फैशन डिजाइनिंग कोर्स डिटेल्स इन हिंदी? पूरी जानकारी यहां

फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्या है

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta

फैशन डिजाइनिंग कोर्स डिटेल्स इन हिंदी आप अगर पता करना चाहते हैं, तो आज आपको Fashion Designing Course Details In Hindi बारे में जानकारी दी जाएगी।

फैशन डिजाइनिंग का कोर्स अक्सर बहुत लोग करना चाहते हैं। लेकिन उन्हें इस कोर्स के बारे में पता नही होता है। इसमें यह क्या कोर्स होता है, Fashion Designing Course Details in Hindi को करने के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से है आदि। 

ऐसे में आज आपको इस कोर्स के बारे में कंपलीट इनफॉरमेशन दी जाएगी, जिससे कि आपको फिर कभी भी डाउट ना हो। 

इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> एनटीटी कोर्स कहां से करें

> पैरामेडिकल के बेस्ट कोर्स की लिस्ट

Page Contents show

फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कैसे करें?

फैशन डिजाइनिंग कोर्स डिटेल्स इन हिंदी

इस आर्टिकल में हम फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्या होता है, क्यों यह कोर्स करना चाहिए और इसके लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए इत्यादि बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

फैशन डिजाइन किसे कहते हैं? 

यह costume तथा lifestyle accessories में फैशन, इमेजिनेशन, नेचुरल ब्यूटी अप्लाई करने का आर्ट होता है। फैशन डिजाइन टाइम के साथ-साथ progress होते रहती है। 

यह सबसे कॉम्पिटेटिव प्रोफेशनल माना जाता है, क्योंकि इसका scope बहुत अधिक रहता है।

फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्या होता है? 

यह एक सबसे पॉपुलर कोर्स के तौर पर माना जाता है। अगर आप फैशन डिजाइनर बनना चाहते हैं, तो यह कोर्स आप कर सकते हैं। 

जो फैशन डिजाइनिंग कोर्स करते हैं, तो फिर वह फैशन डिजाइनर कहलाते हैं। यह यूनिक और eye-catching clothing अपनी एबिलिटीज इत्यादि से बनाते हैं।

अगर आप यह कोर्स करना चाहते हैं, तो अंडरग्रैजुएट कोर्स लेवल के तौर पर यह कोर्स आप कर सकते हैं। 

इसके अलावा आपको डिप्लोमा कोर्स भी करने को मिल जाएगा, या फिर आपको सर्टिफिकेट प्रोग्राम भी इस फील्ड में कर सकते हैं।

फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है? फैशन डिजाइनिंग कोर्स डिटेल्स इन हिंदी

अब हम आपको बताएंगे कि, यह कोर्स करना चाहते हैं,तो उसके लिए आपको किस-किस एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फुलफिल करना होगा। 

  • आवेदक ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास पास की हो। 
  • आवेदक ने 12वीं क्लास में 50% से अधिक मार्क्स प्राप्त किए हो। 
  • आवेदक को NIFT, NID DAT UCEED जैसे एंट्रेंस एग्जाम के लिए appear होना हो सकता है।

ये भी पढ़ें –

> सीखो कमाओ योजना पाठ्यक्रम सूची

> 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स कितने साल का होता है

फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्यों करना चाहिए? 

देखिए जब आप कोई भी कोर्स करते हैं, तो ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल आता है कि, हम जो कोर्स कर रहे हैं, वह कोर्स हमें क्यों करना चाहिए न 

देखिए यह ऐसा प्रकार का कोर्स है, जिसमें आपको अनेकों ऑपच्यरुनिटीज मिल जाएगी। आप अलग-अलग प्रोफाइल जैसे फैशन स्टाइलिस्ट, फैशन डिजाइनर, मेकअप स्टाइलिश आदि के तौर पर काम कर सकते हैं।

इसके साथ ही अगर आप यह कोर्स करते हैं, तो अपना खुद का बिजनेस आप शुरू कर सकते हैं। वहां पर आप अपना खुद का venture इस्टैबलिश कर पाएंगे।

आप यह कोर्स करते हैं, तो फिर आपको यह एक non-conventional career path यहां पर देखने को मिल जाता है, जहां पर फ्लैक्सिबल होकर आप काम कर सकते हैं।

फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के लिए किस प्रकार की स्किल होनी चाहिए? 

अगर आप Fashion Designing Course Details in Hindi करते हैं, तो आपके पास कुछ स्किल्स भी होनी चाहिए, जिससे कि आप अपना secure फ्यूचर बिल्ड कर पाएंगे। नीचे आपको स्किल सेट की लिस्ट दी गई है।

  • कम्युनिकेशन स्किल 
  • क्रिएटिविटी स्किल 
  • आर्टिस्टिक स्किल्स 
  • विजुअल इमेजिनेशन स्किल 
  • ऑब्जरवेशन स्किल 
  • इन्नोवेटिव स्किल 
  • कलर और टोन की सेंसिटिविटी

10वीं या 12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग के लिए कौन से सब्जेक्ट पढ़ने होंगे?

अगर आप सोच रहे हैं फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए आपको 10वीं या 12वीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना होगा। 

ऐसे में आप अगर आर्ट्स स्ट्रीम से 10वीं या 12वीं क्लास पास करते हैं, तो फिर यह आपके लिए आसान हो जाता है।

फैशन डिजाइनिंग कोर्स कौन-कौन से होते हैं? चलिए अब हम आपको फैशन डिजाइनिंग कोर्स की लिस्ट देते हैं।

  • Bachelor of Science 
  • Bachelor of Fashion Technology 
  • Diploma in Fashion Design
  • Bachelor of Arts
  • Bachelor of Design 
  • Master of Fashion Technology 
  • Master of Science
  • Master of Fashion Management
  • Master of Design 
  • Certificate in Fashion Designing 
  • Master of Arts
  • PG Diploma in Fashion Design

भारत में सबसे बेस्ट फैशन डिजाइनिंग कॉलेज कौन से हैं? 

आपको कोई कोर्स करना है, तो आप सबसे बेस्ट कॉलेज ही ढूंढते हैं। ऐसे में आप किन कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं, यह नीचे टेबल के साथ बताया गया है। साथ ही वहां पर फीस क्या होती है, यह भी बताया गया है।

कॉलेज फीस
एनआईएफटी चेन्नई 12.78 लाख रूपए
एनआईएफटी दिल्ली 12.80 लाख रुपए
एनआईएफटी मुंबई 13.42 लाख रूपए
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी 5.34 लाख रुपए
एनआईएफटी हैदराबाद 11.47 लाख रुपए
NIFT कानपुर 13.42 लाख रूपए
शारदा यूनिवर्सिटी 11.41 लाख रूपए
एमिटी यूनिवर्सिटी 4.32 लाख रूपए

फैशन डिजाइनिंग कोर्स के लिए कौन-कौन से एंट्रेंस एग्जाम होते हैं?

कुछ ऐसे एजुकेशनल इंस्टीट्यूट होते हैं, जो फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन प्रदान करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करते हैं। टॉप फैशन डिजाइन एंट्रेंस एग्जाम कौन-कौन से है, इसके बारे में नीचे बताया गया है।

  • Common Entrance Exam for Design World 
  • University of Design Aptitude Test 
  • National Institute of Design Aptitude Test 
  • National Institute of Fashion Technology 
  • Undergraduate Common Entrance Examination for Design 

फैशन डिजाइनिंग का सिलेबस क्या होता है? 

वैसे तो फैशन डिजाइनिंग का सिलेबस डिग्री, डिप्लोमा कोर्स या सर्टिफिकेट कोर्स के अकॉर्डिंग अलग-अलग हो सकता है. हालांकि आपको ज्यादातर सिलेबस एक जैसा ही देखने को मिल जाता है। इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Introduction to Fashion Design & Fashion Technology
  • Apparel Construction Methods
  • Fashion Illustration and Design
  • Introduction to Fashion Sketching & Illustration
  • Introduction to Pattern Making & Draping Analytical Drawing
  • Fashion Marketing
  • History of Fashion
  • Fabric Dyeing and Printing
  • Introduction to Textiles Fundamentals of Fabrics
  • Introduction to IT Application
  • Colour Mixing
  • International Fashion Marketing
  • Analytical Drawing
  • History of World Fashion

फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी जॉब प्रोफाइल अवेलेबल होती है? 

चलिए अब हम जानते हैं कि, जब आप यह कोर्स करते हैं, तो इसके बाद कौन-कौन सी जॉब प्रोफाइल आप अपना सकते हैं।

1. फैशन मार्केटर 

आपको इस केस में किसी भी क्लॉथिंग companies, boutiques,फैशन चैन इत्यादि के लिए काम करना होता है, जहां पर आपको किसी एक पार्टिकुलर ब्रांड की पब्लिसिटी इत्यादि करनी होती है। 

इनकी सैलरी की बात करें, तो यह 10 लाख रुपए प्रति साल से शुरू हो जाती है।

2. फैशन डिजाइनर 

जब कोई फैशन डिजाइनर बनता है, तो ऐसे में उन्हें अलग-अलग प्रकार के कपड़े जैसे जींस, जैकेट, बच्चों के कपड़े, महिलाओं के कपड़े इत्यादि के styling पर काम करना होता है। 

इनकी एवरेज सैलेरी की बात करें, तो यह ₹500000 से शुरू हो जाती है।

3. क्वालिटी कंट्रोलर 

किसी भी चीज के लिए क्वालिटी स्टैंडर्ड को सेट करना एक क्वालिटी कंट्रोलर का काम रहता है। कोई भी नए कलेक्शन को खरीदने के लिए क्वालिटी स्टैंडर्ड इन्हें सेट करना होता है। इनकी सैलरी 7 लाख रुपए से शुरू हो जाती है।

4. फैशन कॉन्सेप्ट मैनेजर 

जब कोई यह इस प्रकार की जॉब करते हैं, तो उन्हें unique theme सोचना होता है, जिस थीम पर कपड़े या एसेसरीज की रेंज को डिजाइनर, ब्रांड इत्यादि द्वारा डिजायन किया जा सके। उनकी सैलरी 5 लाख रुपए प्रति साल से शुरू हो जाती है।

Also Read-

> क्लास 10 के बाद टॉप मेडिकल कोर्स

> पशु चिकित्सक बनने के लिए कौन सा डिप्लोमा चाहिए

> 12वीं के बाद नीट के बिना किए जाने वाले मेडिकल कोर्स

> राजस्थान में रेडियोग्राफी पाठ्यक्रमों की सूची

FAQ: फैशन डिजाइनिंग कोर्स डिटेल्स इन हिंदी से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल 

भारत में सबसे फेमस फैशन डिजाइनर कौन है?

कुछ ही ऐसे फेमस फैशन डिजाइनर है जिसमें मनीष मल्होत्रा, वरुण राठौर इत्यादि शामिल है।

फैशन डिजाइनर की एवरेज सैलेरी क्या होती है?

वैसे तो किसी की भी सैलरी किस फील्ड में कोई आदमी काम कर रहा है, कितना एक्सपीरियंस है इत्यादि पर डिपेंड करता है। हालांकि इसमें अगर एवरेज सैलेरी की बात करें, तो यह 4 लाख रुपए से 6 लाख रुपए के बीच होती है।

फैशन डिजाइनर बनने में कितना समय लगता है?

अगर आप अच्छे से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करते हैं, तो दो से चार साल के बीच आप फैशन डिजाइनर बन सकते हैं।

क्या फैशन डिजाइनिंग का कोर्स ऑनलाइन भी पढ़ा जा सकता है?

आप अगर घर बैठे फैशन डिजाइनर कोर्स करना चाहते हैं, तो ढेर सारे ऐसे सर्टिफिकेट फैशन डिजाइनिंग कोर्स है और डिप्लोमा फैशन डिजाइन कोर्स है, जो अलग-अलग Ed-tech प्लेटफार्म द्वारा ऑफर किए जाते हैं।

फैशन डिजाइनिंग कोर्स कितने साल का होता है?

अगर आप डिप्लोमा सर्टिफिकेशन कोर्स करते हैं, तो यह कम से कम 6 महीने, तो ज्यादा से ज्यादा 1 साल का होता है। वहीं अगर आप डिग्री कोर्स इसमें करते हैं, तो यह दो से तीन साल का होता है।

सलाह 

आज आपको फैशन डिजाइनिंग कोर्स डिटेल्स इन हिंदी के बारे में जानकारी दी गई। इसमें आपको बताया गया कि, इस कोर्स को करने के लिए आपके पास क्या eligibility होनी चाहिए और कौन-कौन से कोर्स इसमें शामिल रहते हैं। 

अपने दोस्तों के साथ भी इसे आप जरूर शेयर करें। इसके अलावा अन्य कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहे।