एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स कौन कौन से हैं? टॉप कोर्सेज

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स लिस्ट

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स कौन कौन से हैं, आप अगर पता करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप है। आज आपको Agriculture Me Diploma Course Kaun Kaun Se Hai के बारे में जानकारी दी जाएगी।

आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे, जो 12वीं पास कर चुके होंगे और फिर वह Agriculture में डिप्लोमा कोर्स करना चाहते होंगे। लेकिन अब जानकारी के अभाव में लोगों को पता नहीं हो पता है कि, हमें यह कोर्स करना चाहिए या नही। यानी यह कोर्स क्यों करना चाहिए इत्यादि।

ऐसे में आज आपको What are the diploma courses in agriculture in Hindi टॉपिक के बारे में कंप्लीट जानकारी दी जाएगी। इसके लिए इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा।

ये पढ़ें –

> कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स लिस्ट

> पंचकर्म में कौन कौन से कोर्स होते हैं

Page Contents show

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स लिस्ट 2024?

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स कौन कौन से हैं

यहां पर हम यह कोर्स क्या होते हैं, इस कोर्स में आपको एडमिशन कैसे मिलता है। साथ ही इसके लिए बेस्ट कॉलेज कौन से हैं, इत्यादि बताया जाएगा। चलिए अब शुरू करते हैं।

Agriculture में डिप्लोमा कोर्स क्या होता है? 

सबसे पहले हम इस डिप्लोमा कोर्स के बारे में आपको जानकारी देंगे। यह कोर्स 2 साल का कोर्स होता है। 

इस प्रकार के कोर्स में आपको खेती के अलग-अलग aspects के बारे में बताया जाता है। इसमें crop management, agricultural extension, agricultural chemistry इत्यादि चीजें cover की जाती है। 

अगर ऐसे स्टूडेंट, जो एग्रीकल्चर जैसे फ़ील्ड में इंटरेस्टेड है, तब वह Agriculture में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।

किस प्रकार से Agriculture के डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन मिलता है? 

देखिए वैसे तो यह डिपेंड करता है कि, किस institution से आप यह कोर्स करना चाहते हैं। यह कहीं पर एंट्रेंस एग्जाम के जरिए भी होता है, तो कहीं पर आपको merit बेस्ड पर भी एडमिशन मिल जाता है। 

इसमें एंट्रेंस एग्जाम की बात की जाए, तो अलग-अलग प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम यहां पर होते हैं। इस एग्जाम के बारे में नीचे बताया गया है। 

1. AP POLYCET 

इसका फुल फॉर्म Andhra Pradesh Polytechnic Common Entrance Test है। यह स्टेट बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग आंध्र प्रदेश द्वारा कंडक्ट किया जाने वाला एग्जाम है। 

कहने का मतलब यह है कि, यह स्टेट लेवल का एग्जाम होता है, जो 1 साल में एक बार होता है। 

2. ICAR AIEEA 

ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम यह होता है, जो एडमिशन के लिए कंडक्ट कराया जाता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यह कंडक्ट कराया जाता है। 1 साल में एक बार इसका पेपर देना पड़ता है। 

3. TS POLYCET 

Telangana State Polytechnic Common Entrance Test इसका पूरा नाम है। यह भी एक स्टेट लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है। इसके लिए फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स इत्यादि की प्रिपरेशन करनी होती है।

ये भी पढ़ें –

> पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स कितने साल का होता है

> नर्सिंग कोर्स की पूरी जानकारी

Agriculture में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए क्या क्राइटेरिया होना चाहिए? 

चलिए अब हम जानते हैं कि, अगर आप इस कोर्स में डिप्लोमा करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए। इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • आवेदक ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं क्लास की हो। 
  • आवेदक ने दसवीं क्लास में 50% से अधिक मार्क्स प्राप्त किए हो। 
  • एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदक द्वारा 35% से अधिक मार्क्स प्राप्त किए गए हों।

किस प्रकार की स्किल एग्रीकल्चरल कोर्स में चाहिए होती है? 

देखिए आप अगर यह कोर्स करना चाहते हैं. ऐसे में आपके पास कुछ स्किल का होना बेहद जरूरी हो जाता है. नीचे मुख्य स्किल्स की लिस्ट दी गई है। 

  • इंटरपर्सनल स्किल 
  • लर्निंग एबिलिटी स्किल 
  • टाइम मैनेजमेंट स्किल 
  • एडेप्टेबिलिटी स्किल 
  • टेक्नोलॉजी स्किल्स 

क्यों हमें Agriculture डिग्री में डिप्लोमा सेलेक्ट करना चाहिए? 

जब कोई किसी प्रकार का कोर्स सिलेक्ट करता है। ऐसे में सवाल यही आता है कि, अगर हम वह कोर्स कर रहे हैं, तो इसके पीछे क्या कारण है। चलिए इस कोर्स के करने के पीछे के कारण के बारे में जान देते हैं।

सबसे पहले इसे करने पर पर जॉब सिक्योर रहती है और डिप्लोमा कोर्स करने के बाद यह जॉब करते हैं, तब आपकी सैलरी ₹200000 से 10 लाख रुपए प्रति साल होती है। 

इसके साथ ही ये डिप्लोमा कोर्स करने के बाद food production firm, government agriculture firm इत्यादि जैसे अलग-अलग इंडस्ट्रीज में काम किया जा सकता है। 

यहां पर आपको यह भी ऑप्शन मिल जाता है कि, आप top-tier कंपनी के साथ काम कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यहां पर अलग-अलग प्रकार के रिसर्च प्रोजेक्ट में स्टूडेंट्स को पार्टिसिपेट करने को मिल जाता है, तो वह रिसर्च अच्छे से कर सकते हैं 

एग्रीकल्चरल सेक्टर में highest growth projection होता है, तो यह भी एक यहां पर फायदा रहता है।

Agriculture के diploma कोर्स में एडमिशन प्रोसेस क्या होती है? 

ऊपर आपको हमने बताया कि, एंट्रेंस एग्जाम के जरिए या फिर मेरिट के जरिए आपका सिलेक्शन होता है। चलिए एक बार इस कोर्स के लिए एडमिशन प्रक्रिया के बारे में भी जान लेते हैं। 

1. सबसे पहले करना होगा रजिस्ट्रेशन 

सबसे पहले तो आपको इस कोर्स के लिए रजिस्टर करना होगा। कॉलेज द्वारा रजिस्ट्रेशन डेट की अनाउंसमेंट कर दी जाती है। 

ऑनलाइन आपको रजिस्ट्रेशन करना होता है, जहां पर आपको अपनी प्रोफाइल क्रिएट करनी होगी। वहां पर आपको ईमेल आईडी, फोन नंबर इत्यादि डिटेल्स देनी होती है। अब login I’d आपको वहां पर प्राप्त हो जाएगी। 

2. अब एप्लीकेशन फॉर्म भर डॉक्यूमेंट करने होंगे अपलोड 

जब आप अपनी प्रोफाइल यहां पर क्रिएट कर लेंगे, तो इसके बाद आपको एप्लीकेशन भरनी होगी। वहां पर आपको एजुकेशनल डिटेल्स, जॉब एक्सपीरियंस, इंटर्नशिप, प्रोजेक्ट इत्यादि की डिटेल भरनी होगी।

इसके अलावा फिर इसके बाद आपको मार्कशीट, फोटोग्राफ,, सिग्नेचर, ट्रांसफर सर्टिफिकेट आदि डॉक्यूमेंट को स्कैन कर अपलोड करना होता है। 

3. एप्लीकेशन फीस भरने के बाद एंट्रेंस एग्जाम होगा 

अब आपको इस फार्म के लिए एप्लीकेशन फीस भरनी होती है। ऑनलाइन ही आपको यह pay करनी होती है। 

इसकी आपको receipt मिल जाती है। इसके बाद एंट्रेंस एग्जाम के लिए आपको जाना होगा। इसके बाद फिर आपका एडमिशन होता है।

Agriculture में कितने डिप्लोमा कोर्स हैं?

चलिए एक टेबल के साथ हम जानते हैं कि, एग्रीकल्चर ऐसे कौन से डिप्लोमा कोर्स हैं, जो आप कर सकते हैं। यहां पर हम ये कोर्स कितने साल के होते हैं, भी बताएंगे।

कोर्स समय
डिप्लोमा इन फूड प्रोसेसिंग 1 से 2 साल
डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर 2 से 3 साल
डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग 3 साल
डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल साइंस   1 साल
डिप्लोमा इन हाइब्रिड सीड प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी 3 साल
डिप्लोमा इन ऑर्गेनिक फार्मिंग 6 महीना
डिप्लोमा इन एनिमल हसबेंडरी 2 से 3 साल
डिप्लोमा इन हॉर्टिकल्चर 1 से 2 साल
डिप्लोमा इन पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजी 1 साल

एग्रीकल्चर के डिप्लोमा कोर्स का सिलेबस क्या है?

चलिए What are the diploma courses in agriculture in Hindi में अब आपको टेबल के साथ बताते हैं कि, एग्रीकल्चर के डिप्लोमा कोर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट शामिल रहते हैं। 

जैसा कि यह 2 साल का होता है, तो 4 सेमेस्टर आपको यहां पर पढ़ने होते हैं। नीचे आपको अलग-अलग सेमेस्टर के सिलेबस के बारे में बताया गया है।

Semester Syllabus
1 Fundamentals of Soil Science, Fundamentals of Entomology, Principles of Horticulture, Economic Botany, Biomathematics, Principles of Agronomy, Field Crop Production, Introduction to Agriculture
2Livestock and Poultry Production, Plant Pathology, Basics of Agricultural Engineering, Principles of Agricultural Economics, Soil Chemistry,Crop Production, Principles of Insect Control
3 Principles of genetics, Pests and pest control, Diseases of field crops, Water management, Production Technology of Food Crops, Organic farming and sustainable agriculture, Dairy Cattle and Buffalo Production
4 Green house technology, Agricultural microbiology, Weed management, Agricultural statistics, Plant breeding, Postharvest technology, Seed production Technology

एग्रीकल्चरल डिप्लोमा कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से है?

भारत के ऐसे बेस्ट कॉलेज हम आपको बताएंगे, जहां से आपको एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स ऑफर किया जाता है, साथ ही वहां पर फीस क्या है, इस बारे में आपको बताया जाएगा। फीस यहां पर approximate है।

Gandhigram Rural Institute, Dindigu ₹38690
BHU Varanasi₹20000
IGNOU Delhi₹7850
Singhania University, Jhunjhunu ₹40000
Swami Vivekanand University, Sagar₹20000
PAU Ludhiana ₹66530
Annamalai University, Annamalai Nagar ₹7000

एग्रीकल्चर की डिप्लोमा कोर्स कंप्लीट करने के बाद कौन से करियर ऑप्शंस होते हैं?

चलिए अब हम जानते हैं कि, अगर आप यह डिप्लोमा कोर्स करते हैं, तो उसके बाद आपके लिए कौन-कौन से करियर ऑप्शंस ओपन हो जाते हैं। 

1. Agricultural Engineer

यह ऐसे इंजीनियर होते हैं, जो एग्रीकल्चर से संबंधित प्रॉब्लम्स को सॉल्व करते हैं। यहां पर अलग-अलग प्रकार के इक्विपमेंट और उनकी एफिशिएंसी के अलावा कोई environmantal issues को इन्हें सॉल्व करना होता है। 

2. Agricultural Officer

अगर कोई एग्रीकल्चर ऑफिसर बनता है, तो इन्हें agricultural activities के रूल एंड रेगुलेशन को take care करना होता है।

एग्रीकल्चर एक्टिविटीज कहीं होती है, तो वहां पर उनकी रिस्पांसिबिलिटी होती है। इन्हें make sure करना रहता है कि, जो एक्टिविटी हो रही है, वह रूल एंड रेगुलेशन के साथ comply हो रही है या नहीं। 

3. Agronomist 

मिट्टी के प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए यह जिम्मेदार होते हैं पौधे और मिट्टी यह के बारे में study करते हैं। 

बेहतर से बेहतर हार्वेस्टिंग तकनीक को यह सजेस्ट करते हैं। इसके अलावा हार्वेस्ट प्रॉब्लम को यह सॉल्व करते हैं। 

4. Agricultural Inspector

प्रोडक्शन की क्वालिटी को चेक करना इनका काम रहता है और इनको यह assure करना होता है कि, जो भी एक्टिविटीज हो रही है, वह रूल एंड रेगुलेशन के साथ हो रही है, या नहीं। 

इसके साथ ही प्रोडक्शन के लिए जरूरी इक्विपमेंट को प्रोवाइड करना भी इनका काम होता है।

Also Read-

> ज्योतिष का कोर्स कितने साल का है

> कौन सा कोर्स तुरंत नौकरी देता है

> नर्सिंग कोर्स में एडमिशन कैसे लें 

> ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स में क्या होता है

FAQ: एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स कौन कौन से हैं से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल 

किस प्रकार से इस कोर्स के लिए एडमिशन होता है?

इस एग्जाम के लिए एडमिशन की बात करें, तो यह मेरिट बेस्ड भी होता है, तो एंट्रेंस एग्जाम के जरिए भी यह होता है।

डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर कोर्स क्या है?

2 साल का यह एक long fulltime होता है। ऐसे लोग जो एग्रीकल्चर में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तब वह कोर्स कर सकते हैं।

क्या यह कोर्स करने के स्कोप है?

जी हां, अगर आप यह कोर्स करते हैं, तो ढेर सारी ऑपच्यरुनिटीज आपको फाइंड करने को मिल जाती है। अलग-अलग जगह आप काम कर सकते हैं और फिर आपको अच्छी खासी सैलरी भी मिल जाती है।

Agriculture में डिप्लोमा कोर्स करने के बाद क्या बन सकते हैं?

आप अगर इसमें डिप्लोमा कोर्स करते हैं, तो उसके बाद आप एग्रीकल्चरल इंस्पेक्टर, एग्रीकल्चर इंजीनियर, एग्रीकल्चर ऑफिसर इत्यादि बन सकते है।

क्या यह डिप्लोमा कोर्स हार्ड है?

देखिए यह डिपेंड करता है कि, इंडिविजुअल का इंटरेस्ट इस कोर्स में है या नहीं। अगर कोई स्टूडेंट एग्रीकल्चर के फील्ड में इंटरेस्टेड होता है, तब उनके लिए यह कोर्स ठीक रहता है।

Agriculture कोर्स के डिप्लोमा की फीस क्या होती है?

इसमें एवरेज फीस की बात करें तो यह ₹2000 से 2 लाख रुपए के बीच होती है। साथ ही यह डिपेंड करता है कि, किस इंस्टिट्यूशन से आप यह कोर्स करना चाह रहे हैं। 

सलाह 

एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स कौन कौन से हैं के बारे में आज आपको जानकारी दी गई, जिसमें आपको बताया गया कि, इसमें कोर्स क्यों करना चाहिए और इस कोर्स को करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी है। अपने दोस्तों को इस आर्टिकल को आप जरूर शेयर करें और हमें लगता है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।