D फार्मा कोर्स डिटेल्स इन हिंदी? कौन कौन सी जॉब मिलती है

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta

D फार्मा कोर्स डिटेल्स इन हिंदी अगर आप पता करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप हैं। आज आपको D Pharma Course Details In Hindi के बारे में जानकारी दी जाएगी।

क्या आप मेडिकल के फील्ड में जाना चाहते हैं और आप चाहते हैं की, बहुत ही जल्दी आप मेडिकल के फील्ड में जाकर अपना कैरियर बनाए। ऐसे में आपको एक कोर्स करने को मिल जाता है, जिस कोर्स का नाम है D Pharma। 

जी हां, अगर आप जानना चाहते हैं कि, किस प्रकार से इसके लिए आपको एडमिशन करना होता है, क्यों यह कोर्स करना चाहिए, इसके क्या फायदे होते हैं।  

आपको आज D Pharma Course Details in Hindi के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके लिए आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा।

ये पढ़ें –

> सीएमएस एड कोर्स डिटेल्स इन हिंदी

> BCA कोर्स कौन कर सकता है

Page Contents show

डी फार्मेसी कोर्स क्या है और कौन इसे कर सकता है?

D फार्मा कोर्स डिटेल्स इन हिंदी

यहां पर हम यह कोर्स क्या होता है। इसके लिए क्या एलिजिबिलिटी होती है इसके अलावा इसके लिए बेस्ट कॉलेज और सिलेबस के बारे में बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

D Pharma कोर्स क्या है? 

बात करें D फार्मा कोर्स डिटेल्स इन हिंदी की, तो यह एक डिप्लोमा लेवल का कोर्स रहता है। अगर कोई स्टूडेंट फार्मेसी के बारे में पढ़ना चाहते हैं, तो वह इसे persue कर सकता है। 

इसके अलावा अगर मेडिसिन फील्ड पर आप जाना चाहते हैं, तब आपके लिए ये बेस्ट मेडिकल फील्ड रहता है। 

इसमें आपको अलग-अलग treatment purpose के लिए मेडिकेशन की preparing, dispensing और appropriate use के बारे में बताएं। 

ऐसे कॉलेज या इंस्टिट्यूट, जो फार्मेसी Pharmacy Council of India द्वारा approved है, वही यह कोर्स ऑफर कर सकते हैं। 

इस कोर्स को अगर कोई कंप्लीट कर लेता है, तब ऐसे में रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट कोई भी कैंडिडेट बन सकता है। 

फार्मासिस्ट, साइंटिफिक ऑफीसर, प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव इत्यादि जैसी जॉब वह प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर में कर सकता है।

किन लोगों को डी फार्मा का कोर्स करना चाहिए?

  • ऐसे लोग जो हेल्थ केयर सेक्टर में काम करना चाहते हैं, वह ये कोर्स कर सकते हैं। 
  •  जो pharmaceutical management में MBA करना चाहते हैं, उनके लिए भी यह कोर्स जरूरी हो जाता है। 
  • फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री में काम करने के लिए भी कैंडिडेट को यह कोर्स करना जरूरी होता है।

क्यों हमें डी फार्मा करना चाहिए? D फार्मा कोर्स डिटेल्स इन हिंदी

जब आप कोई कोर्स करते हैं। ऐसे में जरूर सवाल आता है कि, क्यों आपको यह कोर्स करना चाहिए। ऐसे में D Pharma Course Details in Hindi में डी फार्मा कोर्स करने के कारण भी नीचे बताएं गए।

1. करियर में होती है ग्रोथ 

जैसा की हेल्थ केयर सेक्टर पहले से इतना डेवलप्ड है और आने वाले समय में यह और भी grow होगा। 

ऐसे में यहां पर करियर की बहुत जल्दी growth हो जाती है। ऐसे में ग्रोथ और डेवलपमेंट के मामले में ढेर सारी opportunity हेल्थ केयर सेक्टर में मिल जाती है। 

इसके अलावा आप यहां पर day shift या नाइट शिफ्ट में से कोई भी शिफ्ट सेलेक्ट कर सकते हैं।

2. Social responsibility निभा पाएंगे  

देखिए हेल्थ केयर सेक्टर में Pharmacists का बहुत बड़ा योगदान रहता है। यह लोगों की भलाई और लोगों की हेल्थ इत्यादि के लिए contribute करते हैं। 

3. अलग-अलग जगह काम कर सकते हैं 

फार्मासिस्ट को यह ऑप्शन मिल जाता है कि, वह अलग-अलग सेक्टर में काम कर सकते हैं। वह हॉस्पिटल, कॉलेज, मेडिकल इंडस्ट्री या नर्सिंग होम आदि जगह काम कर सकते हैं।

4. Duration है बहुत कम

जैसा कि यह डिप्लोमा कोर्स है, जो की 2 साल का होता है। ऐसे में यह एक बहुत short duration का कोर्स आपको करने को मिल जाता है।

5. Skills कर सकते हैं डेवलप

इस कोर्स में आपको प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस के अलावा hands-on training भी दे दी जाती है। ऐसे में आप अपनी प्रैक्टिकल स्किल को डेवलप कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें –

> रेडियोग्राफर के लिए कौन सा कोर्स है 

> Bank job ke liye konsa computer course kare

डी फार्मा कोर्स करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी रखी गई है?

चलिए अब जानते हैं कि, अगर आप यह फार्मेसी का कोर्स करना चाहते हैं। ऐसे में इसके लिए क्या एलिजिबिलिटी रखी गई है। 

  • आवेदक ने मान्यता बोर्ड से 12वीं पास किया हो। 
  • आवेदक की उम्र 17 साल से अधिक को। 
  • आवेदक ने 12वीं क्लास में साइंस स्ट्रीम ली हो। 
  • आवेदक ने PCM या PCB में कम से कम 50% अधिक मार्क्स प्राप्त किए हो। 

किस प्रकार से डी फार्मा के लिए एडमिशन होता है? D फार्मा कोर्स डिटेल्स इन हिंदी

अब बात करें कि डी फार्मा में किस प्रकार से एडमिशन होता है, तो यह तीन तरीकों से होता है। इसके बारे में नीचे बताया गया है।

1. मेरिट बेस्ड 

कुछ कॉलेजेस से होते हैं, जहां पर मेरिट लिस्ट के जरिए candidates को डी फार्मा कोर्स के लिए एडमिशन मिलता है। इसमें 12वीं क्लास के मार्क्स के बेसिस पर एडमिशन मिलता है। 

अगर आप ऐसे कॉलेज से यह कोर्स करना चाहते हैं, जहां पर मेरीट बेस्ड सिलेक्शन होता है, तब इसकी जानकारी आप कॉलेज से ले सकते हैं।

2. एंट्रेंस एग्जाम 

बड़े-बड़े कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम की हेल्प ली जाती है। इसके लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है और फिर एडमिशन वहां पर मिल जाता है। 

अगर कोई Top Ranked College में यह कोर्स करना चाहते हैं, तब एंट्रेंस एग्जाम उसको पास करना होता है। नीचे आपको टॉप एंट्रेंस एग्जाम के बारे में बताया गया है। 

I. Goa Common Entrance Test 

यह एक स्टेट लेवल का एंट्रेंस एग्जाम रहता है। Directorate of Technical Education द्वारा यह कंडक्ट कराया जाता है। 

गवर्नमेंट ऑफ गोवा द्वारा यह कंडक्ट होता है। अगर कोई नर्सिंग, फार्मेसी, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर आदि की डिग्री करना चाहते हैं, तब वह एग्जाम दे सकता है। 

II. West Bengal Joint Entrance Examination 

यह WBJEE के नाम से जाना जाता है। इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, फार्मेसी, आर्किटेक्चर इत्यादि के लिए यह एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है और यह भी स्टेट लेवल एग्जाम है। 

इसके लिए जरूरी है कि, आवेदक ने फिजिक्स या केमिस्ट्री के साथ 12वीं क्लास पास की हो। 

III. Odisha Joint Entrance Examination 

यह भी स्टेट लेवल का एक एंट्रेंस एग्जाम रहता है। Odisha Joint Entrance Examination Board द्वारा यह कंडक्ट करवाया जाता है। मेडिकल तथा अन्य मैनेजमेंट इंस्टीट्यूशन के लिए यह एग्जाम कराया जाता है।

IV. Himachal Pradesh Combined Entrance Test 

यह एक ऑफलाइन टेस्ट भी है, तो यह एक स्टेट लेवल का एंट्रेंस एग्जाम भी है। हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी का यह कंडक्ट करवाया जाता है। 

इसमें आपको मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चंस दिए जाते हैं। इसमें एक ऑप्शन आपको सेलेक्ट करना होता है।

3. डायरेक्ट ऐडमिशन

कुछ कॉलेज ऐसे होते हैं, जो डिप्लोमा इन फार्मेसी कोर्स के लिए डायरेक्ट एडमिशन भी देते हैं। हालांकि इसके लिए भी एडमिशन का क्राइटेरिया अलग-अलग होता है।

इसके लिए जिस कॉलेज से आप यह कोर्स करना चाहते हैं, उस कॉलेज की वेबसाइट पर आप जरूर यह पता कर ले।

डी फार्मा में क्या पढ़ना होता है? डी फार्मा का सिलेबस 

अब जानते हैं कि, आपको डी फार्मा में क्या-क्या पढ़ना होता है, जैसा की यह 2 साल का कोर्स है, तो नीचे फर्स्ट साल के सिलेबस और दूसरे साल के सिलेबस के बारे में बताया जाएगा।

Year Syllabus
1. Biochemistry clinical pathology, Pharmaceutical chemistry I, Pharmacognosy, Health education community pharmacy, Pharmaceutics I
2. Pharmaceutical jurisprudence, Pharmaceutical chemistry II, Drug store business management, Pharmacology toxicology, Pharmaceutics II, Hospital clinical pharmacy

डी फार्मा का कोर्स कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से है? D फार्मा कोर्स डिटेल्स इन हिंदी

बात करें कि भारत में अगर डी फार्मा कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं, तो बेस्ट कॉलेज की लिस्ट दीजिए दी गई है।

डी फार्मा के लिए बेस्ट प्राइवेट कॉलेज?

College Fees
पारुल यूनिवर्सिटी₹200000 तक
सवीथा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज 1.2 लाख रूपए
डॉक्टर डी वाई पाटील कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी ₹12000
GLA यूनिवर्सिटी 2.3 लाख रुपए
SGT यूनिवर्सिटी 2.4 लाख  रुपए

डी फार्मा के लिए बेस्ट गवर्नमेंट कॉलेज? 

College Fees
जामिया मिलिया इस्लामिया₹100000
यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ 1.6 लाख रूपए
जामिया हमदर्द ₹30000
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, लखीमपुर ₹23,740
कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी ₹2200
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी 1.5 लाख रूपए 

डी फार्मा कोर्स करने के बाद कौन सी जॉब प्रोफाइल अवेलेबल होती है?

चलिए अब जानते हैं कि, अगर आप डी फार्मा कोर्स करते हैं, तो उसके बाद कौन-कौन सी जॉब प्रोफाइल आपके लिए अवेलेबल होती है।

1. Pharmacist 

यह ऐसे हेल्थ केयर प्रोफेशनल होते हैं, जो मेडिकेशन के use और एडमिनिस्ट्रेशन में एक्सपर्ट होते हैं। उनकी सैलरी ढाई लाख रुपए से शुरू होती है।

2. Laboratory Assistant 

ऐसे लोग जो लैबोरेट्री सेटिंग में बैठते हैं, उन्हें लेवल लैब असिस्टेंट कहा जाता है। यह सैंपल को रेडी करने और टेस्ट करने के इंचार्ज के रूप में काम करते हैं। इसकी सैलरी 2.4 लाख रुपए होती है. 

3. Medical Transcriptionist 

इन्हें अक्सर हेल्थकेयर एक्सपर्ट के रूप में जाना जाता है। यह टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर डॉक्टर तथा हेल्थकेयर प्रोफेशनल से ऑडियो रिकॉर्डिंग लेकर उन्हें ऑफिशियल रिपोर्ट में कन्वर्ट करते हैं। उनकी सैलरी ₹300000 से शुरू हो जाती है। 

4. Pharmaceutical Executive 

बिजनेस, स्ट्रेटजी, गवर्नमेंट इत्यादि analysis करना फार्मास्यूटिकल एग्जीक्यूटिव का काम होता है। इनकी सैलरी 3.4 लाख रुपए होती होती है। 

नोट: यहां पर सैलरी के बारे में जो बताया गया है, वह साल में मिलने वाली कुल सैलरी है, यानी LPA में salary बताई गई है।

Also Read-

> जॉब के लिए बेस्ट कोर्स 2024

> फैशन डिजाइनर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना पड़ता है

> ग्राफिक डिजाइनर के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है

> पैरामेडिकल में बेस्ट कोर्सेज 2024

FAQ: D फार्मा कोर्स डिटेल्स इन हिंदी से अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल

क्या डी फार्मा और बी फार्मेसी एक है?

जी नहीं, डी फार्मा जहां डिप्लोमा कोर्स है वही बी फार्मा ही बैचलर कोर्स है जो 4 साल का होता है।

डी फार्मा का क्या स्कोप है?

अगर आप डी फार्मा का कोर्स करते हैं, तो ऐसे में आप हायर एजुकेशन ले सकते हैं। इसके अलावा एंट्री लेवल पर जॉब फाइंड कर सकते हैं। अगर आप इसमें bachelor’s degree हासिल करते हैं, तो मास्टर्स का कोर्स भी आप कर सकते हैं।

डी फार्मा का कोर्स करने के बाद एवरेज सैलेरी क्या होती है?

इसमें डिपेंड करता है कि, किसी आर्गेनाइजेशन के साथ आप काम कर रहे हैं। इसमें अगर एवरेज सैलेरी देखी जाए, तो यह हो ₹300000 से ₹400000 तक होती है।

डी फार्मा कोर्स करने के लिए एज लिमिट क्या रखी गई है?

वैसे तो यहां पर किसी प्रकार की इस लिमिट नहीं रखी गई है। लेकिन 17 साल से अधिक उम्र आपकी होनी जरूरी है।

क्या डी फार्मा कोर्स करने के बाद डॉक्टर कहलाएंगे?

जी नहीं, डॉक्टर ऐसे लोगों को कहा जाता है जिन्होंने doctoral level degree हासिल की होती है।

सलाह

D फार्मा कोर्स डिटेल्स इन हिंदी के बारे में आज आपको जानकारी दी गई। इसमें आपको बताया गया कोर्स क्या होता है, यह कोर्स आपको क्यों करना चाहिए और किन-किन को यह कोर्स करना चाहिए। 

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार की करियर से जुड़ी हुई जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।