Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta
जीपी रेटिंग कोर्स कैसे करें? आप अगर जानना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप हैं। आज आपको GP Rating Course Kaise Kare के बारे में जानकारी जाएगी।
क्या आप मर्चेंट नेवी में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, जी हां, आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे, जो मर्चेंट नेवी में नौकरी करना चाहते हों।
ऐसे में आपको एक कोर्स करना होता है, जो डिप्लोमा कोर्स होता है। इस कोर्स का नाम है जीपी रेटिंग कोर्स है। आज इस आर्टिकल में How to do GP rating course in Hindi कोर्स के बारे में आपको संपूर्ण जानकारी दी जाएगी। इसके लिए आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा।
ये पढ़ें –
> बेस्ट ऑनलाइन कंप्यूटर कोर्स लिस्ट
जीपी रेटिंग कोर्स कहां होता है?
यहां पर हम कोशिश करेंगे कि, आपको इस कोर्स से संबंधित सभी जानकारी प्रोवाइड की जाए। यहां पर हम यह कोर्स किस कॉलेज से किया जा सकता है।
फिर इसके बाद कितनी सैलरी आप यह कोर्स करने केबाद पा सकते हैं, के बारे में बताएंगे। चलिए अब जीपी रेटिंग कोर्स कैसे करें के बारे में बताना शुरू करते हैं।
जीपी रेटिंग कोर्स क्या है?
सबसे पहले बात करें जीपी रेटिंग कोर्स की, तो इसे general purpose rating कोर्स भी कहा जाता है।6 महीने का यह प्रोग्राम होता है।
आप यह कोर्स अगर करना चाहते हैं, 10वीं के 12वीं पास आपको करनी होती है ऐसे लोग जो मर्चेंट नेवी में जाना चाहते हैं, तो उनके लिए यह एक बढ़िया कोर्स रहता है।
इसे Pre-Sea Training Program भी कहा जाता है। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ शिपिंग, Government of India और Ministry of Shipping द्वारा यह प्रोग्राम approved है।
General Ship Knowledge की थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल स्टडी यहां पर कराई जाती है। इसके अलावा Marine Engineering Knowledge भी जाती है।
जीपी रेटिंग कोर्स क्यों करें?
आपके मन में जरूर जीपी रेटिंग कोर्स कैसे करें में यह सवाल आ रहा होगा कि, हम जीपी रेटिंग कोर्स क्यों करें। यह कोर्स करने के बाद ship पर होने वाले अलग-अलग टास्क के बारे में सीखने को मिल जाता है। जैसे की इंजन रूम में हेल्प करना इत्यादि।
Ship को अच्छे से run करने के लिए और अलग-अलग प्रकार की जॉब करने के लिए लोग यह कोर्स करते हैं। इसके अतिरिक्त अगर कोई चाहता है कि, वह बहुत ही जल्दी नौकरी प्राप्त करें, तभी वह कोर्स उसके लिए सबसे अच्छा कोर्स मदद जाता है।
जीपी रेटिंग कोर्स करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी है?
अगर आप जीपी रेटिंग कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को आपको फुलफिल करना होगा। इसकी लिस्ट नीचे दी हुई है।
- आवेदक ने 10वीं या 12वीं में इंग्लिश क्लास में 40% से अधिक मार्क्स प्राप्त किए हो।
- आवेदक ने 12वीं क्लास में किसी भी स्ट्रीम में 40% अधिक मार्क्स अर्जित किए हो।
- आवेदक ने मैकेनिक, वेल्डर, फिटर इत्यादि में से किसी में 2 साल का आईटीआई का कोर्स किया हो।
- आवेदक फिजिकली फिट हो।
- आवेदक को किसी प्रकार का कलर ब्लाइंडनेस नहीं हो।
- आवेदक की उम्र 18 साल से 25 साल के बीच हो।
नोट:
ऊपर हमने आपको जीपी रेटिंग कोर्स कैसे करें में एलिजिबिलिटी के बारे में बताया। इसमें पुरुष या महिला के लिए कोई limit सेट नही की गई है।
कहने का मतलब है कि, इसमें किसी प्रकार का gender restrictions नहीं रखा गया है।
ये भी पढ़ें –
> आईटीआई में सबसे ज्यादा सैलरी वाला कोर्स कौन सा है
> शेयर मार्किट कोर्स कैसे करें
जीपी रेटिंग कोर्स किस प्रकार से किया जाता है?
चलिए जानते हैं कि, आप किस प्रकार से जीपी रेटिंग कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं। इसके बारे में नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।
1. एलिजिबिलिटी क्लियर कर कॉलेज सेलेक्ट करें
आपको जीपी कोर्स करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फुलफिल करना होता है, जो कि आपको ऊपर बता दिया गया है।
हालांकि अलग-अलग कॉलेज के खुद के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होते हैं, तो आप उनके पोर्टल से चेक कर सकते हैं।
इसके बाद आपको एक अच्छा कॉलेज ढूंढना होगा। ऐसा कॉलेज, जो आपको अच्छे से प्लेसमेंट प्रोवाइड करें। नीचे आपको बेस्ट कॉलेज के बारे में बताया भी जाएगा।
2. एंट्रेंस एग्जाम और इंटरव्यू के लिए करें तैयारी
आपको अब जीपी रेटिंग एंट्रेंस एग्जाम के लिए प्रिपेयर करनी होती है। इस एग्जाम को प्रिपेयर कर ही आप एडमिशन के लिए आगे स्टेप की ओर बढ़ पाएंगे।
इसके अतिरिक्त खास बात आपको यहां पर यह ध्यान रखनी है कि, पहली बार में ही आप यह एग्जाम पास करें।
3. अब होगा मेडिकल एग्जाम
अब कॉलेज ज्वाइन करने से पहले मेडिकल एग्जाम होता है, जिसके लिए आपको उस कॉलेज द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जाता है। DGS द्वारा सर्टिफाइड डॉक्टर मेडिकल एग्जाम कंडक्ट करते हैं।
जीपी रेटिंग कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस क्या है?
अब How to do GP rating course in Hindi में बात करें कि, इस कोर्स के लिए आप किस प्रकार से एडमिशन करा सकते हैं, तो यह कॉलेज से कॉलेज वेरी करता है।
कहने का मतलब यह है कि, हर एक कॉलेज में अलग प्रकार से एडमिशन क्राइटेरिया रहता है। हालांकि जो मुख्य तौर पर प्रक्रिया होती है, उसके बारे में नीचे बताया गया है।
इसके लिए जिस भी कॉलेज से आप यह कोर्स करना चाहते हैं, इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है।
ये करने के बाद written exam में आपकी बेसिक नॉलेज इत्यादि टेस्ट की जाती है। इसके बाद Personal Interview होता है, जिसमें सेल्फ कॉन्फिडेंस judge किया जाता है।
अगर कोई पर्सनल इंटरव्यू क्लियर कर लेता है, तो फिर DGS approved doctor द्वारा मेडिकल फिटनेस एग्जामिनेशन होता है।
कौन-कौन से कॉलेज जीपी रेटिंग कोर्स करवाते हैं?
चलिए अब आपको ऐसे कॉलेज की लिस्ट देते हैं, जहां से आप यह कोर्स कर सकते हैं।
1. Seven Islands Maritime Training Institute
अगर आपकी उम्र 17.5 साल से 25 साल के बीच है, तब इस इंस्टीट्यूट से आप जीपी रेटिंग का कोर्स कर सकते हैं।
इस इंस्टीट्यूट के पास खुद की shipping company है। ऐसे में में यहां पर जब आप एडमिशन लेते हैं, तब माना जाता है कि, आपकी प्लेसमेंट होती है। इसके अतिरिक्त आपको यहां पर एजुकेशन लोन भी मिल जाता है।
2. Great Eastern Institute of Maritime Studies
जीपी रेटिंग कोर्स करने के लिए यह भी अच्छा माना जाता है और यहां पर sponsorship letter भी आपको मिल जाता है, जिससे आप एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए use कर सकते हैं।
इस इंस्टीट्यूट के पास भी खुद की एक कंपनी है, तो यहां पर guaranteed placement आपको मिल जाता है। यहां पर एज लिमिट में 17.5 से 25 साल के बीच रखी गई है, जबकि एजुकेशन क्वालीफिकेशन जो ऊपर बताया गया, वही है।
3. NUSI Goa
जीपी कोर्स करने के लिए यह भी बेस्ट कॉलेज माना जाता है। हालांकि यहां पर fixed नहीं है कि, आपका प्लेसमेंट पक्का होगा या नहीं। इस कॉलेज में ढेर सारी कंपनियां आती रहती है।
ऐसे में कोई स्टूडेंट अगर ysh कोर्स करते हैं, तो वह आसानी से प्लेसमेंट प्राप्त कर सकता है।
4. T.S. Rahaman
आप अगर चाहते हैं कि 100% प्लेसमेंट प्राप्त करें, तब यह कोर्स आप इस इंस्टीट्यूट से भी कर सकते हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों में प्लेसमेंट का नंबर थोड़ा बहुत चेंज हुआ है। लेकिन तब भी यह बेस्ट कॉलेज की लिस्ट में बना हुआ है।
5. SCI-MTI
मर्चेंट नेवी में जॉब करने के लिए इस कॉलेज से जीपी रेटिंग कोर्स करना भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
पहले यह इंस्टिट्यूट जीपी रेटिंग कॉर्स नही कराता था। लेकिन अब इस साल से यहां पर भी कोर्स कराया जा रहा है।
यहां पर कोर्स करना फायदेमंद आपके लिए इसलिए जा सकता है। क्योंकि इसके पास इसकी खुद की शिपिंग कंपनी है। इससे यहां पर 100% placement की आशा की जाती है।
जीपी रेटिंग के बाद ऑफिसर कैसे बनें?
जब आप ये कोर्स कर लेते हैं, तो ऐसे में आप ऑफिसर भी बन सकते हैं। चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं किस प्रकार से आप ऑफिसर बन सकते हैं।
1. Sea time पूरा कर सर्टिफिकेट प्राप्त करें
इसके लिए सबसे पहले आपको अपना Sea time कंप्लीट करना होता है। यह 36 महीना का होता है और यह सबसे मिनिमम समाय है।
इसके बाद आप एग्जाम में बैठ सकते हैं। इसके बाद आपको Certificate Of Proficiency की भी रिक्वायरमेंट होगी, फिर इसके बाद फाउंडेशन कोर्स के लिए appear हो सकते हैं।
2. फाउंडेशन कोर्स के बाद फंक्शन एग्जाम करें क्लियर
जब आप अपने सभी डॉक्युमेंट रेडी कर लेते हैं, तो फिर आप फाउंडेशन कोर्स के लिए appear हो सकते हैं। यह आप इंजीनियर, ऑफिसर के तौर पर पेपर दे सकते हैं।
फिर फाउंडेशन एग्जाम कंप्लीट होने के बाद आपको फंक्शन एग्जाम क्लियर करना होगा। इसमें आपको written exam और oral पास करना होगा।
इसके बाद Certificate of Competency आपको मिल जाएगा। फिर आप थर्ड ऑफिसर या फोर्थ इंजीनियर के तौर पर नौकरी करना शुरू कर सकते हैं।
जीपी रेटिंग का कोर्स करने के बाद कौन सी जॉब है और जीपी रेटिंग सैलरी क्या है?
चलिए अब जानते हैं कि, अगर आप यह कोर्स करते हैं, तो उसके बाद कौन-कौन सी जॉब प्रोफाइल के लिए आप जा सकते हैं। इसमें आपको Engine Rating Salary और Deck Rating Salary के बारे में बताया जाएगा।
इंजन रेटिंग सैलरी
- Wiper (₹60,000 से शुरू)
- Trainee Wiper (₹30, 000 से शुरू)
- Fitter (₹100000)
- Motorman (₹1 लाख)
Deck Rating Salary
- Deck Fitter (₹100000)
- Ordinary Seaman (₹70000)
- Able-Bodied Seaman (1 लाख रुपए)
- Pumpman (एक लाख रुपए)
Also Read-
> इग्नू में कौन कौन से कोर्स कर सकते हैं
> भारत में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कैसे करें
FAQ: जीपी रेटिंग कोर्स कैसे करें से अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल
इसके लिए सबसे पहले आपको इंग्लिश, साइंस, मैथ्स इत्यादि में रिटन एग्जाम देना होता है, फिर पर्सनल इंटरव्यू आपका होता है। इसके बाद मेडिकल एग्जामिनेशन किया जाता है।
ऐसे लोग जिन्होंने 10वीं या 12वीं क्लास में 40% अधिक मार्क्स प्राप्त किए है, या अगर आईटीआई की है, तब बहुत इस एग्जाम के लिए एलिजिबल होते हैं।
अगर आप अच्छे कॉलेज से कोर्स करते हैं, तो हो सकता है कि, आपको अच्छा प्लेसमेंट मिल जाए। ऐसे में यह डिपेंड करता है कॉलेज पर।
कुछ कॉलेज स्पॉन्सरशिप लेटर कैंडिडेट्स को प्रोवाइड करते हैं, जिससे उन्हें एजुकेशन लोन मिल जाता है। हालांकि यह डिप्लोमा कोर्स है, तो ऐसे में यह थोड़ा हार्ड भी हो सकता है।
सलाह
आज आपको जीपी रेटिंग कोर्स कैसे करें के बारे में यहां पर जानकारी दी गई इसमें आपको बताया गया कि, यह कोर्स क्या होता है और इसको करने के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं।
आप अगर यह कोर्स करना चाहते हैं, तभी इस आर्टिकल की हेल्प आप ले सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को आप जरूर शेयर करें।