Last Updated on 11 October 2024 by Abhishek Gupta
PCS के लिए बेस्ट कोचिंग आप अगर ढूंढना चाह रहे हैं, तब इस आर्टिकल में आपको PCS Ke Liye Best Coaching के बारे में जानकारी दी जाएगी।
आप अगर पीसीएस की तैयारी कर रहे हैं, तो आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे, जो कोचिंग कर पीसीएस एग्जाम की तैयारी करना चाहते होंगे।
लेकिन दिक्कत यही होती है कि, सबसे Best coaching for PCS in Hindi? नहीं मिल पाते हैं। आप भी अगर पीसीएस के aspirant है, तब आपने तरह-तरह के प्लेटफार्म पर इसके बारे में search भी किया होगा।
लेकिन अगर आप आज यहां पर आए हैं, तब आज आपको बिल्कुल भी निराश नहीं किया जाएगा, क्योंकि आज आपको बेस्ट कोचिंग सेंटर के बारे में बताया जाएगा। इसके लिए इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा।
ये पढ़ें –
> एनडीए के लिए सबसे अच्छा कोचिंग सेंटर कौन सा है
पीसीएस के लिए कौन सी कोचिंग अच्छी है?
हम यहां पर किन लोगों को PCS के लिए कोचिंग सेंटर ढूंढना चाहिए और कैसे आप बेस्ट कोचिंग सेंटर ढूंढ सकते हैं, के अलावा फिर टॉप कोचिंग सेंटर के बारे में आपको बताया जाएगा। चलिए अब PCS के लिए बेस्ट कोचिंग के बारे में बताना शुरू करते हैं।
क्या पीसीएस के लिए कोचिंग ढूंढनी बहुत जरूरी है?
सबसे पहले बात करते हैं कि, पीसीएस के लिए क्या कोचिंग ढूंढनी जरूरी है, या फिर यह जरूरी नहीं है।
देखिए पीसीएस एग्जाम के बारे में आपने सुना ही होगा। यह सबसे tough एग्जाम होता है। ऐसे में अगर कोई बच्चा इसको क्रैक करना चाहता है, तब कोचिंग की आवश्यकता जरूर पड़ जाती है।
हालांकि यह जरूरी नहीं है कि, आप कोचिंग कर ही एग्जाम को क्रैक करें। बहुत लोग ऐसे भी होते हैं, जो बिना कोचिंग के घर बैठे पढ़ाई करते हैं और फिर वह एग्जाम crack कर लेते हैं।
किन लोगों को पीसीएस के लिए कोचिंग ढूंढनी चाहिए?
बात करें कि, ऐसे किस प्रकार के लोगों को पीसीएस के लिए कोचिंग ढूंढनी चाहिए, तो इसमें उस प्रकार के लोग शामिल है, जो घर बैठकर नहीं पढ़ पाते हैं, या फिर जिन्हें घर में पढ़ाई का माहौल नहीं मिल पाता है।
इसके अलावा बहुत लोग group study करने के शौकीन होते हैं। ऐसे में घर पर तो आप अकेले होते हैं, तो वहां पर ग्रुप स्टडी आप नहीं कर पाते हैं, उन लोगों के लिए कोचिंग बहुत जरूरी हो जाती है।
अगर आप पीसीएस एग्जाम के लिए 2-3 अटेंप्ट दे चुके हैं और आपसे एक्जाम क्रैक नहीं हो रहा है, तो भी आपको फिर ऐसे में कोचिंग की जरूरत पड़ सकती है।
ये भी पढ़ें –
> BAMS की सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में फीस कितनी है
भारत में पीसीएस की कोचिंग करने वाली संस्थानों की लिस्ट?
नीचे हमने आपको भारत में जो आपको पीसीएस कोचिंग कराते हैं, उन संस्थानों की लिस्ट दी है।
- The Hinduzone
- Chanakya IAS Academy
- Drishti IAS Coaching
- Kautilya PCS
- Plutus Academy
- Jagati Academy
- Career Launcher
- Vajiram & Ravi Institute
- Vision IAS
- ALS Academy
सबसे बेस्ट पीसीएस की कोचिंग संस्थान कौन से है?
अब एक एक करके आपको भारत के टॉप के Institution के बारे में बताते हैं, जो सबसे बेस्ट हैं।
1. The Hinduzone
इस कोचिंग संस्थान का नाम आप में से बहुत लोगों ने सुना होगा। ऐसा इसीलिए क्योंकि यह सबसे ज्यादा फेमस कोचिंग संस्थान है।
यह एक ऑनलाइन गाइडेंस इंस्टीट्यूट की तरह काम करता है। यहां पर बच्चों की हेल्प की जाती है। आप तरह-तरह के competitive exams तैयारी करना चाह रहे हैं, तो यह इसके लिए सबसे बेस्ट इंस्टिट्यूट में से एक माना जाता है।
पीसीएस के अलावा आप यहां से NEET, IIT-JEE आदि की तैयारी कर सकते हैं। यहां पर आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ एजुकेशन प्रोवाइड की जाती है।
इसकी फीस की बात करें, तो यह ₹90,000 से शुरू होती है। जो भी यहां पर टीचर पढ़ाते हैं, वह सभी experienced होते हैं।
2. Chanakya IAS Academy: PCS के लिए बेस्ट कोचिंग
ये Best coaching for PCS in Hindi? दिल्ली में पीसीएस कोचिंग इंस्टिट्यूट के रूप में विख्यात है। पीसीएस एग्जाम के लिए कंप्रिहेंसिव कोचिंग इस अकादमी द्वारा प्रोवाइड की जाती है।
इसे effective teaching methods के साथ साथ expert faculty के लिए जाना जाता है और यही वजह है कि, जो भी पीसीएस के aspirants हैं, उनके लिए यह एक preferred choice के रूप में बन जाता है।
आपको यहां पर एक बहुत बढ़िया लर्निंग एनवायरमेंट देखने को मिल जाता है, साथ ही बच्चों को किस प्रकार से वह एग्जाम में सफल हो सकते हैं, इसके लिए strategic guidance दी जाती है।
3. Drishti IAS Coaching
इस कोचिंग का नाम तो आपने सुना ही होगा और यह भी सबसे फेमस कोचिंग इंस्टिट्यूट के रूप में शामिल है। पीसीएस के लिए बेस्ट कोचिंग में इसे भी माना जाता है।
सिंपलीसिटी पर इस इंस्टीट्यूशन द्वारा फोकस किया जाता है और क्वालिटी गाइडेंस आपको यहां पर पीसीएस एग्जाम के लिए प्रोवाइड किया जाता है।
यहां पर आपको बहुत effective coaching method देखने को मिलता है। और इसकी फैकल्टी भी बहुत एक्सपीरियंस है, जिस वजह से aspirants के लिए यह भी एक बढ़िया चॉइस मानी जाती है।
इसके साथ ही इसे एक reliable coaching institute पीसीएस के एग्जाम की तैयारी के लिए माना जाता है।
4. Kautilya PCS
यह एक ऐसा पीसीएस कोचिंग सेंटर है, जिसे एजुकेशन काउंसिल आफ इंडिया के द्वारा पीसीएस की तैयारी के लिए सबसे बेस्ट कोचिंग का अवार्ड दिया गया था।
इसकी फैकल्टी मेंबर्स का experience का इसमें बहुत हद तक हाथ है। बेस्ट फैसेलिटीज इस इंस्टीट्यूट द्वारा प्रोवाइड की जाती है।
इसका इंफ्रास्ट्रक्चर भी बहुत कमाल का है। Periodic assessment इस इंस्टीट्यूट द्वारा कंडक्ट कराया जाता है।
इसके साथ ही मॉक टेस्ट भी आपको यहां पर practice करने को मिल जाते हैं। इसे बच्चों अपनी प्रिपरेशन में बहुत हेल्प मिल जाती है।
इसके अलावा इस कोचिंग इंस्टिट्यूट के रिव्यूज भी इतनी पॉजिटिव है कि, लोग अक्सर इस कोचिंग इंस्टिट्यूट को ज्वाइन करना पसंद करते हैं।
5. Plutus Academy: PCS के लिए बेस्ट कोचिंग
इस PCS के लिए बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट को अभी शुरू हुए बहुत कम समय हुआ है। लेकिन इतने कम समय में इतनी छाप छोड़ने में कसर नहीं छोड़ी है।
इस कोचिंग इंस्टिट्यूट की बात करें, तो 2022 में इसको एस्टेब्लिश किया गया था। जिसका aim था कि, पीसीएस के aspirants को बेस्ट क्वालिटी ऑफ एजुकेशन दी जाए।
ऐसी एजुकेशन दी जाए कि, बच्चे पहले अटेम्प्ट में ही एग्जाम क्लियर कर ले। आपको यहां पर ऑनलाइन क्लास प्रोवाइड की जाती है, जिससे आप पीसीएस एंट्रेंस एग्जाम के लिए प्रिपरेशन कर सकते हैं।
इसके अलावा quality education आपको यहां पर प्रोवाइड की जाती है। इसके अतिरिक्त यहां पर आपको बेस्ट क्वालिटी के वीडियो लेक्चर की सुविधा भी मिल जाती है।
6. Jagati Academy
पीसीएस की तैयारी करने के लिए यह भी एक बेस्ट पीसीएस कोचिंग सेंटर है और यह सिविल aspirants के लिए एक प्रेफर्ड चॉइस माना जाता है।
आपको यहां पर High-end Educational Course की सुविधा मिल जाती है, जो की बहुत इन्नोवेटिव होते हैं।
पीसीएस एक्जाम को crack करने के लिए हेल्पफुल रहते हैं। ऑनलाइन क्लास की सुविधा भी ये आपको देता है, जिसमें आपको pre-recorded lectures देखने को मिल जाते हैं।
साथ ही जो भी बच्चों को यहां पर ऑनलाइन पढ़ाया जाता है, उसका स्टडी मैटेरियल का पीडीएफ भी आप यहां पर डाउनलोड कर सकते हैं।
यहां पर हर एक important topic के बारे में आपको डिटेल में बताया जाता है। इसके कोचिंग फीस की बात करे, तो यह 90 हजार रुपए से डेढ़ लाख रुपए तक हो सकती है।
7. Career लॉन्चर PCS के लिए बेस्ट कोचिंग
अलग-अलग प्रकार के स्टडी मैटेरियल और तरह-तरह के कोर्स के द्वारा आप इस कोचिंग सेंटर पर जाकर पीसीएस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।
आप यहां पर एक्जाम पेटर्न, सिलेबस और इंपॉर्टेंट टॉपिक के साथ कोचिंग करते हैं और इस इंस्टीट्यूट की फैकल्टी भी बहुत एक्सपीरियंस्ड हैं, जिससे बच्चों को गाइडेंस मिल जाती है।
यहां पर regular basis पर mock test भी कंडक्ट कराए जाते हैं, जिससे बच्चे अपनी progress को देख पाए। इसके अलावा इनके प्रोग्राम को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है जिससे कि बच्चे comprehensive support प्राप्त कर पाए।
8. Vajiram & Ravi Institute
सिविल सर्विस के एग्जाम की तैयारी करने के लिए यह भी टॉप पीसीएस कोचिंग के रूप में शामिल है और यह बहुत ही बढ़िया यूपीएससी कोचिंग के लिए जाना जाता है।
यहां पर क्वालिटी एजुकेशन प्रोवाइड की जाती है। ऐसे में जो बच्चे सिविल सर्विस के अंदर जाना चाहते हैं, उनके लिए यह एक प्रेफर्ड चॉइस भी माना जाता है।
कंप्रिहेंसिव गाइडेंस आपको यहां पर मिल जाती है और पीसीएस एक्जाम के लिए तैयारी करने के लिए सपोर्ट भी आपको यहां पर मिल जाता है।
9. Vision IAS
पीसीएस एग्जाम की तैयारी करने के लिए इस कोचिंग सेंटर की भी आप हेल्प ले सकते हैं। यह एक्सीलेंट कोचिंग और गाइडेंस के लिए जाना जाता है।
ऐसे में जो भी पीसीएस एग्जाम को क्रैक करना चाहते हैं, उनके लिए भी यह एक highly recommend institute है। क्योंकि यहां पर आपको Top-notch Facilities मिल जाती है।
इसके अलावा कंप्रिहेंसिव स्टडी मैटेरियल आपको यहां पर प्राप्त हो जाता है। बच्चे जब यहां पर कोचिंग करते हैं, तो उन्हें इफेक्टिव टीचिंग मेथड से यहां पर फायदा हो जाता है।
अगर ऐसे में आप Reliable PCS Coaching Institute खोज रहे हैं, तब यह भी आपके लिए उनमें से एक हो सकता है।
10. ALS Academy: PCS के लिए बेस्ट कोचिंग
पीसीएस एग्जाम के लिए यह PCS के लिए बेस्ट कोचिंग आपको कंप्रिहेंसिव कोचिंग की सुविधा ऑफर करता है और यहां पर भी सिंपलीसिटी पर फोकस किया जाता है।
जब आप यहां से कोर्स लेते हैं, तो कोर्स ऐसे डिजाइन किए गए हैं ,जो कंपलेक्स होते हैं। लेकिन वह आसानी से आप समझ सकते हैं।
कहने का मतलब यह है कि, हार्ड से हार्ड कांसेप्ट को यहां पर easy to understand के रूप में तैयार किया जाता है। इस अकादमी की एक्सपीरियंस फैकल्टी भी बच्चों की गाइडेंस को लेकर बहुत डेडीकेटेड है।
आप अगर bigenner हैं, या फिर आप पीसीएस एग्जाम पहले दे चुके हैं, दोनों के लिए यह एक बेस्ट अकादमी के तौर पर हो सकता है।
किस प्रकार के इंस्टिट्यूट पीसीएस एग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए बेस्ट होते हैं?
टॉप के पीसीएस कोचिंग सेंटर के बारे में जानने के बाद जानते हैं कि, किस प्रकार के इंस्टिट्यूट पीसीएस की कोचिंग के लिए बेस्ट होते हैं।
देखिए आप ऐसे कोचिंग को सेलेक्ट करें, जहां पर आपको क्वालिटी एजुकेशन प्रोवाइड होती है। ऐसे में अगर कोई कोचिंग संस्थान आपको तरह-तरह के स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड कर रहा है और वहां की फैकल्टी अगर एक्सपीरियंस है। वह एक बेस्ट कोचिंग संस्थान हो सकता है।
हम कैसे एक बेस्ट कोचिंग सेंटर ढूंढ सकते हैं?
आपको ऐसे कोचिंग सेंटर ढूंढने हैं, जो रिलायबल हो और जिनको स्थापित हुए बहुत समय हो गया हो। क्योंकि ऐसे इंस्टीट्यूशन पर बच्चे पढ़ना पसंद करते हैं।
साथ ही आपको खास ध्यान यहां रखना है कि, experienced faculty वाले कोचिंग स्थान से ही आपको पीसीएस की कोचिंग करनी है, तब जाकर आप बेस्ट पीसीएस कोचिंग सेंटर ढूंढ पाएंगे।
Also Read-
> शेयर मार्किट कोर्स कैसे करें
> BCA क्या है इसको कौन कर सकता है
FAQ: PCS के लिए बेस्ट कोचिंग से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
यह कहना मुश्किल है कि, कौन सा कोचिंग सेंटर सबसे बेस्ट हो सकता है। लेकिन इनमें से अगर कुछ खास केंद्र की बात करें, तो इसमें आपको चाणक्य आईएएस अकैडमी, दृष्टि आईएएस, Plutus इत्यादि आ सकते हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि इनके पॉजिटिव रिव्यूज आए हैं। लोगों ने इन इंस्टीट्यूशन से पढ़ा है, तब जाकर यह टॉप की रैंक में शामिल है।
पीसीएस कोचिंग की फीस की बात करें तो यह ऑनलाइन मेथड में अलग होती है, जबकि अगर आप ऑफलाइन कोचिंग करते हैं, तो तब उसकी फीस अलग होती है।
फैसेलिटीज की बात करें, तो वहां पर आपको तरह-तरह के स्टडी मैटेरियल प्रोवाइड किए जाते हैं। इसके अलावा मॉक टेस्ट आपको दिए जाते हैं और हर हफ्ते मॉक टेस्ट कंडक्ट कराए जाते हैं।
सलाह
PCS के लिए बेस्ट कोचिंग के बारे में इस आर्टिकल में आपको जानकारी दी गई। इसमें आपको बताया गया कि, अगर आप पीसीएस की कोचिंग करना चाहते हैं, तो उसके लिए किन टॉप इंस्टीट्यूशन से आप यह कर सकते हैं।
हमें उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो अपने दोस्तों के साथ तो इस आर्टिकल को आप जरूर शेयर करें। इसके अलावा इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।