Last Updated on 12 October 2024 by Abhishek Gupta
बिना कोचिंग के घर पर नीट की तैयारी कैसे करें?आप जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको Bina Coaching Ke Ghar Per Neet Ki Taiyari Kaise Kare के बारे में जानकारी दी जाएगी।
पिछले कुछ समय पहले हमने Neet की तैयारी के लिए कोचिंग कौन सी है के बारे में बताया था, तो उसके बाद बहुत लोगों के कमेंट आ रहे थे कि, अगर कोई Neet की तैयारी करने के लिए कोचिंग नहीं करना चाहते हैं, तो वह बिना कोचिंग के कैसे इसकी तैयारी कर सकते हैं और घर पर कैसे तैयारी कर सकते हैं।
इसके बारे में आपको आज बताया जाएगा। इसके लिए How to prepare for NEET at home without coaching in Hindi आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा।
ये पढ़ें –
> घर बैठे यूपीएससी की तैयारी कैसे करें
> नीट की तैयारी के लिए सबसे अच्छा कहां होगी
बिना कोचिंग के NEET 2025 की तैयारी कैसे करें?
यहां पर हम बताएंगे कि, क्या नीट की एग्जाम के लिए कोचिंग जरूरी है कि नहीं और आप घर बैठे इसकी तैयारी कर सकते हैं क्या नहीं और कर पाएंगे, तो कौन-कौन से टिप्स आपको फॉलो करने होंगे। चलिए अब बिना कोचिंग के घर पर नीट की तैयारी के बारे में बताना शुरू करते हैं।
क्या नीट एग्जाम की तैयारी घर से की जा सकती है?
सबसे पहले हम समझते हैं कि, अगर कोई स्टूडेंट नीट की तैयारी कर रहा है और वह घर से इसके लिए पढ़ना चाहते हैं, तो क्या वह बिना कोचिंग के घर से इसकी तैयारी कर पाएगा, तो इसका उत्तर है हां।
आप आसानी से घर पर से भी इस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। इसके लिए आपको आगे के sections में हम बताते रहेंगे।
क्या नीट की तैयारी के लिए कोचिंग जरूरी होगी?
बहुत लोगों के मन में यह सवाल आता है कि, क्या अगर कोई नीट की तैयारी करना चाहते हैं, तो इसके लिए कोचिंग जरूरी है या फिर जरूरी नहीं है।
देखिए अगर तो आप एक अच्छी फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं। यानी कि अगर आप मिडिल क्लास फैमिली से नहीं आते हैं, तब तो आप चाहे तो कोचिंग कर सकते हैं।
अब जरूरी भी नहीं है कि, कोई व्यक्ति कोचिंग करके ही एग्जाम क्लियर करते हैं। बहुत स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं, जो किसी कारणवश कोचिंग नहीं कर पाते हैं। लेकिन फिर भी वह एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो कोचिंग जरूरी भी है और जरूरी नहीं भी है।
घर पर नीट की तैयारी कैसे करें?
अब हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि, अगर आप बिना कोचिंग के घर पर नीट की तैयारी करना चाह रहे हैं, तो कैसे आप यह कर सकते हैं।
1. एग्जाम पैटर्न को समझें
सबसे पहले तो आपको यह समझना है कि, नीट का एग्जाम का पैटर्न कैसा रहता है। आपको बताते चलें कि, यह पेपर पेन एंड पेपर मोड में रहता है।
इसमें आपको 200 क्वेश्चंस पूछे जाते हैं और स्टूडेंट को इसमें से 180 क्वेश्चन सॉल्व करने होते हैं। यह एग्जाम दो sections में डिवाइडेड रहता है। सेक्शन A में 35% रहते हैं, तो सेक्शन B में 15 क्वेश्चन रहते हैं। यह कुछ एग्जाम का पैटर्न रहता है।
2. अब स्टडी प्लान करें तैयार
घर से अगर आप इसकी तैयारी कर रहे हैं, तो घर पर आपको स्टडी प्लान तैयार करना होगा। आप ऑनलाइन मटेरियल, वीडियो, मॉक टेस्ट ई बुक इत्यादि की हेल्प इसके लिए ले सकते हैं।
सेल्फ स्टडी आप कर सकते हैं। साथ ही आपको लगातार अंतराल पर रिवीजन करना है, नोट्स तैयार करते हैं और आपको हर एक सब्जेक्ट का weightage के अनुसार तैयारी करनी है।
Unique study plan तैयार करना बहुत इंपॉर्टेंट है। इससे आप आसानी से एग्जाम के लिए strategy तैयार करने में सफल रहते हैं।
3. नीट के सिलेबस को समझें
अब इसमें जो इंपॉर्टेंट टॉपिक है। वह यह कि, नीट का सिलेबस क्या होता है। आपको सिलेबस समझ कर पढ़ने में सुविधा रहती है।
सिलेबस के अकॉर्डिंग आपको यह भी समझ आ जाता है कि, आपको लेकिन एरियाज मेहनत करनी है और कौन-कौन से एरिया आपके मजबूत है। इससे आप अपनी प्रोग्रेस को भी ट्रैक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
> CUET के लिए ऑनलाइन कोचिंग कौन कराता है
> आईआईटी की बेस्ट कोचिंग कहां होती है
4. प्रॉपर स्टडी टाइम प्लान करें तैयार
घर से तैयारी करने के लिए आपको regularity की जरूरत होगी। ऐसे में आपको टाइम टेबल तैयार करना होगा। इससे आप अपने गोल को अचीव करने में बहुत हेल्प प्राप्त करते हैं।
टाइम टेबल तो आसानी से बन जाता है। लेकिन उसको फॉलो करना बहुत tough रहता है। ऐसे में इसी चैलेंज को आपको एक्सेप्ट करना होगा।
5. एनसीआरटी बुक्स के साथ तैयारी कर और बुक को करें एक्सप्लोर
Neet की तैयारी के लिए सबसे जरूरी बुक एनसीआरटी टेक्सबुक मानी जाती है, तो क्लास 11, 12वीं के एनसीआरटी बुक्स से आपको तैयारी करनी होगी।
साथ ही अगर आप add-on information प्राप्त करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको अन्य बुक की help लेनी होगी। इसके लिए reference books आदि की आप हेल्प ले सकते हैं।
6. मॉक टेस्ट से करें प्रेक्टिस
मेडिकल एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए अगर आप तैयारी करते हैं, तो ऐसे में आपको मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस जरूर करनी है।
इससे भी आप अपने पढ़ाई को ट्रैक कर पाएंगे और इससे टाइम मैनेजमेंट स्किल भी आप डेवलप कर पाएंगे।
7. Self evaluation कर करें revise
Neet की तैयारी करने के लिए सबसे जरूरी है कि, आप अपना खुद का सेल्फ इवेलुएशन करें, जिससे कि आप देख पाए कि, क्या आप बेहतर ढंग से इसकी तैयारी कर पा रहे हैं या नहीं और फिर आपको revise तो जरूर करना है।
टाइम टेबल जब आप बनाएंगे, तो आपको उसमें जरूर देखना है कि, रिवाइज करने का टाइम आप जरूर बनाएं।
बिना कोचिंग के घर पर नीट की तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण टिप्स कौन-कौन से हैं?
अब हमको ऐसे टिप्स बताएंगे, जिन टिप्स को अगर फॉलो करते हैं, तो घर से हम बेहतर तरीके से नीट एग्जाम की तैयारी कर पाएंगे।
1. सिलेबस को समझ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को करें सिलेक्ट
सबसे पहले तो आपको नीट एग्जाम के सिलेबस को समझना होगा इसमें कौन-कौन से टॉपिक cover रहेंगे।
इसके अलावा आपको एग्जाम के लिए स्टडी प्लान तैयार करना है। फिर आपको ऐसे reliable online platform सेलेक्ट करने है, जो आपको यह कोर्स ऑफर करते हैं।
वहां पर आपको स्टडी मैटेरियल, वीडियो लेक्चर, प्रैक्टिस टेस्ट इत्यादि मिल जायेंगे।
2. Realistic स्टडी शेड्यूल कर बनाकर ऑनलाइन मॉक टेस्ट से करें तैयारी
अब आपको एक स्टडी शेड्यूल बनाना है,जहां पर आपको डेली रूटीन में क्या-क्या टॉपिक पढ़े हैं और किस समय आपको रिवाइज करना है, यह डिसाइड करना होगा।
इसके लिए आपको अपने स्टडी सेशंस को concentrated intervals में डिवाइड करना होगा।
साथ ही ऑनलाइन मॉक टेस्ट रेगुलर तरीके से आपको लेने हैं। इससे आपको भी तैयारी को और भी बूस्ट करने को मिल जाएगा।
3. वीडियो के द्वारा करें लर्निंग
यह भी सबसे इफेक्टिव टिप्स रहने वाला है। इसमें आपको ऐसे प्लेटफार्म को ढूंढना है, जो वीडियो लेक्चर आपको ऑफर करते हैं।
वहां पर एक्सपीरियंस्ड एजुकेटर से आपको पढ़ने को मिल जाएगा। ऐसे में कठिन से कठिन टॉपिक आपको आसान लग जाएंगे।
ऐसे एजुकेशन ऐप्स आपको डाउनलोड करने को मिल जाते हैं, जहां पर क्विज, रिवीजन मटेरियल, फ्लैश कार्ड इत्यादि आपको प्राप्त हो जाते हैं। इससे आप बहुत ही क्विक तरीके से रिवाइज कर पाएंगे।
4. ऑनलाइन रिसोर्स के साथ रहे अपडेटेड
आपको डेट से संबंधित लेटेस्ट न्यूज़, चेंज इत्यादि के साथ अपडेटेड रहता है। इसके लिए reputable educational websites आपको फॉलो करने हैं, जिससे कि आप एग्जाम में पैटर्न या सिलेबस में होने वाले अपडेटेड या चेंज देख पाएं।
आपको घर पर healthy स्टडी एनवायरमेंट तैयार करना होगा, जिससे कि आपको तैयारी करने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।
घर से नीट की तैयारी करने में क्या फायदा रहता है?
How to prepare for NEET at home without coaching in Hindi के बाद आपको यह भी समझना चाहिए कि, जब आप घर बैठे नीट की तैयारी करेंगे, तो ऐसे में आपको इससे क्या-क्या फायदे देखने को मिलेंगे।
सबसे पहले तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की आप हेल्प ले सकते हैं, जहां से वीडियो लेक्चर की सुविधा के अलावा आपको पीडीएफ, प्रैक्टिस टेस्ट इत्यादि की सुविधा मिल जाती है।
इसके अतिरिक्त आप फ्लैक्सिबल टाइम घर पर पढ़ाई के लिए तैयार कर सकते हैं और जब मन करे, तब आप घर पर रिवीजन कर सकते हैं, तो यह फायदे आपको रहते हैं।
Neet एग्जाम का सिलेबस क्या रहता है?
जैसा कि आपके ऊपर बताया गया, आपको सिलेबस समझना है, तो चलिए जानते हैं कि, नीट एग्जाम में सिलेबस कैसे रहता है।
इसमें फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी की अलग-अलग टॉपिक शामिल रहते हैं, यह नीचे बताया गया है।
Subject | Syllabus |
---|---|
Physics | Mechanics, Optics, Electrodynamics, Thermodynamics, Semiconductors, Electrostatics, Magnetism, Modern Physics, Waves, Oscillations |
Chemistry | Organic Chemistry, Inorganic Chemistry, Physical Chemistry, Medicinal Chemistry, Organic Chemistry, Inorganic Chemistry, Physical Chemistry, Medicinal Chemistry, Atomic Structure, Chemical Bonding, Energetics, Equilibrium, Redox Reactions, Hydrocarbons, Environmental Chemistry, Chemical Kinetics |
Biology | Botany, Microbiology, Biotechnology, Genetics, Biochemistry, Anatomy, Physiology, Plant Kingdom, Animal Kingdom, Cell Biology, Human Physiology, Ecology, Reproduction |
Also Read-
> कितने नंबर लाने पर पॉलिटेक्निक सरकारी कॉलेज मिलता है
> B.Ed में सरकारी कॉलेज कितने नंबर पर मिलता है
> भारत में सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज में b.Ed की फीस कितनी है
FAQ: बिना कोचिंग के घर पर नीट की तैयारी कैसे करें से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
इसमें बेसिकली 3 इंर्पोटेंट सब्जेक्ट रहते हैं जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी इत्यादि शामिल है।
देखिए आपको 6 से 7 घंटा तो रोज पढ़ना ही होगा, जिसमें आपको टॉपिक पढ़ने होंगे, आपको सेल्फ स्टडी करनी होगी, प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर, मॉक टेस्ट इत्यादि आपको सॉल्व करने होंगे।
इसके लिए एनसीईआरटी बुक्स के अलावा सप्लीमेंट्री बुक्स की आप हेल्प ले सकते हैं, साथ ही आप नोट्स तैयार कर उन्हें रिवाइज कर सकते हैं। इससे आप सिलेबस को कर कर पाएंगे।
चलिए हम आपके घर पर नीट की तैयारी करने के लिए सुझाव देते हैं। इसके लिए इफेक्टिव टाइम टेबल के साथ आपको तैयार करनी है, साथ ही आपको क्वेश्चंस भी solve करने है, जिससे कि आपके अंदर कॉन्फिडेंस बिल्ड हो।
सलाह
बिना कोचिंग के घर पर नीट की तैयारी कैसे करें के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई, जिसमें आपको बताया गया कि, घर से अगर आप नीट की तैयारी करना चाह रहे हैं, तो आप इसके लिए कौन-कौन से टिप्स फॉलो कर सकते हैं।
हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।