बीएससी नर्सिंग की सरकारी फीस कितनी है? पूरी जानकारी यहां

बीएससी नर्सिंग फीस

Rate this post

Last Updated on 11 October 2024 by Abhishek Gupta

बीएससी नर्सिंग की सरकारी फीस कितनी है? आप अगर पता करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप है। आज आपको Bsc Nursing Ki Sarkari Fees Kitni Hai के बारे में जानकारी दी जाएगी।

आप अगर नर्सिंग का कोर्स करना चाहते हैं। ऐसे में सब जानना यह जरूरी है, इसकी फीस कितनी होती है और खास तौर से लोग तो सरकारी कॉलेज से ही बीएससी नर्सिंग का कोर्स करना चाहते हैं। 

ऐसे में फिर उन्हें What is the government fees for B.Sc Nursing in Hindi कितनी होती है, इस बारे में पता नहीं होता है। अब जब हम यहां पर है, तब आपको आज बीएससी नर्सिंग की सरकारी कॉलेज में फीस क्या होती है, के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके लिए इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा।

ये पढ़ें –

> यूपी में पॉलिटेक्निक गवर्नमेंट कॉलेज लिस्ट क्या है

> सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज कितने नंबर पर मिलेगा

Page Contents show

सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस कितनी है?

बीएससी नर्सिंग की सरकारी फीस कितनी है

यहां पर हम बीएससी नर्सिंग के सरकारी कॉलेज में फीस के बारे में तो जानकारी देंगे। इसके अलावा प्राइवेट कॉलेज की फीस के बारे में बताने के अलावा कैसे आपको एडमिशन मिलता है, के बारे में भी जानकारी लेंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

बीएससी नर्सिंग क्या है? 

यह एक ग्रेजुएट कोर्स होता है 4 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है। रजिस्टर्ड नर्स बनने के लिए जरूरी स्किल और नॉलेज यहां पर प्रोवाइड की जाती है। 

इस कोर्स में physiology, pharmacology और anatomy जैसे सब्जेक्ट को cover किया जाता है। अगर कोई यह कोर्स करता है, तो registered nurse के तौर पर वह काम कर सकते हैं।

बीएससी नर्सिंग करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी? 

चाहिए अब हम जानते हैं कि, अगर आप यह कोर्स करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको क्या क्राइटेरिया को फुलफिल करना होगा। सबसे पहले तो आपको 50% से अधिक मार्क्स के साथ 12वीं पास करनी होगी। 

इसके साथ ही आपको ध्यान यह रखना है कि, biology, chemistry और physics आपके main subject होने चाहिए।

आप अगर बीएससी नर्सिंग के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तब आप नर्सिंग कितने प्रकार के होते हैं, यह पढ़ सकते हैं।

बीएससी नर्सिंग फीस क्या है? 

आप अगर नर्सिंग में अपना कैरियर बनना चाहते हैं। ऐसे में आपको financial aspects को समझना बहुत जरूरी होगा।

बीएससी नर्सिंग की फीस की जहां तक बात है, तो यह तो यह बहुत हद तक डिपेंड करता है कि, किस कॉलेज से अभ्यर्थी एजुकेशन प्राप्त करना चाहते हैं। 

कहने का मतलब यह है कि, लोग गवर्नमेंट कॉलेज से ये कोर्स करना चाहते हैं, या फिर प्राइवेट कॉलेज से करना चाहते हैं। यही सबसे बड़ा इंर्पोटेंट डिसीजन रहता है।

सरकारी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस क्या होती है? बीएससी नर्सिंग सरकारी कॉलेज

जैसा कि What is the government fees for B.Sc Nursing in Hindi में ऊपर हमको बताया गया, गवर्नमेंट कॉलेज में अक्सर फीस कम ही होती है, यानी कि यह private college se comparatively बहुत कम होती है।

ऐसा इसलिए क्योंकि यह कॉलेज गवर्नमेंट से फंड प्राप्त करते हैं। ऐसे में वहां पर हॉस्टल फीस भी कम होती है और ट्यूशन फीस भी कम होती है। 

अगर एवरेज फीस के बारे में बात करें, तो यह एनुअल ₹2000 से लेकर ₹30,000 तक होते हैं।

बीएससी नर्सिंग प्राइवेट कॉलेज फीस कितनी है?

इस कोर्स फीस की बात करें प्राइवेट कॉलेज में तो जैसे कि, प्राइवेट कॉलेज को गवर्नमेंट फंडिंग नहीं मिलती है। 

ऐसे में वहां पर फीस ज्यादा ही रहती है और एवरेज फीस के बारे में बात करें तो यह ₹50,000 मिनिमम होती है। वही मैक्सिमम फीस ₹3,00,000 तक जा सकती है। 

इसके अलावा अगर प्राइवेट कॉलेज कहीं अच्छी लोकेशन पर है, तब वहां पर फीस और भी ज्यादा हो सकती है।

ये भी पढ़ें –

> 12 के बाद टॉप आईटीआई कोर्स 2024

> Digital Marketing ka course kaha se kare 

टॉप कॉलेजेस में बीएससी नर्सिंग की फीस क्या है? 

चलिए अब जानते हैं कि, बड़े-बड़े नर्सिंग कॉलेज में फीस क्या होती है। इसके बारे में नीचे लिस्ट के साथ बताया किया है। 

College Fees
BHU Varanasi ₹2,381
BFUHS Punjab ₹1,20,000
AIIMS New Delhi ₹2,400
PGIMER Chandigarh ₹6,035
SGPGIMS Lucknow ₹2,00000
CMC Vellore ₹6,3640
JIPMER Pondicherry ₹4,800
NIMHANS Bangalore₹1,40,000

गवर्नमेंट कॉलेजेस में बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी है? 

टॉप कॉलेजेस में बीएससी नर्सिंग की फीस जानने के बाद जानते हैं कि, गवर्नमेंट कॉलेज में आपको क्या फीस देनी होती है, जब आप बीएससी नर्सिंग का कोर्स करते हैं। यह भी नीचे टेबल के साथ बताया गया है।

College Fees
BHU Varanasi ₹2,381
AIIMS Delhi ₹1,685
JIPMER Pondicherry ₹4,800
PGIMER Chandigarh ₹6,035
GGSIPU New Delhi ₹3,72,000
Annamalai University ₹56,580
SVIMS Tirupati ₹1,20,000
GMCH Chandigarh ₹38,000
Grant Medical College, Mumbai ₹60,671
VMMC New Delhi ₹37,625

टॉप प्राइवेट कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी होती है? 

चलिए अब जानते हैं कि, अगर आप मेडिकल की डिग्री प्राइवेट कॉलेज से लेते हैं, तो वहां पर क्या फीस आपको देनी होती है। यह भी नीचे टेबल के साथ बताया गया है।

College Fees
SRIHER Chennai ₹4,00,000
Chandigarh University ₹1,41,000
LPU Jalandhar ₹2,40,000
Jamia Hamdard University ₹1,70,000
KMC Mangalore ₹5,56,000
MAHE Manipal ₹8,47000

भारत में मेडिकल कॉलेजेस में बीएससी नर्सिंग की फीस कितनी होती है? 

सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की फीस से जानने के बाद हम आपको अलग-अलग शहरों में बीएससी नर्सिंग की फीस क्या होती है, इसके बारे में जानकारी देंगे। 

यहां हम आपको कर्नाटक, दिल्ली, बेंगलुरु इत्यादि शहरों के मेडिकल कॉलेज की फीस के बारे में जानकारी देंगे।

दिल्ली

College Fees
Jamia Hamdard University ₹1,69,000
Lady Hardinge Medical College ₹29,420
GGSIPU ₹3,72,000
Vardhman Mahavir Medical College ₹37,625
Apeejay Stya University₹5,00,000
PGIMS Rohtak ₹48,000

बेंगलुरु 

College Fees
George College of Management Science and Nursing ₹3,21,000
St John’s Medical College ₹3,47,000
Indian Academy Group of Institutions ₹2,70,000
BMCRI Bangalore ₹50,600
Reva University ₹1,50,000
St John Institute of Management and Science ₹5,47,000
Jain University ₹4,00,000

कर्नाटक

College Fees
Bangalore Medical College and Research Institute₹50,600
Manipal Academy of Higher Education ₹5,52,000
Kasturba Medical College, Mangalore₹5,56,000
PR Nursing Institutions ₹1,95,000
Koshys College of Nursing₹70000

बीएससी नर्सिंग की फीस किस हिसाब से तय की जाती है? 

सबसे पहले हम बताएंगे कि, बीएससी नर्सिंग की जो फीस होती है, वह किस प्रकार से डिसाइड की जाती है इसके बारे में नीचे बताया गया है। 

फीस के मामले में जो सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर रहता है। अगर कोई कॉलेज शहरी क्षेत्र में है, तो वहां पर आपको ज्यादा फीस देखने को मिलेगी। वहीं अगर यह कॉलेज किसी ग्रामीण क्षेत्र में होता है, तो वहां पर कम फीस में आपको कोर्स करने को मिलता है। 

कॉलेज की रेपुटेशन क्या है, इस पर भी यह बहुत कुछ डिपेंड करता है। इसके अतिरिक्त कॉलेज सरकारी है या प्राइवेट है, इस पर बहुत कुछ निर्भर करता है। 

सरकारी कॉलेज में फीस कम होती है। वहीं प्राइवेट कॉलेज में फीस हाई होती है।

बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन कैसे होता है?

चलिए अब जानते हैं कि, आपको अगर बीएससी नर्सिंग कोर्स करते हैं, तो किस प्रकार से आपको एडमिशन मिलता है। 

इसके लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है। आप जिस यूनिवर्सिटी से यह कोर्स करना चाहते हैं, उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

इसके बाद रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट्स आपको उसे सबमिट करना होता है। अब नर्सिंग का कोर्स करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है। 

एंट्रेंस एग्जाम में आपको cut-off marks प्राप्त करने होते हैं। इसके बाद अगर आप यह एग्जाम पास कर लेते हैं, तो काउंसलिंग के लिए आपको बुलाया जाता है और फिर आपको उसके बाद सीट दी जाती है।

बीएससी नर्सिंग के बाद क्या स्कोप है? 

देखिए यह ऐसे कोर्स है, जहां पर आपको ढेर सारी ऑपच्यरुनिटीज मिल जाती है। आप गवर्नमेंट सेक्टर में इसके बाद काम कर सकते हैं, या फिर आप प्राइवेट सेक्टर में भी इसके बाद काम कर सकते हैं।

Also Read-

> बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी कैसे करें

> CMS & ED Course क्या है 

> Dresser course kya hai

> ओ लेवल करने से कौन सी जॉब मिलती है

FAQ: बीएससी नर्सिंग की सरकारी फीस कितनी है से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

बीएससी नर्सिंग का कोर्स करने के बाद कौन सी जॉब हम आप यह कोर्स करते हैं?

इसके बाद नर्स मैनेजर, स्टाफ नर्स, एजुकेटर नर्स आदि की जॉब आप कर सकते हैं।

भारत में बीएससी नर्सिंग की एवरेज फीस कितनी होती है?

बात करें भारत में बीएससी नर्सिंग की फीस की, तो यह ₹5000 से 2 लाख रुपए तक होती है। यह डिपेंड करता है, कोर्स लेवल और कॉलेज के प्रकार इत्यादि पर।

किस प्रकार के कॉलेज की फीस सबसे कम होती है?

देखिए सरकारी कॉलेज की फीस सबसे कम रहती है और बात करें सबसे भारत में सबसे कम फीस वाले कॉलेज की तो इसमें AIIMS New Delhi है, जहां पर सिर्फ ₹2000 तक आपकी फीस होती है।

बीएससी नर्सिंग के लिए कौन से एंट्रेंस एग्जाम होते हैं?

आप बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम जैसे AUAT, PGIMER Nursing, JIPMER, AJEE, AIIMS Nursing इत्यादि देने होते हैं।

बीएससी नर्सिंग करने के बाद कौन से कोर्स कर सकते हैं?

आप इसके बाद ANM कर सकते हैं, GNM कोर्स कर सकते हैं, या फिर एमएससी नर्सिंग भी आप कर सकते हैं।

सलाह 

आज आपको बीएससी नर्सिंग की सरकारी फीस कितनी है के बारे में यहां पर जानकारी दी गई। इसमें आपको बताया गया कि, सरकारी कॉलेजेस में फीस क्या होती है। इसके अलावा प्राइवेट कॉलेज की फीस भी आपको बताई गई। ऐसे में हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।