Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta
बैंकिंग कोर्स डिटेल्स इन हिंदी आप जाना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप है। आज आपको Banking Course Details In Hindi के बारे में जानकारी दी जाएगी।
आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे, जो बैंकिंग का कोर्स करना चाहते होंगे। कहने का मतलब यह है कि, आप लोगों में से बहुत लोग बैंक में नौकरी करना चाहते होंगे।
लेकिन इसके लिए कौन सा कोर्स करना होता है, कोर्स कितने प्रकार के होते हैं। इसके लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं, क्यों बैंकिंग कोर्स करना चाहिए, इस बारे में अक्सर बहुत कम लोगों को पता रहता है। इसलिए आज आपको इन्हीं टॉपिक के बारे में बताया जाएगा।
ये पढ़ें –
> D फार्मा कोर्स डिटेल्स इन हिंदी
बैंकिंग के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?
हम यहां पर कोशिश करेंगे कि, आपको इस टॉपिक के बारे में संपूर्ण जानकारी दें। हम यहां पर बैंकिंग कोर्स क्या होता है, इस कोर्स को करने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होती है, साथ ही इसमें एडमिशन आपको कैसे मिलता है, के बारे में जानकारी देंगे। चलिए बैंकिंग कोर्स डिटेल्स इन हिंदी के बारे में बताना शुरू करते हैं।
बैंकिंग क्या होती है?
सबसे पहले हम बैंकिंग के बारे में समझेंगे, तो यह एक ऐसी इंडस्ट्री है, जहां पर credit, cash जैसी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के साथ डील किया जाता है।
जो कोई बैंकिंग का कोर्स करता है, उनके लिए ढेर सारे बैंकिंग सर्विसेज और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन अवेलेबल होते हैं।
फाइनेंस के फील्ड में यह एक बहुत बड़े domain के रूप में काम करता है। बैंकिंग की हिस्ट्री, asset हैंडल करना, लोन, एकाउंटिंग, इन्वेस्टमेंट, ट्रस्ट इत्यादि यहां पर cover किए जाते हैं।
बैंकिंग कोर्स किसे कहा जाता है?
ऐसे कोर्स जहां पर किस प्रकार से बैंक फंक्शन करते हैं और फाइनेंस हैंडल किए जाते हैं, उन्हें बैंकिंग कोर्स कहा जाता है।
बैंकिंग कोर्स कर स्टूडेंट से खुद को लोन अकाउंट, इंश्योरेंस आदि क्षेत्र में मास्टर कर सकते हैं। यहां पर बैंकिंग के basics बताए जाते हैं।
इसके अलावा किस प्रकार से टेक्नोलॉजी का use होता है, प्रोडक्ट के promotional activities इत्यादि के बारे में यहां बताया जाता है।
अगर आप यह कोर्स कंप्लीट करते हैं, तो इसके बाद आप क्लर्क, प्रोबेशनरी ऑफिसर, कस्टमर सर्विस एजेंट, रिलेशनशिप मैनेजर इत्यादि की पोस्ट में जॉब कर सकते हैं।
बैंकिंग कोर्स क्यों करें? बैंकिंग कोर्स डिटेल्स इन हिंदी
चलिए अब हम आपको ऐसे कारण बताते हैं, जिनके कारण से हम यह कह सकते हैं कि, आपको यह कोर्स क्यों करना चाहिए।
1. करियर के diverse ऑप्शन मिल जाते हैं
देखिए इसको कोर्स को आपको ढेर सारे करियर के ऑप्शंस मिल जाते हैं। आपको सिर्फ यहां पर पैसे काउंट करने की जॉब नहीं मिलती है, बल्कि रिस्क कंट्रोल, फाइनेंशियल एनालिसिस, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग जैसे diverse ऑप्शन मिल जाते हैं।
2. बैंकिंग जॉब स्टेबल के साथ है सेफ
यह एक ऐसी जॉब होती है, जो बहुत सेफ जॉब होती है। ग्लोबल इकॉनमी का बिल्कुल भी बैंकिंग सेक्टर में फर्क नहीं पड़ता है।
ऐसे में आपको यहां पर stable life देखने को मिलती है। ढेर सारे बोनस भी bonuses यहां पर मिल जाते हैं।
3. जॉब के साथ सीख सकते हैं
यह एक ऐसा फील्ड है, जहां पर आप जॉब तो कर ही पाएंगे। इसके अलावा आपको वहां पर जॉब करने के साथ-साथ कुछ ना कुछ सीखने को मिलेगा। इससे आप खुद को डेवलप कर पाएंगे।
4. खुद को कर पाएंगे इकोनॉमिकली मजबूत
जब आप यह बैंकिंग की जॉब करते हैं, तो इसमें आपको किस प्रकार से फाइनेंस मैनेज करना है, सीखने को मिल जाएगा।
इस प्रकार से आप अपने बजट को मैनेज कर पाएंगे, पैसा बचा पाएंगे। ऐसे में खुद को आप इकोनॉमिकली मजबूत बना पाएंगे।
5. बैंकों का रहता है बहुत रोल
बैंक का बिजनेस या इंडिविजुअल के लिए एक बहुत बड़ा रोल रहता है। यह इकोनॉमी के grow और डेवलप होने में अपनी बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं।
ये भी पढ़ें –
> Radiographer का कोर्स कितने साल का होता है
> 10 के बाद बेस्ट मेडिकल कोर्स लिस्ट
बैंकिंग कोर्स कितने प्रकार के हैं? बैंकिंग कोर्स डिटेल्स इन हिंदी
चलिए जानते हैं कि, आपको कितने प्रकार के बैंकिंग कोर्स मिले जाते हैं। इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- अंडरग्रैजुएट लेवल
- पोस्ट ग्रेजुएट लेवल
- सर्टिफिकेट कोर्स
- डिप्लोमा कोर्स
बैंकिंग कोर्स करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या रखा गया है?
Banking Course Details In Hindi में वैसे एलिजिबिलिटी तो जहां से आप कोर्स करेंगे, उस इंस्टिट्यूट के ऊपर यह vary करता है। लेकिन जो मुख्य तौर पर एलिजिबिलिटी मांगी जाती है, वह नीचे बताई गई है।
यूजी कोर्स के लिए एलिजिबिलिटी?
- आवेदक ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास की हो।
- आवेदक ने 12वीं में कम से कम 50% मार्क्स अर्जित किए हो।
नोट: ऊपर हमने आपको 50% मार्क्स होने के बारे में बताया। यह reserved categories जैसे एससी/एसटी/ओबीसी के लिए नहीं है। उन्हें इसमें रिलैक्सेशन मिल जाता है।
पीजी कोर्स के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?
- आवेदक ने रेलीवेंट फील्ड में बिजनेस की डिग्री हासिल की हो।
- आवेदक ने 50% से अधिक मार्क्स ग्रेजुएशन में अर्जित किए हो।
- आवेदक को इंस्टीट्यूट द्वारा तय किए गए कट ऑफ मार्क्स को meet करना होगा।
बैंकिंग कोर्स में के लिए एडमिशन कैसे होता है? बैंकिंग कोर्स डिटेल्स इन हिंदी
चलिए अब जानते हैं कि, किस प्रकार से बैंकिंग कोर्स में आपको एडमिशन मिलता है। यह 2 तरीके के होते हैं।
इसमें पहला डायरेक्ट एडमिशन है। इसमें में आपको किसी भी इंस्टिट्यूट में पेपर नहीं देना होता है। आप वहां पर डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं।
लेकिन कुछ इंस्टिट्यूट में आपको एंट्रेंस एग्जाम भी देने होते हैं। कौन-कौन से एंट्रेंस एग्जाम आपको देने पड़ सकते हैं, इसके बारे में नीचे बताया गया है।
यूजी कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम?
1. CUET: इसकी फुल फॉर्म की बात करें, तो यह Common University Entrance है। नेशनल लेवल का यह एंट्रेंस एग्जामिनेशन रहता है।
इस एग्जाम को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA द्वारा कंडक्ट कराया जाता है। अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम्स अगर आप करना चाहते हैं, तब यह पेपर आपको देना होगा।
2. SET: यह एक यूनिवर्सिटी लेवल एंट्रेंस एग्जामिनेशन होता है। इसका फुल फॉर्म Symbiosis Entrance Test है।
Symbiosis International Deemed University द्वारा bachelor’s degree प्रोग्राम में एडमिशन के लिए यह एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है।
3. UGAT: इसे Under Graduate Aptitude Test कहा जाता है। यह एक नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम रहता है।
इसे ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा कंडक्ट करवाया जाता है। अगर कोई BBA, BHM, B.Com, IMBA, BCA कोर्स के लिए अलग-अलग कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, तब यह एग्जाम होने देना होता है।
पीजी कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम?
1. CUET PG: ऊपर आपको हमने ग्रेजुएशन के लिए CUET एग्जाम के बारे में बताया। अगर पीजी कोर्स आपको करना है।
ऐसे में Common University Entrance Test-PG का आपको पेपर देना होता है। यह भी एक नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम रहता है।
NTA द्वारा इसको कंडक्ट करवाया जाता है। आप अगर अलग-अलग प्रकार की मास्टर डिग्री प्रोग्राम करना चाहते हैं, तब आपको यह एग्जाम देनाहोता है।
12वीं के बाद बैंकिंग कोर्स कौन से हैं? बैंकिंग कोर्स डिटेल्स इन हिंदी
चलिए अब हम आपको ऐसे ही कोर्स बताएंगे, जो आप 12वीं के बाद कर पाएंगे। इसमें हम अलग-अलग तरह के कोर्स को कर करेंगे।
बैंकिंग में बैचलर डिग्री के कोर्स?
कोर्स | समय |
---|---|
बैचलर ऑफ़ कॉमर्स इन बैंकिंग एंड फाइनेंस | 3 साल |
बैचलर ऑफ़ साइंस इन फाइनेंस एंड बैंकिंग | 3 साल |
बैचलर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन | 3 साल |
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स | 3 साल |
बैचलर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन इन फाइनेंशियल सर्विसेज | 3 साल |
बैंकिंग में बेस्ट डिप्लोमा कोर्स?
कोर्स | समय |
---|---|
डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस | 1 साल |
डिप्लोमा इन बैंकिंग ऑपरेशंस | 1 साल |
डिप्लोमा इन इंटरनेशनल एंड बैंकिंग फाइनेंस | 1 साल |
बैंकिंग में मास्टर्स डिग्री कोर्स?
कोर्स | समय |
---|---|
एमबीए इन बैंकिंग एंड फाइनेंस | 2 साल |
एमबीए इन फाइनेंस मैनेजमेंट | 2 साल |
एमकॉम इन बैंकिंग एंड इंश्योरेंस | 2 साल |
मास्टर्स डिग्री इन बैंकिंग | 2 साल |
एमबीए इन बैंकिंग एंड इंश्योरेंस | 2 साल |
बेस्ट बैंकिंग कोर्स कौन से हैं?
ऊपर हमने आपको 12वीं के बाद करने के लिए ग्रेजुएशन कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और मास्टर्स कोर्स के बारे में बताया। चलिए अब ऐसे कोर्स के बारे में जानते हैं, जो अक्सर ज्यादा लोग करना प्रेफर करते है। इसके बारे में नीचे बताया गया है।
1. Master of Business Administration in Banking and Finance
दोस्तों यह एक पीजी लेवल का कोर्स होता है। 2 साल के ड्यूरेशन का ये कोर्स है। इसमें बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडस्ट्री के बारे में comprehensive information दी जाती है।
फाइनेंशियल मैनेजमेंट, इंटरनेशनल बैंकिंग, रिस्क मैनेजमेंट आदि के टॉपिक यहां पर cover किए जाते हैं। यह कोर्स कंप्लीट करने के बाद आपको high-paying jobs मिलने की संभावना होती है।
2. Post Graduate Diploma in Banking
यह सबसे पॉपुलर बैंकिंग कोर्स ग्रेजुएशन के कंप्लीट होने के बाद माना जाता है। किस प्रकार से बैंकिंग इंडस्ट्री में सफल होना है, इसके लिए नॉलेज बच्चों को प्रोवाइड की जाती है।
इस कोर्स में बैंकिंग ऑपरेशन, कॉरपोरेट फाइनेंस, फाइनेंशियल अकाउंटिंग, रिस्क मैनेजमेंट इत्यादि कवर किया जाता है। इस कोर्स का duration 1 साल का होता है।
बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर, ऑपरेशन मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, आदि की जॉब यह कंप्लीट करने के बाद आप कर सकते हैं।
3. Chartered Financial Analyst
इसे CFA शॉर्ट फॉर्म में कहा जाता है। इसे CFA institute द्वारा ही ऑफर किया जाता है। इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और फाइनेंशियल एनालिसिस के बारे में यहां पर बताया जाता है।
यह 4 साल का कोर्स होता है, जो तीन लेवल में डिवाइड किया गया है। यह कोर्स कंप्लीट करने के बाद इन्वेस्टमेंट बैंकर, पोर्टफोलियो मैनेजर इत्यादि की जॉब की जा सकती है।
4. Diploma in banking and finance
यह एक डिप्लोमा लेवल का कोर्स है। एक साल का कोर्स यह होता है। बैंकिंग ऑपरेशन के साथ-साथ फाइनेंशियल मैनेजमेंट की कंप्रिहेंसिव अंडरस्टैंडिंग यहां बच्चों को प्रोवाइड की जाती है।
मार्केटिंग मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट आदि जैसे टॉपिक यहां पर cover किए जाते हैं। बैंक ऑफिसर, लोन ऑफीसर इत्यादि जैसे पद आप इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद प्राप्त कर सकते हैं।
5. Certified Financial Planner
इसे एक प्रोफेशनल कोर्स के तौर पर माना जाता है। फाइनेंशियल प्लानिंग के बारे में आप यहां पर सीख सकते हैं।
Retirement Planning, tax planning, estate planning, risk management आदि टॉपिक यहां पर cover किए जाते हैं।
फाइनेंशियल प्लानर, वेल्थ मैनेजर इत्यादि के रूप में इसके बाद आप काम कर सकते हैं। इस कोर्स के duration की बात करें, तो यह 6 महीना से लेकर 1 साल तक होता है।
बैंकिंग कोर्स का सिलेबस क्या है? बैंकिंग कोर्स डिटेल्स इन हिंदी
बैंकिंग कोर्स मैं आपको क्या पढ़ना पड़ता है, चलिए इस बारे में आपको हम बताते हैं। जैसा कि इसमें आपको यूजी कोर्स और पीजी कोर्स करने रहते हैं, तो हम दोनों lavel के सिलेबस के बारे में आपको बताएंगे।
यूजी कोर्स के लिए बैंकिंग का सिलेबस?
Semester | Syllabus |
---|---|
1. | Indian Financial System Principles of Accountancy, Business Management |
2. | Business Economics, Banking Theory Law and Practice, Business Tools for Decision Making |
3. | Co-Operative Banking, Business Law, Banking Practices and Indian Banking System, Financial Accounting |
4. | Rural Banking or Elements of Insurance, Services Management, Credit Management, Business Communication |
5. | Corporate Accounting, Computer Applications and Banks, Management Accounting, E-Banking |
6. | Financial Services, Income Tax Theory Law and Practice, Foreign Exchange Management or Investment Banking, Financial Management |
पीजी कोर्स के लिए बैंकिंग का सिलेबस?
Semester | Syllabus |
---|---|
1. | Advanced Financial Accounting, Research Methodology, Monetary Management, Rural Banking, Practical Banking |
2. | Advanced Financial Management, Banking Management, International Finance, Corporate Accounting, Banking Law |
3. | Security Analysis and Portfolio Management, Merchant Banking, Bank Marketing |
4. | Banking Technology, Income Tax Theory Law and Practice, Customer Relationship Management, Project Management, International Banking, Financial Markets and Services |
बैंकिंग का कोर्स करने के लिए कौन से बेस्ट कॉलेज है?
अब हम आपको बताएंगे कि, अगर आप बैंकिंग का कोर्स करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपके लिए कौन से बेस्ट कॉलेज हो सकते है। हम प्राइवेट कॉलेज और सरकारी कॉलेज के बारे में आपको बताएंगे।
भारत में बेस्ट सरकारी बैंकिंग कॉलेज?
- Manipur Institute of Management Studies
- Ramanujan College, New Delhi
- Raha College, Nagaon
- Kamaraj College, Thoothukudi
- Institute of Distance Education, Chennai
भारत में बेस्ट प्राइवेट बैंकिंग कॉलेज?
- SCDL Pune
- SAASC Tiruchirappalli
- Amrita School of Arts and Sciences, Mysore
- CKSVIM Vadodara
- AVVM Sri Pushpam College, Poondi
अलग-अलग बैंक द्वारा कौन-कौन से बैंकिंग कोर्स ऑफर किए जाते हैं?
देखिए बैंक भी तरह-तरह के बैंकिंग कोर्स learners और employee को ऑफर करते हैं, जिससे कि वह सर्टिफिकेट प्राप्त कर पाए। ऐसे में कौन-कौन से बैंक में आपको कोर्स प्रोवाइड करते हैं, इसके बारे में नीचे बताया गया है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
- Certificate program in general insurance
- Certification in credit risk management
- Certificate in corporate credit
- Certificate in relationship marketing strategy for financial services
आइसीआइसीआइ बैंक
- PGD in Banking
- PG Certification Course in Banking
- MBA in Finance and Banking
येस बैंक
- Certificate in HDFC Trade Finance Programme
- PGP in Branch Banking Services
- Certified Financial Planner
- PGDM in Banking & Finance
एचडीएफसी बैंक
- Training in Business Banking Relationship Manager Programme
- Training Program in Trade Finance Programme
Also Read-
> 12 पास के लिए कौन से आईटीआई कोर्स हैं
> बेस्ट पैरामेडिकल कोर्स लिस्ट 2024
> एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स कितने हैं
> कंप्यूटर में कौन कौन से डिप्लोमा होते हैं
FAQ: बैंकिंग कोर्स डिटेल्स इन हिंदी से अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल
इस आर्टिकल में आपको जितने भी कोर्स बताए गए है, वह सभी 12वीं के बाद करने वाले कोर्स हैं।
अगर इसमें आप ग्रेजुएशन कोर्स करते हैं, तो यह 3 साल का होता है, जबकि पीजी कोर्स इसमें अगर करेंगे, तो यह 2 साल का होगा।
जी हां, अगर आप बैंक में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह कोर्स ऐसे कोर्स है, जो आपको जरूर करने चाहिए।
सलाह
बैंकिंग कोर्स डिटेल्स इन हिंदी के बारे में आज आपको जानकारी दी गई। आपको बताया गया कि, इसमें कौन-कौन से कोर्स आते हैं, 12वीं के बाद बेस्ट कोर्स कौन से हैं।
अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें और इसी प्रकार से कैरियर से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ बने रहें।