Last Updated on 10 October 2024 by Abhishek Gupta
क्या आप NEET के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स कौन से हैं? पता करना चाहते हैं, तो बिल्कुल सही जगह पर आप हैं। आज आपको NEET Ke Bina Medical Course Kaun Se Hai के बारे में जानकारी दी जाएगी।
आप में से बहुत लोग कैसे होंगे, जो मेडिकल का कोर्स करना चाहते होंगे और आप अगर 12वीं क्लास PCM या PCB के साथ पास किए हुए हैं। ऐसे में बहुत लोग ऐसे होते हैं, जो मेडिकल कोर्स करना चाहते हैं।
अब इसके लिए नीट का एग्जाम जरूरी होता है, बहुत लोग जब यह एग्जाम क्लियर लेते हैं, फिर वह कॉलेज में admison ले लेते हैं।
लेकिन अगर बिना नीट के आप यह कोर्स करना चाहते हैं, तब What are the medical courses after 12th without NEET in Hindi में इस आर्टिकल को आपको लास्ट तक पढ़ना होगा।
ये पढ़ें –
> 12वीं के बाद पशु चिकित्सा डिप्लोमा कोर्स कौन से हैं
> सीखो कमाओ योजना के कौन कौन से कोर्स है
12वीं के बाद नीट के बिना किए जाने वाले मेडिकल कोर्स?
यहां पर हम कुछ मेडिकल कोर्स के लिए नीट का एग्जाम क्यों जरूरी नहीं होता है, के अलावा इन courses के आपको क्या फायदे देखने को मिलते हैं, के बारे में जानकारी देंगे। चलिए शुरू करते हैं।
नीट का एग्जाम क्या होता है?
देखिए यह ऐसे एग्जाम है, जो मेडिकल कोर्स करने के लिए किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्राप्त करने में सहायक होता है। यह एक entrance exam के तौर पर National Testing Agency द्वारा कंडक्ट किया जाता है।
इस टेस्ट को पास करके अंडरग्रैजुएट मेडिकल और डेंटल कोर्स किया जा सकता है। यह प्राइवेट कॉलेज के लिए भी एप्लीकेबल होता है, तो गवर्नमेंट कॉलेज में भी एडमिशन लेने के लिए आपको यह एग्जाम पास करना होता है।
कुछ मेडिकल कोर्स के लिए नीट एग्जाम जरूरी क्यों नहीं होता है?
सबसे पहले हम जानते हैं कि, जो कुछ मेडिकल कोर्स आप बिना नीट के करते हैं, उन कोर्स के लिए नीट का एग्जाम क्यों जरूरी नहीं होता है।
देखिए कुछ ऐसे कॉलेज होते हैं, जहां पर specific medical program के लिए नीट एग्जाम जरूरी नहीं होता है। वहां पर सिंपली entry requirements को वेरीफाई करना होता है।
अब जब वहां पर नीट का एग्जाम नहीं होता है, तो या तो मेरिट के based पर वहां पर एडमिशन होता है, या फिर counseling sessions से वहां पर एडमिशन प्रक्रिया को कांटेक्ट किया जाता है।
इन कोर्स के लिए क्वालीफाई करने के लिए स्टूडेंट्स को फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी इंग्लिश इत्यादि सब्जेक्ट के साथ हायर सेकेंडरी एग्जाम को पास करना होता है।
ये भी पढ़ें –
> 12 वीं के बाद सबसे अच्छा आईटीआई कोर्स कौन सा है
> 10th के बाद बेस्ट मेडिकल कोर्स कौन से हैं
NEET के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स की लिस्ट?
सबसे पहले हम जो भी बिना नीट के requirement के 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स अवेलेबल हैं, उसके बारे में ओवरव्यू देंगे। इसके बारे में नीचे बताया गया है।
- 1. बैचलर ऑफ़ साइंस इन नर्सिंग (4 साल): नर्सिंग प्रैक्टिस, हेल्थ केयर, पेशेंट केयर इत्यादि में नॉलेज स्किल यहां पर प्रोवाइड की जाती है।
- 2. बैचलर ऑफ़ फार्मेसी (4 साल): Farmaceutical science ड्रग मैन्युफैक्चरिंग, रिसर्च डेवलपमेंट इत्यादि पर यहां पर फोकस किया जाता है, फिर फार्मेसी, फार्मास्यूटिकल कंपनी आदि में काम किया जा सकता है।
- 3. बैचलर ऑफ़ फिजियोथैरेपी (4.5 साल): फिजिकल मूवमेंट, थेरेपी रेगुलेशन इत्यादि के कि यहां पर स्टडी की जाती है। इसके बाद अस्पताल में rehabilitation centre, क्लीनिक इत्यादि में काम किया जा सकता है।
- 4. बैचलर ऑफ़ ऑप्टोमेट्री (4 साल): Vision assessment, vision correction आई केयर इत्यादि पर यहां पर कंसंट्रेट किया जाता है। इसके बाद फिर ऑप्टोमेट्रिस्ट के तौर पर आप कहीं पर काम कर सकते हैं।
- 5. बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी (4 साल): यहां पर फिजिकल मेंटल और डेवलपमेंट कंडीशंस में इंडिविजुअल को हेल्प करने पर फोकस किया जाता है।
बिना नेट के 12वीं के बाद मेडिकल कोर्स करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होनी चाहिए?
जितने भी 12वीं के बाद में NEET के बिना मेडिकल कोर्स होते हैं, वहां पर आपको कोर्स को करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फुलफिल करना होता है।
यहां पर आपको कुछ ही कोर्स में पीसीबी के साथ 10+2 पास करनी होती है। वहीं इसके अलावा जो भी अन्य कोर्स होते हैं, वहां पर आपको 10+2 PCB या PCM के साथ पास करनी होती है। यही एलिजिबिलिटी यहां पर सेट की गई है।
12वीं के बाद टॉप 8 मेडिकल कोर्स बिना NEET के कौन से हैं?
चलिए What are the medical courses after 12th without NEET in Hindi? में अब हम आपको एक-एक करके ऐसे कोर्स के बारे में जानकारी देंगे, जिन कोर्स को करने के लिए आपको नीट के एग्जाम के लिए प्रिपरेशन नहीं करनी होती है।
1. BSc Biotechnology
यह एक 3 साल का कोर्स होता है, जिसे अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम के तौर पर शामिल किया जाता है। इस कोर्स में Genetic engineering, cell biology, bioinformatics इत्यादि पर फोकस किया जाता है।
अगर आप यह कोर्स करते हैं, तो मेडिसिन, एग्रीकल्चर, फूड साइंस, हेल्थ केयर आदि जगह पर आप innovative solutions क्रिएट कर सकते हैं।
कोर्स हाइलाइट्स
- कोर्स का ड्यूरेशन: 3 साल
- जॉब प्रोफाइल: क्वालिटी कंट्रोल स्पेशलिस्ट, रिसर्च साइंटिस्ट, बायोटेक्नोलॉजिस्ट
2. BSc Nursing: NEET के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स
यह सबसे फेमस कोर्स बिना नीट के माना जाता है और हेल्थ केयर में अगर आप जाना चाहते हैं, तब यह highly respected profession होता है। 4 साल की duration का यह कोर्स रहता है।
जब आप यह कोर्स करते हैं, तो क्लीनिकल स्किल, हेल्थ केयर, डिलीवरी पेशेंट पर फोकस किया जाता है और फिर आप रजिस्टर्ड नर्स के रूप में कहीं भी हॉस्पिटल, क्लिनिक इत्यादि जगह काम कर सकते हैं।
कोर्स हाइलाइट्स
- कोर्स का ड्यूरेशन: 4 साल
- जॉब प्रोफाइल: स्टाफ नर्स, रिसर्च नर्स, एजुकेटर, कम्युनिटी हेल्थ नर्स
3. Bachelor of Physiotherapy
अंडरग्रैजुएट के तौर पर यह कोड से होता है और यह भी नीट के बिना एक अच्छा मेडिकल कोर्स माना जाता है। फिजिकल रिहैबिलिटेशन, मूवमेंट डिसऑर्डर इत्यादि पर यहां पर फोकस किया जाता है।
फिजियोथैरेपिस्ट के तौर पर यहां पर आप फिर काम भी कर सकते हैं, जिसके बाद आप पेशेंट की हेल्प करेंगे, जिससे कि पेशेंट exersise, therapy के द्वारा अपनी फिजिकल मूवमेंट इत्यादि को इंप्रूव कर पाए।
कोर्स हाइलाइट्स
- कोर्स का ड्यूरेशन: 4.5 साल
- जॉब प्रोफाइल: स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपिस्ट, फिजियोथैरेपिस्ट, पेडियाट्रिक फिजियोथैरेपिस्ट,
4. Bachelor of Pharmacy
फार्मास्यूटिकल साइंस को इस कोर्स में फोकस किया जाता है और Pharmaceutical formulations, drug interactions, drug analysis इत्यादि के बारे में आपको यहां पर जानकारी मिलती है।
यह अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है, जो 4 साल का रहता है। आप जब वह कोर्स करते हैं, तो आप pharmacies, hospitals, pharmaceutical companies इत्यादि जगहों पर फार्मासिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं।
कोर्स हाइलाइट्स
- कोर्स का ड्यूरेशन: 4 साल
- जॉब प्रोफाइल: ड्रग डिस्कवरी रिसर्चर, फार्मासिस्ट, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट
5. BSc Psychology
अगर आप साइकोलॉजी में मेडिकल की डिग्री हासिल करते हैं, तो यह भी आपके लिए एक अच्छा कोर्स रहता है।
यहां पर भी आपको नीट का एग्जाम को नहीं देना होता है और मेंटल हेल्थ, human behaviour इत्यादि के बारे में आपके यहां पर जानकारी मिलती है।
यह human mind और बिहेवियर के रूप में साइंटिफिक स्टडी आपको करने को मिल जाती है।
कोर्स हाइलाइट्स
- कोर्स का ड्यूरेशन: 3 साल
- जॉब प्रोफाइल: क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, स्कूल साइकोलॉजिस्ट, काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट,
6. B.Sc. in Radiology and Imaging Technology: NEET के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स
अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के तौर पर यह होता है। इसके लिए भी आपको नीट की एग्जाम की तैयारी नहीं करनी होती है। आप जब यह कोर्स करते हैं, तो 3 साल का कोर्स आपको यह करता होता है।
Patient care, Anatomy, physiology इत्यादि पर यहां पर फोकस किया जाता है और एक्स-रे, सीटी स्कैन, MRI scan जैसी imaging technology के बारे में स्टूडेंट को यहां पर ट्रेन किया जाता है।
कोर्स हाइलाइट्स
- कोर्स का ड्यूरेशन: 3 साल
- जॉब प्रोफाइल: रेडियोलोजी टेक्नोलॉजिस्ट, रेडियल थैरेपिस्ट, इमेजिंग मोडालिटी स्पेशलिस्ट
7. Bachelor of Optometry
यह 4 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स होता है। Primary eye care के मैनेजमेंट, डायग्नोसिस के अतिरिक्त Ocular pharmacology में यहां पर फोकस किया जाता है। यहां पर vision science और आई केयर पर ही ज्यादातर फोकस किया जाता है।
कोर्स हाइलाइट्स
- कोर्स का ड्यूरेशन: 4 साल
- जॉब प्रोफाइल: प्राइमरी आई केयर, कांटेक्ट लेंस स्पेशलिस्ट
8. Bachelor of Occupational Therapy
यह भी 12वीं क्लास के बाद अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम होता है। 4.5 साल का कोर्स आपको इसमें करना होता है।
Neuroscience, Kinesiology, Anatomy और physiology इत्यादि पर यहां पर फोकस किया जाता है। आप यह कोर्स करते हैं, तो Occupational therapist के तौर पर आप अपना करियर संवार सकते हैं।
इसमें आप लोगों के daily activities को परफॉर्म करने की एबिलिटी को इंप्रूव करने में हेल्प करेंगे।
कोर्स हाइलाइट्स
- कोर्स का ड्यूरेशन: 4.5 साल
- जॉब प्रोफाइल: अस्पताल, क्लीनिक, मेंटल हेल्थ फैसेलिटीज, काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट
NEET के बिना मेडिकल कोर्स करने के क्या फायदे होते हैं?
चलिए अब हम जानते हैं कि, जब आप बिना नेट के मेडिकल कोर्स करते हैं, तो उसके आपको क्या फायदा देखने को मिलते हैं।
सबसे पहले तो आपको आराम से एडमिशन मिल जाता है। अगर आपके 12th क्लास में अच्छे मार्क्स आए, तब आपको एडमिशन मिल जाएगा, यानी कि flexible entry requirements इस केस में होती है।
इसके बाद आपको ढेर सारे करियर ऑप्शंस भी सेलेक्ट करने को मिल जाते हैं। जैसा कि ऊपर आपको अलग-अलग कोर्स में कौन-कौन से career prospects आप अपना सकते हैं, के बारे में बताया।
आपने वहां देखा होगा कि, ढेर सारे ऑप्शंस आपको वहां पर देखने को मिल जाते हैं। इसके अलावा जो यह कोर्स होते हैं, उनके लिए स्पेसिफिक हेल्थ केयर फील्ड में specialised training ऑफर की जाती है।
इससे आपने जो भी फील्ड ऑफिस सिलेक्ट किया है, उस फील्ड में खुद को expertise कर सकते हैं।
मेडिकल कोर्स बिना किसी नीट के करने पर किस कोर्स में सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है?
देखिए जब आप कोई कोर्स करते हैं। ऐसे में यह जानना भी जरूरी होता है कि, किस कोर्स में आपको हाय सैलरी मिलेगी। नीचे हमने ऐसे कोर्स की लिस्ट दी है, जहां पर अच्छी खासी सैलेरी इन कोर्स को कंप्लीट कर मिल जाएगी।
- बैचलर ऑफ़ फार्मेसी
- B.Sc नर्सिंग
- साइकोलॉजी
- B.Sc क्लिनिकल रिसर्च
- B.Sc पैरामेडिकल टेक्नोलॉजी
- B.Sc क्लिनिकल साइकोलॉजी
Also Read –
> एएनएम का कोर्स कैसे करें पूरी जानकारी
> लड़कियों के लिए सबसे अच्छे कोर्स कौन सा है?
> आईटीआई सबसे अच्छा कोर्स सैलरी में कौन सा है?
> सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट हिंदी में?
FAQ: NEET के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स से ज्यादातर पूछे जाने वाले सवाल
देखिए यह कुछ ही मेडिकल कोर्स के लिए होते हैं, जिनके लिए नीट का एग्जाम नही देना होता है। इसके अलावा कुछ कॉलेजों की यह भी रूल होता है कि, वहां पर नीट का एग्जाम जरूरी नही होता हैं। मेरिट या फिर काउंसलिंग का criteria वहां पर एडमिशन के लिए होता है।
ऐसे कोर्स कुछ ही है, जिसमें Bachelor of Science in Nursing, Bachelor of Pharmacy, Bachelor of Occupational Therapy आदि शामिल है।
अगर आप नीट के बिना मेडिकल कोर्स करते हैं, तो उसके बाद भी ढेर सारे करियर ऑप्शन आपके लिए रहते हैं। इसमें आप नर्सिंग के तौर पर कैरियर संवार कर सकते हैं। फार्मासिस्ट, फिजियोथैरेपिस्ट, ऑप्टोमेट्रिस्ट इत्यादि की जॉब आपके लिए इसके बाद ऑप्शन के तौर पर हो जाती है।
इसमें कम से कम₹300000 फीस होती है,तो ज्यादा से ज्यादा यहां पर 14 लाख रुपए फीस होगी।
सलाह
आज आपको NEET के बिना 12 वीं के बाद मेडिकल कोर्स कौन से है, के बारे में आपको जानकारी दी गई, जिसमें बेस्ट कोर्स कैसे के बारे में आपको अवगत कराया गया।
अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर करें। इसके अलावा आपको अगर जानकारी पसंद आए, तो हमारे साथ आप जुड़े रहे।