Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta
क्या आप डीएमएलटी कोर्स की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर हैं। आप आपको आज DMLT Course Ki Jankari के बारे में जानकारी मिलने वाली है।
डीएमएलटी कोर्स के बारे में आप में से बहुत लोगों ने सुना भी होगा। यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है। यह कोर्स बहुत लोग करना चाहते हैं और उन्हें DMLT course information in Hindi बारे में जानकारी नहीं होती है कि, यह कोर्स क्या होता है और कौन-कौन यह कोर्स कर सकता है और किस प्रकार से इस कोर्स के लिए एडमिशन लिया जाता है।
ऐसे में आपको इन्ही टॉपिक के बारे में आज बताया जाएगा। इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को वहां पर लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
> NEET के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स
> 12 के बाद बेस्ट पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स
डीएमएलटी कोर्स क्या है और कौन ये कर सकता है?
यहां पर हम यह कोर्स क्या होता है, इस कोर्स को करने के लिए एलिजिबिलिटी का आईडिया क्या होता है, के अलावा यह कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं, के बारे में बताएंगे। चलिए अब बताना शुरू करते हैं
डीएमएलटी कोर्स क्या होता है? डीएमएलटी कोर्स कितने साल का होता है?
यह paramedical science के under एक डोमेन के तौर पर रहता है। इसका पूरा नाम Diploma in Medical Laboratory Technology होता है। 2 साल का डिप्लोमा कोर्स यह है।
लेबोरेटरी के इक्विपमेंट के इस्तेमाल के द्वारा diagnostic और ट्रीटमेंट के सब्जेक्ट यहां पर कवर किए जाते हैं। Lab equipments को use करना यहां पर बच्चों को सीखा जाता है।
किस प्रकार से accurate laboratory test perform किया जाए, इस बारे में भी यहां पर सिखाया जाता है। मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन आदि के बारे में नॉलेज और स्किल यहां पर प्रोवाइड की जाती है।
बायोलॉजी, केमिस्ट्री इत्यादि के fundamental concepts यहां पर बच्चों को सिखाए जाते हैं। इसके अलावा laboratory management principles के बारे में भी यहां पर बताया जाता है।
किन लोगों को डीएमएलटी कोर्स करना चाहिए?
अब हम आपको बताएंगे कि, ऐसे कौन-कौन से लोग हैं, जिनको यह कोर्स करना चाहिए. यह एक डिप्लोमा लेवल का कोर्स होता है।
अगर आप मेडिकल साइंस के फील्ड में जाना चाहते हैं, तब आपको यह कोर्स जरूर करना चाहिए। आप अगर मेडिसिन की करियर में अपनी अपॉर्चुनिटी बिल्ड करना चाहते हैं, तब भी यह कोर्स आपके लिए जरूरी हो जाता है।
अलग-अलग हेल्थ कंडीशंस की investigation diagnosis, treatment के बारे में पता करने के लिए अगर कोई व्यक्ति इंटरेस्टेड है, तब यह कोर्स उसे करना चाहिए।
डीएमएलटी कोर्स कोर्स क्यों करना चाहिए? डीएमएलटी कोर्स की जानकारी
आप ऐसे बहुत लोगों के मन में यह भी सवाल आ रहा होगा कि, DMLT course information in Hindi में यह कोर्स क्यों करना चाहिए।
देखिए एक तो यह डिप्लोमा कोर्स होता है, तो बहुत कम टाइम का यह कोर्स होता है।
आप अगर लेबोरेटरी टेक्नीशियन इत्यादि बनना चाहते हैं, तब आपको यह कोर्स करना जरूरी हो जाता है। यह एक emerging course के तौर पर माना जाता है।
इस कोर्स को अक्सर ज्यादा लोग prefer करते हैं। Mbbs जैसे मेडिकल कोर्स अगर कोई बच्चे नहीं प्राप्त कर सकते हैं, तब वह यह कोर्स कर सकते हैं।
अगर कोई डीएमएलडी का कोर्स करता है, तो मेडिकल इंडस्ट्री, चाहे वह प्राइवेट हो, या गवर्नमेंट सेक्टर हो, वहां पर उनके लिए ढेर सारी opportunity खुल जाती हैं।
ये भी पढ़ें –
> 12वीं के बाद आईटीआई कोर्स कौन से हैं
> 10वीं के बाद सर्वोत्तम मेडिकल कोर्स
डीएमएलटी कोर्स करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या रखी गई है?
चलिए हम जानते हैं कि, जब आप डीएमएलटी कोर्स करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको क्या क्राइटेरिया को फुलफिल करना होगा।
- आवेदक का बैकग्राउंड साइंस सब्जेक्ट का हो।
- आवेदक रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से 50% के साथ अधिक मार्क्स के साथ 12वीं क्लास पास किया हो।
- फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी में कम से कम 50% आवेदक ने प्राप्त किए हो।
- SC/ ST कैटिगरीज वाले applicant ने 45% के साथ 12वीं क्लास पास की हो।
डीएमएलटी कोर्स करने के लिए एडमिशन कैसे होता है? डीएमएलटी एडमिशन
अब हम बात करेंगे कि, डीएमएलटी कोर्स अगर आप करते हैं, तो इसमें क्या एडमिशन प्रोसेस रहती है।
देखिए यहां पर मेरिट लिस्ट के तौर पर ही एडमिशन होता है। इसके लिए एप्लीकेशन को ऑनलाइन शॉपिंग करना होता है।
जैसा कि ऊपर आपको हमने बताया, आपको क्या एलिजिबिलिटी फुलफिल करनी है, तो आपको 50% से अधिक मार्क्स के साथ biology को कंपलसरी सब्जेक्ट के रूप में 12वीं क्लास पास करनी है।
इसके अलावा अगर आप 10वीं के बाद यह कोर्स करते हैं, तो भी ढेर सारे इंस्टीट्यूशन डीएमएलटी कोर्स उपलब्ध करवाते हैं। कहीं-कहीं पर एंट्रेंस एग्जाम भी एडमिशन के तौर पर होता है।
जब आप इसके लिए अप्लाई करेंगे, तो जिस इंस्टीट्यूशन में आप एडमिशन लेना चाहते हैं, उस इंस्टीट्यूशन की ऑफिशल वेबसाइट पर आप जाएंगे और आप जरूर यह देख लें कि, एडमिशन की डेडलाइन कब है।
डीएमएलडी कोर्स कब करना चाहिए?
आपको यह भी जरूर जानना चाहिए कि, कब आपको डिसेबिलिटी कोर्स करना है। देखिए यह कोर्स दसवीं के बाद भी होता है, तो 12वीं के बाद भी यह कोर्स होता है।
आप अगर जल्दी जॉब करना चाहते हैं, तो आप यह 10 के बाद कर सकते हैं। वहीं अगर आप 10 के बाद 12वी की पढ़ाई करते हैं, ऐसे में आपको अपनी knowledge को enhance करने को मिल जाएगा।
इसके अलावा आपको maths या bio को मैन सब्जेक्ट के तौर पर 10+2 पास करनी होती है, तो आपको अच्छे मार्क्स लाने पर अच्छे institution में एडमिशन मिल जायेगा।
डीएमएलटी कोर्स करने के टॉप कॉलेज कौन से है?
चलिए हम जानते हैं कि, अगर आप डीएमएलडी का कोर्स करते हैं, तो उसके लिए कौन से बेस्ट कॉलेज आपके लिए हो सकते हैं। इसमें कुछ गवर्नमेंट कॉलेज होंगे, तो कुछ सरकारी कॉलेज भी यहां पर होंगे।
- IIT Patna
- Delhi Pharmaceutical Sciences and Research University
- Rama University
- Apex University
- Corporate Group of Institutions
- Shri Sai College of Nursing and Paramedical Science
डीएमएलटी कोर्स का सिलेबस क्या होता है?
देखिए इस कोर्स में माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री हिस्टोपैथोलॉजी, ब्लड बैंक आदि को cover किया जाता है। चलिए एक नजर हम डीएमएलटी कोर्स की सिलेबस पर भी मार लेते हैं। नीचे टेबल के साथ आपको यह समझाया गया है।
Semester | Course |
---|---|
1 | Anatomy and Physiology, Basic Biochemistry, Basics of Microbiology, Fundamentals of Medical Laboratory Technology |
2 | Clinical Biochemistry, Advanced Microbiology, Clinical Pathology, Histopathology |
3 | Advanced Clinical Pathology, Advanced Hematology, Diagnostic Techniques, Advanced Clinical Biochemistry |
4 | Advanced Medical Lab Management, Research Methodology, Advanced Diagnostic Techniques, Advanced Communication Skills |
डीएमएलटी कोर्स करने के क्या फायदे होते हैं?
अब हम इस कोर्स को करने के क्या फायदे मिलते हैं, इसके बारे में बताएंगे।
यह कोर्स को करने के बाद आप डॉक्टर को सैंपल लेते वक्त, सैंपल एनालाइज करते वक्त इत्यादि में assist कर पाएंगे यानी सहयोग दे पाएंगे। बहुत अच्छा pay package यहां पर अवेलेबल रहता है।
जो डीएमएलटी करना चाहते हैं, उनके लिए ढेर सारे ऑप्शंस इसके बाद सेलेक्ट करने को मिल जाते हैं। जैसा की ढेर सारी बीमारियां ज्यादातर test data पर ही निर्भर होती है, तो आपको यह कोर्स करने पर टेस्ट डाटा के बारे में सीखने को मिल जाएगा, फिर आप यह अच्छे ढंग से कर पाएंगे।
डीएमएलटी कोर्स के स्पेशलाइजेशन क्या है?
जब आप यह कोर्स करते हैं, तो आपको ऐसे एरियाज होते हैं, जिन एरियाज में आप खुद को स्पेशलाइज्ड कर सकते हैं। नीचे हम आपको कौन-कौन से स्पेशलाइजेशन यह कोर्स आपको ऑफर करता है के बारे में बताएंगे। इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- Microbiology
- Molecular Biology and Applied Genetics
- Clinical Pathology
- Clinical chemistry
- Clinical Biochemistry
- Biostatics
- Haematology
- Coagulation
- Parasitology
- Biomedical Techniques
- Immunology and Immunological Techniques
- Radiology
- Electron Microscopy
- Cytotechnology
- Ultrasonography
- Bacteriology
डीएमएलटी कोर्स करने के बाद कौन-कौन से करियर ऑप्शन होते हैं?
चलिए अब हम आपको बताएंगे कि, कौन-कौन सी जॉब पोजीशन आप जब डीएमएलटी का कोर्स करते हैं, तब आप presue कर सकते हैं। विस्तार से इसके बारे में जानकारी देंगे।
1. लेबोरेटरी एनालिस्ट
यह भी सबसे अच्छा करियर ऑप्शन भरा जाता है। यह ऐसे प्रोफेशनल होते हैं, जो लैबोरेट्री सेटिंग में काम करते हैं और ढेर सारे सैंपल्स के टेस्टिंग और एनालिसिस को परफॉर्म करने के लिए यह रिस्पांसिबल होते हैं। उनकी सैलरी लगभग 4 लाख रुपए होती है।
2. हेल्थ केयर असिस्टेंट
हेल्थ केयर प्रोफेशनल जैसे नर्स, डॉक्टर को जो सपोर्ट और असिस्टेंट प्रोवाइड करते हैं, उन्हें हेल्थ केयर असिस्टेंट कहा जाता है और यह मरीजों की भी केयर करते हैं उनकी सैलरी की बात करें, तो यह 1.2 लाख रुपए होती है।
3. रिसर्च अस्सिटेंट
अगर कोई मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा हासिल किया हुआ है। ऐसे लोगों को research setting में काम करने को मिल जाता है।
यह researchers और scientists को एक्सपेरिमेंट करते वक्त सहयोग करते हैं। इसके साथ ही मेडिकल लैबोरेट्री साइंस से संबंधित इन्वेस्टिगेशन करते वक्त भी यह उन्हें एसिस्ट करते हैं।
4. लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट
यह ऐसे ही प्रोफेशनल होते हैं, जो highly trained होते हैं और लैबोरेट्री सेटिंग में यह काम करते हैं।
Complex diagnostic tests के wide range को उन्हें परफॉर्म करना होता है। पेशंट सैंपल को भी इन्हें एनालिसिस करना होता है। इनकी सैलरी ₹300000 से शुरू हो जाती है।
5. मेडिकल टेक्नीशियन
यह हेल्थ केयर प्रोफेशनल होते हैं। यह diagnostic tests, procedures और टेक्निकल टास्क में स्पेशलाइज्ड होते हैं। उनकी सैलरी ₹200000 से शुरू हो जाती है।
Also Read-
> सीखो कमाओ योजना में कितने कोर्स है
> इग्नू डिप्लोमा कोर्स लिस्ट? एडमिशन की लास्ट डेट क्या है
> लड़कियों को कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए?
> BPT कोर्स डिटेल्स इन हिंदी? कौन सी नौकरी मिलेगी
FAQ: डीएमएलटी कोर्स की जानकारी से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
यह एक पैरामेडिकल कोर्स होता है। इसमें लैबोरेट्री टेक्नीक, प्रोसीजर इत्यादि के बारे में training प्रोवाइड की जाती है। 2 साल का यह कोर्स रहता है।
जी हां, अगर आप respected job position हासिल करना चाहते हैं और आपको अच्छी सैलरी चाहिए, तब यह कोर्स आपके लिए अच्छा हो सकता है।
जी हां, क्योंकि यह डिप्लोमा कोर्स होता है। अगर आप डिग्री कोर्स करना चाहते हैं, तो फिर आप इसके बाद एमबीबीएस का कोर्स कर सकते हैं।
जी हां अगर आप डिप्लोमा कोर्स दसवीं के करना चाहते हैं, तब कुछ इंस्टीट्यूशन ऐसे होते हैं, जहां पर आपको दसवीं पास करने के बाद यह कोर्स करने को मिल जाता है।
आप यह कोर्स करते हैं, तो ढेर सारी जॉब ऑपच्यरुनिटीज आपको मिल जाती है। आप जिस फील्ड में आप यह कोर्स करते हैं, उसमें आप स्पेशलाइजेशन प्राप्त करते हैं और अगर आप higher education प्राप्त करना चाहते हैं, तब आप डीएमएलटी कोर्स करने के बाद यह भी कर सकते हैं।
सलाह
आज आपको डीएमएलटी कोर्स की जानकारी दी गई। इसमें आपको इस कोर्स के बारे में डिटेल में जानकारी हमारे द्वारा प्रोवाइड की गई। अपने दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को आप जरूर शेयर करें और अगर आप अन्य कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तब हमारे साथ आप जुड़े रहे।