बैंक की तैयारी के लिए बुक कौन सी है? ये हैं टॉपर्स किताबें

Rate this post

Last Updated on 12 October 2024 by Abhishek Gupta

बैंक की तैयारी के लिए बुक कौन सी है? अगर आप पता करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको Bank Ki Taiyari Ke Liye Book Kaun Si Hai के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

क्या आप बैंक में नौकरी करने की सोच रहे हैं, तो ऐसे में आप तैयारी करना शुरू भी कर चुके होंगे, या आप तैयारी करना चाहते होंगे। अब ऐसे में इसके लिए कौन सी बुक पढ़ें, इस बारे में सब लोग कंफ्यूजन में रहते हैं। 

ऐसे में आज जब हमने इस टॉपिक के बारे में आपको जानकारी देने के बारे में सोचा, तो हमें खयाल आया कि, आपको ऐसी बुक्स रिकमेंड की जाए, जो बुक अगर आप पढ़ें, तो आप पेपर क्लियर कर पाए। 

यही उम्मीद के साथ Which is the book for bank preparation in Hindi आर्टिकल को आप जरूर लास्ट तक पढ़ें।

ये पढ़ें –

> घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें

> बैंक में पीओ बनने के लिए कैसे पढ़ाई करनी पड़ती है

बैंक के पेपर के लिए कौन सी बुक पढ़ें?

बैंक की तैयारी के लिए बुक कौन सी है

यहां पर हम बताएंगे कि, बैंक की तैयारी करते वक्त किताबों का क्या योगदान रहता है, कैसे बेस्ट बुक आप सेलेक्ट कर सकते हैं और फिर कौन सी बेस्ट बुक है। चलिए अब शुरू करते हैं।

बैंक पेपर के लिए बुक का क्या योगदान देता है? 

सबसे पहले हम ये जानेंगे कि, जब आप बैंक पेपर की तैयारी करते हैं, तो इसमें किताबों का क्या योगदान रहता है। 

देखिए सबसे पहले तो जब मन करे, तब आप किताब से पढ़ सकते हैं। किताब से पढ़ने में आपको नोट्स बनाने में आसानी रहती है। किताब से पढ़ाई करने पर इंर्पोटेंट टॉपिक्स को हाईलाइट भी कर सकते हैं। 

इसके अलावा कुछ किताबें ऐसी होती है, जहां पर हर एक टॉपिक के बेसिक्स आपको पढ़ने को मिलते हैं, तो बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक आप पढ़ सकते हैं, तो यह कुछ योगदान किताबों की पढ़ाई का रहता है। 

बैंक के पेपर के लिए कौन सी किस प्रकार की बुक पढ़नी चाहिए? 

एक सवाल जो सबके मन में आता है कि, बैंक के पेपर के लिए किस प्रकार की बुक हुए सेलेक्ट कर सकते हैं। 

देखिए इसके लिए जो सबसे आसान तरीका है। वह यह कि, आप ऐसे व्यक्ति से कांटेक्ट करें, जो पहले ही बैंक के एग्जाम को क्लियर कर चुका है।  

ऐसा कर आपको बेस्ट बुक रिकमेंड हो सकती है। यूट्यूब पर भी आप इसको सर्च कर सकते हैं। अगर आपको कोई बुक पसंद आती है, यदि आप उसे पढ़ना चाहते हैं, तो किताबों का रिव्यू भी आप देख ले। 

ऐसा अगर आप करते हैं, तो बेस्ट किताब से आप पढ़ पाएंगे।

ये भी पढ़ें –

नीट की तैयारी कहां कराई जाती है

> क्या हमें यूपीएससी की तैयारी कक्षा 11 से शुरू करनी चाहिए

बैंक के पेपर की तैयारी के लिए सबसे बेस्ट बुक कौन सी है? 

चलिए अब हम आपके सब्जेक्ट वाइज ऐसी बुक्स बताने वाले हैं, जो बुक्स आप पढ़ सकते हैं, जब आप पेपर की तैयारी करने जा रहे हैं। 

1. Banking Awareness Paper

A. Banking Awareness: The Complete Book for IBPS Bank Po and Clerk Examinations:  यह अरिहंत पब्लिकेशंस की बुक है, जहां पर आपको बैंकिंग एग्जाम के लिए एक बहुत अच्छा कंटेंट मिल जाता है। यहां पर आपको जो भी टॉपिक होते हैं, वह टॉपिक updated exam pattern और अपडेटेड सिलेबस के साथ आपको पढ़ने को मिलता है। 

B. Banking Awareness for Bank Clerk/PO/ SO/RRB/RBI Exams: यह एक ऐसी बुक है, जो फाइनेंशियल अवेयरनेस और इंडियन इकोनामी पर आपको सबसे ज्यादा चैप्टर प्रोवाइड करने वाली बुक है। 

C. Banking Awareness by B.K Publications: अगर आप यह बुक पढ़ते हैं, तो बैंकिंग अवेयरनेस स्किल्स आप अपनी सुधार सकते हैं जी हां, यह आपको सही जानकारी प्रोवाइड करती है और लिमिटेड टाइम पर तैयारी करने के लिए इस बुक कि आप जरूर हेल्प ले सकते हैं। 

2. Reasoning 

A. A Modern Approach to Verbal & Non-Verbal Reasoning by RS Agarwal: रीजनिंग सेक्शन का एक बहुत बड़ा रेंज यह बुक आपको ऑफर करती है। साथ ही यहां टॉपिक इस प्रकार से हैं कि, जो आसानी से आप समझ जाते हैं। 

B. Reasoning Ability by IBT Institute: रीजनिंग की तैयारी करने के लिए यह भी एक अच्छी बुक हो सकती है, जहां पर रीजनिंग क्षेत्र के इंपोर्टेंट कॉन्सेप्ट आप प्राप्त कर सकते हैं। 

साथ ही competitive exams के प्रोस्पेक्टिव में आपको इस बुक में सबसे महत्वपूर्ण रीजनिंग क्वेश्चंस भी देखने को मिल जाते हैं। 

C. Analytical Reasoning by MK Pandey: अगर आप हर एक रीजनिंग के टॉपिक को क्लियर करना चाहते हैं, तभी वह बुक आप पढ़ सकते हैं। ऐसा हम इसीलिए कह रहे हैं। 

क्योंकि आपको हर एक टॉपिक की बहुत बड़ी रेंज यहां पर ऑफर हो जाती है और सभी क्वेश्चंस यहां पर बहुत अच्छी तरीके से एक्सप्लेन भी किए जाते हैं, तो यह अच्छी बुक हो सकती है।  

D. Magical Book on Puzzles by K. Kundan: प्रैक्टिस टेस्ट के एक बहुत बड़ी रेंज के बारे में आपको यहां पर इनफॉरमेशन प्राप्त हो जाती है। यह बुक भी आप पढ़ सकते हैं। 

3. English 

A. Better English (Goyal Publishers): इंग्लिश के पेपर की तैयारी करने के लिए यह एक अच्छी बुक है, जहां पर आपको बेसिक रूल के साथ इनफॉरमेशन मिल जाती है। इसके अलावा इंग्लिश ग्रामर भी इस बुक से आप पढ़ सकते हैं। 

B. High School English Grammar & Composition by Wren & Martin: यह एक पापुलर बुक मानी जाती है, जहां पर English composition और grammar आप पढ़ सकते हैं। इसके साथ ही इंग्लिश लैंग्वेज के एग्जांपल के साथ आपको यहां पर यह किताब ऑफर की जाती है।

C. General English: IBT Institute द्वारा इंग्लिश की भी बुक आपको provide जाती है, जहां पर आसानी से competitive exam की तैयारी करने के लिए ये इंग्लिश की किताब आप पढ़ सकते हैं। यहां पर आपको इंग्लिश के हर एक क्षेत्र का important role भी बताया जाता है। 

D. Quick Learning Objective General English: अगर इंग्लिश के बेसिक कंपोजिशन और इंग्लिश ग्रामर रूल आप पढ़ना चाहते हैं, तब यह बुक आप पढ़ सकते हैं। यहां पर आप आसानी से हर एक क्षेत्र को cover कर पाएंगे।

4. Quantitative Aptitude

A. Quantitative Aptitude for Competitive Examinations (S Chand): यह एक ऐसी किताब है, जिस किताब में आपको Quantitative Aptitude के बेसिक्स पढ़ने को मिल जाते हैं। 

हर एक टॉपिक आप यहां पर क्लियर कर सकते हैं। आपको यहां पर क्वेश्चन सॉल्व करने को मिलते हैं। इसके सॉल्यूशन भी आप चाहे तो देख सकते हैं। 

B. Magical Book on Quicker Maths by M Tyra: इस क्षेत्र के लिए अगर आप शॉर्टकट अपनाना चाहते हैं, तब यह बुक आपके लिए बहुत अच्छी बुक हो सकती है। यहां पर आप बेसिक क्लियर कर सकते हैं, साथ ही अच्छी से अच्छी ट्रिक के साथ आप यहां पर क्वेश्चन भी सॉल्व करना शुरू कर सकते हैं।

बैंक पेपर की तैयारी करने के लिए टॉप बुक्स कौन सी है? 

चलिए जानते हैं कौन-कौन सी बुक्स हैं, जो टॉप लेवल की है, यानी कि ऐसी बुक, जिन बुक से आप बहुत ही आसान तरीके से बैंक का पेपर पास कर सकते हैं। आपको नीचे अलग-अलग सब्जेक्ट की बुक सीबीएसई बताई गई है।  

1. English 

  • Word Power Made Easy (Normal Lewis) 
  • Objective General English (P. Bakshi) 
  • English Grammar and Composition (Wren and Martin) 
  • Practice Papers (Kiran Prakashan)

2. Reasoning Ability 

  • Analytical Reasoning (M.K. Pandey) 
  • A Modern Approach to Verbal and Non-verbal Reasoning (R.S Aggarwal) 
  • Lucent’s Verbal Reasoning (Lucent) 
  • A New Approach to Logical Reasoning (B.S. Sijwali and Indu Sijwali)

3. Quantitative Aptitude 

  • Objective Mathematics for Competitive Examinations (Tarun Goyal) 
  • Quantitative Aptitude for Competitive Examinations (RS Aggarwal) 
  • Fast Track Objective Arithmetic (Rajesh Verma) 
  • Magical Book on Quicker Maths (M. Tyra)

4. Banking Awareness 

  • Banking Awareness for SBI/IBPS Bank (Disha Publications) 
  • Guide to Banking General Awareness and Banking Aptitude Test (RPH Editorial)
  • Banking and Economic Awareness (Rakesh Kumar)
  • Banking Awareness (Arihant) 

5. General knowledge 

  • Static General Knowledge(Manohar Pandey) 
  • The Pearson General Knowledge Manual (Edgar Thorpe)
  • Computer Literacy And Knowledge for Bank P.O. and Bank Clerk Exam(Kiran Prakashan)

बैंक के पेपर की तैयारी किन तरीकों से कर सकते हैं? 

अब Which is the book for bank preparation in Hindi में जान लेते हैं कि, अगर हम बैंकिंग की तैयारी करना चाहते हैं, तो इसके लिए कौन-कौन से तरीके अपना सकते हैं। इसके लिए मॉक टेस्ट, बुक्स, प्रैक्टिस इत्यादि से आप पेपर की तैयारी कर सकते हैं। 

Also Read-

> B.Ed में कितने नंबर लाने पर सरकारी कॉलेज मिल रहा है

> क्या घर से यूपीएससी की तैयारी संभव है

> महिला पुलिस की तैयारी करने के लिए क्या करें

> भारत में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की फीस कितनी है 

FAQ: बैंक की तैयारी के लिए बुक कौन सी है से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

हम कैसे बेस्ट बैंकिंग एक्जाम बुक कर सकते हैं?

बैंक के पेपर के लिए आप अगर बेस्ट बुक सेलेक्ट करना चाहते हैं, तो उसके लिए जरूरी है कि, जो भी बुक आप पढ़ रहे हैं, उसका रिव्यू आप देख लें या फिर ऐसे aspirant से आप बुक्स के बारे में पूछें, जो बैंक पेपर पास कर चुका है।

बैंक के लिए सबसे बेस्ट बुक्स कौन सी है?

यहां पर आपको जितनी भी बुक्स के बारे में बताया है, वह सभी ऐसी बुक्स है, जो सबसे बेस्ट बुक की लिस्ट में आती है।

बैंक पेपर की तैयारी के लिए बुक पढ़ने से क्या फायदा होता है?

इससे आपको अनेकों फायदा हो जाते हैं। आप नोट्स तैयार कर सकते हैं और इंर्पोटेंट टॉपिक्स को आप हाईलाइट कर सकते हैं।

हमें बैंक के पेपर के लिए किताब कहां से मिलेगी?

इसके लिए आप ऑनलाइन भी बुक आर्डर कर सकते हैं, या फिर अपने एरिया की बुक स्टोर में भी आप जा सकते हैं। 

सलाह

बैंक की तैयारी के लिए बुक कौन सी है के बारे में इस आर्टिकल में आपको के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें आपको बताया गया कि, बैंक पेपर की अगर आप तैयारी करना चाहते हैं, तो इसके लिए कौन सी बुक आप पढ़ सकते हैं। इसमें आपको सब्जेक्ट वाइज बेस्ट रिकमेंड की गई। 

हमें उम्मीद है कि,आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।