बिना कोचिंग के जीरो लेवल से UPSC की तैयारी कैसे शुरू करें?

बिना कोचिंग के कैसे यूपीएससी की तैयारी करें

Rate this post

Last Updated on 11 October 2024 by Abhishek Gupta

बिना कोचिंग के जीरो लेवल से UPSC की तैयारी कैसे शुरू करें? आप जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको Bina Coaching Ke Zero Level Se UPSC Ki Tayari Kaise Shuru Kare के बारे में जानकारी दी जाएगी।

आप में बहुत लोग ऐसे होंगे, जो यूपीएससी की तैयारी करने की सोच रहे होंगे। लेकिन जैसा कि आपको पता है, यूपीएससी एक्जाम सबसे मुश्किल एग्जाम माना जाता है। 

ऐसे में बहुत लोग ऐसे में अपने कदम पीछे हटा लेते हैं कि, कैसे हम जीरो लेवल से इसकी तैयारी कर सकेंगे।

How to start UPSC preparation from zero level without coaching in Hindi में लेकिन अगर आप यहां पर आए हैं, तो आपको हम बताएंगे यूपीएससी की तैयारी आप कैसे जीरो लेवल से कर सकते हैं, यानी की शुरुआत से कर सकते हैं, बताएंगे। 

ये पढ़ें –

> 11th से upsc की तैयारी कैसे करें

> लड़कियों को पुलिस बनने के लिए क्या क्या करना पड़ता है

Page Contents show

शून्य स्तर से यूपीएससी की तैयारी बिना कोचिंग के कैसे शुरू करें?

बिना कोचिंग के जीरो लेवल से UPSC की तैयारी कैसे शुरू करें

हम यहां पर आपको अगर आप बिना कोचिंग के जीरो लेवल की तैयारी करना चाहते हैं, तो कौन-कौन से स्टेप्स आपको फॉलो करने होंगे, इसके बारे में बताएंगे। चलिए अब शुरू करते हैं।

बिना कोचिंग के यूपीएससी की तैयारी करना संभव है? 

सबसे पहले तो यह समझना बहुत जरूरी है कि, क्या अगर कोई यूपीएससी की तैयारी कर रहा है और वह कोचिंग नहीं करना चाहता है, तो क्या एक्जाम क्रैक किया सकता है।

देखिए यूपीएससी एक्जाम को सबसे toughest exam माना जाता है और अगर आप भी यूपीएससी के aspirants है। 

आपने जरूर देखा होगा कि, यूपीएससी की कोचिंग अगर कोई करता है, तो वहां पर फीस बहुत हाई रहती है।

लेकिन जरूरी नहीं है कि, कोचिंग करके ही आप आप यूपीएससी एक्जाम क्रैक करें या अन्य एग्जाम क्रैक करें। 

बहुत लोग ऐसे भी होते हैं, जो बिना कोचिंग के भी ये कर लेते हैं। इसके लिए जरूरत होती है, तो अच्छे मार्गदर्शन की और नियमित रूप पर पढ़ाई करने की

अगर कोई ऐसा करता है, तो संभव है कि बिना कोचिंग की भी यूपीएससी की तैयारी की जाए।

बिना कोचिंग की यूपीएससी की तैयारी करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्टेप कौन से हैं? 

अगर बात करें कि, जब आप यूपीएससी की तैयारी बिना कोचिंग के जीरो लेवल के करते हैं, तो उसमें सबसे मुख्य स्टेप कौन से हैं।

सबसे पहले तो आपको सिलेबस समझना है, examination pattern आपको समझने के साथ ही आपको requirement को भी समझ लेना होगा और फिर आपको अपनी नॉलेज और गोल को सेट कर study plan तैयार करना है।

ये भी पढ़ें –

> बिजनेस का कोर्स कितने साल का होता है

> डी एल एड की फीस कितनी है 2024

पहले प्रयास में बिना कोचिंग की यूपीएससी कैसे क्रैक करें? 

अब हम आपको बताएंगे कि, आप अगर यूपीएससी एग्जाम में पहली बार एग्जाम दे रहे हैं, तो किस प्रकार से पहले ही प्रयास में आप यूपीएससी क्रैक कर सकते हैं।

1. रणनीति बनाकर सिलेबस के अनुसार पढ़ें

आपको सबसे पहले एक बहुत शानदार ढंग से रणनीति बनाकर उस पर काम करना होगा और फिर सिलेबस आपको समझना है। सिलेबस के अकॉर्डिंग आपको पढ़ाई करनी है, स्टडी मैटेरियल तैयार करना होगा। 

2. नोट्स बनाकर सेल्फ स्टडी करें

जो भी आप पढ़ते हैं, उसके नोट्स आपको बनाने हैं और नोट्स बनाकर सेल्फ स्टडी आपको करनी है। इसके अलावा answer writing की अभ्यास भी आपको जरूर करना है, क्योंकि यह पेपर में बहुत काम आता है।

3. मॉक टेस्ट के साथ करें प्रेक्टिस 

आपको अपना मूल्यांकन भी करना है। इसके लिए मॉक टेस्ट आप दे सकते हैं, जहां पर आपको पता लग जाएगा कि, किस एरिया में कमी है और किस एरिया को आपको मजबूत करना है।

4. टाइम टेबल बनाएं 

किसी भी एग्जाम के लिए सबसे जो मुख्य टास्क रहता है। वह यह की टाइम टेबल बनाया जाए। आपको टाइम टेबल इसके लिए बनाना है और हो सके, तो ऑनलाइन लेक्चर आप जरूर अटेंड करें।

जीरो लेवल से यूपीएससी की तैयारी बिना कोचिंग के कैसे करें? 

चलिए हम जानते हैं कि, अगर आप upsc की बिना कोचिंग के जीरो लेवल की तैयारी करना चाहते हैं, तो कैसे आप यह कर सकते हैं।

1. एग्जाम को समझें 

यूपीएससी के लिए जरूरी है कि आप इसके examination pattern को समझें। इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि, इसमें प्रीलिम्स, मैंस और इंटरव्यू शामिल रहता है। फिर आपको सिलेबस रिसर्च करना है 

2. स्टडी प्लान तैयार कर स्टडी मैटेरियल करें एकत्र 

आपको एक structured study plan तैयार करना है, जिससे अपना पढ़ाई का शेड्यूल तैयार कर पाए और हर एक सब्जेक्ट को आप जरूर sufficient time दें। 

इसके साथ ही आपको स्टडी मैटेरियल भी तैयार करने। इसके लिए एनसीईआरटी बुक्स आप पढ़ सकते हैं। इसके अलावा करंट अफेयर्स, मॉक टेस्ट, पुराने पेपर से भी आपको स्टडी मैटेरियल तैयार करने में हेल्प मिलेगी।

3. बेसिक सब्जेक्ट से तैयारी करें 

आपको ऐसे सब्जेक्ट के साथ तैयारी करनी है, जिस सब्जेक्ट से आपको कंफर्टेबल फील होता है। उदाहरण के लिए आप इसके लिए हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस इत्यादि में से कोई भी सब्जेक्ट सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद आपको key points और concepts के नोट्स तैयार करने हैं।

4. अपनी नॉलेज करें टेस्ट 

पेपर की तैयारी करने के लिए सबसे जरूरी है कि, आप अपने नॉलेज टेस्ट करें। इसके लिए आप मॉक टेस्ट दे सकते हैं, प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को आप ट्राई कर सकते हैं। 

इससे आप अपनी परफॉर्मेंस को एनालाइज कर पाएंगे और ऐसे एरिया को आप फोकस कर पाएंगे, जहां पर इंप्रूवमेंट की रिक्वायरमेंट है।

5. कंसिस्टेंट तरीके से पढ़ाई करें 

आपको यह जरूर ध्यान देना है कि, जब आप पढ़ाई करेंगे, तो consistent आप रहे। इसके लिए आपको प्लान तैयार करना है और आपको अपना टाइम वेस्ट भी नहीं आता है।

6. ऑनलाइन forums को कर सकते हैं जॉइन 

अगर आप यूपीएससी की तैयारी करते हैं, तो ऐसे में online forums को आप join कर सकते हैं। 

वहां पर डिस्कशन में आप इंगेज होंगे और अपने एक्सपीरियंस आप शेयर कर सकते है, या फिर आपको वहां से गाइडेंस भी मिल जाएगी।

7. हमेशा रहे पॉजिटिव 

जैसा कि यह एक ऐसा एग्जाम है, जिस एग्जाम में आपको मैराथन की तरह तैयारी करनी है ऐसे में आपको अपना पॉजिटिव माइंडसेट को बदलना नहीं है। इसके अलावा आपको रिवीजन भी करते रहना है। 

8. ऑफिशल वेबसाइट के साथ रहे अपडेटेड 

यह सबसे महत्वपूर्ण स्टेप आपके लिए रहने वाला है। इसमें आपको यूपीएससी ऑफिशल वेबसाइट से जरूर updated रहें। 

आप वहां से पेपर से संबंधित नोटिफिकेशन, इनफॉरमेशन इत्यादि प्राप्त करते हैं। 

9. मॉक इंटरव्यू की करें तैयारी 

आपको यूपीएससी में इंटरव्यू भी देना होता है। ऐसे में मॉक इंटरव्यू की तैयारी जरूर कर सकते हैं। इसके लिए आप तरह-तरह के तरीके आजमा सकते हैं। 

इसमें आप किसी यूपीएससी स्टूडेंट के सामने इंटरव्यू दे सकते हैं इत्यादि। 

10. रहे healthy 

अगर आप अपनी हेल्दी लाइफ़स्टाइल को मेंटेन करते हैं, तो ऐसे में आप अपने फिजिकल हेल्थ और मेंटल हेल्थ को मेंटेन कर पाएंगे। यह भी यह जरूरी स्टेप है।

इस चीज का जरूर रखें ध्यान 

How to start UPSC preparation from zero level without coaching in Hindi में जब आप यूपीएससी की तैयारी करेंगे, तो ऐसे में आपको कुछ चीजों का जरूर ध्यान रखना है। आपको इसके लिए अपने optional subject सेलेक्ट कर लेने होंगे। 

यूपीएससी टॉपर्स की success story आप पढ़ सकते हैं। साथ ही अपना mentor भी आपको सेलेक्ट करना है और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया आपको जरूर देखना है। यह चीज आपको जरूर ध्यान देखनी है कि, मेंटली रूप से आप तैयार हो।

एक और खास चीज, जो हम यहां पर ऐड करना चाहेंगे। वह यह कि, आपको जरूरी ये डिसाइड करना है कि, क्या आप कोचिंग करना चाहते हैं या नहीं और आपको अपने कम्युनिकेशन स्किल पर भी बहुत काम करना है।

बिना किसी कोचिंग के स्टडी मैटेरियल कैसे एक्सेस किया जा सकता है?

बात करें कि अगर आप बिना कोचिंग की स्टडी मैटेरियल प्राप्त करना चाहते हैं, तो कैसे आप ये कर सकते हैं। 

आप इसके लिए यूट्यूब से हेल्प ले सकते हैं, स्टैंडर्ड टेक्सबुक आप पढ़ सकते हैं, साथ ही यूपीएससी के स्पेसिफिक वेबसाइट पर भी आप जा सकते हैं। Ebooksपब्लिक लाइब्रेरी और प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर से भी आपको स्टडी मैटेरियल मिल जाएगा।

घर बैठे जीरो लेवल से यूपीएससी की तैयारी कैसे करें? 

अगर आप घर बैठे बिना कोचिंग के जीरो लेवल से यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको थोड़ा बहुत चैलेंज का सामना करना पड़ेगा। लेकिन यह इंपॉसिबल भी नहीं है 

इसके लिए आपको सिलेबस के अकॉर्डिंग पढ़ना है, आपको नोट्स बनाने हैं,ऑनलाइन यूट्यूब वीडियो की आपको हेल्प लेनी है और आपको समय-समय पर रिवीजन भी इसका करते रहना है।

Also Read-

> एलएलबी (LLB) की फीस कितनी है

> एमपीपीएससी के लिए सबसे अच्छी कोचिंग कौन सी है

> भारत में 2024 -2025 में सर्वश्रेष्ठ यूपीएससी कोचिंग कौन सी हैं

> Digital Marketing Course Ki Fees Kitni Hai

FAQ: बिना कोचिंग के जीरो लेवल से UPSC की तैयारी कैसे शुरू करें से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

यूपीएससी की तैयारी के लिए मोटिवेटेड कैसे रहे?

इसके लिए online forums आप ज्वाइन कर सकते हैं, जहां पर आपको डिस्कशन ग्रुप करने को मिल जाता है और आप वहां पर अपनी प्रोग्रेस को assess कर सकते हैं।

क्या घर पर भी जीरो लेवल से यूपीएससी की तैयारी की जा सकती है?

जी हां, आप अगर ठान लें, तो घर से भी आप यूपीएससी की तैयारी कर पाएंगे।

मोबाइल से यूपीएससी की तैयारी कैसे करें?

मोबाइल से यूपीएससी की तैयारी करने के लिए आपको यूट्यूब की हेल्प ले सकते हैं, या फिर ऑनलाइन फोरम की भी आप हेल्प ले सकते हैं।

सलाह

इस आर्टिकल में आपको बिना कोचिंग के जीरो लेवल से UPSC की तैयारी कैसे शुरू करें के बारे में जानकारी दी गई। इसमें आपको बताया गया कि, अगर आप यूपीएससी की तैयारी करने जा रहे हैं, तो कैसे आप जीरो लेवल से इसकी तैयारी कर सकते हैं।

हमें उम्मीद है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।