ई शिक्षा कोर्स क्या है और कैसे करें? क्या हैं इसके फायदे

ई शिक्षा का क्या मतलब है

5/5 - (1 vote)

Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta

ई शिक्षा कोर्स क्या है और कैसे करें, यह अगर आप पता करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप हैं। आज आपको E Shiksha Kya Hai Or Kaise Kare के बारे में जानकारी दी जायेगी।

ई शिक्षा का नाम आप में से बहुत लोगों ने सुना होगा। हो सकता है कि, बहुत लोगों ने नहीं भी सुना हो। अगर आप एक ऑर्गेनाइजेशन run करते हैं, तो बहुत ही महत्वपूर्ण आर्टिकल के लिए होने वाला है।

आपको यहां पर हम बेस्ट ई शिक्षा कोर्स कौन से होते हैं, के बारे में जानकारी देंगे और हमारी कोशिश यहां पर यह रहेगी कि, संपूर्ण तरीके से आपको What is e-education course and how to do it in Hindi टॉपिक के बारे में बताया जाए। 

इसीलिए शुरू करने से पहले हम आपसे कहना चाहेंगे कि, इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़िएगा।

ये पढ़ें –

> एग्रीकल्चर में डिप्लोमा कोर्स कौन कौन से हैं

> कंप्यूटर में कौन कौन से डिप्लोमा होते हैं

भारत में ई-शिक्षा का क्या अर्थ है?

ई शिक्षा कोर्स क्या है और कैसे करें

यहां पर हम ई शिक्षा कोर्स क्या होता है, के बारे में बताने के अलावा बेस्ट ई शिक्षा कोर्स कौन से हैं और ई शिक्षा कोर्स करने की क्या फायदे होते हैं, इसके बारे में भी आपको जानने को मिलेगा। चलिए अब शुरू करते हैं।

ई शिक्षा क्या है? ई-लर्निंग का अर्थ

इसे ऑनलाइन एजुकेशन के तौर पर माना जाता है इसे इंग्लिश में e-learning कहा जाता है। इंटरनेट पर आप लर्निंग कर सकते हैं। अलग-अलग जगह पर यह यूटिलाइज किया जा सकता है।  

Academic education, corporate training, skill development courses इत्यादि सेटिंग्स पर यह यूटिलाइज की जा सकती है। 

कोविड-19 के बाद ई शिक्षा की ग्रोथ बहुत हो गई है। इस प्रकार की कोर्स से learners और आर्गेनाइजेशन को बेनिफिट प्राप्त हो जाता है। 

ऑर्गनाइजेशन द्वारा employee को ट्रेन करने के लिए या पार्टनर, कस्टमर को ट्रेन करने के लिए इसे use किया जाता है। आप ई शिक्षा को कंप्यूटर या फिर अन्य डिजिटल डिवाइस के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।

ई शिक्षा के कितने प्रकार के होते हैं? 

चलिए जानते हैं कि, ई शिक्षा कितने प्रकार के होते हैं। अलग-अलग प्रकार के कोर्स के बारे में नीचे विस्तार से बताया जाएगा।

1. Customer training

अगर कोई external ऑडियंस को ट्रेनिंग करना चाहता है, तो इसे कस्टमर या पार्टनर ट्रेंनिंग कहा जाता है। 

मार्केट में मौजूद ढेर सारी सॉल्यूशन इसके लिए प्रोवाइड किए जाते हैं। इस ट्रेनिंग के तहत आप प्रोडक्ट के बारे में ट्रेनिंग, नॉलेज इत्यादि दे सकते हैं और onboarding को आप scale-up कर सकते हैं। 

इस ट्रेनिंग से फायदा यही होता है कि, आपको customer facing team का लोड कम हो जाता है। इससे आप अपने कस्टमर, पार्टनर इत्यादि के साथ लास्टिंग रिलेशनशिप तैयार कर पाएंगे।

2. Employee training

अगर कोई ऑर्गेनाइजेशन अपने Employee को ट्रेनिंग देना चाहता है, तो इस प्रकार की ट्रेनिंग अवेलेबल है। 

आप इसे strategic learning initiative बिल्ड कर सकेंगे और इससे Employee को आप इनकरेज भी कर सकेंगे, जिससे कि वह कुछ सीख पाए, नया नॉलेज उन्हें मिले। 

इसके अलावा वह ऐसी skills प्राप्त कर पाए, जिससे ऑर्गनाइजेशन के साथ वह grow कर पाए।

3. Multi audience training

अगर आपको मल्टी ऑडियंस ट्रेनिंग करनी है, तब आपको मल्टी ऑडियंस सॉल्यूशन की रिक्वायरमेंट होगी। इसे extended enterprise भी कहा जाता है। 

इसमें Employee, पार्टनर, कस्टमर को ट्रेन किया जाता है और यह एक बेस्ट ई शिक्षा है, जिससे कि एक centralised system पर ऑडियंस को ट्रेन किया जाए। इससे आपके पैसे भी बचते हैं।

ये भी पढ़ें –

> सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट PDF

NTT कोर्स क्या होते हैं 

बेस्ट ई शिक्षा कोर्स कौन से हैं?

चलिए अब हम आपको एक-एक करके बेस्ट ई शिक्षा कोर्स के बारे में जानकारी देंगे।

1. SHRM Essentials For Human Resources

SHRM यानी सोसाइटी ऑफ़ ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट का यह प्रोग्राम ऐसे लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो effective HR management फाउंडेशन सीखना चाहते हैं। 

यह नए HR सीख सकते हैं और HR की पोजीशन में लंबे समय से रहे लोग भी यह ट्रेनिंग कर सकते हैं। प्रैक्टिकल कोर्स यह रहता है।

HR के रोल, टास्क आदि के बारे में essential knowledge आपको यहां पर मिल जाती है। वहां पर आपको qualified employees को रिक्रूट, select retain करना इत्यादि challenges के बारे में सिखाया जाता है।

2. Certified Professional in Training Management

यह भी सबसे अच्छा ई शिक्षा का कोर्स माना जाता है इसमें लर्निंग लीडर्स को इनसाइट्स के साथ key process areas के बारे में बताया जाता है, जो highest-performing training organization को सपोर्ट करते हैं। 

अगर आप यह ई शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसमें सबसे पहले आपको pre-work module को पास करना होता है। 

इसके बाद live in-person practicum आपको एंगेज करना होता है और फिर फाइनल एग्जाम पास कर आप ये कोर्स प्राप्त कर सकते हैं।

3. Developing and Leading High-Performance Team 

जैसा कि किसी भी आर्गेनाइजेशन की सक्सेस उसके लीडर्स की एबिलिटी पर डिपेंड करती है यानी की जितनी हाई परफॉर्मिंग टीम वे क्रिएट करेंगे, उतना ज्यादा सक्सेस वे प्राप्त कर पाएंगे। 

ऐसे में इस कोर्स में आपको optimal team work के लिए practice proven tools प्राप्त हो जाते हैं। इसके अलावा हाई परफॉर्मेंस टीम लीडरशिप के सक्सेस फॉर्मूला के बारे में सीखने के अलावा अन्य चीज भी यहां पर आप सीख सकते हैं।

4. Master Virtual Producer

सक्सेसफुल वर्चुअल ट्रेनिंग प्रोग्राम की डिलीवरी में Producer का एक बहुत बड़ा योगदान रहता है। ऐसे में किसी भी facilitator को सपोर्ट करने में प्रोड्यूसर का रोल इंवॉल्व रहता है। 

यह virtual learning event के टेक्निकल एस्पेक्ट्स को मॉनिटर करते हैं। साथ ही participants के इनपुट और इंगेजमेंट पर भी यह ध्यान देते हैं। 

यह ऐसे लोगों के लिए टारगेटेड कोर्स रहता है, जो फैसिलिटेटर को सपोर्ट करते हैं। आप यहां पर ऐसी स्किल सीख जाएंगे, जो किसी भी प्रकार की virtual session को सपोर्ट करते हैं। 

5. People-Centric Skills 

इस प्रकार के कोर्स में आपकी टीम कम्युनिकेशन स्किल सीख सकती है। साथ ही इंपैक्ट किस प्रकार से बनाया जाए, तकनीक को कैसे नेगोशिएट किया जाए इत्यादि के बारे में यहां पर आपको जानने को मिलता है। 

अगर आप या आपकी टीम किस प्रकार से इंटरपर्सनल स्किल्स को यूटिलाइज किया जाता है, यह सीखना चाहते हैं, तब यह प्रोग्राम आपके लिए बना है।

6. Maximizing Your Leadership Potential

यह कोर्स Center for Creative Leadership यानी CCL द्वारा ऑर्गेनाइज किया जाता है। यहां पर किस प्रकार से मैनेजर चाहे, वह नया है, या चाहे experienced है, के अलावा सुपरवाइजर्स को दूसरे लोगों को इफेक्टिव ढंग से लीड करना है, उस बारे में नॉलेज और स्किल दी जाती है। 

इस प्रोग्राम के लिए जो भी participants होंगे, उन्हें comprehensive assessment कंप्लीट करना होगा। अगर कोई यह ट्रेनिंग प्रोग्राम कंप्लीट कर लेता है, तो किस प्रकार से फीडबैक को डिलीवर, रिसीव करना है, जिससे की  को इंप्रूव किया जा सके, इस बारे में आप यहां पर सीख पाएंगे। 

अपने intentions को आप अच्छे ढंग से align कर पाएंगे। अपने effectiveness को भी आप यहां से फिर इंक्रीज कर पाएंगे। Real Time में CCL द्वारा इस प्रोग्राम को ऑनलाइन led किया जाता है।

ई शिक्षा कोर्स करने के क्या फायदे होते हैं? ई-शिक्षा के लाभ

चलिए What is e-education course and how to do it in Hindi में जानते हैं कि, अगर आप ई शिक्षा का कोर्स करते हैं, तो इसके आपको क्या-क्या फायदे होते हैं। सबसे पहले तो यह Lower training cost वाली education है। 

आपको इसके लिए ना तो कोई सेमिनार होस्ट करना पड़ता है, या कोई ट्रैवल एक्सपेंस आपको cover करना पड़ता है। आप ऑनलाइन यह घर बैठे कर सकते हैं। 

इसके अतिरिक्त अनेकों संख्या में अपने employees को ट्रेन कर सकते हैं, यानी की बहुत बड़ी संख्या में आप यहां पर कवरेज करने में सफल रहते हैं। 

यहां पर आप अपनी employees की प्रोग्रेस को आसानी से ट्रैक भी कर सकते हैं और इससे जो भी employee ट्रेंनिंग ले रहा है, उससे उसका डेवलपमेंट भी होगा।

ई शिक्षा कोर्स किस प्रकार से करना होगा? 

इसके लिए आपके ऊपर जीतने टॉप ई शिक्षा कोर्स आपको बताए गए हैं, उनके official website पर जब आप जाएंगे, तो वहां पर आपको किस प्रकार से उस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए enroll करना है, के बारे में बता दिया जाएगा।

Also Read-

> ग्राफ़िक डिज़ाइन कोर्स डिटेल्स हिंदी में

> नर्सिंग के लिए कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है

> ज्योतिष शास्त्र की पढ़ाई के लिए क्या करें

> बैंक में नौकरी करने के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए

FAQ: ई शिक्षा कोर्स क्या है और कैसे करें से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल 

ई शिक्षा का का क्या-क्या उद्देश्य है?

यह ट्रेनिंग ऐसे लोगों के लिए फायदेमंद है, जिनका organisation है और वह अपने employees को ट्रेन करना चाहते हैं।

सबसे बेस्ट ई शिक्षा के कोर्स कौन से हैं?

आपको जितने भी कोर्स के बारे में ऊपर जानकारी दी गई है, सबसे वह सबसे बेस्ट ई शिक्षा कोर्स के अंतर्गत आते हैं।

क्या हर कोई ई शिक्षा की ट्रेनिंग ले सकता है?

जी हां, अगर आप अपनी स्किल्स को डेवलप करना चाहते हैं। ऐसे में आर्गेनाइजेशन में काम कर आप ई शिक्षा ले सकते हैं।

सलाह 

ई शिक्षा कोर्स क्या है और कैसे करें के बारे में आज आपको बताया गया, जिसमें बेस्ट ई शिक्षा कोर्स के अलावा ई शिक्षा के कितने प्रकार होते हैं, के बारे में बताया गया। उम्मीद करते हैं कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, तो इसी प्रकार के टिप्स और ट्रिक के लिए हमारे साथ बने रहे।