Cuet के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग? अच्छी रैंक मिली है इन्हें

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 11 October 2024 by Abhishek Gupta

cuet के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग आप अगर जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको Cuet Ke Liye Best Online Coaching के बारे में बताया जाएगा।

आप अगर cuet एग्जाम की तैयारी करना चाह रहे हैं। ऐसे में आप अगर यह सोच रहे हैं कि, आप ऑनलाइन कोचिंग इसके लिए लें। लेकिन आपको पता नहीं है कि, इसके लिए सबसे बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग सेंटर कौन से हैं। ऐसे में Best Online Coaching in Hindi for Cuet आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण आर्टिकल आपके लिए रहने वाला है। 

हम इसमें आपको टॉप के कोचिंग संस्थान बताएंगे। इसके लिए इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा।

ये पढ़ें –

> BPSC के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग

> भारत में एमपीपीएससी के लिए ऑनलाइन कोचिंग संस्थान कौन से हैं

CUET की तैयारी किस ऑनलाइन कोचिंग से करें?

Cuet के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग

यहां पर हम सबसे पहले बताएंगे कि, लोग किस तरह की ऑनलाइन कोचिंग करना पसंद करते हैं और फिर भारत में स्थित सबसे बेस्ट कोचिंग सेंटर कौन से हैं, यह बताया जाएगा। चलिए अब शुरू करते हैं।

cuet के लिए किस तरह की ऑनलाइन कोचिंग लोग करना पसंद करते हैं? 

सबसे पहले हम जानेंगे कि, cuet के लिए किस प्रकार की बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग सेंटर लोग ढूंढना पसंद करते हैं। लोग ऐसे कोचिंग सेंटर से कोचिंग करना चाहते हैं, जो cuet द्वारा सर्टिफाइड होते हैं। 

इसके अलावा जहां पर बहुत कम बच्चों का बैच रहता है और जहां पर फीस कम रहती है। इसके अलावा ऐसे कोचिंग सेंटर लोगों को पसंद आते हैं, जहां पर स्टेप बाय स्टेप सिखाया जाता है।

इसके अलावा regular doubt session वहां पर आयोजित होते हैं और 24 * 7 टीचर्स की वहां पर अवेलेबिलिटी रहती है। इस प्रकार के कोचिंग सेंटर को ही अक्सर लोग prefer करते हैं।

cuet एग्जाम के लिए कोचिंग सेंटर कैसे खोजें? 

चलिए जानते हैं कि, किस प्रकार से आप cuet के लिए एक्जाम कोचिंग सेंटर खोज सकते हैं। सबसे पहले तो उसके लिए आपको रिसर्च करनी है। 

आपको इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की हेल्प लेनी है। जो भी आप कोचिंग सेंटर ढूंढते हैं, आप वहां के sucess stories, reviews इत्यादि जरूर पर लें। 

इसके अलावा आपको यह वहां पर पता करना है कि, क्या वहां पर आपको cuet के लिए curriculum यानी पूरा syllabus ऑफर किया जाता है या नहीं, जो आपके सभी सब्जेक्ट्स और टॉपिक को cover करें। 

आपको यह भी देखना है कि, क्या वहां पर आपको स्टडी मैटेरियल, मॉक टेस्ट, प्रैक्टिस पेपर इत्यादि की access मिलती है या नहीं और आपको कोचिंग सेंटर की फीस भी जरूर पता कर लेनी है।

ये भी पढ़ें –

> पीसीएस की तैयारी कराने वाले बेस्ट इंस्टीट्यूट 

> Banking कोर्स क्या है 

भारत में cuet की तैयारी करने के लिए कोचिंग सेंटर लिस्ट? 

नीचे आपको ऐसे कोचिंग सेंटर के बारे में बताया गया है, जो आपको cuet की तैयारी करवाते हैं।

सबसे बेहतर cuet के लिए ऑनलाइन कोचिंग सेंटर कौन से हैं? 

अब हम आपको एक एक करके ऐसे कोचिंग सेंटर के बारे में बताएंगे, जो कोचिंग के लिए सबसे बेहतर माने जाते हैं।

  • The hinduzone 
  • Plutus Academy
  • Career Launcher
  • Aakash Institute
  • Allen Career Institute
  • FIITJEE
  • Resonance
  • Unacademy

1. The hinduzone 

ये cuet एग्जाम की तैयारी के लिए यह एक सबसे ज्यादा prefered ऑनलाइन कोचिंग संस्थान है। आपको यहां पर ऑनलाइन पर कोचिंग सुविधा की मिल जाती है। 

यह आपको वीडियो लेक्चर यहां पर प्रोवाइड प्राप्त करते हैं। स्टडी मैटेरियल भी आपको यहां पर मिल जाता है। इसके अतिरिक्त पेपर की अच्छी तैयारी के लिए मॉक टेस्ट भी आप यहां पर ले सकते हैं।

2. Plutus Academy

ऑनलाइन cuet की तैयारी करवाने के लिए यह सबसे बेहतर इंस्टिट्यूट माना जाता है। आपको ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल यहां पर प्रोवाइड हो जाते हैं।  

इस पेपर की तैयारी के लिए टेस्ट सीरीज की सुविधा भी यहां पर मिल जाती है और इसे cuet की तैयारी के लिए सबसे वन ऑफ द बेस्ट कोचिंग इंस्टिट्यूट की तौर पर कहा जाता है। 

आप घर बैठे इस कोचिंग संस्थान से कोचिंग ले पाएंगे। आपको यहां पर एडमिशन दो तरीके से मिल जाता है। आप या तो डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं, या फिर आप इंस्टिट्यूट पर कॉल कर एडमिशन यहां पर ले सकते हैं। 

3. Career Launcher  

दोस्तों यह आपको वीडियो लेक्चर सीयूईटी एग्जाम की तैयारी के लिए प्रोवाइड करता है और यह भी सबसे बेस्ट कोचिंग सेंटर के तौर पर कहां जाता है। 

आप यहां पर सीयूईटी की तैयारी तो कर ही सकते हैं। इसके अलावा आपको यहां पर अलग-अलग प्रकार के एग्जाम की तैयारी भी करने को भी ले जाती है। 

यह टॉप की रैंक में इसलिए शामिल है। क्योंकि इस प्लेटफार्म को लोग अच्छी खासी रेटिंग देते हैं।

4. Aakash Institute: Cuet के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग

Competitive exam की तैयारी के लिए यह सबसे Best Online Coaching in Hindi for Cuet के तौर पर माना जाता है और यह भी सीयूईटी के लिए कोचिंग आपको प्रोवाइड करता है।  

Highly experienced faculty यहां पर आपको मिलती है। Up-to-date study material आपको यहां पर सीयूईटी के सिलेबस के मुताबिक प्रोवाइड किए जाते हैं।  

साथ ही हर रेगुलर मॉक टेस्ट यहां पर होते हैं और यहां पर बच्चों के डाउट भी क्लियर किए जाते हैं।

5. Allen Career Institute

इस इंस्टीट्यूट के बारे में आप में से बहुत लोगों ने सुना भी होगा। यहां से आपको क्वालिटी एजुकेशन सीयूईटी की तैयारी के लिए मिल जाती है। 

यह टॉप की लिस्ट में इसीलिए भी शामिल है। क्योंकि इस कोचिंग सेंटर का सक्सेस रेट बहुत हाई रहता है। यह फैकल्टी इसके teaching excellence के लिए जानी जाती है।

यहां पर हाईली एक्सपीरियंस्ड फैकल्टी की सुविधा आपको मिल जाती है। रेगुलर टेस्ट, क्विज इत्यादि यहां पर होते हैं और updated study material आपको यहां पर मिल जाता है।

6. FIITJEE

इस कोचिंग संस्थान को भी सीयूईटी की तैयारी के लिए सबसे बेस्ट में से एक माना जाता है। यहां से आप cuet की तैयारी तो कर ही सकते हैं। 

इसके अलावा अन्य कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी के लिए भी इसको लोग प्रेफर्ड कोचिंग मानते हैं। 

इस कोचिंग संस्थान का भी cuet और अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स में हाई सक्सेस रेट रहा है। 

यहां पर स्टडी मैटेरियल आपको प्रोवाइड किए जाते हैं। साथ ही हर बच्चे का यहां पर एनालिसिस किया जाता है और रेगुलर प्रैक्टिस टेस्ट आपको यहां पर कराए जाते हैं।

7. Resonance: Cuet के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग

यह एक ऐसा इंस्टिट्यूट है, जो एक imaginative education procedure के लिए जाना जाता है। आप यहां पर cuet के अतिरिक्त अन्य एग्जाम की तैयारी भी कर सकते हैं। 

क्वालिटी एजुकेशन आपको यहां पर प्रोवाइड की जाती है और यहां पर जो भी टीचर आपको पढ़ाते हैं, वह highly educated teacher होते हैं। 

साथ ही यहां पर आपको रेगुलरली स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड किए जाते हैं, जो की अपडेटेड होते हैं। इसके साथ ही यहां पर मॉक टेस्ट प्रैक्टिस पेपर की सुविधा भी आपको दी जाती है। 

यहां पर डाउट क्लीयरिंग सेशन भी होते हैं, जिसकी वजह से आप अपने डाउट को भी अच्छे से क्लियर कर सकते हैं।

8. Unacademy

आप में से बहुत लोगों ने इस प्लेटफार्म का नाम तो जरुर सुना होगा और cuet एग्जाम की तैयारी करने के लिए भी भी एक अच्छा प्लेटफॉर्म माना जाता है। 

ऐसा इसीलिए क्योंकि यहां पर आपको एग्जाम की तैयारी के लिए वीडियो लेक्चर प्रोवाइड किए जाते हैं। साथ ही यहां पर आपको जब कोचिंग होती है, तो उसके नोट्स प्रोवाइड किए जाते हैं। 

वीडियो लेक्चर आप यहां पर ले सकते हैं। इसके साथ ही आपको यहां पर लाइव क्लास की फैसिलिटी भी प्रोवाइड की जाती है।

जब लाइव क्लास आप लेते हैं, तो chat की फैसिलिटी भी यहां पर आपको दे दी जाती है। इस इंस्टिट्यूट का सक्सेस रेट भी ठीक-ठाक रहता है।

Also Read-

> Upsc की कोचिंग कराने वाले 8+ इंस्टीट्यूट 

> D Pharma Course Ki Sampurn Jankari 

> Share Market Course क्या है

> फीमेल के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स बेस्ट है

FAQ: cuet के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग से पूछे जाने वाले सवाल 

सीयूईटी के लिए कौन सा ऑनलाइन कोचिंग बेस्ट रहेगा?

देखिए यहां पर जितने भी ऑनलाइन कोचिंग संस्थान के बारे में आपको बताया गया, वह सभी टॉप के कोचिंग संस्थान हैं और यह सबसे बेस्ट है।

इन कोचिंग संस्थान की फीस कितनी रहती है?

यह डिपेंड करता है कि, किस इंस्टीट्यूट से आप यह कोर्स कर रहे हैं। क्योंकि अलग-अलग इंस्टीट्यूट की फीस अलग-अलग होती है। ऐसे में आप जिस इंस्टीट्यूट से कोर्स करेंगे, वहां पर आप यह जरूर पता कर लें।

क्या cuet के लिए कोचिंग जरूरी है?

यह जरूरी नहीं कि, आप अगर cuet की तैयारी करना चाहते हैं, तो इसकी तैयारी के लिए कोचिंग ही लें। क्योंकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो बिना कोचिंग के भी यह एग्जाम पास कर लेते हैं।

सबसे बेस्ट cuet कोचिंग सेंटर किसे कहेंगे?

ऐसा कोचिंग सेंटर जहां पर students के डाउट क्लियर हो, जहां पर हर एक बच्चे पर ध्यान दिया जा रहा हो और जहां पर तरह-तरह के स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड किया जा रहे हो, वह बेस्ट कोचिंग सेंटर होगा।

सलाह 

cuet के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोचिंग के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई। इसमें आपको बताया गया कि, भारत में स्थित सबसे टॉप के कोचिंग सेंटर कौन से है। ऐसे में अपनी दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें। 

हमें उम्मीद ही नहीं विश्वास है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार की टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।