घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें? बस ये 6 टिप्स फॉलो कर लो

Rate this post

Last Updated on 12 October 2024 by Abhishek Gupta

घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें? आप जानना चाहते हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। आज आपको Ghar Baithe Bank Ki Taiyari Kaise Kare के बारे में ही बताया जाने वाला है।

क्या आप बैंक में नौकरी करने की सोच रहे हैं लेकिन आपके पास इतने पैसे नहीं हैं कि, आप इसके लिए कोचिंग जा पाएं। अब आपको इसके लिए परेशानी नहीं होगी। 

जी हां, आज हम आपको ऐसा टिप्स देने वाले है, जिनको आप अगर सही ढंग से फॉलो करते हैं, तो जरूर घर से भी अब आप पेपर की तैयारी कर पेपर सी कर सकते हैं। इसके लिए How to prepare for bank sitting at home in Hindi आर्टिकल को आप लास्ट तक जरूर पढ़ें।

ये पढ़ें –

> बैंक पीओ की तैयारी कैसे करें 

> ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग कैसे करें

Page Contents show

घर पर बैंक परीक्षा 2024 की तैयारी कैसे करें?

घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें

हम यहां पर discuss करेंगे कि, क्या घर से भी अब बैंक के पेपर की तैयारी की जा सकती है और की जा सकती है, तो कौन कौन से टिप्स आप फॉलो कर सकते हैं। चलिए अब शुरू करते हैं।

क्या घर बैठे बैंक की तैयारी की जा सकती है? 

जब बैंक की तैयारी की बात आती है, तो ऐसे में यह सवाल जरूर आता है कि, क्या हम बिना कोचिंग जाए घर से अगर तैयारी करते हैं, तो क्या इसकी तैयारी पॉसिबल है, तो इसका उत्तर है हां। 

आजकल ढेर सारे ऐसे ऑनलाइन रिसोर्स आपको मिल जाते हैं और अगर आप उनके अच्छे से इस्तेमाल करते हैं, रेगुलर बेसिस पर आप पढ़ाई करते हैं और focus के साथ आप अगर पढ़ाई करेंगे, तो आप आसानी से घर से ही बैंक के पेपर की तैयारी कर सकते हैं।

किन लोगों को घर से बैंक की तैयारी करनी चाहिए? 

अब बात आती है कि, ऐसे कौन-कौन लोग हो सकते हैं, जिनको घर बैठे बैंक की तैयारी करनी चाहिए। देखिए यह तो निर्भर करता है अलग-अलग स्टूडेंट पर। 

कुछ बच्चे ऐसे होते हैं, जो घर पर नहीं पढ़ पाते हैं, उनको पढ़ाई का माहौल घर पर नहीं मिल पाता है। ऐसे में फिर से कोचिंग जाते हैं।

लेकिन कुछ बच्चे ऐसे होते हैं, जो कोचिंग जाना नहीं पसंद करते हैं। कहने का मतलब क्या है कि, कोई पैसों के कारण भी कोचिंग नहीं जा पाते हैं। ऐसे में फिर वह घर से ही पढ़ाई करते हैं। 

घर से बैंक के पेपर की तैयारी करने के लिए क्या करना होगा? 

अब बात आती है कि, कैसे आप इसकी तैयारी कर सकते हैं, तो आपको इसके लिए सबसे पहले सिलेबस समझना होगा। 

इसके बाद स्टडी मैटेरियल आपको इकट्ठा करने होंगे और फिर आपको ऑनलाइन रिसोर्स की हेल्प लेनी होगी। नोट्स आपको तैयार करने होंगे।

आपको फिर रिवीजन भी करना होगा। साथ ही मॉक टेस्ट भी आपको जरूर देने होंगे।

ये भी पढ़ें –

> घर बैठे सरकारी नौकरी की इस तरह करें तैयारी

> बिना कोचिंग ऐसे करें SSC परीक्षा 2025 की तैयारी

बैंक एग्जाम की तैयारी के लिए कौन-कौन सी टिप्स को फॉलो करें? 

चलिए अब जानते हैं कि, जब बैंक एग्जाम की तैयारी करेंगे, तो इसके लिए कौन-कौन से टिप्स को आप फॉलो करेंगे, जिससे कि आप अच्छे से तैयारी कर पाएंगे।

1. कंसिस्टेंसी करें maintain 

जब कोई भी एग्जाम की तैयारी करने की बात आती है, तो यहां पर कंसिस्टेंसी का बहुत बड़ा योगदान हो जाता है। 

अब कंसिस्टेंसी का मतलब यह है कि, आपको हर रोज कुछ घंटे पढ़ाई को जरूर देने हैं। जो भी आपने पढ़ाई का रूटीन बनाया है, उसमें आपको टिके रहना होगा। 

2. एग्जाम पैटर्न को समझें 

बैंक के एग्जाम की तैयारी के लिए जरूरी है कि, आपको एग्जाम के एग्जाम पैटर्न और सिलेबस का पता हो। जब आप कोई हो पता हो जाता है, तो उसके बाद आप अपने जो- जो टॉपिक्स आपको पढ़ने हैं, वह पता लग जाता है। 

यह करने के बाद फिर आप अलग-अलग टॉपिक या सब्जेक्ट के लिए time allocate कर सकते हैं। 

3. करंट अफेयर्स भी पढ़ें 

आपको लेटेस्ट करंट अफेयर्स के साथ खुद को अपडेटेड रखना होगा। यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि, आपको खास करके बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के करंट अफेयर्स पर बहुत ध्यान देना होगा। 

ऐसा इसीलिए क्योंकि एग्जाम में तो आपका यह काम आएगा ही। साथ ही इंटरव्यू में भी यह बहुत काम की चीज हो सकती है।

4. मॉक टेस्ट के साथ करें प्रैक्टिस 

आप चाहे बैंक के पेपर की तैयारी करें, या चाहे किसी भी पेपर की तैयारी आप करें, मॉक टेस्ट के साथ प्रैक्टिस करना बहुत जरूरी रहता है। 

यह तैयारी के दौरान एक important part भी रहता है। अब जब आप मॉक टेस्ट देते हैं, तो इससे आपको ढेर सारे फायदे हो जाते हैं। 

आप एग्जाम के फॉर्मेट को समझ लेते हैं, टाइम मैनेजमेंट आप इंप्रूव कर सकते हैं। साथ ही अपने strength और weakness को भी आप एनालाइज कर सकते हैं।

5. टाइम को manage करें और वह weak areas पर करें focus 

देखिए जब पेपर की तैयारी करेंगे, तो ऐसे में आपको पढ़ाई के अलावा अन्य काम भी करने होंगे। इसके लिए जरूरी है कि, आप अपने टाइम को इफेक्टिव तरीके से मैनेज करें। 

साथ ही आपको unsolved problems भी प्रेक्टिस करने हैं। इससे आप स्पीड और एक्यूरेसी को भी इंप्रूव कर पाएंगे। 

इसके साथ ही जब आप पढ़ाई करेंगे, तो कौन-कौन से आपके वीक एरियाज है, उनको आपको एक्स्ट्रा टाइम देना होगा इसके लिए आप ऑनलाइन रिसोर्स, कोचिंग इंस्टिट्यूट या youtube की हेल्प ले सकते हैं।

6.  रहें पॉजिटिव और मोटिवेटेड 

देखिए बैंक एग्जाम का पेपर बहुत tough रहता है। ऐसे में बहुत लोग पहले ही हार मान लेते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। 

आपको पॉजिटिव रहना है और मोटिवेशन के साथ आपको पढ़ना है। पॉजिटिव माइंडसेट आपको पेपर की तैयारी के दौरान बनाना होगा।

पहली बार बैंक एग्जाम के लिए तैयारी कैसे करें? 

चलिए अब जानते हैं, कैसे आप पहली बार बैंक एग्जाम के लिए तैयारी कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को आप जरूर फॉलो करें। 

जब पेपर की तैयारी आप करेंगे, तो पेपर की तैयारी से पहले आपको एग्जाम पैटर्न समझना होगा, जिससे कि आप कितने वहां पर section आते हैं, marking scheme क्या है और टाइम कितना है, यह आपको पता लग जाएगा। 

इसके अलावा आपको स्टडी के लिए एक शेड्यूल तैयार करना होगा। स्टडी मैटेरियल आपको प्राप्त करने होंगे और मॉक टेस्ट के साथ प्रेक्टिस करके आपको अपनी परफॉर्मेंस को एनालाइज करना है। 

एक और चीज जो हम यहां पर ऐड करना चाहेंगे, वह यह कि, आपको रेगुलर बेसिस पर रिवाइज करना है। आपको रिवाइज करने के लिए एक अलग टाइम सेट कर लेना होगा।

घर से बैंक की तैयारी करने के लिए स्टडी मटेरियल कहां से मिलेगा? 

घर बैठे बैंक की तैयारी में बात करें कि, जब कोई बैंक का पेपर की तैयारी करता है और वह कोचिंग जाता है, तो वहां से उसको ढेर सारा स्टडी मैटेरियल मिल जाता है। 

लेकिन जब बात आती है घर से तैयारी करने की, तो यहां पर दिक्कत होती है. दिक्कत होती है स्टडी मैटेरियल की।  

अब घर पर तो पॉसिबल नहीं है कि, आप स्टडी मैटेरियल प्राप्त कर पाए। लेकिन फिर भी आप इफेक्टिव स्टडी मैटेरियल प्राप्त कर सकते हैं। अब यह आप कैसे कर सकते हैं, इस बारे में जानते हैं।

1. किताबों के द्वारा 

जब आप पेपर की तैयारी करेंगे, तो आपको किताब भी जरूर खरीदनी होगी। किताब से आपको बहुत अच्छा स्टडी मैटेरियल मिल जाता है। 

लेकिन ध्यान आपको यहां पर इस बात का रखना है कि, आप ऐसी किताब सेलेक्ट करें, जो किताब बैंक पेपर पास किए हुए लोग ही पढ़ते हैं।

2. यूट्यूब के द्वारा 

यूट्यूब में कैसा प्लेटफार्म है, जिस प्लेटफार्म से आप किसी भी बैंक लपेटी की तैयारी कर सकते हैं। जी हां, आप एसबीआई पीओ, एसबीआई क्लर्क, आईबीपीएस क्लर्क, आईबीपीएस पीओ की तैयारी की तैयारी भी यूट्यूब से कर सकते हैं। 

यूट्यूब पर आपको ढेर सारे ऐसे चैनल मिल जाते हैं, जहां से आपकी अच्छी तैयारी हो सकती है। आपको एक ऐसा चैनल सिलेक्ट करना है, जहां पर रेगुलर रेगुलर बेसिस पर आपको क्लास ज्वाइन करने को मिले और स्टडी मैटेरियल भी मिले।

3. ऑनलाइन कोचिंग के द्वारा 

देखिए अगर आप ऑफलाइन कोचिंग नहीं जा पाते हैं, तो ऑनलाइन कोचिंग के द्वारा भी आप बैंक एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। ऑनलाइन कोचिंग ढेर सारे इंस्टीट्यूशन ऑफर करते हैं। 

जब आप यूट्यूब के द्वारा पढ़ाई करते हैं, तो यूट्यूब पर जो आपको एजुकेटर पढ़ते हैं, वह कुछ फीचर तो आपको यूट्यूब पर फ्री में ऑफर करते हैं। 

लेकिन एडवांस्ड फीचर के लिए वह ऑनलाइन कोचिंग ऑफर करते हैं। इसके लिए आपसे कम फीस ही ली जाती है। 

बैंक एग्जाम की तैयारी आखिरी टाइम में कैसे करें?

How to prepare for bank sitting at home in Hindi के बाद अब जानते हैं कि, जब आपका पेपर होने ही वाला है, तो उसके लिए आप फिर कैसे तैयारी कर सकते हैं, यानी की last-minute preperation tips आपके लिए क्या हो सकती है। 

सबसे पहले तो इंर्पोटेंट टॉपिक्स आपको रिवाइज कर लेने हैं। आप मॉक टेस्ट जरूर अटेंड करें, जिससे कि आप questions प्रैक्टिस भी कर सके, कॉन्फिडेंट आपको जरूर रहना है। 

पिछले सालों के क्वेश्चन पेपर सॉल्व करने के साथ-साथ आप खुद को फ्रेश रखें, मोटिवेटेड रखें।

Also Read-

> आईएएस की तैयारी के लिए कौन सी बुक पढ़नी चाहिए 

> 12 (class)के बाद SSC EXAMS की तैयारी कैसे करें, कैसे शुरुआत करे

> घर पर रहकर नीट की तैयारी कैसे करें

> बिना Coaching के IAS की तैयारी कैसे करें

FAQ: घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

हमें बैंक पेपर की तैयारी कब से करनी चाहिए?

अगर आप 12 पास कर चुके हैं, तो 12वीं पास करने के बाद ही आप इसकी तैयारी कर सकते हैं। लेकिन पेपर आपको ग्रेजुएशन के बाद ही देना होता है।

Bank के एग्जाम की तैयारी करने के लिए बेस्ट टाइम टेबल कैसे बनाएं?

इसके लिए अगर बेस्ट टाइम टेबल बनाना हो, तो सुबह पहले आप एक घंटा एक्सरसाइज कर लें और जो भी आपका सुबह का रूटीन है, वह आप फॉलो कर ले।

इसके बाद फिर लगभग 2 घंटे तक आप क्वानटेटिव एप्टीट्यूड पढ़ें, फिर एक घंटा ब्रेक लें। फिर इसके 1 घंटे बाद रीजनिंग एबिलिटी पड़े, फिर लंच ब्रेक लें। इसके बाद इंग्लिश लैंग्वेज पढ़े और फिर आपको आधे घंटे का ब्रेक लेना है और इसके बाद आपको रिवीजन करना है। इस प्रकार से आप तैयारी कर सकते हैं।

बिगनर के लिए बेस्ट प्रिपरेशन टिप्स कौन सी हो सकती है?

अगर आप बैंक एग्जाम की तैयारी अभी करना शुरू कर रहे हैं, तो इसके लिए आप सबसे पहले एग्जाम पैटर्न और सिलेबस आप समझे। स्टडी मैटेरियल इकट्ठा करें और बेसिक्स के साथ आप शुरू कर स्टडी शेड्यूल बनाए और guidance भी आप जरूर लें और प्रेक्टिस करने के साथ ही अपनी परफॉर्मेंस को आप जरूर एनालाइज करें।

सलाह

आज आपको घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें, के बारे में जानकारी दी गई। इसमें आपको बताया गया कि, पेपर को पहली ही बार में क्रैक करने के लिए आप कौन से tips फॉलो कर सकते हैं और लास्ट टाइम में आपको क्या करना है।

हमें उम्मीद है कि, आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।