एएनएम का कोर्स कैसे होता है? योग्यता, फीस, नौकरी, सैलरी

ANM course kya hai

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta

एएनएम का कोर्स कैसे होता है? आप अगर पता करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप है। आज आपको Anm Ka Course Kaise Hota Hai के बारे में जानकारी दी जायेगी।

आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे, को मेडिकल क्षेत्र में जाना चाहते होंगे, यानी की मेडिकल क्षेत्र में काम करना चाहते होंगे। 

अब ऐसे में आपको मेडिकल कोर्स करने की जरूरत पड़ती है। बिना मेडिकल कोर्स के आप कोई भी मेडिकल से सम्बन्धित काम नहीं कर सकते हैं।  

आज हम आपके लिए एक ऐसा कोर्स लाए हैं, जो कोर्स अगर आप करते हैं, तो फिर आप भविष्य में अच्छी खासी जॉब कर पायेंगे। 

आज How is ANM course in Hindi के बारे में विस्तार से आपको बताया जाएगा। इसलिए इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा। 

ये पढ़ें –

> एलएलबी का कोर्स कैसे होता है 

> जीपी रेटिंग कोर्स किस प्रकार से किया जाता है 

Page Contents show

भारत में एएनएम कोर्स 2024 में कैसे करें?

एएनएम का कोर्स कैसे होता है

यहां पर हम यह कोर्स क्या होता है, यह कोर्स आप करना चाहते हैं, तो उसके लिए क्या एलिजिबिलिटी है। इसके साथ ही इसमें आपको किस प्रकार से एडमिशन मिलेगा, इसके बारे में बताएंगे। चलिए अब एएनएम का कोर्स कैसे होता है के बारे में बताना शुरू करते हैं।

एएनएम क्या है? 

एएनएम का कोर्स कैसे होता है में सबसे पहले इस कोर्स के बारे में चर्चा करते हैं। एएनएम का फुल Auxiliary Nurse Midwifery होता है। यह एक हेल्थ कोर्स है।

इस कोर्स में स्टूडेंट्स को nursing treatment के अतिरिक्त किस प्रकार से basic midwifery treatment देनी है, इस बारे में सिखाया जाता है। 

इसे डिप्लोमा कोर्स की श्रेणी में रखा जाता है। इसके उद्देश्य की बात करें, तो महिलाओं की हेल्थ, गर्भावस्था और बच्चों की देखभाल करना इसमें रहता है। 

अगर कोई मेडिकल या नर्सिंग के फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तब यह कोर्स आप कर सकते हैं।

एएनएम का कोर्स में क्या सिखाया जाता है?

अब बात करें कि, How is ANM course in Hindi में आपको क्या-क्या सिखाया जाता है। इसमें बच्चों को जरूरी मेडिकल टेक्निक्स सिखाई जाती है। 

Child Health और Maternal Health पर यहां पर फोकस किया जाता है। इस कोर्स में ढेर सारी रेंज के सब्जेक्ट्स कवर किए जाते हैं।  

दवाओं की जानकारी, प्राथमिक चिकित्सा, स्वास्थ्य संगठन, नरसिंह की देखभाल, जनसंख्या शिक्षा आदि की जानकारी बच्चों को दी जाती है।

किन लोगों को एएनएम कोर्स करना चाहिए? 

ऐसे लोग जिन्हें मेडिकल क्षेत्र में जाना चाहते हैं, वह यह कोर्स कर सकते हैं और हेल्थ केयर के साथ-साथ चाइल्ड और मैटरनल हेल्थ में किसी को इंटरेस्ट है, तब उनके लिए यह बेस्ट कोर्स हो सकता है।

एएनएम कोर्स कितने साल का होता है?

ANM Course को 12वीं के बाद करना होता है और अब इसके ड्यूरेशन की बात करें, तो यह दो साल का होता है। दूसरे शब्दों में कहें, तो यह 2 साल वाला डिप्लोमा कोर्स है।

एएनएम कोर्स करने के लिए एलिजिबिलिटी क्या है? 

जब आप यह कोर्स करते हैं, तो इसके लिए कुछ criteria को आपको फुलफिल करना होता है। इसके लिए नीचे आपको लिस्ट दी हुई है।

  • आवेदक ने साइंस, कॉमर्स या आर्ट स्ट्रीम के साथ 12वीं क्लास पास की हो। 
  • आवेदक ने 12वीं क्लास में 50% से मार्क्स प्राप्त किए हों। 
  • आवेदक की उम्र 17 साल से 35 साल के बीच हो।
  • आवेदक सभी मेडिकल रिक्वायरमेंट को फुलफिल करता हो।

ये भी पढ़ें –

> डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कहां से करें

> बैंक में नौकरी के लिए कौन सा कम्प्यूटर कोर्स करें

एएनएम का कोर्स क्यों करें?

चलिए अब जानते हैं कि, अगर आप एएनएम का कोर्स करतेहैं, तो लेकिन कारणों से आपको ये कोर्स करना चाहिए। 

1. हेल्थ केयर में कंट्रीब्यूशन करने के लिए 

अगर आप चाहते हैं कि, हेल्थ केयर सेक्टर में आप कंट्रीब्यूट करें. आप जरूरी हेल्थ केयर सर्विसेस प्रोवाइड करें। आप ऐसे क्षेत्रों में काम करें, जहां पर हेल्थ केयर फैसेलिटीज बहुत लिमिटेड हैं, तब यह आपको कोर्स करना चाहिए।

2. स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग मिल जाती है 

इस कोर्स के बारे में बात करें, तो यहां पर आपको Nursing, midwifery और कम्युनिटी हेल्थ में specialized training मिल जाती है।  

इस ट्रेनिंग से आप ढेर सारी स्किल सीख सकते हैं। इसमें आप पेशेंट केयर, मैटरनल हेल्थकेयर, चाइल्ड हेल्थ केयर, फैमिली प्लानिंग सीख सकते हैं।

3. ढेर सारी कैरियर opportunity मिल जाती है 

जैसा कि आप लोगों को पता होगा, हेल्थ केयर सेक्टर में ढेर सारी opportunity होती है। 

जब आप यह कोर्स करते हैं, तो हॉस्पिटल, प्रायमरी हेल्थ सेंटर, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, मेटरनिटी होम जैसे हेल्थ केयर सेटिंग्स में काम कर सकते हैं. यानी कि ऐसी जगह पर नर्सिंग कोर्स किए जाने वाले लोगों की मांग होती है।

4. जॉब होती है सिक्योर 

इस कोर्स की खासियत है कि, आप इस कोर्स को कर जॉब तो प्राप्त कर ही सकते हैं। इसके साथ ही स्टेबल जॉब आप हर जगह प्राप्त कर सकेंगे, जो secure होगी।

एएनएम का कोर्स के लिए एडमिशन प्रोसेस क्या रहती है? 

अब इस सेक्शन में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि, इस कोर्स के लिए आप किस तरह से एडमिशन ले पाएंगे।

1. Merit based admision

कुछ कॉलेज मेरीट बेस्ड एडमिशन भी करते हैं। कहने का मतलब है कि, आपको इसके लिए entrance exam देना होता है। 

इसके बाद फिर एक्जाम में मिलने वाले मार्क्स की बदौलत एक मेरिट लिस्ट जारी की जाती है। मेरिट लिस्ट में एग्जाम में टॉप स्टूडेंट का नाम होता है। 

नीचे आपको बेस्ट एंटरेंस एक्जाम कौन से हैं, यह बताया गया है।

  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज 
  • जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ़ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च 
  • MNS 

2. डायरेक्ट एडमिशन 

कुछ कॉलेज डायरेक्ट एडमिशन के माध्यम से भी बच्चों को सेलेक्ट करते हैं। इसमें बेसिकली स्टूडेंट के 12वीं के मार्क्स का बेसिस पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाता है। 

इसके लिए कॉलेज को 12वीं के मार्क्स के अकॉर्डिंग cut-off marks सेट करना होता है। इसके बाद जो भी इस cut-off marks के under आते हैं, वह स्टूडेंट फिर एडमिशन लेने के लिए एलिजिबल होते हैं।

भारत में बेस्ट एएनएम कॉलेज कौन से है?

अब यहां पर आपको बात करें कि, बेस्ट एएनएम कॉलेज कौन से हैं, तो इन कॉलेज की लिस्ट नीचे दी हुई है।

  • कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग GMC, नागपुर 
  • मद्रास मेडिकल कॉलेज 
  • रामा यूनिवर्सिटी 
  • उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज गवर्नमेंट नर्सिंग 
  • इंद्रा गांधी टेक्नोलॉजिकल एंड मेडिकल साइंसेज यूनिवर्सिटी 
  • SGRR यूनिवर्सिटी 

एएनएम का कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है? 

चलिए हम जानते हैं कि, एएनएम कोर्स का सिलेबस क्या होता है, यानी कि आपको इसमें क्या पढ़ने को मिलता है। जैसा कि, यह 2 साल का कोर्स होता है, तो इसमें फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर का सिलेबस डिस्कस करेंगे।

YearSyllabus
1. Community Health Nursing, Health Promotion, Human Body & Hygiene, Nutrition
2. Health Center Management, Midwifery, Antenatal ward, Child Health

ANM और GNM में क्या फर्क होता है? 

बहुत लोगों को ANM और GNM कोर्स के बारे में फर्क नहीं पता होता है। देखिए एएनएम कोर्स में फंडामेंटल हेल्थ केयर स्किल्स को cover किया जाता है। 

GNM कोर्स को कर हॉस्पिटल, हेल्थ केयर इंस्टीट्यूट, community health center आदि जगह रजिस्टर्ड नर्स के रूप में काम किया जा सकता है। जबकि एएनएम कोर्स को करने के बाद क्लीनिक, हॉस्पिटल जैसे हेल्थकेयर सेटिंग्स में हेल्थ केयर प्रोवाइडर के रूप में काम करना होता है।

इसके अलावा एएनएम कोर्स 2 साल का होता है, तो जीएनएम कोर्स से 3 साल तक का होता है, जिसमें आपको 6 महीने की इंटर्नशिप भी करनी होती है। चलिए जो मुख्य अंतर दोनों के बीच में है, इसके बारे में नीचे बताया गया है।

1. एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

जीएनएम कोर्स करने के लिए आपको 12वीं क्लास इंग्लिश से पास करनी होती है, साथ ही आपको 40% मार्क्स प्राप्त करने होते हैं। 

वहीं अगर आप एएनएम कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको लगभग 45% मार्क्स किसी भी स्ट्रीम से प्राप्त करने होते हैं।

2. एडमिशन प्रक्रिया 

जीएनएम कोर्स के लिए एडमिशन डायरेक्ट बेसिस पर भी मिलता है, तो एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा भी आप एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं, जबकि एएनएम कोर्स में जो एडमिशन प्रक्रिया होती है, वह भी डायरेक्ट एडमिशन के साथ साथ एंट्रेंस एग्जाम के जरिए होता है लेकिन फिर इसके बाद काउंसलिंग होती है।

ANM और GNM फुल फॉर्म?

एएनएम की फुल फॉर्म Auxiliary Nurse Midwifery होता है, तो GNM का फुल फॉर्म General Nursing and Midwifery होता है।

क्या एएनएम और बीएससी नर्सिंग समान होता हैं?

बहुत लोगों के बाद में मन में यह भी सवाल आता है कि, क्या एएनएम और बीएससी नर्सिंग दोनों same होते हैं। 

जी नहीं, बीएससी नर्सिंग और एएनएम सेम नहीं होते हैं। ANM जहां एक डिप्लोमा प्रोग्राम होता है, जहां पर कम्युनिटी हेल्थ प्रोफेशनल के रूप में काम करने के लिए सिखाया जाता है 

वहीं बीएससी नर्सिंग ग्रेजुएट कोर्स होता है, जो 4 साल का होता है। यानी कि ये एक डिग्री कोर्स होता है। आप बीएससी नर्सिंग एएनएम कोर्स करने के बाद भी कर सकते हैं।

एएनएम कोर्स की फीस कितनी है? ANM कोर्स फीस इन प्राइवेट कॉलेज

अब बात करें कि, एएनएम कोर्स की फीस कितनी होती है, तो यह डिपेंड करता है कि, कॉलेज से यहां पर कोर्स कर रहे हैं, किस इंस्टिट्यूशन से आप यह कोर्स कर रहे हैं, आपका कॉलेज कहां पर स्थित है इत्यादि। इसके अगर फीस रेंज की बात करें, तो यह ₹10000 से ₹2,50,000 तक होती है।

एएनएम का कोर्स करने के बाद क्या करें?

बहुत लोग एएनएम का कोर्स कैसे होता है में एएनएम कोर्स करने के बाद क्या कर सकते हैं, इसके लिए बहुत confused होते हैं। देखिए आपको उसके बाद तरह-तरह के ऑप्शन मिल जाते हैं। 

आप या तो उसके बाद बीएससी नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं, यानी की डिग्री कोर्स आप प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा सरकारी नौकरी इसके बाद कर सकते हैं, जहां पर आप स्वास्थ्य सेवा की पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

आप अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। यह आप निजी नर्सिंग सेवा, स्वास्थ्य संगठन के तहत कर सकते हैं। आप यह कोर्स करने के बाद अपने ज्ञान को और विकसित कर सकते हैं। 

इसके लिए आप वैज्ञानिक स्टडी कर सकते हैं। आप HM संघ की परीक्षा में इसके बाद दे सकते हैं, जहां पर ANM से संबंधित नौकरी प्राप्त कर पाएंगे।

एकदम कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी जॉब प्रोफाइल और सैलरी क्या होती है? एएनएम की सैलरी

जब आप यह कोर्स करते हैं, तो इसमें इसके बाद कौन-कौन सी जॉब प्रोफाइल आपके लिए अवेलेबल होती है, इसके बारे में नीचे बताया गया है।

1. Legal Nurse Consultants: यह licenced nurses होते हैं, जो लीगल आर्गेनाइजेशन में मेडिकल इनफॉरमेशन प्रोवाइड करते हैं। इनकी सैलरी की बात की जाए, तो यह 3 LPA होती है। 

2. Clinical Nurse Specialists: ऐसे प्रोफेशनल डॉक्टर के ऑफिस, हॉस्पिटल, क्लिनिक, मेडिकल सेक्टर आदि जगह employed किए जाते हैं और यह किसी certain field में एक्सपर्ट होते हैं। यहां पर सैलरी 3 LPA तक होती है। 

3. Travelling Nurses: जैसा कि इस जॉब प्रोफाइल से थोड़ा बहुत आप समझ पा रहे होंगे। यह ऐसे हेल्थ केयर वर्कर होते हैं, जो स्टाफ के शॉर्टेज होने पर homebound patients के घर जाकर उन्हें मेडिकल सुविधा उपलब्ध करते हैं। 

यह हॉस्पिटल, स्कूल, क्लीनिक आदि जगह काम करते हैं। उनकी सैलरी 2.5 Lpa तक होती है।

एएनएम कोर्स करने के बाद किस-किस जगह काम किया जा सकता है? 

एएनएम का कोर्स कैसे होता है में जब आप यह कोर्स करते हैं, तो अलग-अलग जगह पर आप हेल्थ केयर प्रोवाइडर के रूप में काम कर सकते हैं, तो टॉप Recruiters कौन से हैं, इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • मैक्स अस्पताल
  • मणिपाल अस्पताल
  • अपोलो अस्पताल 
  • कम्युनिटी हेल्थ केयर सेंटर 
  • फोर्टिस हॉस्पिटल

Also Read-

> CMS ED COURSE KYA HAI

> 12वीं के बाद बेस्ट आईटीआई कोर्स 

> 10वीं के बाद कौन सा मेडिकल कोर्स कर सकते हैं

> कौन सा कोर्स पैरामेडिकल में सबसे अच्छा है

FAQ: एएनएम का कोर्स कैसे होता है से अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल 

कौन सा नर्सिंग सबसे बेस्ट माना जाता है?

बात करें कि नर्सिंग कोर्स में सबसे बेस्ट कोर्स कौन सा माना होता है, तो यह बीएससी नर्सिंग होता है, जो की अंडर ग्रेजुएट कोर्स होता है।

एएनएम कोर्स फायदेमंद रहता है या जीएनएम कोर्स फायदेमंद रहता है?

अगर आप रजिस्टर्ड नर्स के रूप में काम करना चाहते हैं, तो जीएनएम कोर्स आप कर सकते हैं। वहीं अगर आप हेल्थ केयर प्रोवाइडर के रूप में काम करना चाहते हैं, तो एएनएम कोर्स आप कर सकते हैं।

एएनएम कोर्स कौन कर सकता है?

ऐसे लोग जिनकी उम्र 17 से 35 साल के बीच है। जिन्होंने 12वीं क्लास में 50% से अधिक मार्क्स प्राप्त किए हैं, वह यह कोर्स कर सकते हैं।

क्या एएनएम कोर्स का स्कोप है?

जी हां, हेल्थ केयर सेक्टर में तो बहुत स्कोप है और जैसा कि, यहां पर मैटरनल और चाइल्ड हेल्थ केयर पर फोकस किया जाता है, तो ऐसे में ढेर सारी जगह हेल्थ केयर सेटिंग्स में जॉब मिलने की संभावना होती है।

एएनएम कोर्स करने के बाद सैलरी क्या होती है?

यह डिपेंड करता है कि, किस प्रकार की जॉब कर रही है। एंट्री लेवल पर यह सैलरी 3 Lpa तक हो सकती है, मिड लेवल पर 4 Lpa, तो सीनियर लेवल पर 5 Lpa तक सैलरी हो सकती है।

सलाह

आज आपको एएनएम का कोर्स कैसे होता है के बारे में जानकारी दी गई। इसमें आपको यह कोर्स क्या होता है। इसके अलावा आने फोर्स और जीएनएम कोर्स में क्या फर्क होता है, यह भी इस आर्टिकल में आपको जानने को मिला। 

हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।