Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta
कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स लिस्ट आप अगर जानना चाहते हैं, तो आज आपको Computer Diploma Course List in Hindi के बारे में जानकारी दी जाएगी।
बहुत लोग जब वह स्कूल की पढ़ाई कर रहे होते हैं या कोई कॉलेज कर रहे होते हैं। ऐसे में बहुत लोगों को कंप्यूटर कोर्स करने में इच्छा होती है।
कभी-कभी जब ऐसे स्टूडेंट जिनके एग्जाम के बाद छुट्टी रहती है, तो वह भी चाहते हैं कि, वह शॉर्ट टर्म कंप्यूटर कोर्स करें मम्मी ऐसे में आज आपको बेस्ट कोर्स कौन से होते हैं, जो डिप्लोमा में आते हैं, के बारे में बताएंगे।
इसको जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा।
ये पढ़ें –
> पंचकर्म आयुर्वेदिक कोर्स क्या है
कंप्यूटर में कौन कौन से डिप्लोमा होते हैं?
यहां पर हम कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स क्या होता है और इसको करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होती है, के अलावा बेस्ट कोर्स के बारे में बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स क्या होता है और डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स कितने साल का होता है?
यह एक ऐसा कोर्स होता है, जो एक से दो साल के duration का कोर्स रहता है। ऐसे लोग जो programming languages में एडिशनल स्किल डेवलपमेंट प्राप्त करना चाहते हैं, वह अक्सर कंप्यूटर का डिप्लोमा कोर्स करते हैं।
इस डिप्लोमा कोर्स की खास बात यह है कि, यह दसवीं के बाद भी किया जा सकता है, तो 12वीं क्लास के बाद भी डिप्लोमा कोर्स स्टूडेंट persue करता है।
कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए?
वैसे तो यह डिपेंड करता है कि, किस इंस्टिट्यूशन से आप डिप्लोमा कोर्स करना चाह रहे हैं. अगर इसे एवरेज तौर पर देखा जाए, तो यहां पर आपका दसवीं पास होना या 12वीं पास होना मांगा जाता है।
ये भी पढ़ें –
> NEET के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स
बेस्ट डिप्लोमा कोर्स कंप्यूटर में कौन-कौन से हैं? कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स लिस्ट
चलिए अब हम आपको एक करके ऐसे कोर्स के बारे में जानकारी देंगे, जो कंप्यूटर में डिप्लोमा कोर्स होते हैं।
1. Diploma in Computerized Accounting
यह एक ऐसा कोर्स है, जो एक से दो साल के बीच का होता है। यहां पर अकाउंटेंसी, कंप्यूटर स्किल, इंग्लिश, इकोनॉमिक्स इत्यादि सब्जेक्ट इंक्लूड रहते है।
अगर कोई स्टूडेंट 12वीं पास है, तब यह कोर्स उनके लिए ओपन रहता है। अगर कोई यह कोर्स करना चाहता है, तो इसके लिए जरूरी है कि, स्टूडेंट ने 12वीं क्लास में 40% से अधिक मार्क्स प्राप्त किए हो।
2. Advanced Diploma in Software Development
यह भी एक प्रेफर्ड डिप्लोमा कोर्स माना जाता है। 2 साल के ड्यूरेशन का यह कोर्स रहता है। स्पेशलाइज्ड टेक्निकल सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के बारे में यहां पर सिखाया जाता है।
इसके साथ ही प्रोग्रामिंग और सिस्टम डेवलपमेंट में मॉडर्न नॉलेज आप यहां पर प्राप्त कर सकते हैं। आप अगर IT area में जाना चाहते हैं, तब यह कोर्स आपके लिए बहुत जरूरी स्किल सेट प्रदान करता है।
इस प्रकार के कोर्स में software development के modification, development, मेंटेनेंस इत्यादि cover की जाती है।
3. Diploma In Computer Science
Computer Diploma Course List in Hindi में इस कोर्स का नाम आप में से बहुत लोगों ने सुना होगा। 3 साल के ड्यूरेशन का यह कोर्स रहता है।
अगर यह कोर्स कोई करता है, तो वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर, हार्डवेयर इंजीनियर, नेटवर्क इंजीनियर, वेब डिजाइनर, एप डेवलपर, सॉफ्टवेयर टेस्टर इत्यादि जैसे करियर में खुद को तैयार कर सकता है।
यहां पर personal computing, programing languages इत्यादि cover की जाती है। इस कोर्स में server के कंफीग्रेशन, कंप्यूटर कनेक्शन, यूजर मैनेजमेंट और नेटवर्क इंस्टॉलेशन पर फोकस किया जाता है।
4. Diploma In Advanced Computing
किस प्रकार से modern technology scenario में काम किया जा सके, इस बारे में यह कोर्स ऑफर किया जाता है। यह flagship programme है।
अगर कोई एडवांस्ड कंप्यूटर में अपना कैरियर बनाना चाहता है, तब यह कोर्स उनके लिए अवेलेबल होता है। इस कोर्स की ड्यूरेशन की बात करें, तो यह 6 महीने का रहता है।
अगर कोई यह कोर्स 6 महीने तक कंप्लीट कर लेता है, तब वह सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और testing telecommunication firms इत्यादि जैसी जगह में जॉब खोज सकते हैं। इस कोर्स आपका 12वीं पास होना जरूरी है।
5. Diploma Course In Computer Maintenance: कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स लिस्ट
यह एक स्पेशलाइज्ड कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स माना जाता है। 3 साल का यह कोर्स होता है। अगर कोई स्टूडेंट दसवीं पास किया है, तब यह कोर्स ऐसे लोग कर सकते हैं।
ढेर सारी करियर ऑपच्यरुनिटीज इस कोर्स को कर आपको प्राप्त हो जाती है। इसके बाद आप नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, कंप्यूटर एडमिनिस्ट्रेटर, कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर इत्यादि की ऑपच्यरुनिटीज के लिए खुद को प्रिपेयर कर सकते हैं।
कंप्यूटर एप्लीकेशन, कंप्यूटर के assembling parts के अतिरिक्त कंप्यूटर हार्डवेयर और रिपेयरिंग इत्यादि पर इस कोर्स में फोकस किया जाता है।
6. Diploma In Computerized Accounting
एक साल के ड्यूरेशन का यह कोर्स रहता है। अगर कोई स्टूडेंट 10+2 45% के अधिक मार्क्स के साथ पास किया हुआ है, तब वह यह प्रोग्राम कर सकते हैं।
इसमें एडमिशन की जहां तक बात है, तो यह सिर्फ merit based रहता है। कोई स्टूडेंट अगर यह कोर्स करता है, तो वह फिर Audit Officer, Buisness Executive के तौर पर काम कर सकते हैं।
7. Diploma In Computer Programming
अगर कोई अकाउंटेंट ग्राफिक डिजाइनर, Computer Professor इत्यादि बनना चाहता है। ऐसे में यह कोर्स उनके लिए प्रेफर्ड कोर्स माना जाता है।
यह एक से दो साल के ड्यूरेशन का कोर्स रहता है, जिसमें कोई एडमिशन के लिए जरूरी है कि, 45% से अधिक मार्क्स के साथ प्राप्त किए गए हो।
8. Diploma In Computer Engineering: कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स लिस्ट
यह एक ऐसा कोर्स है, जिस कोर्स में कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और मैथमेटिकल तकनीक के बारे में नॉलेज ऑफर की जाती है। अगर कोई दसवीं के बाद डिप्लोमा कोर्स करना चाहता है, तो यह कोर्स हुए कर सकते हैं।
इसके लिए जरूरी है कि, उन्होंने दसवीं पास किसी रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से 45% से अधिक मार्क्स प्राप्त किए हो। इस कोर्स की ड्यूरेशन की बात की जाए, तो यह तीन साल का रहता है।
बेस्ट जॉब पाने के लिए कौन से डिप्लोमा कोर्स अच्छे रहेंगे? कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स लिस्ट
चलिए अब हम आपको ऐसे अन्य डिप्लोमा कोर्स के बारे में बताते हैं, जिन कोर्स को अगर आप करते हैं, तो आप अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकेंगे।
1. डिजिटल मार्केटिंग
यह एक ऐसा कोर्स रहता है, जिसमें कंप्यूटर फील्ड के यूनिक कोर्स को कवर किया जाता है। यहां पर आप कंटेंट राइटिंग, ईमेल मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, सोशल मीडिया, ब्रांड मैनेजमेंट इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाती है।
ऐसे में अगर आप अपना कोई ब्रांड प्रमोट करना चाहते हैं, तब यह कोर्स आप कर सकते हैं। डिजिटल मार्केटर, सोशल मीडिया मैनेजर, SEO प्रोफेशनल, डिजिटल मार्केटिंग इंस्ट्रक्टर इत्यादि के करियर ऑपच्यरुनिटीज आपको इसके बाद यहां पर मिल जाती है।
2. Animation & VFX
यह एक ऐसा कोर्स है, जिस कोर्स की डिमांड सबसे अधिक रहती है। ग्राफिक डिजाइन का यह पार्ट रहता है।
अगर कोई ऐसा स्टूडेंट जो अपनी इमेजिनेशन से कोई इमेज क्रिएट करें, तब यह कोर्स उनके लिए सूटेबल कोर्स रहेगा।
एक साल का डिप्लोमा कोर्स यह रहता है। यहां से आप अपनी ड्राइंग की स्किल को enhance करने के अलावा स्केचिंग भी आप यहां से एम्हाब्वेट कर सकते हैं।
Trainer Visual Effects Expert, VFX Expert, Creative Head, VFX Professional आदि करियर ऑप्शन आपको इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद सिलेक्ट करने को मिल जाते हैं।
3. ग्राफिक डिजाइनिंग
अगर अपनी क्रिएटिविटी को आप शो करना चाहते हैं, तो वह कोर्स आपके लिए बना है। यहां से आप अपनी क्रिएटिविटी को एक्सप्रेस कर सकते हैं।
जैसा कि ग्राफिक डिजाइनिंग का इस्तेमाल हर जगह किया जाता है। इस वजह से यह कोर्स करना भी लोग प्रेफर करते हैं।
अगर कोई स्टूडेंट यह कोर्स कंप्लीट कर लेता है। इसके बाद वह प्रिंटिंग स्पेशलिस्ट, ग्राफिक डिजाइनर, क्रिएटिव डायरेक्टर इत्यादि की जॉब प्रोफाइल को सेलेक्ट कर सकता है।
4. मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट
मोबाइल एप्लीकेशन की डिमांड पिछले कुछ समय से बहुत बढ़ गई है और मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी अब बहुत सारे लोग करते हैं। ऐसे में मोबाइल एप्लीकेशन की डिमांड अधिकतर बने रहती है।
यह डिप्लोमा कोर्स आप कर सकते हैं, जो शॉर्ट टर्म डिप्लोमा कोर्स माना जाता है। 6 साल का यह कोर्स रहता है। यहां से आप एप्लीकेशन डिजाइनर, एप्लीकेशन डेवलपर, एंटरप्रेन्योर, ऐप टेस्टर, यूजर इंटरफेस डिजाइनर इत्यादि के करियर ऑप्शंस को सेलेक्ट कर सकते हैं।
कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स करने के क्या फायदे होते हैं?
चलिए अब जानते हैं कि, अगर आप डिप्लोमा कोर्स कंप्यूटर में करते हैं, तो इसके बाद आपको इस कोर्स को करने के क्या फायदे होते हैं।
1. कम समय के होते हैं कोर्स
जैसा कि डिप्लोमा कोर्स कम से कम 6 महीने के होते हैं, तो ज्यादा से ज्यादा यह एक या दो साल के होते हैं। ऐसे में यह भी आपको फायदा हो जाता है कि, कम समय में आपको यह कोर्स करने को मिल जाता है।
2. किसी भी कोर्स के साथ कर सकते हैं यह कोर्स
अगर कोई स्टूडेंट अन्य कोर्स ले रहा है, ऐसे में साथ में यह कोर्स भी किया जा सकता है, तो यह भी एक फायदा हो जाता है।
3. नौकरी मिलने की संभावना बढ़ जाती है
डिप्लोमा कोर्स की डिमांड अधिकतर बने रहती है। ऐसे में अगर कोई कंप्यूटर में डिप्लोमा कोर्स करता है, तब देखा जाता है कि, फिर नौकरी मिलने की संभावना अधिक हो जाती है।
4. एंट्रेंस एग्जाम नहीं होता
जब कोई डिप्लोमा कोर्स कंप्यूटर का करता है। ऐसे में अधिकतर इंस्टीट्यूशन में देखा गया है कि, वहां पर एंट्रेंस एग्जाम नहीं होता है। आप वहां पर सिंपली जाकर अपना एडमिशन करवा सकते हैं।
Also Read-
> फैशन डिजाइनिंग कोर्स कितने साल का होता है
> पॉलिटेक्निक क्या है और सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है
> 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स कितने साल का होता है
> डीएमएलटी कोर्स के लिए योग्यता क्या है
FAQ: कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स लिस्ट से अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल
ऊपर आपको जितने भी कोर्स बताए गए हैं, वह सभी ऐसे कोर्स है, जो कंप्यूटर के अंतर्गत डिप्लोमा में आते हैं।
जी हां, अगर आप जल्दी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो ऊपर बताएं गए कोर्स जैसे डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट इत्यादि आप कर सकते हैं।
इसके लिए आपको जिस भी इंस्टीट्यूशन से आप यह कोर्स करना चाहते हैं, उस इंस्टीट्यूशन से आपको कांटेक्ट करना होगा, फिर आपको आगे एडमिशन प्रक्रिया के बारे में बता दिया जाएगा।
यह ऐसे कोर्स होते हैं, जो आप 10वीं पास होने के बाद भी कर सकते हैं, तो 12वीं पास होने के बाद भी यह कोर्स कर सकते हैं।
सलाह
आज आपको कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स लिस्ट के बारे में जानकारी दी गई। इसमें सबसे बेस्ट कोर्सेज के बारे में आपको बताया गया। अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को आप जरूर शेयर करें और आप अगर इसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करते रहना चाहते हैं, तब हमारे साथ बने रहें।