Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta
बैंक में जॉब के लिए कंप्यूटर कोर्स कौन से बेस्ट है? आप अगर जानना चाहते हैं, तो आज आपको Bank Me Job Ke Liye Computer Course Kaun Se Best Hai के बारे में जानकारी दी जाएगी।
बहुत लोगों का सपना होता है कि, वह बैंक में नौकरी करें। हालांकि इसके लिए कोर्स में करना चाहिए, इस बारे में अक्सर देखा गया है कि, बहुत कम लोगों को जानकारी होती है।
ऐसे में आज हम कोशिश करने जा रहे हैं कि, आपको ऐसे कोर्स के बारे में बताया जाए, जिन कोर्स को कर आप बैंक की नौकरी या प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में आपको Which is the best computer course for bank job in 2024 in Hindi आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा।
ये पढ़ें –
> जॉब पाने के लिए बेस्ट कोर्स कौन से हैं
> ज्योतिष शास्त्र कोर्स क्या है
बैंक में नौकरी करने के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए?
यहां पर हम क्यों आपको कंप्यूटर का कोर्स बैंक को नौकरी करने के लिए जरूरी करना होता है के अलावा किसी प्रकार से बेस्ट कंप्यूटर कोर्स का सिलेक्शन कर सकते हैं, इत्यादि के बारे में बताएंगे। चलिए अब बैंक में जॉब के लिए कंप्यूटर कोर्स के बारे में शुरू करते हैं।
किस प्रकार से सही कंप्यूटर कोर्स का सिलेक्शन करना चाहिए?
देखिए जब आप बैंक में नौकरी करने के लिए कंप्यूटर कोर्स खोज रहे हैं। आपके लिए जरूरी हो जाता है कि, आप बेस्ट कोर्स का सिलेक्शन करें। इसके लिए कुछ टिप्स को आपको फॉलो करना होगा। इसके बारे में नीचे बताया गया है।
देखिए सबसे पहले तो अपने लक्ष्य पर आपको फोकस करना होगा। आपको इसके लिए जो कोर्स आप कर रहे हैं, उस पर रिसर्च करनी होगी।
इसके अलावा आपको यह देखना है कि, जो कोर्स आप सेलेक्ट कर रहे हैं, आने वाले सालों में उस कोर्स का क्या स्कोप है।
क्या वह डिग्री या डिप्लोमा आपके काम आएगा, या नहीं, क्या उससे आपकी स्किल upgrade होगी या नहीं।
इसके अलावा जिस institution से आप कंप्यूटर का कोर्स करना चाहते हैं, उस institution के reputation को आपको चेक करना है।
आपको लोगों से उस institution के बारे में पूछना है। इससे आप बेस्ट इंस्टिट्यूशन का सिलेक्शन कर पाएंगे।
बैंक जॉब में कंप्यूटर कोर्स क्या की क्या इंपोर्टेंस है?
बैंक में जॉब के लिए कंप्यूटर कोर्स का बहुत बड़ा इंपॉर्टेंस रहता है। अब धीरे-धीरे बैंकों का digital transformation हो रहा है।
आप देख रहे होंगे, बहुत लोग ऑनलाइन बैंकिंग करते हैं, मोबाइल एप्लीकेशन इस्तेमाल करते हैं और डिजिटल पेमेंट सिस्टम अब लोग अधिकतर use करते हैं। ऐसे में इस कोर्स की आवश्यकता हो जाती है।
इसके अलावा जब बैंकिंग के recruitment exam होते हैं, तब वह कंप्यूटर बेस्ड होते हैं। इसके लिए कैंडिडेट को जरूर कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी को पास करना होता है।
ऐसे में आपके पास कंप्यूटर का कोर्स होगा या डिग्री होगी, तब आप एग्जाम अच्छे से पास भी कर सकते हैं।
जब आप कंप्यूटर डिग्री भी हासिल करते हैं, तो ऐसे में आपके पास इससे एक competitive edge प्राप्त हो जाता है।
इससे दूसरे employees के तुलना में आपकी वैल्यू ज्यादा रहेगी और हो सकता है कि, आप करियर में ज्यादा सक्सेस भी प्राप्त कर पाए।
ये भी पढ़ें –
> 12वीं के बाद DMLT कोर्स कैसे करें
> 10वीं के बाद मेडिकल डिप्लोमा पाठ्यक्रम
बैंक में नौकरी पाने के लिए कितने प्रकार के कंप्यूटर कोर्स होते हैं? बैंक के लिए कंप्यूटर कोर्स
आपको लगभग तीन प्रकार के कंप्यूटर कोर्स देखने को मिल जाते हैं। इसमें सर्टिफिकेट कोर्स भी रहता है, तो इसमें डिप्लोमा कोर्स के साथ-साथ डिग्री कोर्स भी शामिल रहता है। हम एक-एक करके आपको सभी कोर्स के बारे में बताएंगे।
बेस्ट कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स कौन से हैं?
अब हम आपको बताएंगे कि कंप्यूटर में कौन-कौन से डिप्लोमा कोर्स होते हैं।
1. Diploma in Computer Application
इस प्रकार के डिप्लोमा कोर्स में कंप्यूटर एप्लीकेशन को डिटेल में पढ़ाया जाता है। Soft skills यहां प्रोवाइड की जाती है और प्रैक्टिकल कंप्यूटर नॉलेज यहां से आप सीख सकते हैं।
आपको इसमें MS Office, Operating System, C Programing, Multimedia and Photoshop, Coral Draw इत्यादि सिखाया जाता है।
इसका ड्यूरेशन 1 से 2 साल के बीच रहता है और इसकी फीस लगभग ₹5000 से ₹5000 तक होती है।
2. Diploma in Office Automation
अगर कोई अलग-अलग प्रकार के office procedure में खुद को expert करना चाहता है, तब यह डिप्लोमा कोर्स वह कर सकता है।
Standard computer software के साथ यहां पर आपको hands-on training की सुविधा मिल जाती है और यह सबसे बेस्ट डिप्लोमा कोर्स माना जाता है।
यहां पर टाइम मैनेजमेंट, डाटा मैनेजमेंट, Computer Competence, एमएस ऑफिस, टैली इत्यादि आपको सिखाई जाती है।
इस कोर्स का duration 1 साल से 3 साल के बीच रहता है और एवरेज फीस ₹5000 से ₹50000 तक यहां पर रहती है।
3. Diploma in Digital Banking and Finance
यह सबसे बेहतर डिप्लोमा कोर्स माना जाता है। इस कोर्स में जो कोई अपने करियर को बैंकिंग, कॉरपोरेट फाइनेंस, इन्वेस्टमेंट, financial market इत्यादि जैसे एरिया में एक्सप्लोर करना चाहते हैं, वह यह कोर्स कर सकते हैं।
इस कोर्स में Tax Preparation Software and QuickBooks, Financial Analytics Commercial Awareness, Business Intelligence Software आदि आपको सीखने को मिलता है।
Data Queries and Database Management, जीएसटी की नॉलेज, फाइनेंस अकाउंट्स को मैनेज करना आदि भी यहां पर सिखाया जाती है।
इस कोर्स की ड्यूरेशन 1 साल की रहती है और इसकी एवरेज फीस ₹10000 से ₹40000 के बीच रहती है।
4. Diploma in Hardware and Networking
अगर कोई कॉमर्स का स्टूडेंट है, तब वह यह कोर्स कर सकते हैं। यह एक ऐसा कोर्स है, जो डिप्लोमा लेवल के तौर पर भी लिया जा सकता है। पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद भी यह कोर्स आप कर सकते हैं।
IT और OS के फंडामेंटल, कंप्यूटर नेटवर्क, विंडोज सर्वर एडमिनिस्ट्रेशन, Database Administrator, Software Implementation, Programming in C इत्यादि यहां पर सिखाया जाता है।
इस कोर्स का समय 6 महीने से 1 साल के बीच रहता है और इसकी एवरेज फीस की बात करें, तो यह ₹10000 से ₹40000 के बीच रहता है।
कंप्यूटर में बेस्ट सर्टिफिकेट कोर्स कौन से हैं? बैंक में जॉब के लिए कंप्यूटर कोर्स
चलिए हम आपको एक करके Which is the best computer course for bank job in 2024 in Hindi में आने वाले बेस्ट सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में जानकारी देंगे।
1. डिजिटल मार्केटिंग
डिजिटल मार्केटिंग का स्कोप धीरे-धीरे बढ़ रहा है। अगर कोई मार्केटिंग प्रोफेशनल बनना चाहता है, तब वह यह कोर्स कर सकते हैं।
डाटा एनालिसिस, कंटेंट writing एंड एडिटिंग, SEM and SEO Skills, ईमेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट यहां पर सिखाया जाता है। इसके अतिरिक्त बेसिक डिजाइनिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग भी आप यहां पर सीख सकते हैं।
इस कोर्स का duration 3 महीने का रहता है। इसमें कुछ फ्री कोर्स रहते हैं, तो paid course कोर्स यहां पर होते हैं।
2. Tally ERP 9
अगर आप अकाउंटिंग सीखना चाहते हैं, या टैक्सेशन, इन्वेंटरी मैनेजमेंट इत्यादि आप सीखना चाहते हैं। ऐसे यह आपके लिए सबसे बढ़िया सर्टिफिकेशन कोर्स रहने वाला है।
यूजर इंटरफेस, Debit and Credit Notes, Book Tally, Inventory Management, Master Groups and Master Ledgers, Stock Analysis Report आप यहां पर सीखते हैं।
इसके अलावा अलग अलग प्रकार के वाउचर को जनरेट करना इत्यादि यहां पर आपको बताया जाएगा। डाटा सिक्योरिटी इत्यादि भी यहां पर आपको सिखाई जाती है।
3. Certificate in Computerized Accounting
इस कोर्स में एडवांस्ड कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के साथ अकाउंटिंग के बेसिक सिखाया जाता है। यह एक प्रैक्टिकल कोर्स माना जाता है।
इसमें फाइनेंस के बारे में सीखा जा सकता है। यहां पर फाइनेंशियल अकाउंटिंग, बिजनेस अकाउंटिंग Ms Excel, Taxation और GST की नॉलेज, Tax Preparation Software, बिजनेस राइटिंग आदि आपको बताया जाएगा।
बैंक में नौकरी पाने के लिए बेस्ट कंप्यूटर डिग्री कोर्स कौन से हैं?
आपको अगर कंप्यूटर में डिग्री कोर्स करना है, जिससे आप बैंक की बैंक की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं, तो इस कोर्स के बारे में नीचे बताया गया है।
1. Bachelor in Computer Application
अगर कोई आईटी सेक्टर में नौकरी करना चाहता है, तब BCA कोर्स उनके लिए एक अच्छा कोर्स रह सकता है। 12वीं के कॉमर्स स्टूडेंट के लिए सबसे बेहतर कोर्स माना जाता है।
इस प्रकार के कोर्स में आपको C level Programing, कंप्यूटर के फंडामेंटल, Web-Based Application Development, ऑपरेटिंग सिस्टम, मल्टीमीडिया सिस्टम, कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बारे में भी आपको यहां पर सीखने को मिलता है।
बात करें इस कोर्स के टाइम की, तो इस कोर्स का ड्यूरेशन 3 से 4 साल के बीच रहता है।
2. B Com in Computer Applications
यह भी कॉमर्स स्टूडेंट के लिए एक अच्छा कोर्स माना जाता है और हाई डिमांड कोर्स यह रहता है।
Visual Basics, Web Technology, HTML, javascript, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम इत्यादि के बारे में यहां पर आपको सिखाया जाएगा। इस कोर्स का duration टीम से 4 साल के बीच रहता है।
3. Bachelor of Foreign Trad
इंडस्ट्री ट्रेड में अगर कोई अपनी नॉलेज को बूस्ट करना चाहते हैं, या मैटेरियल मैनेजमेंट या international commercial activities कोई सीखना चाहते हैं, तब यह कोर्स एक बढ़िया बेस्ट कोर्स माना जाता है।
इस प्रकार के कोर्स में Supply Chain Management, International Business Laws, Organizational Skills, Import and Export Laws इत्यादि के बारे में सिखाया जाएगा।
इस कोर्स का ड्यूरेशन 3 साल का रहता है। वहीं इसकी फीस की बात करें, तो यह ₹4000 से शुरू हो जाता है।
बैंक में नौकरी करने के लिए किन आईटी टॉपिक को सीखना जरूरी होगा?
चलिए अब हम आपको यह बता देते हैं कि, जब आप कंप्यूटर कोर्स करते हैं, तो किन-किन आईटी टॉपिक को आपको जरूर सीखना है, जिससे कि आप बेहतर बैंक जॉब प्राप्त कर पाए।
1. Microsoft Office Suite
आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, पावरप्वाइंट, आउटलुक, Excel में प्रोफिशिएंसी सीखनी होगी। क्योंकि बैंक में अक्सर इन फंडामेंटल टूल का ही इस्तेमाल किया जाता है।
2. टाइपिंग स्किल
आपको अपनी टाइपिंग स्पीड के साथ-साथ टाइपिंग एक्यूरेसी को भी डेवलप करना है। क्योंकि आपको general office task के लिए भी यह काम आएगा, जबकि डाटा एंट्री के लिए भी यह ज़रूरी होता है।
3. बेसिक कंप्यूटर स्किल
आपको बेसिक कंप्यूटर ऑपरेशन, फाइल मैनेजमेंट, सिस्टम नेविगेशन आदि के बारे में solid information होनी चाहिए। इनका भी इस्तेमाल बैंक में अक्सर होता है।
4. फाइनेंशियल अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर
आपको फाइनेंशियल अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर के साथ भी को भी सीखना होगा। इसमें QuickBook, Tally इत्यादि शामिल रहते हैं। Financial Transaction में यह बहुत काम आते हैं।
5. बैंकिंग सॉफ्टवेयर
आपको बैंकिंग सॉफ्टवेयर के साथ बैंकिंग सिस्टम की भी नॉलेज प्राप्त करनी है। ऐसे सॉफ्टवेयर सिस्टम आपको सीखने होंगे, जिनका इस्तेमाल बैंक में किया जाता है।
Also Read-
> सीखो और कमाओ योजना के अंतर्गत क्या क्या आता है
> 12वीं के बाद पशु चिकित्सा विज्ञान में कौन से कोर्स हैं
> 12वीं के बाद बिना NEET के सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कोर्स
> Radiographer बनने के लिए क्या करना होगा
FAQ: बैंक में जॉब के लिए कंप्यूटर कोर्स कौन से बेस्ट है से अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल
जी हां, अगर आप सरकारी बैंक में भी नौकरी करना चाहते हैं, तो ऊपर बताए गए कोर्स भी आपको जरूर करने होंगे।
आप इसमें सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं, डिप्लोमा कोर्स भी आप कर सकते हैं, या फिर आप डिग्री कोर्स कर सकते हैं।
जी नहीं, अक्सर आपको डिग्री की जरूरत नहीं होती है। लेकिन अगर आप कंप्यूटर का कोर्स करते हैं। इसमें डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स आप करते हैं, तब यह आपके लिए बेहतर रहता है।
सलाह
आज आपको बैंक में जॉब के लिए कंप्यूटर कोर्स कौन से बेस्ट है के बारे में जानकारी दी गई। इसमें आपको बताया गया कि, कौन सा कोर्स आपके लिए बेहतर रहता है, कौन सा कोर्स आपको करना चाहिए। अपने दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को आप जरूर शेयर करें और इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।