सीए का कोर्स कहां से करें? पढ़ाई में कितना खर्च आता है

सीए कोर्स क्या है

5/5 - (2 votes)

Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta

सीए का कोर्स कहां से करें? आप अगर पता करना चाहते हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। आज आपको Ca Ka Course Kaha Se Kare के बारे में बताया जायेगा।

आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे, जो सीए कोर्स करना चाहते होंगे। अब जब कोई नया कोर्स करना चाहता है। ऐसे में जरूर इसमें कन्फ्यूजन होता है। 

जैसे कोर्स कहां से करें, इसके लिए क्या योग्यता है, आदि। इसके अलावा तरह-तरह के सवाल लोगों के मन में आते हैं।। आज आपको इस आर्टिकल में Where to do CA course in Hindi टॉपिक के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी।

इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

 ये पढ़ें –

> मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स कहां से करें

> लड़कियों को कौन सा कोर्स करना चाहिए

Page Contents show

CA Course डिटेल्स इन हिन्दी?

सीए का कोर्स कहां से करें

यहां पर हम सीए कोर्स क्या होता है, यह कोर्स आपको क्यों करना चाहिए और यह कितने प्रकार के होते हैं, बताएंगे। चलिए अब सीए का कोर्स कहां से करें के बारे में बताना शुरू करते हैं।

सीए कोर्स क्या है? 

बात करें सीए का कोर्स कहां से करें में सीए कोर्स की, तो इसे चार्टर्ड एकाउंटिंग कोर्स कहा जाता है। अब जब बात आ रही है चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की, तो ऐसे लोग जो फाइनेंशियल एक्टिविटीज या उनसे जुड़े अन्य काम को मैनेज करते हैं।उन्हें चार्टर्ड अकाउंटेंट कहा जाता है। 

सीए कोर्स कितने प्रकार के होते हैं? 

सीए कोर्स बेसिकली 3 लेवल्स में डिवाइडेड किए गए हैं। इसके बारे में नीचे बताया गया है। 

1. सीए फाउंडेशन कोर्स 

यह हमारा पहले लेवल का कोर्स है, जो 4 महीने का होता है। अगर कोई दसवीं पास किया हुआ है, तब वह यह कोर्स कर सकतेहैं। 12वीं पास करने के बाद इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए CA CPT exam पास करना होता है।

2. सीए इंटरमीडिएट कोर्स 

अगर कोई सीए फाउंडेशन कोर्स कर लेते हैं, तब वह सीए इंटरमीडिएट कोर्स करने के लिए एलिजिबल होता है। इस कोर्स के duration की बात करें, तो यह ढाई साल से लगभग 3 साल का कोर्स होता है। 

सीए फाऊंडेशन कोर्स करने के बाद ही आपको इस कोर्स के लिए अप्लाई करना होता है।

3. सीए फाइनल कोर्स 

यह हमारा फाइनल कोर्स रहता है। 2 साल का कोर्स यह है। आप सीए का इंटरमीडिएट कोर्स का कर लेते हैं, तब सीए फाइनल कोर्स के लिए आप अप्लाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें –

> Ntt Course Kya Hai

> 10वीं के बाद कौन सा मेडिकल कोर्स कर सकता हूं

सीए का कोर्स क्यों करें? 

चलिए हम जानते हैं कि, क्यों आपको सीए कोर्स करना चाहिए। 

1. सैलरी अच्छी मिलती है

यहां पर आपकी pay scale अच्छी है। अगर कोई चार्टर्ड अकाउंटेंट है और उसे अगर कई सालों का एक्सपीरियंस है, तब उनकी एवरेज पैकेज ₹6 लाख रुपए से ₹8 लाख रुपए तक होती है। 

2. अलग-अलग करियर में खुद को ढाला जा सकता है 

सीए का कोर्स करने के बाद आप चार्टर्ड अकाउंटेंट तो बनते हैं ही। इसके साथ आप बिजनेस कंसल्टेंट के रूप में भी काम कर सकते हैं, जो बिजनेस को grow करेंगे। इसके अलावा चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर इत्यादि के रूप में भी आप काम कर सकते हैं।

3. इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिल जाती है 

देखिए आपको सीए कोर्स ICAI द्वारा प्रोवाइड किया जाता है और ICAI एक बहुत बड़ा इंस्टिट्यूट है। ऐसे में अगर आप यह कोर्स करते हैं, तो दूसरी कंट्री में भी आप job ऑपच्यरुनिटीज प्राप्त करते हैं।

4. खुद प्रैक्टिस कर सकते हैं 

यह एक ऐसा प्रोफेशन है, जिस प्रोफेशन में आप अगर नौकरी नहीं भी करना चाहते हैं, तो खुद की प्रैक्टिस आप कर सकते हैं।

सीए कोर्स करने के लिए क्या क्राइटेरिया है? 

चलिए अब जानते हैं कि, सीए कोर्स अगर आप करते हैं, तो इसके लिए आपके पास क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। देखिए चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए दो रूट होते हैं। 

इसमें पहले Foundation Route है, तो दूसरा Direct Entry Route होता है। दोनों के लिए अलग-अलग प्रकार की क्राइटेरिया होती है। इसके बारे में नीचे बताया गया है। 

Foundation Route के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?

  • आवेदक 12वीं पास हो। 
  • फाऊंडेशन एक्जाम में appear होने के लिए आवेदक ने रजिस्ट्रेशन करने के बाद 4 महीने का स्टडी पीरियड कंप्लीट किया हो।

डायरेक्ट एंट्री रूट के लिए क्या है क्राइटेरिया?

डायरेक्ट एंट्री रूट ऐसे लोगों के लिए होता है, जो ग्रेजुएट स्टूडेंट है, या पोस्ट ग्रेजुएट है। इसके लिए क्राइटेरिया नीचे बताया गया है। 

  • कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले आवेदक ने लगभग 55% मार्क्स अर्जित किए हो। 
  • नॉन कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रैजुएशन करने वाले आवेदक ने मिनिमम 60% मार्क्स प्राप्त किए हो।

नोट

ऊपर हमने आपको सीए कोर्स करने के लिए क्राइटेरिया के बारे में बताया। इसके अलावा कुछ अन्य क्राइटेरिया है, जो आपको जरूर जानने चाहिए। 

इसमें यह है कि, अगर आपने कॉमर्स स्ट्रीम में दसवीं क्लास पास की है, तो आप यह कोर्स कर सकते हैं। इसके साथ आपको बाद में कम से कम 50% मार्क्स प्राप्त करने होते हैं। 

12वीं के बाद अगर आप सीए का कोर्स नहीं करते हैं, तो ग्रेजुएशन के बाद आपसे सीए कोर्स कर सकते हैं।

सीए का कोर्स कितने साल का होता है?

Where to do CA course in Hindi में सीए के कोर्स के duration की बात करें, तो उसमें अलग-अलग तरह की प्रक्रिया शामिल रहती है। इसमें अगर सीए फाउंडेशन करते हैं, तो यह चार महीने का होता है। इसके बाद आपको सीए फाउंडेशन के रिजल्ट का इंतजार करना होता है। 

इसका waiting period लगभग 2 महीने का होता है, फिर सीए इंटरमीडिएट की पढ़ाई करनी होती है। यह 8 महीने का होता है। इसके बाद सीए इंटरमीडिएट का आपको एग्जाम देना होता है और एग्जाम देकर 2 महीने आपको इसका वेट करना होता है। 

अब इसके बाद आपको Articleship Training करनी होती है। यह 3 साल का होता है। फिर सीए फाइनल के लिए आपको प्रिपरेशन करनी होती है और यह 6 महीने का होता है। इसका रिजल्ट 2 महीने बाद आता है। इसमें देखा जाए, तो यह लगभग 5 साल का कोर्स होता है। 

दसवीं के बाद का कोर्स का duration क्या होता है? 

अगर आप 10वीं पास किए हुए हैं और सीए का कोर्स करते हैं, तो इसमें लगभग आपको 7 साल का कोर्स करना होता है। जबकि अगर 12वीं के बाद यह कोर्स आप करते हैं, तो इसमें 5 साल में आपको कोर्स कंप्लीट करना होता है।

ग्रेजुएशन के बाद सीए कोर्स का duration क्या है?

अगर हम बात करें कि, ग्रेजुएशन के बाद अगर आप सीए का कोर्स करते हैं, तो इसमें कितना समय लगता है। इसमें लगभग 4.5 साल का समय लगता है। 

जब एक बार आप graduate हो जाते हैं, तो आप सीए इंटरमीडिएट कोर्स के लिए बिना सीए फाऊंडेशन एक्जाम पास किए हुए डायरेक्टली enroll कर सकते हैं।

पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद सीए कोर्स का duration कितना है?

बात करें कि, पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद सीए कोर्स duration क्या होता है, तो 5 से 4.5 साल का समय आपको लगता है। इसके लिए अगर आप अपनी पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री हासिल कर चुके हैं, तो फिर आप डायरेक्टली सीए इंटरमीडिएट कोर्स के लिए साइन अप कर सकते हैं। 

सीए कोर्स करने के लिए एडमिशन कैसे होता है?

अब बात करें किसी इस कोर्स के लिए एडमिशन कैसे होता है, तो सबसे पहले आपको एलिजिबिलिटी इंश्योर करना होता है। इसके लिए आपको 12वीं क्लास पास करना होता है। 

इसके बाद ICAI के साथ आपको रजिस्टर करना होता है। Ca Foundation Course के लिए तैयारी करेंगे और फिर आप को Ca Foundation एग्जाम क्लियर करना होता है।

सीए कोर्स का सिलेबस क्या रहता है? 

चलिए अब जानते हैं कि, सीए कोर्स का सिलेबस क्या होता है। इसके लिए अलग-अलग लेवल के सिलेबस के बारे में आपको बताया जाएगा। 

सीए फाउंडेशन का कोर्स?

Paper Syllabus
1. Principles and Practice of Accounting
2. Business Laws, Business Correspondence and Reporting
3. Business Mathematics and Logical Reasoning & Statistics, Business Mathematics and Logical Reasoning, Statistics
4. Business Economics & Business and Commercial Knowledge, Business Economics, Business and Commercial Knowledge

सीए इंटरमीडिएट कोर्स का सिलेबस? 

Paper Syllabus
1. Cost and Management Accounting, Accounting, Corporate and other Laws, Taxation
2. Enterprise Information Systems & Strategic Management, Advanced Accounting, Enterprise Information Systems, Auditing and Assurance, Strategic Management 

का फाइनल कोर्स का सिलेबस?

Paper Syllabus
1. Financial Reporting, Advanced Auditing and Professional Ethics, Strategic Financial Management, Corporate and Economics Laws
2. Elective Paper, Indirect Tax Laws, Strategic Cost Management and Performance Evaluation, Direct Tax Laws & International Taxation

CA का कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं?

देखिए जब आप कोई कोर्स करते हैं, तो इसमें जरूरत होती है बेस्ट कॉलेज की। ऐसे में आपको ऐसी बेस्ट कॉलेज नीचे दिए गए हैं, जहां से आप सीए कोर्स कर सकते हैं। 

  • विस्ता अकैडमी देहरादून द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, नोएडा 
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइनेंस एंड अकाउंट्स, पुणे 
  • Zell एजुकेशन मुंबई, 
  • ETEN CA गुवाहाटी, 
  • सिद्धार्थ अकैडमी, थाने 
  • नवकर इंस्टीट्यूट, अहमदाबाद 
  • इंटरनेशनल स्कूल ऑफ फाइनेंशियल स्टडीज

Ca कोर्स की फीस क्या होती है? सीए की फीस

अब बात करें कि यह कोर्स करने के बाद इसमें फीस क्या होती है, तो भारत में अगर कोई किसी सीए स्टडी करते हैं। इसमें दो लाख से ₹3 लाख की फीस रहती है। कहने का मतलब है कि, हर एक लेवल के कोर्स की फीस ₹100000 होती है। 

सीए का कोर्स करने के बाद कौन सी जॉब प्रोफाइल अवेलेबल होती है? 

चलिए सीए का कोर्स कहां से करें के बाद जानते हैं अगर आप किसी सीए कोर्स करते हैं, तो उसके बाद कौन-कौन सी जॉब प्रोफाइल आप प्राप्त करते हैं। 

1. चार्टर्ड अकाउंटेंट्स 

अक्सर ज्यादतार लोग यह कोर्स करने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट ही बनते है। इनकी सैलरी की बात करें, तो यह 10 LPA होती है। 

यह ऐसे प्रोफेशनल होते हैं, जो लोगों को फाइनेंसियल एडवाइस प्रोवाइड करते हैं, financial statement ऑडिट करते हैं और यह इंडिविजुअल या बिजनेस के लिए टेक्स रिटर्न भी तैयार करते हैं। 

2. Tax Accountants 

इंडिविजुअल या बिजनेस के लिए टैक्स डॉक्यूमेंट को एनालाइज करने और प्रिपेयर करने का काम इनका होता है और यह इस काम में स्पेशलिस्ट होते हैं। 

यह जब डॉक्यूमेंट तैयार करते हैं, तो यह tax laws को ensure करते हैं। उनकी सैलरी 8 LPA तक होती है। 

3. Financial Controllers 

किसी भी आर्गेनाइजेशन में ये फाइनेंशियल एक्टिविटीज को oversee करते हैं। उन्हें फाइनेंशियल कंट्रोलर्स कहा जाता है। इनको वहां पर फाइनेंशियल रिर्पोटिंग, budgeting इत्यादि रेगुलेशंस को assure करने के साथ देखना होता है। इनकी सैलरी 15 LPA तक होती है।

4. Chief Financial Officers

इनकी एवरेज सैलेरी 6 LPA होती है। किसी आर्गेनाइजेशन को manage करने का काम होता है। वहां पर फाइनेंशियल एक्शन जैसे financial planning, reporting, and forecasting तैयार करनी पड़ती है। इसके साथ ही यह इन्वेस्टमेंट, रिस्क मैनेजमेंट इत्यादि को ओवरसी करते हैं। 

5. ऑडिटर 

यह ऐसे प्रोफेशनल होते हैं, जो फाइनेंशियल रिकॉर्ड को रिव्यू करते हैं और एक्यूरेसी को एश्योर करते हैं। इसके साथ ही ऑर्गनाइजेशन के फाइनेंशियल हेल्थ के लिए यह independent assessments प्रोवाइड करते हैं। उनकी सैलरी 7 LPA होती है।

Also Read-

> सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट PDF

> 12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग कोर्स

> नर्सिंग में एडमिशन कैसे मिलता है

> Astrology का कोर्स कितने साल का है

FAQ: सीए का कोर्स कहां से करें से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल 

सीए बनने के लिए क्या स्टेप है?

सीए बनने के लिए सबसे पहले आपको का फाउंडेशन कोर्स करना होता है, फिर सीए इंटरमीडिएट कोर्स करना होता है, फिर Articleship Training आपको करनी होती है। फिर सीए फाइनल कोर्स करने के बाद आप सीए बनने के लिए एलिजिबल होते हैं।

किस प्रकार से सीए का कोर्स करने के लिए शुरुआत की जाती है?

इसके लिए आपको सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए enroll करना होता है, फिर आपको यह कोर्स करना होता है। इसके बाद इंटरमीडिएट कोर्स, फिर इंटर्नशिप कर फाइनल कोर्स करना होता है।

सीए कोर्स कितने साल का होता है?

अगर आप 12वीं के बाद यह कोर्स करते हैं, तो 5 साल का ये है। इसके अलावा दसवीं के बाद यह कोर्स करने पर आपको 7 साल में यह कोर्स करना होगा।

सीए की भारत में क्या सैलरी होती है?

वैसे तो डिपेंड करता है कि, कोई किस इंस्टिट्यूट में काम कर रहा है। लेकिन एवरेज सैलरी की बात करें, तो यहां पर 6 से 7 लाख रुपए होती है।

सीए कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस कितनी होती है?

अगर आप फाउंडेशन कोर्स करते हैं, तो रजिस्ट्रेशन फीस 2800 होती है। वही इंटरमीडिएट और फाइनल के लिए क्रमशः ₹18000 और ₹22000 रजिस्ट्रेशन फीस होती है।

सीए कोर्स के अलग-अलग लेवल कौन से हैं?

इसमें तीन प्रकार के लेवल शामिल रहते हैं। इसमें सीए फाउंडेशन कोर्स, सीए इंटरमीडिएट कोर्स और सीए फाइनल कोर्स शामिल रहता है।

क्या सीए कोर्स करने के लिए 12वीं के मार्क्स चाहिए होते हैं?

जी नहीं 12वीं के मार्क्स आपको ज्यादातर नहीं चाहिए होते हैं। इसके लिए आपको कोर्स के लिए enroll करना होता है, जिसके लिए सिर्फ 12वीं पास आपसे मांगा जाता है। 

सलाह

सीए का कोर्स कहां से करें के बारे में आपको जानकारी दी गई। इसमें आपको बताया गया कि, यह कोर्स क्या होता है, इस कोर्स को आपको क्यों करना चाहिए। साथ ही आपको क्या-क्या इसमें पढ़ने को मिलता है इत्यादि। 

अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को आप जरूर शेयर करे तथा इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।