बिना कोचिंग के एसएससी की तैयारी कैसे करें? ऐसे क्रैक करो 

Rate this post

Last Updated on 12 October 2024 by Abhishek Gupta

बिना कोचिंग के एसएससी की तैयारी कैसे करें आप अगर जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको Bina Coaching Ke SSC Ki Taiyari Kaise Kare के बारे में जानकारी दी जाएगी।

क्या आप भी बिना कोचिंग के SSC एग्जाम की तैयारी के बारे में सोच रहे हैं। ऐसे में How to prepare for SSC without coaching in Hindi आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। क्योंकि बहुत लोग हैं, जो बिना कोचिंग के एग्जाम की तैयारी करना पसंद करते हैं। 

लेकिन इसके लिए कौन-कौन सी टिप्स वह फॉलो करें, यह अक्सर पता नहीं होता है। हम आपको आज ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जो टिप्स अगर आप फॉलो करते हैं, तो Coaching के बिना आप घर बैठे SSC के किसी भी एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। 

इसके लिए इस आर्टिकल को जरूर आपको लास्ट तक पढ़ना होगा। 

ये पढ़ें –

> 12वीं के बाद SSC की तैयारी कैसे करें

> आईएएस की तैयारी के लिए कौन सी बुक है

Page Contents show

बिना कोचिंग के पहली बार में ही SSC परीक्षा कैसे पास करें?

बिना कोचिंग के एसएससी की तैयारी कैसे करें

यहां पर हम एसएससी एग्जाम के लिए किस तरीके से आप घर से तैयारी कर सकते हैं, इस बारे में अलग-अलग प्रकार के टिप्स बताएंगे। 

साथ ही एसएससी एग्जाम कितने तरीके का होता है और इसके लिए क्या पात्रता होती है, यह बताया जाएगा चलिए अब शुरू करतेहैं।

क्या बिना कोचिंग कैसे SSC की तैयारी की जा सकती है? 

जी हां, एसएससी एग्जाम की तैयारी बिना Coaching के की जा सकती है। ऐसे ढेर सारे स्टूडेंट हैं, जो इसके लिए Coaching नहीं लेते हैं। 

घर से ही वे तैयारी करते हैं और फिर वह एग्जाम को क्रैक कर लेते हैं। यह उतना आसान तो नहीं है। लेकिन फिर भी आप यह कर सकते हैं।

SSC एग्जाम कितने तरीके का होता है? 

एसएससी एग्जाम 3 तरीके का होता है, यह नीचे बताया गया है। 

  • SSC GD Constable 
  • SSC MTS 
  • SSC CHSL 

बिना कोचिंग के SSC की तैयारी के लिए क्या कर सकते हैं? 

अब हम आपको बताएंगे कि, आप Coaching के बिना एसएससी की तैयारी करने के लिए क्या कर सकते हैं। इसके लिए नीचे आपको प्लेटफार्म बताए गए हैं।

1. Text book

एसएससी एग्जाम की तैयारी के लिए टेक्स्ट बुक का बहुत ही ज्यादा योगदान देता है। टेक्स्ट बुक अगर आप पढ़ते हैं, तो इससे आपको तैयारी करने में आसानी रहती है। 

नीचे आपको टेबल के साथ बताया गया है कि, कौन-कौन सी बुक आप पढ़ सकते हैं, जब आप एसएससी की तैयारी कर रहे हैं।

Subject Book
English SSC English Language Smart Question Bank (S.Chand Publication) Objective General English(S.P.Bakshi) How to Prepare for Verbal Ability and Reading Comprehension (Arun Sharma)
General Knowledge SSC General Knowledge Smart Book (TesS.Chand) Lucent’s General Knowledge (Binary Karn), General Knowledge (Arihant Publications)
Quantitative Aptitude SSC Quantitative Aptitude Smart Book (S.Chand) SSC Elementary and Advanced Mathematics (Kiran Prakashan) Fast Track Objective Arithmetic (Rajesh Varma), Quantitative Aptitude(R.S.Aggarwa)
Intelligence and Reasoning SSC General Intelligence and Reasoning Smart Book (S.Chand), Modern Approach to Verbal & Non-Verbal Reasoning (R.S.Aggarwal), Analytical Reasoning (M.K.Pandey) Logical and Analytical Reasoning (A.K.Gupta)

2. यूट्यूब 

यूट्यूब की हेल्प लेना आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल रह सकता है। यूट्यूब पर ढेर सारे एजुकेटर है, जो आपको फ्री ऑफ कॉस्ट एसएससी एग्जाम की तैयारी करवाते हैं। 

किसी भी एग्जाम की तैयारी आप करें, यूट्यूब आपके लिए एक बेहतर प्लेटफार्म रह सकता है।

ये भी पढ़ें –

> CUET के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन कोचिंग

> एसएससी के लिए सबसे अच्छी कोचिंग कौन सी है

घर पर बिना कोचिंग के एसएससी की तैयारी कैसे करें? घर पर कैसे करें SSC की तैयारी

बिना कोचिंग के तैयारी की बात करें, तो उसके लिए सबसे पहले आपको स्टडी मैटेरियल इकट्ठा करना है। स्टडी मैटेरियल को पढ़ने के लिए टाइम टेबल तैयार करना होगा। इसके अलावा आपको रिवीजन करना है मॉक टेस्ट भी आपको देने होंगे।

कौन-कौन से टिप्स बिना कोचिंग के एसएससी पेपर पास करने के लिए अपनाएं? 

चलिए आपको ऐसे टिप्स देंगे, जिन टिप्स को अगर फॉलो करते हैं, तो Coaching के बिना एसएससी का एग्जाम आप क्लियर कर पाएंगे।

1. एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को समझे 

सबसे पहले तो आपको यह काम करना है कि, एसएससी का एग्जाम कैसा रहता है, एसएससी का सिलेबस क्या है। 

सिलेबस अगर आप समझते हैं, तो कौन-कौन से टॉपिक पूछे जाते हैं, फिर आपको पढ़ाई के लिए भी सहूलियत हो जाती है।

2. पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बनाएं 

अब आपको पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बनाना होगा। क्योंकि टाइम टेबल के बिना तो आप तैयारी कर ही नहीं पाएंगे। 

टाइम टेबल में आप हर एक टॉपिक को cover करें। इसके लिए specific time आप हर एक टॉपिक को दे। टाइम टेबल में आप रिवीजन का, मॉक टेस्ट का नोट्स बनाने का इत्यादि का समय भी इंक्लूड करें।

3. अंदर से रहे मोटिवेट 

अब होता क्या है कि, जो कोचिंग नहीं करते हैं, तो वह घर पर अकेले रहते हैं। कभी-कभी ऐसे में मोटिवेशन भी खत्म हो जाता है। 

लेकिन आपको ध्यान रखना है कि, मोटिवेशन आपको बनाए रखें। इससे आपको क्या फायदा होगा कि, आप इससे focus के साथ पढ़ाई कर पाएंगे।

4. मॉक टेस्ट और पिछले सालों के पेपर दें 

कोचिंग के बिना तैयारी करने के लिए जरूरी है कि, आप एसएससी के पिछले सालों के पेपर सॉल्व करें। इससे आपको डिफिकल्टी लेवल पता लग जाएगा। 

कौन-कौन से क्वेश्चन पूछे जाते हैं, ये आपको पता लग जाएगा। इसके अलावा मॉक टेस्ट भी आप दे सकते हैं। मॉक टेस्ट आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से हासिल कर सकते हैं। 

मॉक टेस्ट से आपको फायदा यह होता है कि, आप खुद की तैयारी को analyse कर पाते हैं। आप यह पता कर पाते हैं कि, आपको अभी कितनी और तैयारी करनी है।

5. ऑनलाइन स्टडी की हेल्प ले सकते हैं

बिना कोचिंग SSC की तैयारी करने के लिए जरूरी है कि, आप ऑनलाइन रिसोर्स की हेल्प ले। इसके लिए यूट्यूब की आप हेल्प ले सकते हैं। 

आप online forums ज्वाइन कर सकते हैं, पीडीएफ से आप तैयारी कर सकते हैं इत्यादि।

6. एसएससी की वेबसाइट से रहे अपडेटेड 

अब जो इंपॉर्टेंट पॉइंट आपको हम देने वाले हैं। वह यह कि, आपको एसएससी की वेबसाइट से informed रहना है। 

और भी अन्य एजुकेशनल प्लेटफार्म से आपको कनेक्ट रहना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां पर आपको एसएससी के एग्जाम में होने वाले बदलाव, अपडेट इत्यादि पता लग जाएंगे।

एसएससी की एग्जाम देने के लिए पात्रता क्या है?

अब बात करें, एसएससी के एग्जाम के लिए पात्रता, तो यहां पर कुछ एग्जाम के लिए आपको दसवीं पास होना है। 

कुछ एग्जाम के लिए 12वीं पास की पात्रता मांगी जाती है, तो कुछ एग्जाम के लिए ग्रेजुएशन की मांग की जाती है। अलग-अलग एग्जाम के लिए अलग-अलग पात्रताएं रहती है। 

एसएससी एग्जाम का सिलेबस क्या होता है? 

अब एसएससी एग्जाम के सिलेबस के बारे में बात करें, तो अलग-अलग पेपर के लिए यह अलग-अलग रहता है, तो नीचे टेबल के साथ विस्तार से आपको बताया गया है। 

PaperSyllabus
SSC CHSL General Intelligence, English Language, Quantitative Aptitude, General Awareness
SSC GD General Knowledge and Awareness, General Intelligence and Reasoning, Elementary Mathematics, English/Hindi
SSC MTS General English, General Intelligence & Reasoning, Numerical Aptitude, General Awareness

एसएससी एग्जाम के लिए अप्लाई किस प्रकार से किया जाता है?

How to prepare for SSC without coaching in Hindi में इसके बाद अब बात करें इस एग्जाम के लिए अप्लाई की, तो इसके लिए आप एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.in पर जा सकते हैं। 

वहां पर आपको पर्सनल डिटेल भर फोटोग्राफ अपलोड कर, सिग्नेचर इत्यादि के साथ एप्लीकेशन प्रोसेस फॉलो करनी होती है और फिर ऑनलाइन फीस आपको देनी होती है। इस प्रकार से आप अप्लाई कर सकते हैं।

Also Read-

> 2024 परीक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ सीटीईटी ऑनलाइन कोचिंग

> बिना कोचिंग के नीट परीक्षा कैसे पास करें 

> 10TH KE BAAD IAS KI TAIYARI KAISE KARE

> घर पर जीरो लेवल से यूपीएससी की तैयारी कैसे शुरू करें

FAQ: बिना कोचिंग के एसएससी की तैयारी कैसे करें से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

क्या अगर 12वीं क्लास में साइंस स्ट्रीम है, तो एसएससी एग्जाम दे सकते हैं?

जी हां, यहां पर यह मैटर नहीं करता है कि, आपने किस स्ट्रीम से पढ़ाई की है। आप किसी भी स्ट्रीम से पढ़ें हों, एसएससी का पेपर दे सकते हैं।

एसएससी का पेपर देने के लिए एज लिमिट क्या रखा गया है?

अलग-अलग पेपर के लिए अलग-अलग लिमिट यहां पर रखी गई है। इसमें CHSL के लिए 18 से 27 साल, CGL के लिए 18 से 32 साल इत्यादि रखी गई है। हालांकि इसमें रिजर्व कैटिगरीज को रिलैक्सेशन भी मिल जाता है।

एसएससी एग्जाम के लिए कितने अटेम्प्ट देने होते हैं?

यहां पर अटेम्प्ट की कोई भी लिमिट नहीं है। जब तक आप एज लिमिट के अंदर है, तब तक आप एसएससी का एग्जाम दे सकते हैं।

क्या हर कोई घर से एग्जाम की तैयारी कर सकता है?

जी हां, हर कोई जिसके पास मोटिवेशन रहेगा, फोकस के साथ पढ़ाई करेगा, स्टडी मैटेरियल ज्यादा से ज्यादा रहेगा तो वह घर से पढ़ाई कर सकता है।

सलाह

बिना कोचिंग के एसएससी की तैयारी कैसे करें के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई, जिसमें आपको बताया गया कि, किस प्रकार से बिना Coaching जाए घर बैठे आप एसएससी एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं, जिसके लिए आपको इफेक्टिव टिप्स बताए गए। 

हमें उम्मीद है कि, आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।