सीएमएस एड कोर्स डिटेल्स इन हिंदी? कौन सी स्ट्रीम चाहिए

सीएमएस एड कोर्स क्या है

5/5 - (2 votes)

Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta

सीएमएस एड कोर्स डिटेल्स इन हिंदी अगर आप जानना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप हैं। आज आपको CMS Ed Course Details In Hindi के बारे में जानकारी दी जाएगी।

आप में से बहुत लोगों ने हो सकता है कि, सीएमएस एड का कोर्स का नाम सुना हो। ऐसे में लोगों को CMS Ed Course Details in Hindi? करने के लिए क्या करना होता है। इसके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस क्या होती है, इस बारे में अक्सर बहुत कम लोगों को पता होता है।

अगर आप 12वीं क्लास पास कर यह कोर्स करना चाहते हैं। ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए रहेगा। इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> बीसीए कोर्स डिटेल्स इन हिंदी

> बीपीटी कोर्स क्या होता है

Page Contents show

CMS ED कोर्स के लिए क्या योग्यता, फीस है?

सीएमएस एड कोर्स डिटेल्स इन हिंदी

आप ये कोर्स करना चाहते हैं। ऐसे में बहुत ध्यान से आपको इस आर्टिकल को समझना होगा। यहां पर हम यह कोर्स क्या होता है, कोर्स आपको क्यों करना चाहिए। 

वहां पर आपको क्या-क्या सिखाया जाता है और क्या आप वहां पर पढ़ते हैं, के बारे में बताया जाएगा। चलिए अब सीएमएस एड कोर्स डिटेल्स इन हिंदी के बारे में बताना शुरू करते हैं।

सीएमएस एड कोर्स क्या है?

यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है। इसकी फुल फॉर्म की बात करें तो यह Community Medical Services And Essential Drugs होता है। 

इसे हिंदी में सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाएं एवं आवश्यक औषधि कहते हैं। यह कोर्स रूरल एरियाज में दवाइयां की इस्तेमाल से हेल्थ केयर सर्विस को और मजबूती प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा मान्यता प्राप्त है ये कोर्स 

यह एक ऐसा कोर्स है, जिस कोर्स को WHO के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट ने भी मान्यता प्राप्त दी है।अगर कोई यह कोर्स करता है, तब वह गांव में प्राइमरी हेल्थ केयर प्रोवाइडर बन सकता है। 

इसके अलावा आप अपना खुद का प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर भी ओपन कर सकता है, जिसके बाद वह मेडिकल अस्सिटेंट दे सकते हैं।

इसके साथ ही लोगों को ऐसी मेडिसिन वह देंगे, जो WHO रिकमेंड करता है। आपको यह कोर्स करने का एक एडवांटेज जो मिलता है। 

वह यह कि, बिना MBBS के आपको यह कोर्स करने को मिल जाता है, यानी की एमबीबीएस कोर्स आपको करने की आवश्यकता नहीं होती है।

सीएमएस एड कोर्स कितने साल का होता है?सीएमएस एड कोर्स डिटेल्स इन हिंदी

इस डिप्लोमा कोर्स की ड्यूरेशन की बात करें, तो यह 18 महीने का होता है, यानि डेढ़ साल का होता है। यह तीन सेमेस्टर में डिवाइड होता है। 

हर एक सेमेस्टर 6 महीने में होता है। इसका ड्यूरेशन कहीं कहीं पर रेगुलर बेसिस पर कोर्स करने पर 2 साल का भी होता है। इसमें कुछ महीने आप इंटर्नशिप भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें –

> बिना neet के 12 के बाद कौन से मेडिकल कोर्स हैं

> पॉलीटेक्निक कोर्स में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है

सीएमएस एड कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? 

अब हम जानते हैं कि, अगर यह कोर्स आप करना चाहते हैं, तो इसके लिए किस एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फुलफिल करना होगा।

  • आवेदक ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं क्लास पास की हो या 12वीं क्लास पास की हो। 
  • आवेदक द्वारा 12वीं क्लास साइंस स्ट्रीम के साथ पास की गई हो। 
  • दसवीं पास किए आवेदक के पास 2 साल का एक्सपीरियंस हो। 
  • 12वीं क्लास पास किए हुए आवेदक के पास एक साल का एक्सपीरियंस हो। 

नोट: ऊपर हमने आपको बताया कि, अगर 12वीं साइंस स्ट्रीम के साथ आप पास करते हैं, तब आप यह कोर्स कर सकते हैं। 

हालांकि जरूर नहीं है कि, साइंस स्ट्रीम वाले ही स्टूडेंट कोर्स कर सकते हैं। यहां पर स्ट्रीम फिक्स नहीं है। किसी भी स्ट्रीम से अगर आपने 12वीं क्लास पास की है, तब आप यह कोर्स कर सकते हैं।

किन डॉक्यूमेंट की जरूरत यह कोर्स करने के लिए रहती है?

चलिए हम जानते हैं कि, आपको कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी, जब आप यह कोर्स करेंगे। 

  • आधार कार्ड 
  • बैंक स्टेटमेंट 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • एक्सपीरियंस प्रमाण पत्र 
  • डिप्लोमा या डिग्री

हमें सीएमएस एड कोर्स क्यों करना चाहिए? सीएमएस एड कोर्स डिटेल्स इन हिंदी

चलिए अब हम आपको बताते हैं कि, किन कारणों के चलते आपको यह कोर्स करना चाहिए।

1. स्पेसिफिक स्ट्रीम की रिक्वायरमेंट नहीं होती है 

अगर आप यह कोर्स करते हैं, तो इसमें यह नहीं देखा जाता है कि, आपने 12वीं क्लास किस स्ट्रीम से पास की है। 

अधिकतर कोर्स में आपने देखा होगा, वहां पर देखा जाता है कि, आपने 12th क्लास साइंस स्ट्रीम से पास की है या नहीं। लेकिन यहां पर यह नहीं देखा जाता है।

2. ड्यूरेशन होती है बहुत कम 

CMS Ed Course Details in Hindi कोर्स की ड्यूरेशन बहुत कम होती है। यह 18 महीने का होता है। ऐसे में हम यह कह सकते हैं कि, यह अगर आप trained professional बनना चाहते हैं, तो बहुत ही शॉर्टेस्ट ड्यूरेशन का यह कोर्स रहते हैं। 

ऐसा इसलिए क्योंकि अन्य कोर्स दो से तीन साल, चार से पांच साल ऐसे होते हैं। ऐसे में long duration course अगर आप नहीं करना चाहते हैं, तब यह कोर्स करना आपके लिए बेहतर रहता है।

3. स्पेशलाइजेशन प्राप्त कर सकते हैं 

इस कोर्स में इंडिविजुअल्स को बीमारियों के बारे में और उनके ट्रीटमेंट के बारे में ड्रग्स का इस्तेमाल से ट्रेन किया जाता है। 

ऐसे में फिर allopathic medicine में आप स्पेशलिस्ट भी बन सकते हैं। इसके अलावा अगर अगर कोई इंडिविजुअल, जिसने होम्योपैथिक ब्रांच में स्पेशलाइजेशन प्राप्त किया है, तब वह भी यह कोर्स कर सकते हैं।

4. कमाने के साथ सीखने को मिलता है 

जब आप यह कोर्स कर लेते हैं, तो अलग-अलग सेक्टर में आप नौकरी कर सकते हैं। इसके रेलीवेंट फील्ड जैसे मेडिकल क्षेत्र में ही आप काम करेंगे। 

ऐसे में आप वहां पर पैसे तो कमाएंगे। इसके अलावा आपको कुछ ना कुछ आपको सीखने को मिलेगा।

आप बन सकते हैं।

5. अप्रूव्ड मेडिकल प्रोफेशनल बन पायेंगे 

इसमें आपको यह फायदा देखने को मिल जाता है कि, अगर आप यह कोर्स करते हैं। ऐसे में आप एक अप्रूव्ड मेडिकल प्रोफेशनल बन सकते हैं। 

आप ऐसे मेडिकल प्रोफेशनल बन सकते हैं, जो लोगों को medical assistance प्रोवाइड करें।

6. खुद का खोल सकते हैं क्लीनिक

एक और कारण आपको हम बताते हैं जिससे आपको यह कोर्स करना चाहिए। वह यह कि, अगर आप कोई जॉब नहीं करना चाहते हैं, तो फिर आप खुद का भी क्लीनिक खोल सकते हैं।

सीएमएस एड का कोर्स करने के लिए क्या आवेदन प्रक्रिया है? 

चलिए अब हम आपको बताएंगे किस प्रकार से आप यह कोर्स करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

1. पहले करें रजिस्ट्रेशन 

सबसे पहले आपको जिस यूनिवर्सिटी से आप यह कोर्स करना चाहते हैं, उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। 

इसके बाद आपको वहां पर अपना यूजर नेम और पासवर्ड मिल जाएगा। इसकी सहायता से फिर आपको साइन इन करना होगा। 

2. अब एप्लीकेशन भरें और डॉक्यूमेंट करें अपलोड 

इसके बाद आपको एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू करनी होगी। इसमें एप्लीकेशन फॉर्म आपको भरना होगा।, जहां पर अपनी डिटेल आपको भरनी होगी। 

ऐसे में आपको सही-सही जानकारी वहां पर भरनी होगी। इसके अलावा इनफॉरमेशन fill up करने के बाद आपको डॉक्यूमेंट वहां पर अपलोड करने होंगे। 

ध्यान आपको यह रखना है कि, जो भी फॉर्मेट या साइज वहां पर मेंशन किया गया है, उसी के अकॉर्डिंग आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। 

3. फीस भर और एडमिशन करें कन्फर्म 

इसके बाद एप्लीकेशन फीस भी आपको भरनी होगी। ज्यादातर आपको ऑनलाइन ही फीस भरनी होती है। 

अब यहां पर अगर मेरिट बेस्ड आपका सिलेक्शन होता है, तब आप कॉलेज में जाकर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। 

वहीं अगर एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के जरिए होता है, तब आपको सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्टर करना होगा, फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग का आपको वेट करना होगा।

सीएमएस एड में क्या पढ़ना पड़ता है?

चलिए अब जानते हैं कि, इस कोर्स में क्या सिलेबस रहता है, यानी आपको वहां पर क्या-क्या पढ़ना होता है।

Semester Syllabus
1. Anatomy And Physiology, Pathology, Community Health And Hygiene, Pharmacology
2. Medical Jurisprudence, Obstetrics And Gynaecology, Practice Of Medicine, Primary Health Care

सीएमएस एड डिप्लोमा कोर्स में क्या सिखाया जाता है? 

अब बात करें कि, आपको इसमें क्या सीखने को मिलते हैं। सबसे पहले तो जैसा कि ऊपर आपको बताया, इसमें तीन सेमेस्टर होते हैं। 

अब पहले 2 सेमेस्टर में आपको इस कोर्स के लिए स्किल सीखने को मिलती है। इसके अतिरिक्त वहां पर आपको इस कोर्स के बेसिक्स के बारे में सिखाया जाता है। 

जब आप तीसरे यानी लास्ट सेमेस्टर में जाते हैं, तब लगभग 6 महीने का आपको इंटर्नशिप करना होता है और फिर आप इस कोर्स के प्रैक्टिकल एप्लीकेशंस में प्रोफेशनल बन जाते हैं।

सीएमएस एड कोर्स की फीस क्या होती है? सीएमएस एड कोर्स फीस

इस कोर्स की फीस की रेंज ₹50000 से ₹60000 के बीच होती है। इसी में आपका ट्यूशन फीस, रजिस्ट्रेशन फीस इत्यादि आ जाती है। 

अब इसमें अगर per semester में देखा जाए तो यह लगभग ₹20000 होती है। इसकी फीस आप चाहे तो एक बार में ही भर सकते हैं, या फिर आप सेमेस्टर वाइज पेमेंट भी यहां पर कर सकते हैं। 

आसान से EMI ऑप्शंस के साथ भी फीस भरी जा सकती है। हालांकि कुछ ही यूनिवर्सिटी आपको यह ऑप्शन देते हैं।

CMS Ed करने के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं?

आप कोई भी कोर्स करते हैं। ऐसे में यह बहुत लोग चाहते हैं कि, वह किसी बेस्ट कॉलेज से यह कोर्स करें। 

अब अगर यह कोर्स आप करते हैं, इसके लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • एम एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट
  • जेवियर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज
  • मेवाड़ यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ पैरामेडिकल साइंस
  • एम.एस.ए. डॉल्फिन नर्सिंग और फार्मेसी कॉलेज
  • मनसा इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज
  • आर्यव्रत पारा चिकित्सा शिक्षा बोर्ड
  • साई इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज 

सीएमएस एड का कोर्स करने के बाद कौन सी जॉब प्रोफाइल अवेलेबल होती है? सीएमएस एड कोर्स डिटेल्स इन हिंदी

जब आप यह कोर्स करते हैं। ऐसे में आपको कुछ जॉब प्रोफाइल सेलेक्ट करने को मिल जाती है, तो कौन-कौन सी जॉब प्रोफाइल के ऑप्शन आपको मिल जाते हैं, इसके बारे में नीचे बताया गया है।

  • रूरल मेडिकल ऑफिसर
  • कम्युनिटी हेल्थ वर्कर
  • असिस्टेंट फार्मासिस्ट
  • जनरल फिजिशियन
  • प्रायमरी हेल्थ केयर
  • असिस्टेंट डॉक्टर
  • हेल्थ फिजिशियन
  • डाइटिशियन
  • इमरजेंसी हेल्थ फिजिशियन

भारत में सीएमएस एड कोर्स करने के बाद क्या सैलरी दी जाती है?

अब टेबल के साथ समझते हैं कि, अगर आप यह कोर्स करते हैं, तो ऐसे में किस जॉब प्रोफाइल को क्या सैलरी दी जाती है।

जॉब प्रोफाइल सैलरी
कम्युनिटी हेल्थ वर्कर 3.5 लाख रूपए
रूरल मेडिकल ऑफिसर ₹500000 से शुरू
हेल्थ फिजिशियन ₹300000
जनरल फिजिशियन अस्सिटेंट फार्मासिस्ट  ₹6 लाख

Also Read-

> पैरामेडिकल कोर्स लिस्ट 2024

> बैंक में जॉब पाने के लिए कौनसा कोर्स करना पड़ता है

> डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स कितने साल का होता है

> 12th के बाद फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कैसे करें

FAQ: सीएमएस एड कोर्स डिटेल्स इन हिंदी से अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल

सीएमएस एड कोर्स में कितने वर्ष का होता है?

बात करें कि, ये कोर्स कितने डिवीजन का होता है, तो यह 18 महीने तक मिनिमम होता है। वही मैक्सिमम यह 2 साल का होता है।

CMS Ed कोर्स करने का मुख्य फायदा क्या है?

इसका मुख्य फायदा यह है कि, आप खुद का एक क्लीनिक खोल सकते हैं।

क्या CMS Ed एक वैलिड कोर्स है?

जी हां, जैसा की शुरुआत में ही आपको बताया गया, यह WHO तथा सुप्रीम कोर्ट द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स है। ऐसे में यह एक वैलिड कोर्स है।

CMS Ed के लिए कौन से लोग एलिजिबल है?

ऐसे लोग, जिन्होंने 12वीं क्लास किसी भी स्ट्रीम से पास की है, वह लोग कोर्स कर सकते हैं।

सलाह 

सीएमएस एड कोर्स डिटेल्स इन हिंदी के बारे में आज आपको जानकारी दी गई। इसमें आपको यह कोर्स क्या होता है, इस कोर्स करने में क्यों आपको करना चाहिए क्या इसके लिए एलिजिबिलिटी होती है, के बारे में बताया गया। 

अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को आप जरूर शेयर करें और उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।