bpt कोर्स डिटेल्स इन हिंदी? कौन सी नौकरी मिलेगी 2024 में

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta

bpt कोर्स डिटेल्स इन हिंदी आप पता करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप है। आज आपको Bpt Course Details In Hindi के बारे में जानकारी दी जाएगी।

आप अगर 12वीं पास कर चुके है। ऐसे में आप लोगों में से बहुत लोग ऐसे होंगे, जो बीपीटी का कोर्स करना चाहते होंगे। हालांकि अगर किसी ने सोचा ही नहीं है कि, हमें कौन सा कोर्स 12th के बाद करना चाहिए। 

ऐसे में आज आपको हम ऐसे कोर्स के बारे में जानकारी देंगे, जो अगर आप 12वीं के बाद persue करते हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल कोर्स रहेगा। 

इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहेंगे कि, bpt course details in hindi आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> ई शिक्षा कोर्स क्या है और कैसे करें

> एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स लिस्ट 2024

Page Contents show

बीपीटी कोर्स क्या है और इसे कैसे करें?

bpt कोर्स डिटेल्स इन हिंदी

यहां पर हम यह कोर्स क्या होता है, इस कोर्स और बीडीएस कोर्स में क्या अंतर होता है, के अलावा इसका सिलेबस और इसके बेस्ट कॉलेज के बारे में आपको बताएंगे। चलिए bpt कोर्स डिटेल्स इन हिंदी के बारे में बताना अब शुरू करते हैं।

बीपीटी कोर्स क्या होता है? 

अगर कोई फिजियोथेरेपी के फील्ड में अंडर ग्रेजुएट डिग्री हासिल करना चाहता है, तब इस कोर्स bachelor of physiotherapy है। 

यहां पर ऐसे प्रकार की थेरेपी के साथ डील किया जाता है, जिसमें बीमारियों को एक्सरसाइज के द्वारा तथा अन्य ट्रीटमेंट के द्वारा ट्रीट किया जाता है। 

जब कोई यह कोर्स करता है, तो उसके बाद फिर हॉस्पिटल इत्यादि जगहों पर फिजियोथैरेपिस्ट के जॉब रोल ऑफर हो जाते हैं। 4 साल का यह कोर्स रहता है। 

इसमें बच्चों को ऐसी नॉलेज और skills बताई जाती है, जिससे वह अलग-अलग प्रकार के neurological conditions तथा musculoskeletal conditions को एक्सेस कर पाए, उनका उपचार कर पाएं।

बीपीटी कोर्स क्यों पढ़ना चाहिए? bpt कोर्स डिटेल्स इन हिंदी

आप में से बहुत लोगों के मन सवाल जरूर आ रहा होगा कि, आखिर हमें बीपीटी क्यों पढ़ना चाहिए, हमें यह कोर्स क्यों करना चाहिए। इसके कुछ कारण नीचे बताए गए हैं।

1. मिल जाती है hands-on training

bpt कोर्स डिटेल्स इन हिंदी में जब आप यह कोर्स करते हैं, तो वहां पर आपको practical clinical training ऑफर की जाती है। 

कहने का मतलब है कि, real-world experience आप यहां पर कर सकते हैं। यह आप एक्सपीरियंस्ड प्रोफेशनल की गाइडेंस में करते हैं। 

ये भी पढ़ें –

> 12वीं के बाद होटल प्रबंधन पाठ्यक्रम लिस्ट

> पैरामेडिकल कितने प्रकार का होता है

2. डिमांड है बहुत अधिक 

हेल्थ केयर सेक्टर में फिजियोथेरेपिस्ट की डिमांड बहुत अधिक है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह फिजिकल हेल्थ को इंपॉर्टेंस देते हैं। 

इसके अलावा जब कोई आदमी धीरे-धीरे aged होने लगता है, तब उन्हें फिजियोथेरेपिस्ट की आवश्यकता जरूर पड़ती है।

3. सैलरी है बहुत अधिक 

जब आप यह कोर्स कर फिजियोथैरेपिस्ट बनते हैं, तो यहां पर देखा गया है कि, आप अच्छी खासी सैलेरी प्राप्त करते हैं। 

इसमें एवरेज सैलेरी की बात करें तो यह 350000 रुपए से ₹7 लख रुपए है।

4. अलग-अलग स्पेशलाइजेशन के ऑप्शन मिल जाते हैं

यह कोर्स करने के बाद आप sports, orthopaedics, neurology, पेडियाट्रिक इत्यादि जगह पर आपको स्पेशलाइज्ड होने का चांस मिल जाता है। ऐसे में आप अपने इंटरेस्ट के साथ उस एरिया में फोकस कर सकेंगे।

बीपीटी कोर्स करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है? 

देखिए bpt course details in hindi में जब आप यह कोर्स करेंगे। ऐसे में आपको एलिजिबिलिटी को फुलफिल करना होगा। इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • आवेदक ने साइंस स्ट्रीम के साथ रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से 12वीं क्लास पास की हो। 
  • आवेदक ने फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी जैसे कंपलसरी सब्जेक्ट के साथ 12वीं क्लास कंप्लीट की हो। 
  • आवेदक को नेशनल या यूनिवर्सिटी लेवल एंट्रेंस एग्जाम के लिए बैठना पड़ सकता है। 
  • आवेदक ने 12वीं क्लास में 50% से अधिक मार्क्स अर्जित किए हो।

Bpt की डिग्री हासिल करने के लिए किस प्रकार की स्किल होनी चाहिए? bpt कोर्स डिटेल्स इन हिंदी

आप अगर बीपी डिग्री हासिल करना चाहते हैं, तो ऐसे बाप के पास कुछ skills का होना बेहद जरूरी है, जिससे कि आप इस कोर्स के लिए फिजिकल और मेंटल तौर पर फिट हो पाए। मुख्य स्किल की लिस्ट नीचे दी गई है। 

  • टाइम मैनेजमेंट स्किल 
  • फिजिकल एंड मेंटल स्ट्रैंथ 
  • पेशेंट स्किल 
  • क्रिटिकल थिंकिंग स्किल 
  • इंटरपर्सनल स्किल 
  • टीमवर्क स्किल

बीपीटी कोर्स के लिए एडमिशन कैसे होता है? bpt कोर्स डिटेल्स इन हिंदी

चलिए अब जानते हैं कि, यह किस प्रकार से बीपीटी कोर्स के लिए आप अपना एडमिशन करवा पाएंगे।  

देखिए इसके लिए सबसे पहले आपको जिस भी कॉलेज से आप यह कोर्स करना चाहते हैं, उस कॉलेज के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आपको भरना होगा। 

इसके बाद आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है और एंट्रेंस एग्जामिनेशन की परफॉर्मेंस के बाद यहां पर एडमिशन प्रक्रिया होती है। 

अब एंट्रेंस एग्जाम में जो कैंडीडेट्स होते हैं, उन्हें counselling session के लिए इनवाइट किया जाता है। 

फिर एक पार्टिकुलर कॉलेज जब आपको मिल जाता है, तब फिर आप इस कोर्स की फीस भरनी होगी तथा डॉक्यूमेंट को वेरीफाई कर एडमिशन प्रक्रिया को कंप्लीट कर सकते हैं।

Bpt कोर्स में कौन-कौन से एंट्रेंस एग्जाम होते हैं? 

जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया, बीपीटी कोर्स करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास इसमें मुख्य तौर पर दो एग्जाम शामिल है।

इसमें सबसे पहले CUET UG एक्जाम होता है, जो नेशनल लेवल पर होता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यह कंडक्ट कराया जाता है। 

इसके अलावा NEET एग्जाम भी नेशनल लेवल पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा करवाया जाता है।

बीपीटी और बीडीएस कोर्स में क्या अंतर होता है? 

बहुत लोगों को BPT और बीडीएस कोर्स के बारे में क्या-क्या अंतर होते हैं, यह नहीं पता होता है। लोगों को कंफ्यूजन भी होता है। चलिए इस कंफ्यूजन को हम आज दूर करते हैं। 

सबसे पहले BPT कोर्स की बात करें, तो यह एक चार साल का प्रोग्राम होता है, जबकि बीडीएस 5 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स होता है। 

बीपीटी कोर्स में फिजिकल मूवमेंट के द्वारा बीमारी को किस प्रकार से प्रीवेंट करते हैं, यह बताया जाता है, जबकि बीडीएस कोर्स में किस प्रकार से dental science के प्रोफेशन में इंटर करना है, इस बारे में स्टूडेंट को train किया जाता है। 

बीपीटी कोर्स फिजियोथैरेपी का कोर्स कोर्स होता है, जबकि बीडीएस एक जनरल कोर्स होता है। 

फीस की बात करें, तो BPT की कोर्स की फीस ₹25000 per annum से शुरू हो जाती है। वही बीडीएस कोर्स की फीस ₹20000 से शुरू होती है।

बीपीटी कोर्स में क्या-क्या पढ़ना होता है? bpt कोर्स डिटेल्स इन हिंदी

चलिए हम जानते हैं कि, बीपीटी कोर्स का सिलेबस क्या रहता है, यानी आपको यहां पर क्या-क्या पढ़ना होता है। जैसा कि ये 4 साल का कोर्स होता है, तो यहां पर 8 सेमेस्टर होते हैं। 

अब 8 सेमेस्टर का क्या-क्या सिलेबस होता है, इसके बारे में नीचे टेबल के साथ बताया गया है।

Semester Syllabus
1Physiology, Anatomy, Basic Nursing, Biochemistry
2Biomechanics, Orientation to Physiotherapy, Sociology, Psychology
3First Aid and CPR, Pharmacology, Microbiology Pathology
4Exercise Therapy, Research Methodology and Biostatics Introduction to treatment, Electrotherapy
5General Surger, General Medicine, Orthopedics and Traumatology
6Allied Therapies, Orthopedics and Sports Physiotherapy, Supervised Rotatory clinical training
7Community-based Rehabilitation, Neuro- Physiology, Community medicine, Neurology and neurosurgery
8Supervised Rotatory clinical training, Ethics, Administration and Supervision, Project, Evidence-based physiotherapy and practice

बीपीटी का कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं? 

आप अगर कोई भी कोर्स करते हैं, तो ऐसे में जरूरी रहता है कि,बेस्ट कॉलेज से आप कोई भी कोर्स करें। ऐसे में बीपीटी कोर्स करने के लिए आपको हम बेस्ट कॉलेज के बारे में बताएंगे। 

सबसे पहले प्राइवेट कॉलेज के बारे में आपको बताएंगे, तो उसके बाद सरकारी कॉलेज कौन से बेस्ट है, इसके बारे में बताया जाएगा।

बीपीटी कोर्स के लिए टॉप प्राइवेट कॉलेज और फिजिओथेरपी कोर्स fees

College Fees
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज ₹8,00,000
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज ₹53,500
श्री रामचंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन रिसर्च ₹5,50,000
महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी ₹3.30,000
सवीठा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज ₹5,00,000
सेंट जॉन्स डिजिटल अकैडमी ऑफ हेल्थ साइंसेज ₹3,60,000
पद्मा श्री डॉक्टर डी वाई पाटिल विद्यापीठ ₹28,00,000
पारुल यूनिवर्सिटी ₹6,40,000

बीपीटी कोर्स करने के लिए टॉप गवर्नमेंट कॉलेज?

College Fees
जामिया हमदर्द ₹3 लाख
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लुधियाना 3 लाख रुपए
संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ₹200000
इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ₹50000
केरला यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज 1.3 लाख रुपए
पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज ₹40000

बीपीटी कोर्स करने के बाद क्या करें? 

जब आप यह कोर्स कर लेते हैं, तो आपको ढेर सारे ऑप्शंस इसके बाद मिल जाते हैं। आप MPT का कोर्स इसके बाद कर सकते हैं। 

आप पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी का कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा मास्टर्स प्रोग्राम इन स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपी का कोर्स भी आप चाहे तो कर सकते हैं। 

ग्रेजुएट किए हुए लोग हेल्थ क्लीनिक या फिटनेस क्लिनिक शुरू कर सकते हैं, या फिर खुद का प्राइवेट फिजियोथैरेपिस्ट क्लिनिक शुरू कर सकते हैं।

बीपीटी का कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी जॉब प्रोफाइल अवेलेबल होती है? 

चलिए अब जानते हैं कि, ऐसी कौन-कौन सी जॉब प्रोफाइल है, जो आपको बीपीटी का कोर्स करने के बाद देखने को मिल जाते हैं। 

1. असिस्टेंट प्रोफेसर 

यह ऐसे प्रोफेशनल होते हैं, जो फिजियोथैरेपी पर लेक्चर ऑफर करते है। यह specific curriculum के स्टडी प्लान के अकॉर्डिंग लेक्चर ऑफर करते हैं।

2. फिजियोथैरेपिस्ट 

यह ऐसे प्रोफेशनल होते हैं जो किसी भी पेशेंट की physical rehabilitation, फिटनेस एडवाइस इत्यादि के द्वारा टेक केयर करते हैं।

रोगी के डिसेबिलिटीज को रिस्टोर करने में भी यह उनकी हेल्प करते हैं। या यह किसी भी movement, जॉइंट या muscle pain में पेशेंट की हेल्प करते हैं। 

3. थेरेपी मैनेजर 

यह ऐसे प्रोफेशनल होते हैं, जो थेरेपी सर्विसेज को मैनेज करते हैं, जो physical therapy department द्वारा ऑफर किए जाते हैं। कस्टमर की थेरेपी सेशन को यह मैनेज करते हैं।

4. Researchers

यह टीम के मेंबर के साथ कोऑर्डिनेट करते हैं, जिससे कि पैरामीटर को टेस्ट किया जा सके और research goals को प्राप्त किया जा पाए।

भारत में बीपीटी की सैलरी क्या है?

अब आपको हम टेबल के साथ बताएंगे कि, भारत में बीपीटी का कोर्स करने के बाद आप कोई जॉब करते हैं, तो वहां पर आपको क्या सैलरी मिलती है नीचे जॉब प्रोफाइल और एवरेज सैलेरी के बारे में आपको बताया जाएगा।

जॉब प्रोफाइलसैलरी
फिजियोथैरेपिस्ट 3.2 लाख रुपए
होम केयर फिजियोथैरेपिस्ट 2.5 लाख रुपए
थेरेपी मैनेजर 5.4 लाख
फिजियोथैरेपी असिस्टेंट प्रोफेसर 5 लाख रुपए

Also Read-

> DMLT में कितने सब्जेक्ट होते हैं

> फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्या है

> Graphic Design Course क्या हैं और कैसे करें

> सीखो कमाओ कोर्स लिस्ट 2024

FAQ: bpt कोर्स डिटेल्स इन हिंदी से अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल 

फिजियोथैरेपी में graduation हासिल करने के बाद क्या scope है?

देखिए जब आप इसमें बैचलर की डिग्री हासिल कर लेते हैं, तो फिर आप खुद का सेल्फ बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप कहीं प्राइवेट क्लीनिक भी ज्वाइन कर सकते हैं।

क्या बीपीटी में एडमिशन के लिए नीट का एग्जाम पास करना जरूरी होता है?

जी नहीं, नीट का एग्जाम पास किए बिना भी आप बीपीटी कोर्स में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।

बीपीटी कोर्स का ड्यूरेशन क्या रहता है?

जैसा कि यह एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है। ऐसे में यह चार साल का प्रोग्राम होता है। यहां पर 6 महीने की इंटर्नशिप भी दी जाती है।

क्या बीपीटी आसान है या एमबीबीएस?

देखिए यह कहना मुश्किल है कि, दोनों बजे कौन सा कोर्स डिफिकल्ट है, या आसान है। दोनों ही कोर्स के अपने अलग-अलग मायने हैं।

सलाह

आज आपको bpt कोर्स डिटेल्स इन हिंदी के बारे में जानकारी दी गई। इसमें कोर्स करने के लिए आपके पास क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए तथा इसमें किस प्रकार से एडमिशन प्रक्रिया होती है, के बारे में बताया गया।

उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहें।