Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta
बीसीए कोर्स डिटेल्स इन हिंदी आप पता करना चाहते हैं, तो आज आपको BCA Course Details In Hindi के बारे में जानकारी दी जाएगी।
आप ने से बहुत लोग ऐसे होंगे, जो बीसीए का कोर्स करना चाहते होंगे। हालांकि जो हम कोर्स करना चाहते हैं, उस कोर्स के बारे में अगर हमको नॉलेज ना हो, तो ऐसे में दिक्कत तो होती है।
अब इसके लिए जरूरत होती है, तो कंपलीट इनफॉरमेशन की, जो आज हम आपके लिए लाए हैं। आज हम आपके साथ BCA course details in Hindi की पूरी डिटेल शेयर करेंगे
इसलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।
ये पढ़ें –
12वीं के बाद बीसीए का कोर्स कैसे करें?
हम यहां पर यह कोर्स क्या होता है, क्यों इस कोर्स को आपको सेलेक्ट करना चाहिए और इस कोर्स के स्कोप क्या है। इसके अलावा कौन-कौन सी जॉब प्रोफाइल इसके बाद अवेलेबल होती है, इसके बारे में बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।
बीसीए कोर्स क्या है? बीसीए कोर्स डिटेल्स इन हिंदी
यह एक अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम है, जो 3 साल के ड्यूरेशन का है। इसमें कंप्यूटर एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट पर फोकस किया जाता है।
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे C, C++, जावा के साथ-साथ नेटवर्किंग, वेब डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डाटा स्ट्रक्चर इत्यादि के बारे में यहां पर बताया जाता है।
आप अगर चाहते हैं कि, कंप्यूटर डेवलपर के तौर पर अपना कैरियर बनाएं, तब आप बीसीए डिग्री प्रोग्राम को persue कर सकते हैं।
यह एक ऐसा कोर्स होता है, जिसमें theoretical स्किल्स के अलावा प्रैक्टिकल स्किल्स भी आपको सिखाई जाती है।
बीसीए का फुल फॉर्म क्या है? BCA full form
बात करें इसके फुल फॉर्म की, तो इसका फुल फॉर्म है Bachelor of Computer Applications। इस कोर्स की खास बात यह है कि, 12वीं क्लास में चाहे किसी भी स्ट्रीम से आपने 12वीं पास की हो, आप यह कोर्स कर सकते हैं।
बीसीए कोर्स क्यों सेलेक्ट करें? बीसीए कोर्स डिटेल्स इन हिंदी
चलिए आपको अब हम कारण के साथ बताते हैं कि, आपको क्यों बीसीए कोर्स सिलेक्ट करना चाहिए।
जैसा कि ऊपर आपको बताया, यहां पर आपको कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी जाती है। ऐसे में में comprehensive understanding आपको इस चीज की हो जाती है।
प्रैक्टिकल नॉलेज के अलावा skills यहां पर आपको सिखाई जाती है। इसके अतिरिक्त फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन जैसे बैंक एंड एनबीएफसी आदि ग्रैजुएट्स को हायर करते हैं।
इसके साथ ही बिजनेस स्ट्रीमलाइन की भी हेल्प BCA graduates करते हैं। इसके अलावा एक और फायदा यहां पर यह होता है कि, ढेर सारे ऑर्गेनाइजेशन बीटेक के ऊपर बीसीए ग्रैजुएट्स को प्रेफरेंस देते हैं।
अलग-अलग प्रकार के सेक्टर जैसे आईटी सेक्टर, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन बीसीए किए हुए स्टूडेंट सेलेक्ट कर सकते हैं।
बीसीए कोर्स करेंगे तो इसके लिए क्या एलिजिबिलिटी रखी गई है?
चलिए हम जानते हैं कि, अगर बीसीए कोर्स करते हैं, तो इसके लिए कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को आपको फुल फुल करना होगा। उन्हें फुलफिल कर ही आप एडमिशन प्रक्रिया को कंप्लीट कर सकेंगे।
- आवेदक ने किसी भी स्ट्रीम के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास पास की हो।
- आवेदक ने 12वीं क्लास में 50% या 50% से अधिक मार्क्स प्राप्त किया हो।
- आवेदक की उम्र 17 साल हो।
- आवेदक का 12वीं क्लास में गणित कंपलसरी सब्जेक्ट के तौर पर हो।
नोट: ऊपर हमने आपको यह कोर्स करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में बताया। इसमें कुछ और पॉइंट हम यहां पर ऐड करना चाहेंगे।
देखिए ऐसे कैंडीडेट्स जो रिजर्व कैटिगरीज से बिलॉन्ग करते हैं, तो उन्हें यहां पर रिलैक्सेशन मिल जाता है। Aggregate score में आप उन्हें 5% का रिलैक्सेशन यहां पर मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें –
> पॉलिटेक्निक में सबसे बेस्ट ब्रांच कौन सा है
> पंचकर्म आयुर्वेदिक कोर्स क्या है
क्या बीसीए कोर्स करने के लिए स्किल भी जरूरी है?
अगर आप बीसीए कोर्स करते हैं, तो ऐसे में कुछ skils आपके पास जरूर होनी चाहिए। मुख्य स्किल कौन-कौन सी होनी चाहिए, इसके बारे में नीचे बताया गया है।
- कोडिंग स्किल
- प्रोग्रामिंग स्किल
- प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटी
- टेक्निकल स्किल
- एनालिटिकल स्किल
- ऑर्गेनाइजेशन स्किल्स
बीसीए कोर्स करने के लिए एडमिशन किस प्रकार से होता है? बीसीए कोर्स डिटेल्स इन हिंदी
चलिए BCA course details in Hindi में अब हम जानते हैं कि, अगर हम बीसीए कोर्स करना चाहते हैं, तो इसमें आपका किस प्रकार से एडमिशन होता है।
1. मैरिट के बेस पर
कुछ कॉलेज या इंस्टिट्यूट ऐसे होते हैं, जहां पर मेरिट की बेस पर आपको सिलेक्शन मिल जाता है। 12वीं क्लास में जितने आपने मार्क्स प्राप्त किए होते हैं, उन मार्क्स के according मेरिट लिस्ट बनती है और फिर उस लिस्ट के अकॉर्डिंग selection किया जाता है।
2. एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा
कुछ इंस्टीट्यूट एंट्रेंस एक्जाम कंडक्ट करते हैं और इसी एंट्रेंस एग्जाम के qualified candidates को एडमिशन मिलता है।
CUET UG, IPU CET ऐसे टॉप एंट्रेंस एग्जाम है। कुछ कॉलेज aptitude test या पर्सनल इंटरव्यू इत्यादि भी कंडक्ट करते हैं।
जब आप एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लेते हैं, तब आप desired college में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहां पर आपको कोर्स फीस भरनी होगी और आपको डॉक्यूमेंट वेरीफाई कराने होंगे।
बीसीए के बाद क्या करें? बीसीए कोर्स डिटेल्स इन हिंदी
जब आप बीसीए की ग्रेजुएट डिग्री हासिल कर लेते हैं, तो ऐसे में सवाल यह होता है कि, आप इसके बाद कौन सा कोर्स कर सकते हैं।
इसके बाद या तो आप मास्टर डिग्री के लिए अप्लाई कर सकते हैं, या फिर आपको ढेर सारी जॉब ऑपच्यरुनिटीज भी बीसीए डिग्री के अकॉर्डिंग मिल जाती है।
आप डिजिटल मार्केटिंग, बैंकिंग, डाटा कम्युनिकेशन, आईटी, वेब डिजाइनिंग आदि सेक्टर में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा यह भी आपको option मिल जाता है कि, आप आप खुद फ्रीलांसिंग शुरू कर सकते हैं और फिर आप अपना स्टार्टअप शुरू कर पाएंगे।
अगर आप हायर एजुकेशन प्राप्त करना चाहते हैं, तो ऐसे आप MCA का कोर्स भी कर सकते हैं, या फिर अगर आप बिजनेस स्किल्स में इंटरेस्टेड है, तब आप MBA यदि Master Of Business Administration का कोर्स भी कर सकते हैं।
बीसीए कोर्स क्या का सिलेबस क्या होता है?
चलिए अब हम आपको बताएंगे कि, इसका कोर्स आप करेंगे, तो वहां पर आपको क्या-क्या पढ़ना होगा। यह 3 साल का कोर्स रहता है, ऐसे में 6 सेमेस्टर इसमें डिवाइडेड रहते हैं।
अब 6 सेमेस्टर में क्या-क्या आपको पढ़ना है, इसकी लिए नीचे टेबल दी गई है।
Semester | Syllabus |
---|---|
1. | Introduction To Programming Using C, Statistics I For BCA,C Programming Lab, Digital Computer Fundamentals, Hardware Lab, PC Software Lab |
2. | Visual Programming Lab, Data Structures, Basic Discrete Mathematics, Data Structures Lab, Operating Systems, Case Tools Lab |
3. | Financial Accounting, Database Management Systems, Introductory Algebra, Software Engineering, Object Oriented Programming Using C++, Interpersonal Communication |
4. | Web Technology Lab, Programming In Java, Java Programming Lab, DBMS Project Lab, Computer Networks |
5. | User Interface Design, Python Programming, Graphics And Animation, OOAD Using UML, Unix Programming, Business Intelligence |
6. | Multimedia Applications, Cloud Computing, Computer Architecture, Client-Server Computing, Design And Analysis Of Algorithms, Introduction To Soft Computing |
BCA का कोर्स करने के लिए बेस्ट सरकारी कोर्स कौन से है? बीसीए कोर्स डिटेल्स इन हिंदी
चलिए हम जानते हैं कि, अगर आप यह कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से करना चाहते हैं, तो इसके लिए बेस्ट गवर्नमेंट कॉलेज कौन से हैं। नीचे टेबल के साथ आपको बताया गया है। वहां पर फीस भी मेंशन की गई है।
College | Fees |
---|---|
गुरु नानक कॉलेज | 1 लाख रुपये |
मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज | 1 लाख रुपये |
के सी दास कॉमर्स कॉलेज | ₹80000 |
निजाम कॉलेज | ₹41000 |
मौलाना अब्दुल कलाम आजाद युनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी | 1 लाख रुपए |
यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ | 2 लाख रुपए |
पीएसजी कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड साइंस | 2 लाख रूपए |
बीसीए का कोर्स करने के लिए बेस्ट प्राइवेट कॉलेज कौन से हैं?
चलिए हम आपको अगर आप प्राइवेट कॉलेज से बीसीए का कोर्स करना चाहते हैं, तो ऐसे में कौन से कॉलेज आप सेलेक्ट कर सकते हैं, उनमें से बेस्ट कॉलेज टेबल के साथ बताए गए हैं।
College | Fees |
---|---|
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी | 3 लाख रुपए |
एमिटी यूनिवर्सिटी तीन से | 4 लाख रुपए |
जीडी गोयंका यूनिवर्सिटी | 4.5 लाख रुपए |
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी | 7 लाख रुपए |
प्रेसीडेंसी कॉलेज | 3 लाख रुपए |
लोयोला कॉलेज | 3 लाख रुपए |
सेंट जोसेफ यूनिवर्सिटी | 3 लाख रूपए |
विमेंस क्रिश्चियन कॉलेज | 2 लाख रूपए |
बीसीए कोर्स के क्या स्कोप हैं? बीसीए कोर्स के लाभ
कोई भी कोर्स अगर आप करते हैं। ऐसे में उस कोर्स का क्या स्कोप है, इस बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। अब हम आपको बीसीए कोर्स के क्या स्कोप है, इसके बारे में बताएंगे।
इसमें सबसे पहले तो डायवर्स सेक्टर में आप जॉब ऑपच्यरुनिटीज खोज कर सकते हैं। यानी कि आईटी कंपनी, बैंकिंग, फाइनेंस, गवर्नमेंट एजेंसी, हेल्थ केयर, एजुकेशन इत्यादि जगह आपको जॉब मिल सकती है।
इसके अतिरिक्त सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डेवलपर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, डाटा एडमिनिस्ट्रेटर, आईटी प्रोजेक्ट मैनेजर जैसे ढेर सारे diverse job role आप persue कर सकते हैं।
इसके अलावा आप मास्टर डिग्री भी हासिल कर सकते हैं, या फिर अपनी टीचिंग स्किल्स को आप इंप्रूव कर सकते हैं। इसके लिए स्कूल में आप कंप्यूटर टीचर इत्यादि के तौर पर वर्क कर सकते हैं।
और इसके साथ ही आपको बीसीए में कोडिंग सिखाई जाती है। ऐसे में कोडिंग स्किल को भी आप बेहतर कर सकते हैं।
बीसीए के बाद बेस्ट जॉब प्रोफाइल कौन से है? बीसीए कोर्स डिटेल्स इन हिंदी
चलिए अब हम जानते हैं कि, बीसीए अगर आप करते हैं, तो उसके बाद कौन-कौन सी बेस्ट जॉब प्रोफाइल के ऑप्शन आपको मिल जाते हैं।
1. सॉफ्टवेयर डेवलपर
यह एक ऐसे प्रोफेशनल होते हैं, जो कोडिंग लैंग्वेज employ करते हैं। साथ ही दूसरे रिसोर्स का इस्तेमाल कर ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन को डेवलप करते हैं।
यह आसानी से यूज किए जाने वाले एप्लीकेशन होते हैं। उनकी सैलरी की बात करें, तो यह ₹700000 से 10 लाख रुपए होती है।
2. सिस्टम एनालिस्ट
यह आईटी सॉल्यूशन के साथ बिजनेस रिक्वायरमेंट्स को कनेक्ट करते हैं। इसके अलावा यह बिजनेस प्रोडक्टिविटी को भी इंक्रीज करते हैं। इसके लिए यह requirement को इकट्ठा करते हैं, और सिस्टम क्रिएट करते हैं।
इसके साथ ही यह टेक्निकल सॉल्यूशन भी ये प्रोवाइड करते हैं। उनकी सैलरी 6 लाख रुपए से ₹200000 के बीच होती है।
3. डाटा साइंटिस्ट
डाटा को एनालाइज करने का किसी भी डाटा साइंटिस्ट का काम होता है। यह डाटा को एनालाइज कर insights को extract करते हैं। इनकी सैलरी की बात करें, तो यह डेढ़ लाख रुपए से शुरू हो जाती है।
4. डाटा एनालिस्ट
डाटा को कलेक्ट करना, डाटा एनालाइज करना इत्यादि काम एक डाटा एनालिस्ट का होता है। यह डाटा में trend, pattern, relationship इत्यादि भी पहचानते हैं। उनकी सैलरी ₹6 लाख से शुरू होती है।
5. वेब डेवलपर
यह सबसे फेमस जॉब प्रोफाइल होती है। यह जो भी वेबसाइट या वेब एप्लीकेशन होते हैं, उन्हें मेंटेन करते हैं। इसके लिए HTML, CSS, javascript इत्यादि की यह हेल्प लेते हैं। उनकी सैलरी 7 लाख रुपए से शुरू होती है।
Also Read-
> बैंक में जॉब पाने के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना पड़ता है
> नौकरी पाने के लिए कौन सा कोर्स करें
> नर्सिंग में क्या क्या पढ़ना पड़ता है
> 10 वीं के बाद पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों की लिस्ट
FAQ: बीसीए कोर्स डिटेल्स इन हिंदी से अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल
जी हां, अगर आप बैंकिंग सेक्टर, आईटी सेक्टर, फाइनेंस सेक्टर में काम करना चाहते हैं, तब यह कोर्स आप जरूर कर सकते हैं।
जिस प्रकार से टेक्नोलॉजी धीरे-धीरे बढ़ रही है। ऐसे में बीसीए ग्रैजुएट्स की डिमांड भी बहुत अधिक हो रही है, जो अलग-अलग सेक्टर में काम कर सकते हैं और जिस भी सेक्टर में भी काम करते हैं, वहां पर उनको अच्छी खासी सैलरी भी मिल जाती है।
बीसीए अगर आप करते हैं, उसके बाद या तो आप हायर एजुकेशन के लिए मास्टर की डिग्री ले सकते हैं। इसके अलावा आप आईटी इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू कर सकते हैं। आप अपनी कोडिंग स्किल को इंप्रूव कर सकते हैं और independent web designer के रूप में भी आप काम कर सकते हैं।
भारत में अगर बीसीए ग्रेजुएट की सैलरी की बात करें, तो यह ₹200000 से ₹5 लाख per annum होती है।
इसके लिए रिक्वायरमेंट कुछ खास नहीं रखी गई है। आप अगर 12वीं पास किए हुए हैं और मैथमेटिक्स आपका मुख्य सब्जेक्ट रहा है, तब आप इसके लिए एलिजिबल होते हैं।
सलाह
बीसीए कोर्स डिटेल्स इन हिंदी के बारे में आज आपको जानकारी दी गई। इसमें आपको बताया गया कि, यह कोर्स आपको क्यों करना चाहिए और इसके लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं, साथ में इसमें किस प्रकार से एडमिशन होता है।
उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो किसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें।