Last Updated on 12 October 2024 by Abhishek Gupta
घर बैठे यूपीएससी की तैयारी कैसे करें? आप अगर जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको Ghar Baithe Upsc Ki Taiyari Kaise Kare के बारे में जानकारी दी जाएगी।
क्या आप भी यूपीएससी के aspirants हैं और आप अगर गरीब तबके के है और आप सोच रहे हैं कि, मैं गरीब हूं, तो मैं कोचिंग कैसे कर पाऊंगा, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है।
आज हम आपको बताएंगे कि, आप घर से Upsc की तैयारी कैसे कर पाएंगे। इसके लिए How to prepare for UPSC sitting at home in Hindi आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा।
ये पढ़ें –
> नीट की तैयारी सबसे अच्छी कहां होती है
> बिना कोचिंग के पहले प्रयास में UPSC कैसे क्रैक करें
घर पर यूपीएससी की तैयारी कैसे करें?
यहां पर हम यूपीएससी क्या होता है। अगर यूपीएससी की तैयारी आप घर से करते हैं, तो किन-किन टिप्स को आपको फॉलो करना होता है और यूपीएससी का एग्जाम का स्ट्रक्चर कैसा रहता है आदि। चलिए अब शुरू करते हैं।
यूपीएससी क्या है?
सबसे पहले हम यूपीएससी के बारे में समझेंगे, तो यूपीएससी का पूरा नाम यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन है। इस कमीशन के द्वारा हर साल IAS पद पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाती है।
वही भर्ती परीक्षा के अलावा रक्षा सेवाओं के लिए भी इसके द्वारा एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है।
क्या घर बैठे यूपीएससी की तैयारी की जा सकती है?
आपके मन में जरूर यह सवाल आना चाहिए कि, अगर आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं, तो क्या घर से Upsc की तैयारी कर सकते हैं। इसका उत्तर है हां।
भले ही यूपीएससी को सबसे हार्ड एग्जाम माना जाता है। लेकिन अगर आप थान लें, तो घर बैठे आप इसकी तैयारी कर सकते हैं और कैसे आप इसकी तैयारी कर पाएंगे, आपको इसी के बारे में आगे जानने को मिलेगा।
किस तरीके से घर बैठे सिविल परीक्षा की तैयारी करें?
अब जानते हैं कैसे आप घर बैठे सिविल परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले तो अपने पसंदीदा सब्जेक्ट सेलेक्ट करना है और फिर उसी सब्जेक्ट के साथ आपको पढ़ाई शुरू करनी है।
आप जरूर इसके लिए नोट्स बनाएं, आप PDF की मदद भी ले सकते हैं।आपको रोज अखबार पढ़ना है और करंट अफेयर्स की तैयारी आपको करनी है।
इसके अलावा आपको जो सब्जेक्ट आप पढ़ें हैं, उस सब्जेक्ट को पूरा करने के लिए एक टाइम लिमिट सेट करना होगा और आपको पढ़ाई करने के साथ-साथ notes के साथ रिवीजन करना है।
अब इसी प्रकार से दो विषय आपको पढ़ने हैं और फिर आपको वैकल्पिक विषय की भी तैयारी करनी होगी।
घर से यूपीएससी की तैयारी कैसे करें?
आप घर से यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको परीक्षा के सिलेबस को समझना होगा और फिर आपको एक शेड्यूल पढ़ाई के लिए बनाना होगा।
करंट अफेयर्स की तैयारी आपको करनी है। समाचार पत्र आपको पढ़ने होंगे और एनसीआरटी बुक्स आपको पढ़नी होगी।
ये भी पढ़ें –
घर पर यूपीएससी के लिए स्टडी शेड्यूल कैसे बनाएं?
जैसा कि ऊपर आपको हमने बताया, अगर आप घर बैठे यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको स्टडी शेड्यूल बनाना होगा। चलिए जानते हैं, कैसे आप एक बहुत बढ़िया स्टडी शेड्यूल अपने लिए बना सकते हैं।
1. यूपीएससी सिलेबस को समझ कर गोल करें सेट
सबसे पहले तो आपको यूपीएससी का सिलेबस क्या है, यह समझना है और हर एक सब्जेक्ट का weightage भी आपको समझना होगा।
इससे आप अपने स्टडी टाइम को आसानी से मैनेज कर पाएंगे और फिर जब सिलेबस समझ लेते हैं, तो फिर आपको अपने गोल बनाने हैं, यानी कि आपको सिलेबस को टुकड़ों में बांटना है।
फिर आप इसके बाद हर एक टुकड़े को weekly या फिर मंथली टारगेट के रूप में सेट कर सकते हैं। इससे आप अपनी प्रोग्रेस को भी ट्रैक कर पाएंगे और आप हमेशा मोटिवेट रहेंगे।
2. स्टडी टाइम करें allocate
यह सबसे मुख्य बात रहने वाली है। आपको घर से सिविल परीक्षा की तैयारी के लिए घर पर स्टडी टाइम एलोकेट करना है।
आपको अपनी स्टडी टाइम को एक focused sessions में डिवाइड करना होगा और आपको शॉर्ट शॉर्ट ब्रेक भी इस दौरान लेने होंगे।
अब आपको एक स्टडी प्लान तैयार करना होगा। हर एक सब्जेक्ट के लिए आपको स्पेसिफिक समय देना होगा।
जो भी आप टाइम सेट कर रहे हैं, उस टाइम में आप जो आपने सिलेबस कवर करने का प्लान किया है, वह आप कर कर पाए, यह आपको जरूर इंश्योर करना है।
3. अब रेगुलर तरीके से करें revise
अपने स्टडी शेड्यूल में आपको रेगुलर रिवीजन का समय भी निकलना होगा। रिवीजन से आप जो भी पढ़ते हैं, वह आप आसानी से याद कर पाएंगे, तो रेगुलर इंटरवल पर आपको यह करना है।
घर से यूपीएससी की तैयारी करने के क्या फायदे होते हैं?
आपको यह भी जानना जरूरी है कि, जब आप घर बैठे यूपीएससी की तैयारी करते हैं, तो आपको इसके क्या-क्या फायदे होते हैं।
देखिए सबसे पहले तो आप अपने अनुसार स्टडी प्लान तैयार कर सकते हैं। आपको इसके लिए फ्लैक्सिबिलिटी मिल जाती है और आप स्पेसिफिक घंटे पढ़ाई के लिए निकल सकते हैं।
High-quality study materials और रिसोर्स की एक्सेस आपको घर बैठे मिल जाती है। इसके अलावा आपको ऐसी ढेर सारे ऑनलाइन रिसोर्स मिल जाते हैं, जिन रिसोर्स से आप आप पढ़ाई कर सकते हैं।
इसमें आप इबुक, वीडियो लेक्चर, प्रैक्टिस टेस्ट इत्यादि की हेल्प ले सकते हैं। इसके अलावा जो खास फायदा आपको यहां पर मिलता है। वह यह कि एक comfortable environment आपको पढ़ाई के लिए मिल जाता है।
साथ ही अगर आप एक पढ़ने के लिए एक ideal space तैयार करें, तो इससे आपका कंसंट्रेशन के साथ साथ प्रोडक्टिविटी भी बढ़ती है।
यूपीएससी की तैयारी के लिए घर में कौन-कौन से स्टडी मैटेरियल की रिक्वायरमेंट होगी?
चलिए How to prepare for UPSC sitting at home in Hindi में अब जानते हैं कि, जब आप घर से यूपीएससी की तैयारी करेंगे, तो ऐसे में कौन-कौन से स्टडी मैटेरियल्स आपको हेल्प लेनी होगी।
1. एनसीआरटी बुक्स
यूपीएससी के लिए कहा जाता है कि, एनसीईआरटी बुक्स सबसे मददगार बुक्स होती है। क्योंकि वहां पर आपको हिस्ट्री, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स, साइंस जैसे टॉपिक का बेसिक्स कवर करने को मिल जाएगा।
2. रेफरेंस बुक्स
आप चाहे तो ऐसे standard reference books की भी हेल्प ले सकते हैं, जो एक्सपर्ट द्वारा रिकमेंड की जाएगी। वहां पर आप अलग-अलग टॉपिक को deeply पढ़ सकते हैं।
3. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म
जैसा कि आपके साथ ऊपर डिस्कस किया गया, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के द्वारा घर बैठे upsc की तैयारी कर सकते हैं। ऐसे में इसमें आप प्रैक्टिस टेस्ट,वीडियो लेक्चर, ईबुक, पीडीएफ की हेल्प ले सकते हैं।
4. न्यूज़ पेपर और मैगजीन
अगर आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में न्यूज़ पेपर और मैगजीन तो आपको जरूर पढ़ना होगा।
खास बात आपको यह ध्यान रखनी है कि, इंग्लिश न्यूज़ पेपर जैसे The Hindu, The Indian Express आपको पढ़ने हैं। इससे आप जो भी देश विदेश में हो रहा है, उससे अपडेटेड रहते हैं।
घर से सिविल परीक्षा की तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स कौन से हैं?
अब हम आपको बताएंगे कि, घर से सिविल परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको कौन-कौन से इफेक्टिव टिप्स को फॉलो करना होगा।
सबसे पहले study material को तैयार करना है। अपने गोल आपको सेट करने हैं और जो टॉपिक आप पढ़ रहे हैं, उन टॉपिक को आपको ब्रेकडाउन कर लेना है।
आपको टॉपिक को पढ़कर रेगुलर प्रैक्टिस करनी है। खास ध्यान आपको इस बात का रखना है कि, जब आप पढ़ेंगे, तो कंसिस्टेंट तरीके से आप पढ़ें। ऐसा न हो कि, आप एक दिन पढ़ रहे हैं और फिर आप एक दिन का रेस्ट लेकर पढ़ रहे है। आपको रेगुलर बेसिस पर पढ़ना है।
यूपीएससी एग्जाम का स्ट्रक्चर कैसा रहता है? चलिए जानते हैं कि, यूपीएससी एक्जाम अगर आप देते हैं, तो इसका स्ट्रक्चर कैसा रहता है।
सबसे पहले तो इसमें आपका priliminary exam होता है, जो की objective type test होता है। इसमें दो पेपर आपके होते हैं।
इसके बाद अगर आप ये एग्जाम पास कर लेते हैं, तो mains exam आपको देना होता है, जो की रिटन एग्जाम होता है।
इसमें 9 पेपर आपके होते हैं। इसमें दो पेपर तो क्वालिफाई होते हैं, जबकि साथ पेपर मेरिट लिस्ट के लिए बहुत जरूरी होते हैं।
इसके बाद इंटरव्यू होता है इसे personality test भी कहा जाता है, जहां पर आपकी कम्युनिकेशन स्किल, आपकी पर्सनालिटी, करंट अफेयर्स की की तैयारी परखी जाती है।
क्या घर पर यूपीएससी के लिए ऑनलाइन रिसोर्स मिल जाते हैं?
अब जब बात आती है कि, क्या आपको घर बैठे भी ऑनलाइन रिसोर्सेस यूपीएससी प्रिपरेशन के लिए मिल जाते हैं, तो इसका उत्तर है जी हां।
आपको स्टडी मैटेरियल ऑनलाइन मिल जाते हैं। ऑनलाइन कोचिंग प्रोग्राम आप ज्वाइन कर सकते हैं, यूट्यूब चैनल की आप हेल्प ले सकते है। इसके अलावा मोबाइल एप्स जहां पर करंट अफेयर्स, क्विज आपको मिलते हैं, वह आप ज्वाइन कर सकते हैं।
इसके अलावा discussion forums join कर सकते हैं, जहां पर अन्य लोगों के साथ आपको इंटरेक्ट करने को मिलता है। वहां पर आप एक दूसरे के साथ इंटरेक्ट कर नॉलेज share कर सकते हैं, या क्वेश्चन पूछ सकते हैं।
Also Read-
> पुलिस बनने के लिए कौन सा कोर्स करें
> भारत में पीसीएस की कोचिंग कहां होती है
> एसएससी सीजीएल के लिए सबसे बेस्ट कोचिंग संस्थान
> भारत में एनडीए की बेस्ट कोचिंग
FAQ: घर बैठे यूपीएससी की तैयारी कैसे करें से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
जी हर कोई इसकी तैयारी कर सकते हैं। लेकिन अगर हां जो टिप्स आपको यहां पर बताए गए हैं, उसके अकॉर्डिंग आप चलते हैं, तो घर बैठे आप तैयारी कर सकते हैं।
जी हां, यह बहुत जरूरी है कि, एक्सपर्ट गाइडेंस आपको मिले। इसके लिए ऑनलाइन कोचिंग प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं, जहां पर आपको यूपीएससी एग्जाम की गहरी नॉलेज मिल जाएगी।
इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण जो चीज है, वह है टाइम मैनेजमेंट। जी हां, आपको हर चीज के लिए समय तैयार करना होगा।
इसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से बैचलर की डिग्री प्राप्त करनी होती है, जबकि इसकी उम्र सीमा 21 वर्ष से 32 वर्ष तक होती है।
सलाह
घर बैठे यूपीएससी की तैयारी कैसे करें के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई, जिसमें आपको बताया गया कि, अगर कोई स्टूडेंट यूपीएससी के लिए कोचिंग नहीं जा सकता है, तो कैसे वह बिना कोचिंग के घर बैठे यूपीएससी की तैयारी कर सकते हैं।
हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स के लिए हमारे साथ बने रहे।