बैंक पीओ की तैयारी कैसे करें? कब से तैयारी करनी चाहिए 

Rate this post

Last Updated on 12 October 2024 by Abhishek Gupta

बैंक पीओ की तैयारी कैसे करें? आप अगर जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको Bank Po Ki Taiyari Kaise Kare के बारे में जानकारी दी जाएगी।

जब हमने 12वीं के बाद बैंक की तैयारी कैसे करें, के बारे में जानकारी दी थी, तो इसके बाद बहुत लोगों के कमेंट आ रहे थे कि, Bank Po की वह किस प्रकार से तैयारी कर सकते हैं, इसके लिए वह कौन-कौन से टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। 

इसके बाद हमने इसमें थोड़ा बहुत रिसर्च की, तब जाकर हम आज आपको इस बारे में कंप्लीट जानकारी देने आए हैं। लेकिन इसके लिए How to prepare for bank PO in Hindi आर्टिकल को आप जरूर लास्ट तक पढ़ें। 

ये पढ़ें –

> ग्रेजुएशन के बाद बैंकिंग की तैयारी कैसे करें

> 2024 में 12वीं के बाद बैंक की नौकरी कैसे पाएं

Page Contents show

बैंक में पीओ बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

बैंक पीओ की तैयारी कैसे करें

यहां पर हम आपको बताएंगे कि, बैंक पो होता क्या है, कब से आपको उसकी तैयारी करनी चाहिए और करनी चाहिए, तो कौन सी टिप्स आप फॉलो करें। चलिए अब शुरू करते हैं।

बैंक पीओ कौन होता है?

सबसे पहले हम बैंक पीओ के बारे में जानकारी देंगे। इसका पूरा नाम बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर होता है। यह सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित जॉब प्रोफाइल वाली जॉब मानी जाती है। 

कोई अगर इसका पेपर पास कर लेता है, तो देश के प्रमुख बैंकों में अधिकारियों के रूप में ऐसे लोगों को भर्ती किया जाता है।

बैंक पीओ की तैयारी कब से करनी चाहिए? 

एक सवाल जो How to prepare for bank PO in Hindi में सबके मन में आता है। वह यह कि, अगर कोई बैंक पीओ बनना चाहता है, तो इसके लिए उसे तैयारी कब से करनी चाहिए। 

वैसे तो आपको इसकी पढ़ाई जब आप इंटरमीडिएट क्लास पास करें, तब से ही कर लेनी चाहिए ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक के एग्जाम बहुत कठिन होते हैं। हालांकि ग्रेजुएशन पास करने के बाद ही आप इसका फॉर्म भर सकते हैं। 

फिर आप इसके पेपर में बैठ सकते हैं। लेकिन आप इसकी तैयारी पहले से ही करें, तो यह बेहतर रहता है।

बैंक पीओ की तैयारी कैसे करें? 

Bank Po की तैयारी के बारे में बात करें, तो इसके लिए सबसे पहले तो आपको ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करनी होगी और इसके बाद आपको Bank Po के सिलेबस को समझना होगा। 

आपको रीजनिंग क्षेत्र और quantitative aptitude का अभ्यास करना होगा। अपनी जनरल नॉलेज को भी आपको enhance करना होगा। 

जनरल अवेयरनेस पर भी आपको फोकस करना होगा इसके लिए रोज आप अखबार पढ़ना है, डाटा इंटरप्रिटेशन को भी आपको अच्छे से सीखना होगा ऐसा आप करते हैं, तो आप आसानी से बैंक की तैयारी कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें –

> बिना कोचिंग के पहले प्रयास में आईएएस कैसे क्रैक करें

> आईपीएस बनने के लिए 12वीं के बाद तैयारी कैसे करें

Bank Po की तैयारी करने के लिए कौन-कौन से टिप्स फॉलो करें? 

चलिए जानते हैं कि, ऐसे कौन-कौन से टिप्स फॉलो कर सकते हैं, जिनको फॉलो पर Bank Po की तैयारी आप कर सकते हैं। 

1. सबसे पहले सिलेबस को समझे 

किसी भी पेपर की तैयारी करने से पहले सिलेबस को समझना बहुत जरूरी रहता है, जिससे कि, आप पता कर पाए, कौन-कौन से सब्जेक्ट के क्वेश्चन वहां पर पूछे जाते हैं। 

फिर कौन-कौन से सब्जेक्ट आपको पढ़ने होंगे। इससे आप अपनी स्ट्रेटजी भी आसानी से तैयारी कर सकते हैं।

2. स्टडी प्लान या टाइम टेबल करें तैयार 

आपको एक ऐसा टाइम टेबल पढ़ाई के लिए तैयार करना होगा, जो well planned हो। उसमें आप सब्जेक्ट्स को पढ़ पाए, आप नोट्स तैयार कर पाएं, रिवीजन आप कर पाए इत्यादि।

3. रेगुलर कर मॉक टेस्ट करें अटेम्प्ट 

अगर आप जानना चाहते हैं कि, कौन-कौन सी चीजों पर आपको अभी फोकस करना है, कौन-कौन से ऐसे टॉपिक हो सकते हैं, जो आपने अभी तक नहीं पढ़े हैं, जो टॉपिक आपके वीक है, इसके लिए आपको रेगुलर मॉक टेस्ट अटेम्प्ट करने होंगे। 

वहां पर आपको यह भी पता लग जाएगा कि, किस प्रकार के क्वेश्चन बैंक एग्जाम में पूछे जाते है। आपको इससे तरह-तरह के फायदे हो जाते हैं। 

इससे आप अपनी प्रिपरेशन लेवल को भी जांच पाएंगे। इसके अलावा अपने weak areas पर भी आप फोकस कर पाएंगे।

4. न्यूजपेपर पढ़ें

इसकी तैयारी के लिए जरूरी है कि, आप न्यूजपेपर भी जरूर पढ़ें। इसके लिए आपको खास तौर पर बिजनेस पेज पर फोकस करना होगा, जिससे की करंट अफेयर्स आप तैयार कर पाए।

5. पेपर के एक ही एग्जाम पर करें फोकस 

जैसा कि पीओ एग्जाम 2 Stage एग्जाम रहता है। ऐसे में बहुत लोग दोनों स्टेज में ओवरलैप कर जाते हैं। 

लेकिन इसके लिए आपको एक काम करना है कि, आपको एक समय पर एक ही स्टेज पर फोकस करना है। क्योंकि पैटर्न लगभग सिमिलर ही होता है। इससे आप ओवरलैप नहीं कर सकेंगे।

6. पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को करें रिव्यू 

पिछले सालों के क्वेश्चन पेपर को analyse करना भी बहुत जरूरी है। इससे आप level of difficulty पता कर सकते हैं। 

साथ ही आपको यह भी पता लग जाता है कि, आखिर एग्जाम पैटर्न होता कैसा है। अगर आप पहली बार पीओ एग्जाम के लिए appear होना चाह रहे हैं, तो उसके लिए आपको पिछले साल के क्वेश्चन पेपर को जरूर रिव्यू करना होगा।

7. हर सब्जेक्ट पर करें focus 

यह तो बहुत जरूरी है कि, आपको हर एक सब्जेक्ट पर फोकस करना होगा। जिससे कि आप का कोई भी कमजोर सब्जेक्ट ना हो।

आपको हर एक सब्जेक्ट को sufficient time देना होगा। बात करें कि, ऐसे कौन-कौन से सब्जेक्ट है, जो पेपर में पूछे जाते हैं, तो यह नीचे लिस्ट के साथ बताया हुआ है।

  • Reasoning Ability
  • Quantitative Aptitude
  • English Language
  • Computer Knowledge
  • General Awareness

8. पिछले सालों के कट ऑफ पर भी करें focus 

आपको प्रीवियस सालों में minimum qualifying marks क्या रहे हैं, यह भी एनालाइज करना है। 

इसके साथ ही आपको कट ऑफ मार्क्स में होने वाले increment और decrement का trend भी देखना है। इससे आप कट ऑफ मार्क्स की वैल्यू को पहचान सकेंगे।

बैंक पीओ की तैयारी करने के लिए सबसे मुख्य चीज क्या है? 

देखिए कुछ और मुख्य चीज भी है, जो Bank Po की तैयारी करने के लिए आपको ध्यान देनी है। आपको इसके लिए समय मैनेजमेंट जरूर करना है। 

ऐसा इसीलिए क्योंकि पेपर आपको एक समय के भीतर ही कंप्लीट करना होता है। इसके अलावा मॉक टेस्ट भी आपको देना है, जिससे कि आप तैयारी का स्तर पता कर सके।

आपको सिलेबस की समझ होना, एग्जाम पैटर्न की समझ होना इत्यादि भी बहुत जरूरी है।

बैंक पीओ के लिए क्या होती है योग्यता? 

बात करें कि, बैंक पीओ के लिए योग्यता क्या होती है, तो यहां पर main क्राइटेरिया ग्रेजुएशन का ही रखा गया है।

अगर आप ग्रेजुएशन करते हैं, तो आप फिर बैंक पीओ की तैयारी के लिए पेपर दे सकते हैं और यहां पर यह मैटर नहीं करता है कि, आप किस सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करते हैं। 

हालांकि अगर आप बीकॉम के साथ ग्रेजुएशन करें, तो यह आपके लिए बेहतर रहता है।

Also Read-

> भारत में सर्वश्रेष्ठ NEET कोचिंग संस्थान 

> यूपीएससी की सबसे अच्छी कोचिंग कौन सी है

> Physiotherapy Course कैसे करें

> डीएलएड की भारत में कितनी फीस है 

FAQ: बैंक पीओ की तैयारी कैसे करें से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

बैंक पीओ बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होगी?

Bank पीओ बनने के लिए आपको 12वीं क्लास पास करनी होगी और फिर ग्रेजुएशन आपको करनी होगी। इसके बाद आपको आईबीपीएस का एग्जाम क्लियर करना होता है और तब जाकर आप बैंक पीओ बन सकते हैं।

बैंक में कितने पेपर होते हैं?

बैंक में बेसिकली 2 पेपर होते हैं। पहले प्रीलिम्स और दूसरा mains पेपर। क्या बैंक पो का एग्जाम हार्ड है? जी हां, बैंक पीओ का एग्जाम बहुत हार्ड होता है। लेकिन अगर आप अच्छे से इसके लिए स्ट्रेटजी तैयार करते हैं, तो आप इसे क्रैक भी कर सकते हैं।

Bank Po की तैयारी के लिए कोचिंग लें?

जी हां, अगर आप कोचिंग लेते हैं, तो यह आपके लिए प्लस पॉइंट रहेगा। क्योंकि कोचिंग से आपको एक तो पढ़ाई का माहौल मिल जाएगा। साथ ही आप अच्छे से तैयारी कर सकेंगे और हो सकता है कि, जब आप कोचिंग करें तो आपको वहां पर तरह-तरह के स्टडी मैटेरियल जैसे प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर, मॉक टेस्ट आदि भी प्रोवाइड हो पाए। 

सलाह

बैंक पीओ की तैयारी कैसे करें के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई, जिसमें आपको बताया गया कि अगर Bank Po की तैयारी करना चाहते हैं, तो किस प्रकार से आप इसकी तैयारी को कर सकते हैं और इसके लिए कौन से टिप्स आप फॉलो कर सकते हैं।

ये सब शेयर कर हमें लगता है कि, आपको यह आर्टिकल बिल्कुल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।