपीएससी के लिए कौन सी ऑनलाइन क्लास बेस्ट है
> पीसीएस के लिए कौन सी कोचिंग सबसे अच्छी है
> पॉलिटेक्निक में कितने नंबर वालों को मिलेगा सरकारी कॉलेज
> एलएलबी की फीस कितनी है 2024 में
FAQ: ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग की तैयारी कैसे करें से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
जी हां, बैंक की तैयारी घर से भी आप कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन हेल्प आप ले सकते हैं, जिसमें आप किसी ऑनलाइन इंस्टीट्यूट से जुड़ सकते हैं, या यूट्यूब की हेल्प भी आप ले सकते हैं।
बेसिकली तीन ही ऐसी प्रमुख संस्थाएं हैं, जो बैंक एक्जाम आयोजित करवाते हैं। इसमें IBP, RBI SBI exam आदि शामिल है।
यह कठिन तो है. लेकिन अगर आप इसकी तैयारी focus के साथ करें, ऑनलाइन हेल्प आप ले, कोचिंग आप जाएं, तो आप इसकी तैयारी कर सकते हैं।
जी हां, पॉसिबल है कि, आप एक साल के भीतर बैंक की तैयारी कर बैंक एग्जाम को क्रैक कर पाए। लेकिन इसके लिए जरूरत होगी, तो आपको strategy तैयार करने की।
सलाह
ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग की तैयारी कैसे करें के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई, जिसमें आपको बताया गया कि, ग्रेजुएशन अगर आप कंप्लीट कर चुके हैं, तो कैसे फिर आप बैंक की तैयारी कर सकते हैं।
हमें उम्मीद है कि, आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार की टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।